दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Blogging Tips की एक और useful पोस्ट में और यहाँ पर मैं आपको यह बताने वाला हूँ कि Blog या website को google से कैसे जोड़ें या अपने Blog को Google Search Console में कैसे add करें (how to add website to google search) तो अगर आप भी अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा क्यूंकि यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है |
अगर आप एक blogger है या फिर आपकी भी internet पर कोई Website है तो आपको यह जरुर पता होना चाहिए की आप अपनी website या blog को Google Search Console में कैसे link कर सकते है |
आपको अपनी website को Google Search Console में जोड़ना इसलिए जरुरी होता है क्यूंकि आप अपनी website पर content को तो publish कर देते है , मगर ये बात google को कैसे पता चलेगी की आपने अपनी website पर कौनसा और कैसा content publish कर रखा है |
जब तक google को यह बात नहीं पता चलेगी की आपकी website पर कैसा content है तब तक google लोगो तक आपके content को नहीं पहुंचा पायेगा और अगर आपका content लोगों तक नहीं पहुंचेगा तब तक आपका आपकी website या blog से कोई भी फायदा नहीं होगा और अगर आपका कोई फायदा नहीं होगा और आपका समय और मेहनत दोनों ही बेकार चले जायेंगे |
आप जब भी किसी नयी website को बनाते हो तो उसे Google Search Engine के साथ मे link करना बोहोत जरुरी होता है क्यूंकि अगर google आपने जो भी content अपनी website पर publish कर रखा है उस content को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाता है तो इससे आपका भी फायदा होता है और सामने वाले का भी जो भी आपके content को देखकर कुछ सीखता है या फिर कुछ समझता है |
How to add website to google search?
Article Type | Blogging |
Article Category | Technology |
Article Name | Blog को Google Search Console में कैसे Add करें |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
Blog को Google Search Console में कैसे जोड़ें
How to add website to google search:- दोंस्तों मै आपको इस post मे बोहोत ही आसान तरीके से बताने वाला हूँ की आप अपनी website या फिर blog को Google Search Engine के साथ मे कैसे जोड़ सकते या फिर कैसे link करा सकते है |
आपको यहाँ पर Step-by-Step यह बताया गया है कि आप कैसे बोहोत ही आसानी से अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग को google search console में जोड़ सकते है तो अगर आप भी अपनी website या फिर blog को गूगल सर्च कंसोल के साथ में जोड़ना चाहते है तो आप नीचे बताये गए सभी Steps को फॉलो करके बोहोत ही आसानी से सीख सकते है |
Step 1. अपना ब्राउज़र खोलें
सबसे पहले हम अपने laptop या mobile मे chrome browser को open कर लेते है |
Step 2. ब्राउज़र में सर्च करें
उसके बाद उसमे हम Google Search Console को search करते है |
Step 3. सर्च कंसोल की वेबसाइट खोलें
हमारे सामने Google Search Console की एक Website सबसे पहले ही दिखने लगती है और अब हम इस website पर क्लिक करके इसको open कर लेते है |
Step 4. Start Now बटन दबाएँ
Google Search Console की website खुलने पर Start Now के नीले बटन पर क्लिक कर लेते है |
Step 5. Email से लॉग इन करें
उसके बाद हमने जिस भी Email id से अपनी website बनाई थी वो Email id डाल देते है या फिर आप इसमें कोई और email id का भी प्रयोग कर सकते है , अब उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देते है और फिर अब हम अपनी email id का पासवर्ड डाल देते है और फिर से Next बटन पर क्लिक कर देते है |
Step 6. वेबसाइट का URL डालें
अब हमारे सामने Google Search Console website की एक window open हो जाती है , जिसमे हमे अब अपनी website के URL को डालना होता है |
Step 7. वेबसाइट का URL कॉपी करें
अब हम अपनी उस Website पर जाते है जिसे हम Google Search Engine के साथ मे जोड़ना चाहते है ,अब उसके link को copy कर लेते है , मगर केवल website name और domain name को ही copy करते है , http:// या फिर https:// को नहीं (जैसे https://shubhampal.co.in मे केवल shubhampal.co.in को ही copy किया जाता है) |
Step 8. वेबसाइट का URL paste करें
उसके बाद हम Google Search Console की website पर वापस आजाते है और जितना भी website का link copy किया था उसे यहाँ पर paste कर देते है और फिर CONTINUE बटन पर क्लिक कर देते है |
Step 9. वेबसाइट स्वयं Verify होजाएगी
कुछ ही समय मे हमारी Website या फिर blog बोहोत ही आसानी से verify हो जाता है क्यूंकि हमने अपने website को Blogger पर बना रखा है और Blogger भी google का ही एक online product होता है , इसलिए हमे website का verification करने के लिए कुछ नहीं करना पड़ता है वह अपने आप ही verify हो जाती है और अब हम DONE ऑप्शन पर क्लिक कर देते है |
Step 10. कंसोल में मेन्यू ऑप्शन खोलें
अब हम फिर से Google Search Console के main page पर आजाते है और left side मे सबसे ऊपर जो 3 lines corner पर होती है, उसपर क्लिक कर देते है |
Step 11. सर्च प्रॉपर्टी पर क्लिक करें
उसके बाद मे हम left side मे ही search property के ऑप्शन पर क्लिक कर देते है |
Step 12. वेबसाइट को सेलेक्ट करें
हमारी Website का जो भी नाम होता है वो हमे दिखने लगता है और हम अब उसपर क्लिक कर देते है|
Step 13. वेबसाइट सर्च कंसोल से जुड़ गयी
अब हमारी Website या blog बोहोत ही आसानी से Google Search Engine के साथ मे connect हो गया है या जुड़ गया है और अब हम यहाँ पर website की performance और बोहोत कुछ देख सकते है , अभी तो कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा है क्यूंकि हमने बिलकुल अभी ही अपनी website को Google Search Engine के साथ मे जोड़ा है |
Google Search Console में वेबसाइट डाटा
जब हमारी Website अच्छे से चलती है तो हमे उसकी performance Google Search Engine मे कुछ इस प्रकार से ही दिखाई पड़ती जैसे की इस website की performance दिखाई पड़ रही है |
निष्कर्ष – Add website to google search
दोंस्तो मै उम्मीद करता हूँ की आप अब समझ गये होंगे की आप अपनी Blog या website को google से कैसे जोड़ें या अपने Blog को Google Search Console में कैसे add करें और अपनी website के content को google की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है और घर बैठे-बैठे ही अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है |
अगर आप और भी बेहतर तरह से यह समझना कहते है blog या website को google search console से कैसे जोड़ें तो आप नीचे दी गयी वीडियो को भी देख सकते है जिसमें भी बोहोत ही आसान तरीके से समझाया गया है |
FAQ – गूगल सर्च कंसोल से सम्बंधित सवाल
Ans: वेबसाइट को google search console के साथ में जोड़ने पर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की पोस्ट और आर्टिकल्स को गूगल पर आसानी से index और crawl करा सकते है |
Ans: वेबसाइट को google search console से न जोड़ने पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को जब भी कोई भी व्यक्ति गूगल पर सर्च करेगा तो आपका ब्लॉग या वेबसाइट उस व्यक्ति को गूगल सर्च रिजल्ट में कही पर भी नहीं दिखाई पड़ेगा इसलिए किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट या ब्लॉग को google search console के साथ में जोड़ना बोहोत ही ज्यादा जरुरी होता है |
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
Youtube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
@theshubhampal1 | |
Telegram | @the_shubham_pal |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़े –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |