Voter Id Card Kaise Banaye: नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

पोस्ट को शेयर करे!

दोंस्तों स्वागत है आपका हमारी Online Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मैं आपको यह बताने वाला हूँ कि आप अपना नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं (Voter Id Card Kaise Banaye) यानि की आप अपने Voter Id Card के लिए कैसे online apply कर सकते है |

आप बस कुछ मिनटों में ही बोहोत ही आसानी अपने Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply कर सकते है और online apply के कुछ दिनों बाद ही आपका Voter Id Card बनकर तैयार हो जाता है जो आपके द्वारा दिए गए पते पर या फिर आस-पास के पोस्ट ऑफिस पर पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाता है|

Join Telegram

Voter Id Card Kaise Banaye?

Authority NameNational Voter’s Service Portal
Card NameVoter Id Card
Article Nameनया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं
Article TypeOnline Tips
Article LanguageHindi
Official WebsiteVoters’ Services Portal

new voter id card online apply

वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो पहले ये बातें जानिए

Voter id card apply:- अगर आपको भी अपना एक नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो कुछ एसी बाते है जो जरुर पता होनी चाहिए जिन्हें मैंने बोहोत ही आसान तरीके से आपको यहाँ पर बताया है इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि ये सभी बातें आपको अच्छे से समझ में आयेंगी और आपका इनसे जरुर फायदा होगा |

  1. अगर अगर आप Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply करना चाहते है तो आपकी उम्र (Age) पूर्ण 18 वर्ष होनी जरुरी है |
  2. अगर अगर आप Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply करना चाहते है तो आपको भारत (India) देश का एक नागरिक होना जरुरी है |
  3. अगर अगर आप Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply करना चाहते है तो आपको आपके पास में आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) और एक Passport Size Photo होनी चाहिये जिसका background सफ़ेद (White) होना जरुरी है |
  4. अगर अगर आप Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply करना चाहते है तो आपको आपके पास में एक document Id की photo होना जरुरी है जिसपर आपकी जन्मतिथि (Date of Birth) साफ-साफ लिखी हुई दिखाई दे रही हो जैसे – PAN Card की Photo , Aadhaar Card Etc.
  5. अगर अगर आप Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply करना चाहते है तो आपके पास परिवार के किसी भी सदस्य (माता/पिता/भाई/बहन या कोई भी) की Voter Id Card होना जरुरी है जिसका पहले से ही पहचान पत्र (Voter Id Card) बना हुआ है क्यूंकि उस Voter Id Card का EPIC No. आपको form में भरना पड़ेगा |
  6.  अगर अगर आप Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply करना चाहते है तो आपके पास में के एक Mobile Number और Email Id होना जरुरी है |

नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं

voter id card kaise banaye,नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं,वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें,वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ,voter id card download kaise kare,वोटर आईडी कार्ड बनवाना है,Voter id card apply,Voter id card check online status
नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं

Voter Id Card Kaise Banaye:- दोस्तों Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply करना बोहोत ही ज्यादा आसान है तो दोस्तों अब मै आपको Step-by-Step यह बताने वाला हूँ की आप बोहोत ही आसानी से नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएंगे और उसके लिए online apply करेंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

Step 1. ब्राउज़र में voters service portal सर्च करें

दोस्तों सबसे पहले आप अपने mobile या laptop में chrome browser को open कर लीजिये और उसमे voters service portal को लिखकर search कीजिये |

Step 2. Voter Id Card की वेबसाइट open करें

जैसे ही आप voters service portal को search करेंगे आपके सामने सबसे ऊपर ही Voters Services Portal नाम की एक वेबसाइट दिखाई देगी ,अब आप उस वेबसाइट को क्लिक करके open कर लीजिये |

Step 3. वेबसाइट पर रजिस्टर करें

आप जैसे ही वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपके सामने Voters’ Services Portal की आधिकारिक वेबसाइट open होजाएगी ,अब आपको वेबसाइट में बायीं तरफ ऊपर की ओर Sign-Up का बटन दिखाई देगा आप उस Sign-Up बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 4. Mobile Number और Captcha डालें

आप जैसे ही Don’t have account, Register as a new user. पर क्लिक करेंगे आपके सामने Mobile Number को Verify करने के लिए एक form open होजायेगा ,अब आप जिस भी Mobile Number से अपना Voter Id Card बनवाना चाहते है |

आप उस Mobile Number को इस form में डाल दीजिये और उसके नीचे आपको एक Captcha लिखा हुआ दिखाई देगा अब जैसा आपको Captcha में लिखा हुआ दिखाई दे रहा है आप बिलकुल वही Captcha डाल दीजिये और उसके बाद में Send OTP बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 5. अपना OTP नंबर Verify करें

आप जैसे ही Send OTP बटन पर क्लिक करेंगे तब आपने जो भी Mobile Number form में डाला है उसी mobile number पर एक 6 digit का OTP message के द्वारा आयेगा ,अब आप उस OTP को अपने Mobile के message से देखकरके Enter OTP के सामने डाल दीजिये और फिर उसके बाद में Verify OTP बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 6. फॉर्म को भरकर Register करें

आप जैसे ही Verify OTP बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Register Form open होजायेगा ,अब आप सबसे पहले ऊपर I don’t have EPIC number को सेलेक्ट कर लीजिये और उसके बाद में आपसे जो भी details पूछी गयी है उन्हें इस form में भर दीजिये |

  • First Name: यहाँ पर आप अपना पहला नाम डाल दीजिये |
  • Last Name: यहाँ पर आप अपना उपनाम (Sir Name) डाल दीजिये |
  • Email: यहाँ पर आप उस Email Id को डाल दीजिये जिसके द्वारा आप अपना Voter Id Card बनाना चाहते है |
  • Password: यहाँ पर आप अपना कोई भी एक पासवर्ड बनाकर डाल दीजिये |
  • Confirm Password: यहाँ पर आपने जो पासवर्ड अभी ऊपर डाला है उसी पासवर्ड को दोबारा डाल दीजिये|

आप जैसे ही इस Register Form में दी हुई सारी details को भर दे उसके बाद आप उन्हें एक बार दोबारा चेक कर लीजिये की अपने अपनी जो भी details form में भरी है वह सब बिल्कुल सही तो है और फिर आप Register बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 7. रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होगया

आप जैसे ही Register बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने You are registered successfully. लिखकर आजायेगा यानी की आपका registration होगया है |

Step 8. वेबसाइट में Login करें

उसके बाद में आप अपने आप ही फिर से website के login page पर redirect हो जायेंगे यानी की अब आपके सामने एक Login Form open होजायेगा चूँकि अब आपने अपना registration कर लिया है इसलिए अब आप इसमें Login कर सके है इसलिए अब आपसे इस login form में जो भी details पूछी गयी है उन्हें आप भर दीजिये |

  • Registered mobile no./EPIC no: यहाँ पर आप अपनी वही मोबाइल नंबर डाल दीजिये जिस मोबाइल नंबर से आपने इस वेबसाइट पर Register किया है |
  • Password: यहाँ पर आपने अपना जो भी पासवर्ड बनाया था उस पासवर्ड को डाल दीजिये |
  • Captcha: यहाँ पर आपको जो captcha लिखा दिखाई दे रहा होगा उसमें जो भी लिखा है आप बिल्कुल same वही उसके नीचे डाल दीजिये और फिर captcha को verify बटन पर क्लिक करके verify लीजिये |

आप जैसे ही इस Login Form में अपनी सभी details को भर दे उसके बाद में आप उन्हें एक बार और चेक कर ले की सभी details सही हो और उसके बाद में आप Login बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 9. New registration for general electors पर क्लिक करें

आप जैसे ही Login बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से Voter’s Service Portal की official website open होजाएगी चूँकि आप एक New Voter है और एक नये Voter Id Card के लिए online apply कर रहे है इसलिए अब आपको उसी website में left side में New registration for general electors लिखा दिखाई पड़ेगा उसी में आप Fill Form 6 बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 10. अपनी भाषा को सेलेक्ट करें

आप जैसे ही Form 6 पर क्लिक करेंगे आपके सामने ELECTTION COMMISION OF INDIA का Form-6 open होजेगा अब आपसे इसमें जो भी details पूछी गयी हो आप अपनी सभी details को बिल्कुल सही-सही भर दीजिये ,सबसे पहले आप सबसे ऊपर अपनी Language को सेलेक्ट कर लीजिये |

Step 11. State और District को डालें

आप अपनी Language को सेलेक्ट करने के बाद में अब आपसे जो भी पूछा गया है वो सबकुछ form में भर दीजिये |

  • State: यहाँ पर आप अपने राज्य का नाम डाल दीजिये जैसे – Uttar Pradesh , Madhya Pradesh…
  • District: यहाँ पर आप अपने जिला/जनपद का नाम डाल दीजिये जैसे – Lucknow , Kanpur….
  • No. & Name of Assembly Constituency: यहाँ पर आप अपने जिले की विधान सभा का नाम डाल दीजिये जिसे आप google पर search करके पता कर सकते है या फिर अपने घर में ही अपने किसी बड़े/बुजुर्ग व्यक्ति से पूंछ सकते है उन्हें शायद जरुर पता होगा |

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 12. Personal Details को डालें

ऊपर सभी details को सही-सही भरने के बाद में आप इस form में अपनी उन सभी Personal Details को भर दीजिये और ध्यान रहे यहाँ पर आपको अपनी details को English में तो भरनी ही है उसके साथ-साथ उसी के बायीं तरफ (right side) आपकी ही एक दूसरी language में भी आपकी details दिख रही होंगी Hindi या other लैंग्वेज में , वो भी ध्यान रहे कि बिल्कुल सही-सही ही form में भरे , आपको English/Hindi दोनों ही languages में अपनी details को पूरे form में बिल्कुल सही भरना है|

  • First Name followed by Middle Name: यहाँ पर आपको अपना पहला नाम और मध्य नाम(यदि है) डालना है |
  • Surname: यहाँ पर आपको अपना उपनाम डालना है |
  • Upload Photograph: यहाँ पर आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करना है जिसका साइज़ 4.5 cm X 3.5 cm तक और उसका background सफ़ेद color का होना चाहिए जिसके लिए आपको सबसे पहले Choose File पर क्लिक करना है और उसके बाद में आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड कर देना है |

आपने अपनी जो भी Personal Details form में अभी भरी है उन सभी को एक बार चेक कर लेना है की अपने जो भी details भरी है वह सब बिल्कुल सही से तो भरी है तथा इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Join Telegram

Step 13. Relatives Details को डालें

अब अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करने के बाद में आपको अपने परिवार के उस सदस्य (माता/पिता/भाई/बहन या कोई भी) की Voter Id Card की details डालनी है जिसका पहले से ही Voter Id Card (पहचान पत्र) बना हुआ है |

  • Relatives: यहाँ पर आपका अपने परिवार के सदस्य से क्या रिश्ता है उसे सेलेक्ट कर लेना है |
  • Name: यहाँ पर आपको अपने परिवार के सदस्य का पहला नाम और मध्य नाम(यदि है) डालना है |
  • Surname: यहाँ पर आपको अपने परिवार के सदस्य का उपनाम डालना है |

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 14. Contact Details को डालें

ऊपर सभी details को सही-सही भरने के बाद में आप इस form में अपनी Contact Details को भर दीजिये |

  • Mobile Number: यहाँ पर आपको सबसे पहले Self को सेलेक्ट करना है उसके बाद में अपना एक Mobile Number डालकर Send OTP पर क्लिक करके OTP डालकर अपने उस मोबाइल नंबर को verify कर लेना है |
  • Email Id: यहाँ पर आपको पहले Self को सेलेक्ट करना है उसके बाद में अपनी एक Email Id डाल देनी है|

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आपको फिर से Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 15. Aadhaar Details को डालें

ऊपर सभी details को सही-सही भरने के बाद में आप इस form में अपनी Aadhaar Details को भर दीजिये |

  • Aadhaar Details: यहाँ पर आपको Aadhaar Number को सेलेक्ट कर लेना है |
  • Aadhaar Number: यहाँ पर आपको अपना 12 digit का आधार कार्ड का नंबर डाल देना है |

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 16. अपना Gender डाल दीजिये

ऊपर सभी details को सही-सही भरने के बाद में आप इस form में अपने Gender को सेलेक्ट कर दीजिये |

  • Gender: यहाँ पर आपका जो भी Gender है उसे सेलेक्ट कर लेना है अगर आप पुरुष है तो आप Male सेलेक्ट कर लीजिये और अगर आप महिला है तो आप Female सेलेक्ट कर लीजिये या फिर अगर आप इनमे से कोई नहीं है तो आप Third Gender को सेलेक्ट कर लीजिये |

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 17. Date of Birth Details को डालें

अब आपको अपनी Contact Details को भरने के बाद में अपनी Date of Birth Details भरनी है जो भी इस form में आपसे पूछी गयी है |

  • Date of Birth: यहाँ पर आपको अपनी जन्मतिथि(DOB) डाल देनी है जैसे – 20/06/2000 ,15/03/2003 etc.
  • Self attested copy of document supporting age proof attached: यहाँ पर आपको अपनी एक document Id की photo अपलोड करनी है जिसपर आपकी जन्मतिथि(Date of Birth) साफ-साफ लिखी हुई दिखाई दे रही हो जैसे – PAN Card की Photo , Aadhaar Card की Photo आदि तो इसके लिए सबसे पहले आप Document for proof of Date of Birth को सेलेक्ट कर लीजिये और उसके बाद में Select Document पर क्लिक करके अपना एक कोई Document सेलेक्ट कर लीजिये जैसे – PAN Card ,Aadhaar Card आदि और उसके बाद में आप Choose File पर क्लिक करके अपने Document को फोटो की अपलोड कर दीजिये |

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 18. Present Address Details को डालें

अब आपको अपनी Date of Birth Details भरने के के बाद में अपनी Present Address Details भरनी है यानी कि आप वर्तमान में जहाँ पर भी रहते है या फिर आपके आधार कार्ड पर आपका जो भी पता है उन सभी details को यहाँ फॉर्म में बिल्कुल सही-सही भरना है |

  • House/Building/Apartment No: यहाँ पर आपको अपने घर का नम्बर या फिर अपने Apartment No. को डालना है|
  • Street/Area/Locality/Mohalla/Road: यहाँ पर आप जिस भी Steet/Area/Road या फिर मोहल्ले में अभी रहते है उस उसका नाम डालना है |
  • Village/Town: यहाँ पर आपको जिस भी कस्बे(कॉलोनी) या फिर गाँव में रहते है उसका नाम डालना है |
  • Post Office: यहाँ पर आपको उस Post Office का नाम डालना है जो आपके आस-पास है या फिर जो हेड-पोस्ट ऑफिस है |
  • Pin Code: यहाँ पर आप जिस भी area में रहते है उसका Pin Code डालना है जिसे आप बोहोत ही आसानी से google search करके भी पता कर सकते है |
  • Tehsil/Taluqa/Mandal: यहाँ पर आपको अपनी तहसील या मंडल का नाम डालना है जिसे आप अपने आस-पास या घर में ही किसी भी बड़े/बुजुर्ग से पूंछ सकते है |
  • District: यहाँ पर आपको अपने जिले या शहर का नाम डालना है |
  • State/UT: यहाँ पर आपको अपने राज्य का नाम डालना है |
  • Self-attested copy of address proof : यहाँ पर आपको अपनी एक document Id की photo अपलोड करनी है जिसपर आपके घर का पता (Address) साफ-साफ लिखा हुआ दिखाई दे रहा हो जैसे – Aadhaar Card की Photo आदि , तो इसके लिए सबसे पहले आप Document for Proof of Residence को सेलेक्ट कर लीजिये और उसके बाद में Select Document पर क्लिक करके अपना एक कोई Document सेलेक्ट कर लीजिये जैसे – Aadhaar Card आदि और उसके बाद में आप Choose File पर क्लिक करके अपने Document की फोटो को अपलोड कर दीजिये |

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 19. Category of Disability को डालें

अब आपको अपनी Present Address Details भरने के के बाद में अगर आपको यदि कोई शारीरिक समस्या (disability) है तो आप दिए गए Category ऑप्शन में से आपको जो भी शारीरिक समस्या (disability) से उसे सेलेक्ट कर सकते है और अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या (disability) नहीं है तो इस ऑप्शन को खाली (blank) छोड़ देना है |

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 20. Family member Details को डालें

अब अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करने के बाद में आपको अपने परिवार के उस सदस्य (माता/पिता/भाई/बहन या कोई भी) की Voter Id Card की details डालनी है जिसका पहले से ही Voter Id Card (पहचान पत्र) बना हुआ है |

  • Name of Family Member: यहाँ पर आपको अपने परिवार के सदस्य का पूरा नाम डालना है |
  • Relationship with applicant: यहाँ पर आपका अपने परिवार के सदस्य से क्या रिश्ता है उसे सेलेक्ट कर लेना है |
  • His/Her EPIC Number: यहाँ पर आपका अपने परिवार के सदस्य का Voter Id Card का नंबर या EPIC Number डाल देना है |

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 21. Declaration Details को डालें

उसके बाद में अब आपको फॉर्म में दी गयी कुछ Declaration Details को भरना है इसलिए अब आपसे फॉर्म में जो भी जो details पूछी गयी है उन्हें बिल्कुल सही-सही फॉर्म में डाल दीजिये |

  • Village/Town: यहाँ पर आपको जिस भी कस्बे(कॉलोनी) या फिर गाँव में रहते है उसका नाम डालना है |
  • State/UT: यहाँ पर आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है |
  • District: यहाँ पर आपको अपने जिले या शहर का नाम डालना है |
  • Place: यहाँ पर आप अभी वर्तमान में जहाँ पर भी रहते है उस जिले या शहर का नाम डालना है |
  • Date: यहाँ पर जिस भी तारीख को इस फॉर्म को भर रहे है उसी date को डाल दीजिये |
  • Captcha: यहाँ पर आपको जो captcha लिखा दिखाई दे रहा होगा उसमें जो भी लिखा है आप बिल्कुल same वही उसके सामने डाल दीजिये |

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद में आप Next बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 22. Captcha को डालें

Declaration Details को भरने के बाद में आपको सबसे अंत में फॉर्म में Captcha को डालना है |

  • Captcha: यहाँ पर आपको जो captcha लिखा दिखाई दे रहा होगा उसमें जो भी लिखा है आप बिल्कुल same वही उसके नीचे डाल दीजिये |

आपको पूरे फॉर्म में दी गयी सभी details को भरने के बाद में एक बार दोबारा से पूरे फॉर्म को चेक कर लेना है की अपने जो भी details भरी है वह सभी बिल्कुल सही है और अगर सबकुछ सही है तो अंत में आपको सबसे नीचे Preview & Submit बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 23. वोटर Id फॉर्म को प्रिंट करें

जैसे ही आप Preview & Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अपने जिस भी फॉर्म को अभी भरा है वह फॉर्म पूरा भरकर आजायेगा अब आपको उस फॉर्म को print कर लेना है जिसके लिए सबसे ऊपर बायीं तरफ (right side) आपको Print बटन पर क्लिक करना है |

Step 24. वोटर Id फॉर्म को सबमिट करें

फॉर्म को प्रिंट करने के बाद में फिर से आपको वही पर back आजाना है और फॉर्म को Submit करने के लिए लिए सबसे नीचे बायीं तरफ (right side) Submit बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 25. वोटर Id फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होगया

जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे आपका फॉर्म Submit होजायेगा और आपको एक Reference Id मिल जाएगी जिसको आपको note कर लेना या फिर कही पर लिख लेना है क्यूंकि इस Reference Id को डालकर आप अपने Voter Id Card का status track कर सकते है |

अगर अभी आपको Voter Id Card का status track करना है तो आप Track Status बटन पर क्लिक करके अपनी Reference Id डाल करके अपने Voter Id Card का status track कर लेना है की वह कब तक पूरा बन जायेगा |


वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे ट्रैक करें

Voter id card check online status:- दोस्तों Voter ID Card का Application Status Track करना बोहोत ही ज्यादा आसान है | जब आप Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply करते है तब आपको Application Form को submit करने पर एक Reference Id मिलती है|

उसी Reference Id का प्रयोग करके आप बोहोत ही आसानी से किसी भी Voter ID Card का Application Status Track कर सकते है तो दोस्तों अब मै आपको Step-by-Step यह बताने वाला हूँ की आप बोहोत ही आसानी से Voter ID Card का Application Status Track कैसे कर सकते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

Step 1. Track Application Status ऑप्शन पर क्लिक करें

दोस्तों सबसे पहले आपको Voter Id की आधिकारिक वेबसाइट Voter’s Service Portal को open कर लेना है और फिर उसके बाद में आपको अपने Voter Id Card का status track करने के लिए ऊपर बायीं तरफ (right side) Track Application Status ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step 2. State और Reference Id को डालें

जैसे ही आप Track Application Status ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक छोटा-सा फॉर्म खुलकर आजायेगा आपसे उस फॉर्म में जो भी पूछा गया है उन सभी details को डाल दीजिये |

  • Reference Number: यहाँ पर आपने जब Online Voter Id Card के लिये apply किया होगा तब आपको एक Reference Id मिली होगी आपको उसी Reference Id को यहाँ पर डाल देना है |
  • State: यहाँ पर आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है |

आप इन सभी details को फॉर्म में भरने के बाद में अपने Voter Id Card का status track करने के लिए Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 3. Application Status को चेक करें

जैसे ही आप Track Status बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके Voter Id Card का Application Status आजायेगा जहाँ पर आप यह देख सकते है की आपके Voter Id Card का अभी क्या Status है और आपने जो Voter Id Card के लिए फॉर्म APPLY किया था वह Accept हुआ है या फिर Reject हो गया है और अगर Accepted देखाई दे रहा है तो आपका Voter Id Card कुछ दिनों में ही आपके घर के पते पर या फिर पोस्ट ऑफिस के पते पर पोस्ट द्वारा आजायेगा |

Join Telegram


वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें

Voter id card download kaise kare:- दोस्तों Voter ID Card Download करना बोहोत ही ज्यादा आसान है जब आप Voter Id Card को बनवाने के लिए online apply करते है तब आपको Application Form को submit करने पर एक Reference Id मिलती है उसी Reference Id का प्रयोग करके आप Voter ID Card का Application Status Track कर सकते है |

जब आप Voter ID Card का Status Track करते है और जब आपका Voter Id Card बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाता है तब आपको वहां पर आपके Voter Id Card का का EPIC no. मिलता है और उसी EPIC no. का प्रयोग करके आप बोहोत ही आसानी से किसी भी Voter ID Card को Download कर सकते है |

दोस्तों अब मै आपको Step-by-Step यह बताने वाला हूँ की आप बोहोत ही आसानी से Voter Id Card को कैसे डाउनलोड कर सकते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

Step 1. E-EPIC Download ऑप्शन पर क्लिक करें

दोस्तों सबसे पहले आपको Voter Id की आधिकारिक वेबसाइट Voter’s Service Portal को open कर लेना है और फिर उसके बाद में आप अपने Voter Id को download करने के लिए बायीं तरफ (right side) E-EPIC Download ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step 2. EPIC Number और State को डालें

आप जैसे ही E-EPIC Download ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Voter Id Card की EPIC Card की Electronic Copy को download करने के लिए एक फॉर्म खुलकर आजायेगा जिसमे आपको सबसे पहले EPIC no. को सेलेक्ट कर लेना है और फिर नीचे फॉर्म में आपसे जो भी details पूछी गयी है उन सभी को सही-सही फॉर्म में भर देना है |

  • Enter EPIC_NO: यहाँ पर आपने जब Online Voter Id Card के लिये apply किया होगा और वो बन जाने के बाद में जब आप उसका Online Application Status track करेंगे तब आपको वहां पर आपके Voter Id Card का एक EPIC no. आपको मिल जायेगा उसी आपको उसी EPIC no. को यहाँ पर डाल देना है |
  • Select State: यहाँ पर आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है |

अब Enter EPIC no. और State को सेलेक्ट करने के बाद में आप अपने Voter Id Card की EPIC Card की Electronic Copy को download करने के लिए SEARCH ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 3. Send OTP बटन पर क्लिक करें

जैसे ही आप Search ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपकी कुछ Details open होजायेंगी उनको आपको चेक कर लेना है की वह सभी details आपकी ही है और उसके बाद में आपको Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 4. अपने OTP नंबर को verify करें

आप जैसे ही Send OTP बटन पर क्लिक करेंगे आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा आपको उसी OTP को अपने mobile के message से देख करके तुरंत Enter OTP के सामने डाल देना है और फिर उसके बाद में अब आपको Verify बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 5. E-Voter Id Card को डाउनलोड करें

जैसे ही आप आपको Verify बटन पर क्लिक करेंगे आपका OTP Verify हो जायेगा और आपके सामने एक captcha लिखा दिखाई दे रहा होगा उसमें जो भी लिखा है आप बिल्कुल same वही उसके सामने डाल दीजिये और फिर आप अपने Voter Id Card की EPIC Card की Electronic Copy को download करने के लिए के लिए Download e-EPIC बटन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 6. E-Voter Id Card को open करें

जैसे ही आप Download e-EPIC बटन पर क्लिक करेंगे आपके Mobile या Laptop में आपकी Voter Id Card की EPIC Card की Electronic Copy के PDF में Download होजाएगी जिसको open करने के लिए आप उस PDF पर क्लिक कर दीजिये |

Step 7. E-Voter Id Card को चेक करें

जैसे ही आप PDF पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके Voter Id Card की EPIC Card की Electronic Copy open होजाएगी |

निष्कर्ष – Voter Id Card Kaise Banaye

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप यह समझ गए होंगे की आप अपना नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं (Voter Id Card Kaise Banaye) यानि की आप बोहोत ही आसानी से अपने Voter Id Card के लिए कैसे online apply कर सकते है और वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे ट्रैक करें और वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें यह भी आपको अच्छे से समझ में आगया होगा |

FAQ – Voter Id Card से सम्बंधित सवाल

Q: वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिये?

Ans: Voter Id Card बनवाने के लिए आपकी उम्र(Age) पूर्ण 18 वर्ष होनी चाहिये | अगर आपकी 18 वर्ष से कम है तो आप वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए online apply करने के लिए अभी तैयार नहीं है |

Q: वोटर आईडी कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

Ans: वोटर आईडी कार्ड के लिए online apply करने पर 15-20 दिनों में बनता है लेकिन इसका कोई समय निर्धारित नहीं है इससे कम या ज्यादा समय भी लग सकता है |

Q: वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए जरुरी बातें क्या है ?

Ans: आप भारत (India) देश के एक नागरिक होने चाहिये और आप आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए|

Q: वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans: वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने बोहोत जरुरी है जैसे –
1- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
2- पैन कार्ड (PAN Card) (optional)
3- पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
4- मोबाइल नंबर और ईमेल Id (Mobile Number/Email Id)
5- परिवार के किसी भी सदस्य का Voter Id Card (Any Relative’s Voter Id Card)

Q: वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?

Ans: हाँ ! वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आप मोबाइल और लैपटॉप सभी जहग से online apply कर सकते है इसके लिए बस आपको Chrome browser को open करना है और फिर Voter Id Card की आधिकारिक वेबसाइट Voter’s Service Portal पर जाकर Voter Id Card के लिए online apply कर दीजिये तो अब आप यह समझ गए होंगे कि नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं (voter id card kaise banaye).


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़े –

Loading

4.9/5 - (20 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!