What is RDBMS in Hindi: रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या है

पोस्ट को शेयर करे!

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और SQL Language कि फायदेमंद पोस्ट में। इस पोस्ट में What is RDBMS in Hindi यानि कि Database और रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में बोहोत ही आसान तरीके से आपकी सरल भाषा हिन्दी में दर्शाया गया है।

Join Telegram

What is RDBMS in Hindi

Article TypeSQL Language
Article CategoryComputer
Article Nameरिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS) क्या है?
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

Database Management System (DBMS)

what is rdbms in hindi
रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS)

Database in Hindi: Database बोहोत सारे date का एक Collection होता हैं। विभिन्न प्रकार के data की database एक व्यवस्थित तरीके से store किया जाता है। जिससे कि हमने जो data, database में store किया है, उसकी जरूरत पड़ने पर हम उसे आसानी से access कर सकें। Data को database में store करने के लिए विशेष प्रकार के प्रोग्राम अथवा softwares का प्रयोग किया जाता है।

Relational Database Management System (RDBMS)

What is RDBMS in Hindi: Relational Database एक प्रकार का database होता है जोकि important data को tables के रूप में व्यवस्थित करता है और इन सभी tables को किसी common data column के आधार पर एक-दूसरे के साथ में connect किया जा सकता है अर्थात relational database के द्वारा data की सभी tables के बीच में relationship बनाया जा सकता है इसलिए ही इसे relational database कहते है।

RDBMS का पूरा नाम Relational Database Management System होता है जोकि एक तरह का database software हैं। RDBMS, relational database में data को store करने, Query को manage करने और पुन: प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं तथा RDBMS के द्वारा relational database को create, update, delete तथा retrieve (पुनः प्राप्त) किया जा सकता है।

RDBMS, relational data को store तथा manage करके future में उसका प्रयोग करने के लिए एक व्यवस्थित तरीका प्रदान करता है तथा data को secure करने, आसानी से manage करने तथा date की पुनः प्राप्त करने के कई आसान तरीके प्रदान करता हैं।

RDBMS सबसे popular database management system होता है जिसमें data tables के रूप में store किया जाता है अर्थात RDBMS, relational database अथवा data को tables को store करने का सबसे आसान तरीका प्रदान करता है।

RDBMS को आसानी से access करने के लिए SQL (Structured Query Language) का प्रयोग किया जाता हैं। आज के समय में लगभग सभी modern database जैसे- MySQL, Oracle, Microsoft, IBM इत्यादि database को create करने के लिए RDBMS का ही उपयोग करते हैं।

निष्कर्ष – RDBMS in Hindi

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको What is RDBMS in Hindi यानि कि Database और रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में बताया है उन्हें आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे गए होंगे क्यूंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोहोत ही आसानी से यह समझाने का पूर्णतः प्रयास किया है कि आप कैसे रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग कर सकते है।


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है।

यह भी पढ़ें –

Loading

5/5 - (1 vote)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!