contact us page generator,how to add pages in wordpress,how to create blog page in wordpress,disclaimer pages,terms and conditions page,privacy policy page,contact us page,about us page
दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Blogging Tips की एक और useful पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको बोहोत ही आसानी से यह बताने वाला हूँ कि WordPress में सभी जरुरी Pages को कैसे बनाएं या WordPress में contact us page कैसे बनाएं यानि की आप अपने ब्लॉग के लिए सभी pages कैसे बनाएं और उन्हें अपने ब्लॉग में कैसे जोड़ें यह सबकुछ बोहोत ही आसान तरीके से आपको बताने वाला हूँ इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |
अगर आपने WordPress पर अपना एक new blog बना लिया है और उसे customize करके setup भी कर लिया है तो यह बोहोत ही अच्छी बात है लेकिन अगर अभी तक अपने new blog के लिए कोई भी pages नहीं बनाये है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है |
इस पोस्ट में मै आपको यह बताने वाला की एक आप अपने किसी भी new blog के लिए सभी pages को बोहोत ही आसानी से कैसे बना सकते है जिससे की आपका वह blog जल्द से जल्द monetise हो सके इसलिए इस post को last तक पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |
दोस्तों अगर आपने online blogging करने लिए अपना एक new blog बनाया है तो आपको अपने उस new blog के लिए कुछ जरुरी pages भी बनाने पड़ते है जैसे की पहला Contact Us Page जिससे को भी आपको आसानी से contact कर सके|
दूसरा About Us Page जिससे की कोई भी आपके और आपके Blog के बारे में जान सके कि आखिर आप है कौन और आप अपने blog पर किस तरह के articles को Publish करते है और अन्य Pages जैसे कि Privacy Policy , Terms & Conditions और Disclaimer Page या सभी Pages आपके उस Blog में Identity को describe करते है |
How to create blog page in wordpress?
Article Type | Blogging |
Article Category | Technology |
Article Name | WordPress में सभी जरुरी Pages को कैसे बनाएं |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
WordPress में सभी जरुरी Pages कैसे बनाएं
How to create blog page in wordpress:- दोस्तों अगर आप एक new blogger है और अपने blogging करना अभी-अभी start किया है और आपको यह बिलकुल भी नहीं पता है की pages ज्क्य होते है और कैसे बनाये जाते है और आप अपने blog पर कोई भी page नहीं बनाते है तो इससे आपका बोहोत ही ज्यादा नुक्सान यह होता है की आपको आपके उस blog पर google adsense का approval नहीं मिलता है जिस blog पर आपने pages नहीं बनाये है |
इसलिए अगर आप यह चाहते है की आपको आपके blog का Google Adsense का approval बोहोत ही आसानी से मिल जाए और आपका blog monetize हो जाये जिससे की आप अपने blog पर blogging करके उससे बोहोत ही आसानी से online पैसा कमा सके तो आप जब भी कोई new blog बनाये तो उस blog के सभी pages को बनाकर भी अपने उस blog में add करें |
यहाँ पर मैं आपको नीचे दिए गए सभी पेज को कैसे बनाना है उसके बारे में आसानी से सिखाने वाला हूँ –
WordPress में Contact Us Page कैसे बनाएं
Contact us page generator:- दोस्तों किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए उसका Contact Us पेज सबसे जरुरी होता है क्यूंकि उसी के माध्यम से कोई अन्य व्यक्ति आपसे आसानी से संपर्क कर सकता है |
मैंने आपको यह पर बोहोत ही आसानी से Step-by-Step यह बताया है कि आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिए Contact Us पेज को कैसे बोहोत ही आसानी से बना सकते है तो अगर आप भी अपने WordPress blog या website के लिए contact us page को बनाना चाहते है तो नीचे बताये गए सभी Steps को ध्यान से पढियेगा |
Step 1. Contact Form 7 प्लगइन डाउनलोड करें
आप अपने किसी भी WordPress Blog या Website के Contact Us Page को बोहोत ही आसानी से बनाने के लिए Contact Form 7 नाम के Plugin को आपने WordPress में Download करके उसका प्रयोग कर सकते है | Contact Form 7 नाम के इस Plugin को Download करना भी बोहोत आसान है |
आप सबसे पहले अपने WordPress Dashboard में जाइये और फिर Left Side में Plugin ऑप्शन दिया होगा उसपर क्लिक कीजिये और फिर Add New पर क्लिक कीजिये और फिर search box में Contact Form 7 लिखकरके search कीजिये तब आपके सामने यह Contact Form 7 plugin आजायेगा फिर आप इस Contact Form 7 को install करके Activate कर लीजिये |
Step 2. Contact ऑप्शन पर क्लिक करें
आप जब Contact Form 7 plugin को अपने WordPress में install करके Activate कर लेंगे तो आपको उसके बाद में left side में एक Contact नाम का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसपर क्लिक कर दीजिये |
Step 3. Contact फॉर्म को एडिट करें
आप जैसे ही Contact ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Contact Form आजायेगा आप उस form पर जाइये और फिर Edit ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 4. Mail सेटिंग्स को सेट करें
आप जैसे ही Edit ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक form खुल जायेगा आपको उस form में कुछ भी change नहीं करना है और वाही पर आपको एक Mail नाम का ऑप्शन दिखेगा आप उसपर क्लिक कर दीजिये|
Step 5. Contact ईमेल सेट करें
आप जैसे ही Mail ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने सामने बोहोत सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे आपको किसी भी ऑप्शन में कोई change नहीं करना है सिर्फ जहाँ पर आपको To लिखा दिखाई दे रहा होगा उसके सामने अपनी एक Email Id को लिख देना है |
जब भी कोई आपकी WordPress Blog या Website पर आकरके आपके उस Contact Form को भरकरके आपसे Contact करेगा तो आपने जो भी Email Id यहाँ पर दी होगी उसी Email Id पर तुरंत message आजयेगा ,इसलिए पहले आप यहाँ पर अपनी एक कोई भी Email Id डाल दीजिये और उसके बाद में right side में Save का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दीजिये |
Step 6. शॉर्टकोड को कॉपी करें
आप जैसे ही Save ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका Contact Us Form बनकर तैयार हो जायेगा अब आपको वहीं ऊपर एक Short code दिखाई पड़ेगा आप उस पूरे Code को Copy करके आपको अपने contact us page में Paste कर देना है तो इस प्रकार आपका Contact Us Page बोहोत ही आसानी से बनाकर तैयार हो जायेगा |
WordPress में अन्य जरुरी Pages कैसे बनाएं
How to add pages in wordpress:- दोस्तों आप नीचे दी गयी वेबसाइट policymaker.io पर जाकरके अपने किसी भी WordPress Blog या Website के लिए Privacy Policy , Terms & Conditions और Disclaimer Pages को बोहोत ही आसानी से बना सकते है |
आप इस वेबसाइट policymaker.io पर जाकर अपने WordPress Blog या Website के लिए Pages बनाइये उसके बाद उन्हें Copy करके अपने WordPress Blog या Website के Pages में Paste कर लीजिये जोकि बोहोत ही आसान है |
अगर आप और भी बेहतर तरीके से यह जानना और सीखना चाहते है कि WordPress website या blog के लिए About us , Contact us , Privacy Policy , Terms and conditions और Disclaimer Pages को कैसे बनायें और उन सभी पेजों को कैसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में जोड़ें तो आप नीचे दी गयी वीडियो को भी देख सकते है जिसमे सभी वेबसाइट पेजों को बनाना बोहोत ही आसान तरीके से बताया गया है |
निष्कर्ष – WordPress Pages कैसे बनायें
दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी post में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप यह समझ गए होंगे कि आप WordPress में सभी जरुरी Pages को कैसे बनाएं या WordPress में contact us page कैसे बनाएं जिससे की आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense का approval बोहोत ही आसानी से मिल जाए और आप अपने blog से online earning कर सके |
FAQ – Website Pages से सम्बंधित सवाल
Ans: हाँ! website के लिए सभी important pages को बनाना जरुरी होता है क्यूंकि आप जब भी कोई वेबसाइट बनाते है तो वे सभी important को उस वेबसाइट या फिर ब्लॉग के बारे में यहाँ दर्शाते है कि आपकी जो वेबसाइट है वह कोई fake website नहीं है और वह इन्टरनेट पर गूगल के सभी नियमों का भी पालन कर रही है|
Ans: आप जब भी कोई नोलिने वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनांते है तो आपके लिए इन पांच important pages को बनाना बोहोत ही जरुरी होता है –
1- About Us Page
2- Contact Us Page
3- Privacy Policy Page
4- Terms and conditions Page
5- Disclaimer Page
Ans: अगर आप अपनी ऑनलाइन वेबसाइट और ब्लॉग को बनाकरके उससे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के सभी important pages को बनाते है तो आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google adsense का approval आसानी से मिल जाता है और जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
Youtube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
@theshubhampal1 | |
Telegram | @the_shubham_pal |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़े –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |