हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और SQL Language कि फायदेमंद पोस्ट में। इस पोस्ट में Begin Transaction in SQL यानि कि SQL में प्रयोग होने वाले begin ट्रांसक्शन के बारे में बोहोत ही आसान तरीके से आपकी सरल भाषा हिन्दी में दर्शाया गया है।
Begin Transaction in SQL Server
Article Type | SQL Language |
Article Category | Computer |
Article Name | Begin Transaction क्या है |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
Begin Transaction क्या है
Begin transaction in sql: Database में किसी भी transaction के दौरान प्रयोग होने वाली सभी queries को temporary save करने के लिए हम begin transaction के बाद में उन सभी queries को लिखते हैं।
Example 1: Database में begin transaction का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।
begin transaction delete from tbl_student where email='shubham@gmail.com';
Example 2: Database में अगर हम transaction को rollback करना चाहते है तब हम begin transaction के साथ में rollback command का प्रयोग कर सकते हैं।
begin transaction delete from tbl_student where email='shubham@gmail.com'; rollback;
Example 3: Database में transaction के दौरान प्रयोग होने वाली queries को अगर हम permanently save करना चाहते हैं तब हम begin transaction के साथ में commit command का प्रयोग करते हैं।
begin transaction delete from tbl_student where email='shubham@gmail.com'; commit;
निष्कर्ष – Begin Transaction
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Begin Transaction in SQL यानि कि SQL में प्रयोग होने वाले begin ट्रांसक्शन के बारे में बताया है उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे गए होंगे क्यूंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोहोत ही आसानी से यह समझाने का पूर्णतः प्रयास किया है कि आप कैसे SQL में begin ट्रांसक्शन का प्रयोग कर सकते है।
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है।
यह भी पढ़ें –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |