blogging kaise kare,blogging kaise shuru kare,blogging kaise sikhe,blogging kaise karte hain
दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Blogging Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में स्वागत है और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले जरुरी बातें क्या है (Blogging tips in hindi) जो आपको पता होनी चाहिये इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |
अगर आपने भी Youtube पर बोहोत सारे Bloggers और Youtubers की Blogging से related बोहोत सारी videos और उनके काम करने के creative तरीको और उनकी Blogging से होने वाली earnings को देखने के बाद अब यह सोंच लिया है कि ये तो मै भी कर सकता हूँ |
Blogging tips in hindi?
Article Type | Blogging |
Article Category | Technology |
Article Name | ब्लॉगिंग से पहले जान लीजिये जरुरी बातें |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
ब्लॉगिंग से पहले जान लीजिये जरुरी बातें
Blogging kaise kare:- अगर आपने भी यह plane बना लिया है की मुझे भी इन सभी लोगो की तरह ही blogging करनी है और online work करके ही blogging से पैसा कमाना है तो यह post आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है क्यूंकि इस post में मै आपको 3 एसी important बातों के बारे में बताने वाला हूँ|
जिनके बारे में आपको Blogging start करने से पहले पता होना बोहोत ही ज्यादा जरुरी है , इसलिए इस post को last तक पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |
1. फ्री ब्लॉग से शुरुआत
Blogging kaise shuru kare:- दोस्तों अगर आप Blogging की field में नये है या फिर आप अभी यह सोंच ही रहे है कि आपको blogging करना है तो आपके लिए सबसे जरुरी बात यह है कि आप अपनी blogging की शुरुआत एक free blog से कीजिये मतलब कि अगर आप blogging करना चाहते तो starting में आपको blogging पर पैसा खर्च करने की कोई भी जरुरत नहीं है |
अभी आपको खुद नहीं पता है कि आपको blogging में interest है या नहीं या आपको blogging करना अच्छा भी लगता है या नहीं अगर blogging start करने के कुछ समय बाद ही आप blogging से bore होने लगे और अगर आपने blogging करना छोड़ दी तो आपने जो भी पैसा अपने blog के लिए खर्च किया है वह सारा पैसा waste होजायेगा |
इसलिए आप अपनी blogging की शुरुआत एक free blog बनाकरके कीजिये और आप अपने उस free blog पर blogging करना start कीजिये और अपने blog पर आपने जिस भी category को blogging के लिए select किया है उससे related articles को publish कीजिये और जब आपके उस free blog पर कम से कम 25 से 30 articles publish होजाए और जब आपको ऐसा लगाने लगे की मुझे blogging करने में मज़ा आरहा है|
और मै इसे आगे continue करना चाहता हूँ तब आप अपने blog के लिए पैसा खर्च कर सकते है और hosting और domain को खरीद करके आप अपने लिए एक professional blog बना सकते है और आपने अपने free blog पर अभी तक जितने भी articles publish किये है उन सभी articles को भी आप अपने new blog पर बोहोत ही आसानी से import कर सकते है इससे आपने अपने free blog पर जो मेहनत की है वो भी waste नहीं होती है और आपको उस free blog से blogging का अच्छा-खासा experience भी मिल जाता है |
मैंने भी अपनी blogging की शुरुआत एक free blog से ही की थी क्यूंकि मुझे starting में blogging के बारे में बिल्कुल भी knowledge नहीं थी इसलिए मैंने starting में blogger.com पर अपना एक free blog बनाया और उसपर blogging को करना start कर दिया और धीरे-धीरे जब मुझे blogging करने में मज़ा आने लगा और मैंने अपने उस free blog पर लगभग 30 articles publish कर दिए थे |
तब मैंने hosting और domain को खरीदकर wordpress पर एक नया blog बनाया और अपने उस free blog के सभी articles भी अपने नये blog पर import कर लिये और उस नए blog पर मैंने 5 से 10 और नये articles publish करे और उसके बाद मेरा वो blog monetise भी होगया गया जिसका नाम है shubhampal.co.in आप उसपर visit कर सकते है | इसलिए दोस्तों मेरा आपको यही suggestion है कि आप भी अपनी blogging की शुरुआत एक free blog से ही कीजिये |
2. ब्लॉगिंग स्किल्स सीखना
Blogging kaise sikhe:- दोस्तों दूसरी सबसे important बात यह है की अगर आप blogging start करना चाहते है तो आपको उन सभी blogging से related skills को सीखने की जरुरत है जिन skills का use करके blogging करेंगे और इन blogging skills में बोहोत सारी चीजे आती है |
जैसे कि blog या फिर एक free blog कैसे बनाया जाता है ,blog पर articles कैसे लिखे जाते है और उन articles में paragraph , headings , images को कैसे add किया जाता है जिससे की आपका articles देखने में बोहोत ही ज्यादा attractive होने के साथ-साथ users को पढने में भी आसान लगे |
और articles के लिए SEO कैसे किया जाता है उसमे keywords ,tags को कैसे add किया जाता है जिससे की आपका वो article google में rank कर सके | इन सभी blogging skills के बारे में आपको पता होना बोहोत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि key-board से type करके लिखना तो सभी को आता है |
लेकिन केवल लिखने से ही कुछ नहीं होने वाला है आपको अगर blogging करनी है तो आपको blog लिखने के तरीके भी पता होने चाहिए जिन्हें आप सभी blogging skills सीखने के बाद बोहोत ही आसानी से समझ सकते है|
Blogging Skills को सीखना एक blogger के लिए इसलिए बोहोत ही ज्यादा जरुरी होता है क्यूंकि अगर एक blogger को इन blogging skills के बारे में थोडा भी knowledge नहीं है तो वो अपने blog पर लगातार articles पर articles तो publish करता जाता है लेकिन articles का सही से SEO न करने के कारण कोई भी article कभी भी google पर rank नहीं होता है |
जब आपके blog का कोई भी article rank नहीं होगा तो वो लोगो तक नहीं पहुंच पायेगा और जब उस article को कोई पढने वाला ही नहीं है तो आपके लिखने का कोई फायदा नहीं है और इससे आपकी मेहनत भी बर्बाद हो जाती है | इसलिए आप पहले तो blogging skills को सीखिये और फिर आप अपना एक blog या free blog बनाकरके blogging करना start कीजिये |
3. कंटेंट को कॉपी न करना
Blogging kaise karte hain:- दोस्तों एक free blog बनाने और blogging skills को सीखने के बाद अब तीसरी सबसे important बात यह आती है कि आपको कभी भी किसी भी content को copy करके अपने blog पर publish नहीं करना है क्यूंकि ज्यादातर ऐसे new bloggers जिन्होंने अभी-अभी blogging को करना start किया है |
उनको blogging के बारे में कुछ-भी knowledge नहीं है और उनका बस blogging के बारे में इतना पता है कि blogging करके online blog बनाकर उसपर बोहोत सारे articles को publish करके बोहोत ही आसानी से ऑनलाइन ही बोहोत सारा पैसा कमाया जा सकता है |
और फिर क्या वे अपनी इस अधूरी knowledge के साथ में blogging को करना start कर देते है और उन्हें google पर जो भी blog दिखाई पड़ता है वे उसके content को copy करते है और अपने blog पर publish कर देते है बस होगई blogging ,उनको लगता है की मैंने अपना एक blog भी बना लिया और उसपर articles भी publish कर दिए अब बस मुझे blog के monetise होने और उससे बोहोत सारे ऑनलाइन पैसे कमाने का wait करना है |
तो दोस्तों आपको ऐसे content को copy-paste कभी भी नहीं करना है और अगर आप गलती से भी ऐसा करते भी है तो इसका अंजाम आपके लिए तो नहीं लेकिन आप भी blog पर copy-paste करते है उसके लिए बोहोत ही बुरा हो सकता है क्यूंकि google की भी कुछ policies होती है |
अगर आप अपने blog पर ऐसा कर रहे है तो google तो कभी भी आपके blog को monetize नहीं करने वाला है और अगर आपका blog monetize नहीं होगा फिर तो आप अपने blog से ऑनलाइन पैसा भी नहीं कमा सकते हो इसलिए आपको ऐसा कभी भी नहीं करना है |
अगर आप blogging करना चाहते है और एक blogger बनना चाहते है तो आपको अपने खुदके content को लिख करके अपने articles में publish करना चाहिए न की copy-paste करके और आगर आप अपने blog पर अपने खुदके real content को लिख करके अपने articles publish करते है तो इससे आपका content भी unique होता है |
इससे आपका blog भी google से बोहोत ही आसानी से monetize हो जाता है और blog के monetization के बाद आप अपने blog पर articles publish करके blogging करके बोहोत ही आसानी से online पैसा भी कमा सकते है |
निष्कर्ष – ब्लॉगर के लिए ब्लॉगिंग टिप्स
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में यह समझा है कि ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले जरुरी बातें क्या है (Blogging tips in hindi) जो आपको पता होनी चाहिये इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ा है तो आप ब्लॉगिंग के बारे में आसानी से बोहोत कुछ समझ गए होंगे |
अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में और भी बेहतर तरीके से समझना चाहते है तो आप नीचे दी गयी वीडियो को भी देख सकते है जिसमे ब्लॉगिंग के बारे में बोहोत ही आसान तरीके से समझाया गया है |
FAQ – ब्लॉगिंग से सम्बंधित सवाल
Ans: अगर आप एक बार ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चालू कर देते है तो इसकी कोई भी सीमा नहीं है की आप कितना पैसा कमा सकते है बल्कि आप जितनी ज्यादा मेहनात करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है और आप ब्लॉगिंग से हजारों में नहीं बल्कि महीने में लांखो रूपये भी कमा सकते है |
Ans: ब्लॉगिंग के क्षेत्र में वर्तमान समय में बोहोत सारे टॉपिक है लेकिन आपको अपना ब्लॉग उसी टॉपिक पर बनाना चाहिए जिस भी टॉपिक के बारे में आपको अच्छी-खासी जानकारी हो जिससे की आप वह जानकारी लोगो तक भी बोहोत ही आसानी से पहुंचा सके या फिर आप कुछ पोपुलर टॉपिक पर भी अपना ब्लॉग बना सकते है जैसे – Technology , Health Tips , Job & Education , Online Earning इत्यादि |
Ans: अगर आप फ्री में ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते है तो आप blogger.com पर अपना एक फ्री ब्लॉग बनाकर आज से ही बिना एक पैसा खर्च किये ब्लॉगिंग को करना शुरू कर सकते है |
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
Youtube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
@theshubhampal1 | |
Telegram | @the_shubham_pal |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़े –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |