Aliases in SQL: SQL में Aliases (AS) Keyword क्या होता है

पोस्ट को शेयर करे!

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और SQL Language कि फायदेमंद पोस्ट में। इस पोस्ट में What is Aliases in SQL यानि कि SQL में Aliases (AS) Keyword क्या होता है तथा उसके प्रयोग के बारे में बोहोत ही आसान तरीके से आपकी सरल भाषा हिन्दी में दर्शाया गया है।

Join Telegram

Aliases Keyword in SQL

Article TypeSQL Language
Article CategoryComputer
Article NameSQL में Aliases (AS) Keyword क्या होता है?
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

SQL में Aliases (AS) Keyword क्या है

aliases in sql
SQL में Aliases (AS) Keyword क्या होता है?

Aliases Keyword in SQL: Database में SQL aliases का प्रयोग किसी table या फिर table के किसी column को एक temporary name देने के लिए किया जाता है। SQL aliases का प्रयोग करके table या table के किसी column को दिया गया temporary name तब तक ही exist करता है जब तक कि वह query execute होती रहती हैं जिसमें आपने इस temporary name को define किया है।

Database में SQL aliases का प्रयोग करने के लिए AS keyword का प्रयोग किया जाता हैं तथा आप SQL aliases का प्रयोग करके उन सभी columns को भी एक नया temporary name दे सकते है जिनके नाम table में पहले से ही दिये गये हैं।

Example: SQL में SQL Aliases का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

SELECT Name AS Student Name FROM tbl_student;

या,

SELECT Fee AS College Fee FROM tbl_student WHERE course='Diploma';

या,

SELECT SUM(Marks) AS Total Marks FROM tbl_student;

या,

SELECT college,MAX(Marks) AS Maximum Marks FROM tbl_student WHERE Age>18 GROUP BY college;

या,

SELECT Marks+20 AS Increase Masks FROM tbl_student;

निष्कर्ष – SQL Aliases (AS)

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको What is Aliases in SQL यानि कि SQL में Aliases (AS) Keyword क्या होता है तथा उसके प्रयोग के बारे में बताया है उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे गए होंगे क्यूंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोहोत ही आसानी से यह समझाने का पूर्णतः प्रयास किया है कि आप कैसे SQL में Aliases (AS) Keyword का प्रयोग कर सकते है।


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है।

यह भी पढ़ें –

Loading

5/5 - (1 vote)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!