100+ Best Motivation Baten In Hindi | सफलता मोटिवेशन शायरी

Motivation Baten , Motivation Shayari , सफलता मोटिवेशन शायरी , बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन

दोस्तों अगर आपको Motivation Quotes पढना अच्छा लगता है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमद होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में आप जिन भी Motivation Baten (सफलता मोटिवेशन शायरी) को आप पढने वाले है वो सबसे अलग और सबसे बेहतरीन Powerful Inspirational Quotes है |

अगर आपको यह सभी ये Inspirational Quotes थोड़े-से भी अच्छे लगते है तो मुझे बोहोत ही ज्यादा ख़ुशी होगी और अगर आप यह चाहते है की आप के साथ-साथ आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले भी इन Inspirational Quotes को पढ़ सके तो आप इस पोस्ट को उन्हें शेयर भी कर सकते है या फिर आप इन बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन को कॉपी करके उन्हें अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है |

Join Telegram

powerful inspirational quotes

powerful inspirational quotes

किरदार जो भी हो कहानी हसीन होनी चाहिए..!!

powerful inspirational quotes

कुछ सपने पूरे करने हैं.. कुछ मंजिलों से मिलना है.. अभी सफर शुरू हुआ है, मुझे बहुत दूर तक चलना है..!!

जिनके सपने बड़े होते हैं.. वो अपने सपनो की उड़ान दुसरो से पूछकर नही भरते..!!

powerful inspirational quotes

आपका भविष्य उससे बनता है, जो आप आज करते हैं, कल नहीं

powerful inspirational quotes

आज तु किताबों का दीवाना बन जा, दुनिया कल तेरी दीवानी होगी..!!

powerful inspirational quotes

कामयाब लोगों के चेहरे पर दो चीज़े
होती है, एक साईलेंस और दूसरा स्माइल ..!!

powerful inspirational quotes

जब हम बड़े हो जाते है तो हमें पेंसिल के बदले पेन दे दिया जाता है..
क्योंकि हम समझ जाए की अब हमारी गलतियों को मिटाना अब आसान नहीं है..!!

powerful inspirational quotes

रात को चैटिंग करने से अच्छा है… अपने करियर की सेटिंग करना..!!

powerful inspirational quotes

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं.. जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है…!!

powerful inspirational quotes

यह भी पढ़े –

मैं कुछ बनने में नहीं, कुछ करने में विश्वास करता हूं..!!

powerful inspirational quotes

ऊपर वाला जब मेहरबान होगा देगा उससे पहले जितना हाथ पैर मार लो नहीं मिलेगा..!!

powerful inspirational quotes

एक Rejection आपकी मेहनत को सुधारता है, और वही
मेहनत आपको success दिलाता है !!

powerful inspirational quotes

सबको दिलासा देने वाला शख्स अक्सर अपने दुखों में अकेला होता है..!!

powerful inspirational quotes

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए..
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानी के लिए..!!

powerful inspirational quotes

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे..!!

powerful inspirational quotes

खुश रहना चाहिये इसीलिए नहीं कि आपके पास खुश रहने का कारण है..
बल्कि इसलिए कि दुनिया को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता आपकी परेशानियों से..!!

powerful inspirational quotes

इस दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है.. जिसको समस्या न हो और दुनिया में कोई
समस्या ऐसी नहीं है. , जिसका समाधान ना हो..!!

कभी कभी ऐसे हालात हो जाते है… कि सपना पूरा करने के लिए पढ़ा जाए जिम्मेदारियां पूरी की जाए.. कुछ समझ में नहीं आता..!!

Motivation Baten

फिक्र करता है क्यों फिक्र से होता है क्या और कर आज खुद पे भरोसा और देख फिर होता है क्या..!!

सफलता के लिए खुद को प्रोत्साहित करते रहिये क्योंकि कोई दूसरा आपके
लिए ये नहीं करेगा..!!

जनवरी सपने दिखाता है.. और दिसंबर आईना..!!

सोशल मीडिया में मत उलझे रहो. अगर उलझना है तो किताबों में उलझे रहो ये किताबें आपको जिंदगी में कभी उलझने नहीं देगी..!!

powerful inspirational quotes

गिरकर उठना मेरी ताकत है.. हारकर जीतना मेरी काबिलियत हैं..!!

बहुत बड़े बदलाव के लिए, बहुत Hard Work करना पड़ता है..

यह भी पढ़े –

ना पूछ की मेरी मंज़िल कहां है… अभी तो सफ़र का इरादा किया है..
ना हरूंगा हौसला चाहे कुछ भी हो जाए..
ये मैंने किसी और से नहीं खुद से वादा किया है…!!

राजा या शहंशाह बनने के लिए, कभी-कभी हमें गुलामों की तरह मेहनत करनी पड़ती है..

दुनिया की कोई भी परेशानी आपके हिम्मत से ज्यादा बड़ी नहीं है..!!

powerful inspirational quotes

लैला अब नही थामती किसी बेरोजगार का हाथ मजनू को अगर ईश्क़ करना है तो अच्छा कमाना सीखे..!

साम्राज्य किसिके तलवे चाटने से नही बनता खुद के दम पर बनाना पडता है..!!

जिन चार लोगों में बैठकर आप दूसरों की बुराई करते हैं.. यकीन मानिए आपके जाते ही वहां पर आपकी भी बराई शुरू हो जाएगी..!!

मन खराब हो तो भी खराब शब्द ना बोलें.. बाद में मन सही हो सकता है, लेकिन बोले
गए शब्द नहीं..!!

औकात छोटी ही सही पर सपने बड़े होने चाहिए क्यूंकि छोटी औकात वाले ही कुछ बड़ा करते हैं..!!

powerful inspirational quotes

लिखने वाले ने लिख दिया
दौलत साथ नहीं जाएगी, ये नहीं लिखा.. जीते जी बहुत काम आएगी..!!

सफलता पाने के लिए जेब में गांधी हो या न हो पर दिल में आंधी तो होनी चाहिए..!!

छोड़ दिया है मैंने किसी को परेशान करना जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की.. उससे क्या ही ज़बरदस्ती करना..!!

जीवन इसी का नाम है इसलिए हार न माने, शुरुआत कही से भी हो सकती है..!!

हर मिडिल क्लास वालें को फोटो खिंचवाते समय मुंह से ज्यादा बैकग्राउंड का ख्याल रखा जाता है..!!

powerful inspirational quotes

जो गिर कर संभल जाता है .. वो अक्सर जिंदगी को समझ जाता है..!!

यह भी पढ़े –

लाइफ में कठिनाई आए तो उदास मत होना..
बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं..!!

अपनी लडाई खुद ही लड़नी होगी लोग बिना मतलब का ज्ञान देंगे साथ नही..!!

वक्त के साथ-साथ मेरी उम्र भी बढ़ने लगी है.. घर वाले कहते तो कुछ नहीं पर उनकी आंखें सवाल करने लगी है..!!

powerful inspirational quotes

अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं..!!

गूंगा नहीं बस मौन हूँ.. बहुत जल्दी बताऊंगा मैं कौन हूँ..!!

वक्त सिखा रहा है तो, सीखेंगे भी.. अगर हारे हैं तो, जीतेंगे भी..!!

Motivation Shayari

निकलता है रोज सूरज यह.. बताने के लिए उजाले बाट देने से उजाले कम नहीं होते..!!

powerful inspirational quotes

सफलता के लिए आपके स्वाभिमान को चोट पहुँचना भी जरूरी है..!!

जब आपको रोकने के लिये सारे तरीके नाकाम हो जाए तब लोग आपको पागल घोषित कर देते हैं..!!

हालात और खराब हो रहे है.. क्या पता जिंदगी कौनसा मोड लेगी..!!

खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में..
लोग गिरे हुए मकान की ईंटे तक ले जाते है..!!

powerful inspirational quotes

इलाका तो कुत्तों का होता हैं.. शेर का तो पूरा साम्राज्य होता हैं..!!

कंधे पे जिम्मेदारियों का बस्ता लिए एक ही चीज बार बार देखते हैं हफ्ते भर की थकान है साहब.. हम रविवार की तरफ बड़े प्यार से देखते हैं..!!

जब बिना टाइम देखे पढ़ोगे तभी तो कलेक्टर बनोगे..!!

अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो उस पर नही जिसे तुम खो चुके हो..!!

powerful inspirational quotes

जिस दिन मन हारने लगे उस दिन अपने आप से पूछना शुरू क्यों किया था..?

जिंदगी में वो ही व्यक्ति असफल होते हैं.. जो सोचते तो बहुत हैं, मगर करते कुछ भी नहीं..!!

यह भी पढ़े –

जीवन में सफल होने का सबसे बढ़िया तरीका है…
उस नसीहत पर काम करो जो आप
दूसरों को देते हो..!!

powerful inspirational quotes

किस्मत से ज्यादा अपनी काबिलियत पर भरोसा करो एक दिन तुम्हारे सपनें जरूर पूरा होंगे..!!

संघर्षों की आंधी में हम अपना दीप जलाएंगे..
तूफानों की क्या मजाल जो जलते दीप बुझायेंगे..!!

अगर एक successful इंसान बनना है तो खुद पर Doubt करना बंद करो और जी-जान से मेहनत करो..!!

अपने स्वभाव को हमेशा सूर्य की तरह रखिये, न उगने का अभिमान, न डूबने का डर..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जब जीवन में रास्ता ना दिखाई दे रहा हो तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है..
धीरे-धीरे एक-एक कदम चलते चलो रास्ता खुलता जायेगा..!!

इस यकीन के साथ किसी काम को करो कि वह दिन जरूर आएगा जब आपका सपना, सपना नहीं रहेगा बल्कि हकीकत बन जायेगा..!!

खुद को परिस्थितियों का गुलाम कभी ना समझो तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता बनो..!!

उठ खडा हो आगे बढ़ किस डर में है तेरी मंजिल का सफर तेरी ही नज़र में हैं..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

सफलता मोटिवेशन शायरी

हर पल अपने आप को तैयार रखो क्योंकि जीवन अवसरों से भरा हुआ है..!!

डिग्रियां कह रही है की नौकरी की उम्र निकली जा रही है.. और रिश्तेदार कह रहे है ब्याह की..!!

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है.. तो दिल और दिमाग के बीच बगावत
लाजमी है..!!

भरोसा करो मगर किसी के भरोसे मत रहो..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

Negative लोगों से हमेशा दूर रहो क्योंकि उनके पास हर Solution के लिए नया Problem होता है..!!

तब तक मेहनत मत छोडो.. जब तक तय की हुई जगह पर पहुँच ना जाओ..!!

यह भी पढ़े –

कदमों की आवाज़ धीमी है.. पर खुद के दम पर हैं..!!

उठता क्यूँ नहीं अभी इसी वक्त खड़ा हो और लग जा जीवन के तमाम मुकाम हासिल करने में..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

जिंदगी में इतना मजबूत बनाओ कि प्याज के अलावा तुम्हें कोई और रुला ना सके..!!

कहानी खत्म हो तो.. कुछ इस तरह हो कि, लोग रोने लगे तालियां बजाते बजाते ..!!

लाइफ में जो भी होता है, वो किसी वजह से होता है.. या तो वो आपको कुछ बना कर जाता है, या फिर सीखा कर..!!

ख्वाहिशें चाहे कितनी भी बङी क्यों ना हो उसे पूरा करने के लिए दिल हमेशा ज़िद्दी होना चाहिए..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

सफलता रोजाना की जाने वाले छोटी छोटी मेहनत का फल है..!!

जो व्यक्ति बुरे हालातों से गुजर कर सफल होता है..
वो कभी किसी का बुरा नहीं कर सकता..!!

समय जब खराब चल रहा हो तो लोग हाथ नही गलतियां पकड़ते है साहब..!!

लोग आपके बारे मे क्या सोचते हैं ये important नहीं है..
बल्कि आप खुद के बारे क्या सोचते हो ये बहुत important है..!!

समय मायने नहीं रखता पढ़ने के लिए .. बस मकसद और मन ही काफी है..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

लोगों के ध्यान के लिए नहीं.. नेक इरादें से किसी की मदद करो..!!

ईमानदारी एक बहुत महंगा उपहार है… सस्ते लोगों से इसकी उम्मीद न करें..!!

बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन

मुझे समझ पाना इतना भी आसान नहीं.. गहरा समंदर हूँ, खुला आसमान नहीं..!!

दिखावे की कोशिश मत करना.. जब परफेक्ट हो जाओगे तो खुद ही
नजर आ जाओगे..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

यह भी पढ़े –

पहली नज़र में दिखाई देने वाली हकीकत..
सत्य से परे भी हो सकती है..
जंगल की तरफ जा रहा आदमी दिखाई देता है..
जो सत्य नही दरअसल कुत्ता जंगल से बाहर निकल रहा है..!!

पुनः प्रयास करने से कभी मत घबराना क्योंकि अब शरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी..!!

अब मेहनत दिन और रात होगी सबर रख मेरे दोस्त अपनी भी उची औकात होगी..!!

कई बार गिरकर भी हर बार उठेंगे.. पर अपने मुक़ाम को पाने के लिए हम दिन रात भी एक करेंगे..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

आज फिर शुरू कर दी किताबों से आशिकी.. वो क्या है ना हमें मंजिल तक इसी के सहारे जाना है..!!

रास्ते कभी खत्म नही होते बस हम चलना छोङ देते हैं..!!

खुद का वजूद होना भी जरूरी हैं साहेब दुसरे के सहारे जिंदगी नहीं गुजरती ..!!

आशा कितनी भी छोटी क्यों न हो निराशा से बड़ी होती है..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

प्यार से पेट नहीं भर जाता दोस्त पहले Career पे ध्यान दो लोग तो आते रहेंगे जाते रहेंगे लेकिन आपका Career ही आपका साथ देगा..!!

नींद भुलाकर सपनों के लिए मेहनत कर सकते हो तभी कामयाबी के ख्वाब देखना..!!

अपनी मेहनत से ही बना अपनी पहचान.. वरना एक नाम के तो है लाखों इंसान..!!

एक अच्छी शुरूआत के लिए कोई भी दिन बुरा नही होता..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

जो हारने के बाद भी मेहनत करता है.. उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता..!!

समस्या तो सिर्फ हमारे दिमाग़ में है.. मानो तो मौज है, वरना समस्या तो रोज़ है..!!

शुतुरमुर्ग के पैरों में इतनी ताकत होती है कि वह इससे शेरों को भी कुचल सकता है।

हार से डर नहीं लगता साहब संघर्ष के मिट्टी में जन्म लिया है हमने..!!

inspirational quotes wallpaper hd free download

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

सभी Quotes को पूरा पढने के लिए धन्यवाद !

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line | Hindi Emotional Sad Shayari 2023

बेवफा दर्द भरी शायरी , Emotional Sad Shayari , किसी की याद में दर्द भरी शायरी , जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line

black screen sad shayari

दोस्तों अगर आपको Sad Short Shayari पढना अच्छा लगता है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमद होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में आप जिन भी जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line को आप पढने वाले है वो सबसे अलग और सबसे बहतरीन Hindi Emotional Sad Shayari है जो मेरे द्वारा ही लिखी गयी है इसलिए आपने इन्हें पहले कभी भी और कही भी नहीं पढ़ा होगा|

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी ये Sad Short Shayari थोड़ी-सी भी अच्छी लगती है तो मुझे बोहोत ही ज्यादा ख़ुशी होगी और अगर आप यह चाहते है की आप के साथ-साथ आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले भी इन Sad Short Shayari को पढ़ सके तो आप इस पोस्ट को उन्हें शेयर भी कर सकते है या फिर आप इन Sad Short Shayari को कॉपी करके भी उन्हें भेज सकते है |

Join Telegram

sad short shayari

black screen sad shayari

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

बेवफा दर्द भरी शायरी , Emotional Sad Shayari , किसी की याद में दर्द भरी शायरी , जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line

तूने कहा था मै चला जाऊंगा तो चला गया न ,
पर एक बात हमेशा याद रखना की तेरे जाने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ,
बस जो बन्दा तेरे जाने से पहले तेरे साथ Romantic Songs सुना करता था ,
वही बन्दा तेरी वजह से आज अकेला बैठकर Sad Songs सुन रहा है |

black screen sad shayari

black screen sad shayari

अरे मेरे पागल से दिल अब रोना छोड़ दे उसकी याद में ,
वो चला गया अब हमेशा के लिए किसी और की फ़रियाद में |

sad short shayari

black screen sad shayari

black screen sad shayari

कोई दवा ना ठीक कर पायेगी मेरी उस चोंट को ,
जो तूने मुझे मजाक में अपना कह कहकर दे डाली है |

black screen sad shayari

बेवफा दर्द भरी शायरी

black screen sad shayari

जिस दिन चले गए न छोड़कर ,
फिर दोबारा मिलने को भी पछताओगे ,
तुम बस यही सोंचते रह जाओगे ,
मुझे हमेशा याद करने वाला ,
आज मेरे लिए सिर्फ एक याद बनकर चला गया |

sad short shayari

black screen sad shayari

black screen sad shayari

वो जख्म का निशान अब कभी ना मिट पायेगा ,
क्यूंकि उसे दुश्मनों ने नहीं बल्कि मेरे अपनों ने ही मुझे दिया है |

black screen sad shayari

black screen sad shayari

उसने धोखा दिया हमको हम फिर भी चुप रहे ,
वो सच्ची मोहब्बत थी हमारी हम उससे क्या कहें ,
क्या करें अब जनाब सनम बेवफा निकली ,
उसकी किस्मत तो अच्छी थी शायद ,
मेरी ही किस्मत मुझसे खफा निकली |

sad short shayari

black screen sad shayari

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line

black screen sad shayari

सेना को वो शहीद जवान दिन भर मिट्टी पर सोता था ,
बिन माँ का बेटा था बेचारा रात भर वो रोता था |

black screen sad shayari

black screen sad shayari

गलती हमने की थी वो क्यूँ शर्मा रहे थे ,
उनका चुप रहकर शर्माना कुछ जता रहा था ,
वो हमे धोखा दे रही थी ये साफ़-साफ़ बता रहा था |

sad short shayari

black screen sad shayari

black screen sad shayari

तूने कहा हम जिन्दगी भर तेरे साथ रहेंगे ,
साथ जियेंगे और साथ में ही मरेंगे ,
फिर अब क्या होगया की जब मै मर रहा हूँ ,
तो तू ही मुझे अकेला छोड़कर चला गया |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

सभी Quotes को पूरा पढने के लिए धन्यवाद !

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

Single Boy Attitude Shayari 2 Line | No Love Attitude Shayari 2023

attitude states

दोस्तों अगर आपको Boys Attitude Shayari पढना अच्छा लगता है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमद होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में आप जिन भी single boy attitude shayari 2 line को आप पढने वाले है वो सबसे अलग और सबसे बहतरीन no love attitude shayari है जो मेरे द्वारा ही लिखी गयी है इसलिए आपने इन्हें पहले कभी भी और कही भी नहीं पढ़ा होगा |

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी ये Attitude Shayari थोड़ी-सी भी अच्छी लगती है तो मुझे बोहोत ही ज्यादा ख़ुशी होगी और अगर आप यह चाहते है की आप के साथ-साथ आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले भी इन Attitude Shayari को पढ़ सके तो आप इस पोस्ट को उन्हें शेयर भी कर सकते है या फिर आप इन Attitude Shayari को कॉपी करके भी उन्हें भेज सकते है | attit

Join Telegram

Boy attitude shayari in hindi

attitude shayari allu arjun

शादियों की शहनाईयों के बीच मैंने उसे देखा था ,
मै डर-सा रहा था क्यूंकि उसके पास जाना धोखा था ,
क्या करता यार बगल में पहले से एक सटा राखी थी ,
वो कुछ भी न थी यार मैंने उससे भी अच्छी पटा रखी थी |

attitude shayari allu arjun

तू मेरे अब पास हो या दूर मुझे कोई फर्क नहीं पढने वाला ,
क्यूंकि तू पहले दिल में थी अब तो मेरी यादों में भी नहीं है |

attitude shayari allu arjun

हम PUBG वाले लोग है जनाब हमको इश्क-मोहब्बत करने का Time कहाँ ,
हमारे चक्कर में कभी न पड़ना हमारी सुबह बाबू-सोना बोलकर नहीं ,
बल्कि PUBG में Chicken Dinner के साथ होती है |

No love attitude shayari

attitude shayari allu arjun

मेरे दुश्मन कब्र खोदते रह गए मुझे दफनाने के लिए ,
शायद उन्हें न पता था मेरे हजारों अपने हमेशा
लाइन में खड़े रहते है मुझे अपनाने के लिए |

attitude shayari allu arjun

वृन्दावन का मै हूँ नहीं रासलीला हमे न आती है ,
बता दिया न पसंद नहीं है तू हमे तो बार-बार क्यूँ सामने आजाती है |

attitude shayari allu arjun

हम शायर है तभी तो कुछ कह रहे है ,
तेरी मुझे कही गयी हर एक बुरी बात को सह रहे है ,
तुम अब आओ या ना आओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ,
हम तुम्हारे यहाँ ना रहने पर भी जी रहे है |

Single boy attitude shayari 2 line

attitude shayari allu arjun

रूठ जाएँगी ज़माने की सभी हस्तियाँ ,
जिस दिन मैंने चालू कर दी अपनी बचपन वाली मस्तियाँ |

attitude shayari allu arjun

जब तुम पेंसिल पकड़ना सीख रहे थे तब हम पेन से लिखा करते थे ,
Attitude कही और दिखाना मेरे बच्चे जिस Class में तुम
Timepass करने जाया करते थे वहां के हम Topper थे |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

सभी Quotes को पूरा पढने के लिए धन्यवाद !

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

Kismat Sad Life Status In Hindi | Boy Life Shayari 2023

boy life shayari , zindagi kismat life status , kismat life status shayari , kismat sad life status in hindi

दोस्तों अगर आपको Life Quotes पढना अच्छा लगता है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमद होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में आप जिन भी kismat sad life status in hindi को आप पढने वाले है वो सबसे अलग और सबसे बहतरीन Boy life shayari है जो मेरे द्वारा ही लिखी गयी है इसलिए आपने इन्हें पहले कभी भी और कही भी नहीं पढ़ा होगा |

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी ये Life Quotes थोड़ी-सी भी अच्छी लगती है तो मुझे बोहोत ही ज्यादा ख़ुशी होगी और अगर आप यह चाहते है की आप के साथ-साथ आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले भी इन Unsatisfied Life Quotes को पढ़ सके तो आप इस पोस्ट को उन्हें शेयर भी कर सकते है या फिर आप इन Life Quotes को कॉपी करके भी उन्हें भेज सकते है |

Join Telegram

unsatisfied life quotes

Zindagi kismat life status

boy life shayari , zindagi kismat life status , kismat life status shayari , kismat sad life status in hindi

आजकल Attitude का भी अजीब-सा Trend चल रहा है ,
लोग खाना खाने से ज्यादा बात करने के लिए भी भाव खाने लगे है ,
और उनका कहना क्या है की Time के साथ सबकुछ महंगा होजाता है
तो हमारा भाव तो बढेगा ही ,
उन्हें ना पता वो खुदकी तुलना एक दो पैसे की चीज से करते है |

unsatisfied life quotes

मोबाईल ने आजकल के लोगो को अंदर से इतना ज्यादा खोखला कर दिया है ,
की लोगो को खाना खाने के बाद सरदर्द की गोलियां भी खानी पड़ रही है |

unsatisfied life quotes

unsatisfied life quotes

हमारे मम्मी-पापा हमारे लिये कितने Important है वो उनसे पूछना कभी ,
जिनके मम्मी-पापा थे कभी अब नहीं है ,
या उन्होंने कभी उनको देखा ही नहीं |

Kismat life status shayari

unsatisfied life quotes

वो रोज उसे Message किया करता था ,
वो कभी ना Reply देती थी ,
यारों वो नादान था शायद उसे न पता था ,
वो अमीर बाप की बेटी थी |

unsatisfied life quotes

unsatisfied life quotes

शुक्रिया तुम्हे दिल से ऐ मेरी माँ ,
तू ना होती तो मेरा वजूद भी ना होता |

unsatisfied life quotes

पैसों से खुशियों को नहीं तौला जा सकता है ,
हाँ मगर यह है की कुछ जरुरतों को पूरा करने के लिए ,
पैसों की भी जरुरत पड़ ही जाती है |

unsatisfied life quotes

Kismat sad life status in hindi

unsatisfied life quotes

गरीबी शौक नहीं मज़बूरी है क्यूंकि आजकल आलसी लोगो से ज्यादा
मेहनत करने वाले लोग बेरोजगार घूम रहे है ,
उसके पास वो गुलामी वाली नौकरी खरीदने का पैसा नहीं है ,
लेकिन वो इस गरीबी से खुश है कम-से-कम रोज
ईमानदारी का तो खाना खाते है ना कि बेईमानी करके |

unsatisfied life quotes

आजकल के ज़माने में इन्शान अपने माँ-बाप को तक याद नहीं करता ,
तो चार दिन वाली मोहब्बत को याद करना तो बोहोत दूर की बात रही |

unsatisfied life quotes

unsatisfied life quotes

निकले है आज हम जिन्दगी के सफ़र पर ,
अब देखते है अपने लिए ही क्या पाएंगे कुछ कर ,
या जैसे खली हाथ आये थे वैसे ही जायेंगे मर |

unsatisfied life quotes

ऐ जिन्दगी गुनाह ना किया कर उन बच्चों के साथ ,
जिन्हें तूने पैदा होने से पहले ही अनाथ बना रखा है |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

सभी Quotes को पूरा पढने के लिए धन्यवाद !

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

सफलता मोटिवेशन शायरी 2023 | Motivation Shayari Hindi

Motivation Baten , Motivation Shayari , सफलता मोटिवेशन शायरी , बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन

दोस्तों अगर आपको Motivational Quotes पढना अच्छा लगता है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमद होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में आप जिन भी सफलता मोटिवेशन शायरी को आप पढने वाले है वो सबसे अलग और सबसे बहतरीन Motivation baten है जो मेरे द्वारा ही लिखी गयी है इसलिए आपने इन्हें पहले कभी भी और कही भी नहीं पढ़ा होगा|

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी ये Motivational Quotes थोड़ी-सी भी अच्छी लगती है तो मुझे बोहोत ही ज्यादा ख़ुशी होगी और अगर आप यह चाहते है की आप के साथ-साथ आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले भी इन Motivational Quotes को पढ़ सके तो आप इस पोस्ट को उन्हें शेयर भी कर सकते है या फिर आप इन Motivational Quotes को कॉपी करके भी उन्हें भेज सकते है |

Join Telegram

one line motivational quotes in hindi

बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन

Motivation Baten , Motivation Shayari , सफलता मोटिवेशन शायरी , बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन

ये जालिम दुनिया तुम्हे कुछ यूँ सताएगी ,
तुम किसी से दोस्ती भी करना चाहोगे ,
तो वो उसे तुम्हारा दुश्मन बताएगी |

one line motivational quotes in hindi

जिनको आगे बढ़ना होता है वो बढ़ ही जाते है ,
वरना आज के ज़माने में भी लांखो लोग ऐसे है ,
जो अपनी गरीबी में ही मर जाते है |

one line motivational quotes in hindi

one line motivational quotes in hindi

जिस इन्शान के पास जितना अधिक पैसा होता है
उसको बीमारियाँ भी उतनी ही महंगी वाली होती है
यह एक सामान्य-सी बात है ,
जो इन्शान पैसे और बीमारियों को एक साथ एडजेस्ट कर लेता है
उसका जीवन ही सफल है ,
वरना समय के साथ ये दोनों ही इन्शान को अंदर से
इतना खोखला कर देते है कि एक दिन वो इन्शान ही ख़त्म हो जाता है |

Motivation Baten Hindi

one line motivational quotes in hindi

अच्छा हुआ कभी कोई ना मिला मुझे
मेरे हजारो जख्मों पर मरहम लगाने वाला ,
बचपन में मिले इन्ही जख्मों ने आज
मुझे अपने पैरो पर खड़ा होना सिखा दिया |

one line motivational quotes in hindi

one line motivational quotes in hindi

घर में बैठे-बैठे सपने देखने से कुछ ना होगा ,
घर से बहार निकलकर तो देखो दुनिया आखिर वास्तव में है कैसी ,
वरना ऐसे सपने सिर्फ अपने ही बनकर रह जायेंगे |

one line motivational quotes in hindi

जिन्दगी का सबसे मुश्किल काम होता है खुदको खुश करना ,
इसलिए बोहोत खुश रहो अगर तुमसे कोई भी प्यार नहीं करता ,
तो घंटा कोई फर्क नहीं पड़ता तुम सबसे प्यार करो ,
शायद उस भीड़ में तुम्हे भी सच्चा प्यार करने वाला कोई मिल जाये ,
और अगर नहीं भी मिलता है तो कोई नहीं खुदसे बोहोत सारा प्यार करते रहो |

one line motivational quotes in hindi

सफलता मोटिवेशन शायरी

one line motivational quotes in hindi

महंगाई का हाल उस पिता को ही पता होता है ,
जो अपने बच्चों के लिए खुदके हाल पर भी कभी ध्यान नहीं दे पाता |

one line motivational quotes in hindi

To Become A Very Successful Man In Life To Concentrate Your Mind On Your Future Not Your Future Wife.

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

सभी Quotes को पूरा पढने के लिए धन्यवाद !

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

Boy Love Shayari In Hindi 2 Line | One Sided Love Quotes Hindi 2023

boy love shayari in hindi 2 line , love status hindi 2 line , two line hindi love shayari , one sided love quotes hindi

दोस्तों अगर आपको Love Shayari पढना अच्छा लगता है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमद होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में आप जिन भी boy love shayari in hindi 2 line को आप पढने वाले है वो सबसे अलग और सबसे बहतरीन one sided love quotes hindi है जो मेरे द्वारा ही लिखी गयी है इसलिए आपने इन्हें पहले कभी भी और कही भी नहीं पढ़ा होगा |

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी ये Love Shayari थोड़ी-सी भी अच्छी लगती है तो मुझे बोहोत ही ज्यादा ख़ुशी होगी और अगर आप यह चाहते है की आप के साथ-साथ आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले भी इन Love Shayari को पढ़ सके तो आप इस पोस्ट को उन्हें शेयर भी कर सकते है या फिर आप इन Love Shayari को कॉपी करके भी उन्हें भेज सकते है |

Join Telegram

love attitude shayari in hindi

Two line hindi love shayari

boy love shayari in hindi 2 line , love status hindi 2 line , two line hindi love shayari , one sided love quotes hindi

चलो ठीक है हम भी तुमसे प्यार कर लेंगे ,
मगर तुम्हे मेरे प्यार के साथ-साथ मेरे Daily के समोसे
और पानीपूरी को भी कुबूल करना पड़ेगा |

love attitude shayari in hindi

love attitude shayari in hindi

चाहत न है तुझे पाने की मगर इस दिल का क्या करें ,
जो एक पल भी तेरे बिना रह नही सकता |

love attitude shayari in hindi

जिस्म वाले प्यार का दिखावा तो हम भी कर सकते थे ,
मगर इस दिल का क्या करें जो उसकी रूह से सच्ची मोहब्बत कर बैठा |

love attitude shayari in hindi

One sided love quotes hindi

love attitude shayari in hindi

किसी से सच्ची मोहब्बत करने के लिए
उस इन्शान का पास में होना जरुरी नहीं है ,
उसकी यादें और प्यारी-प्यारी बातें ही काफी होती है |

love attitude shayari in hindi

मानते है नशा करते है हम भी बोहोत ज्यादा ,
बस फर्क इतना है की तुमको शराब पसंद है उअर हमको इश्क |

love attitude shayari in hindi

love attitude shayari in hindi

तुम जख्म देते जाओ हम उसपर मरहम लगाते रहेंगे ,
मगर छोड़ना ना कभी हमे वरना हम तुमको मरने के बाद भी याद आते रहेंगे |

Boy love shayari in hindi 2 line

love attitude shayari in hindi

यूँ अपने चेहरे को छिपाया ना करो ,
अगर मन बना ही लिया है दीदार ना कराने का ,
तो बार-बार यूँ नकाब के साथ मेरे सामने आया ना करो |

love attitude shayari in hindi

love attitude shayari in hindi

इन सभी लोगो की सारी इश्क-मोहब्बत फीकी-सी पड़ जाती है ,
जब मेरी माँ मुझे प्यार से सिर्फ एक बार ही बेटा कहकर बुलाती है |

love attitude shayari in hindi

अपने इश्क को हम इस कदर निभाया करेंगे ,
तुम पास भी न होगे अगर फिर भी ,
हम तुमको खुदसे भी ज्यादा चाहा करेंगे |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

सभी Quotes को पूरा पढने के लिए धन्यवाद !

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

error: Content is protected !!