Web Hosting Kya Hai: वेब होस्टिंग और डोमेन क्या होता है

पोस्ट को शेयर करे!

web hosting kya hai,web hosting providers,types of web hosting,domain kya hai,domain name providers,types of domain

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी ब्लॉगिंग टिप्स की एक और फायदेमंद पोस्ट में ,यहाँ पर मै आपको बोहोत ही आसानी से यह बताने वाला हूँ कि वेब होस्टिंग और डोमेन क्या है (Web hosting & domain kya hai) तो अगर आप होस्टिंग और डोमेन के बारे में बोहोत कुछ जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

अगर आप अपनी एक Website या Blog को बनाना चाहते है फिर चाहे वह Website या Blog आप WordPress या Blogger पर बनाये या फिर खुदसे Coding करके बनाये आपको दोनों ही case में अपनी Website या Blog को internet पर publish करने के लिए और अपने Website या Blog को बोहोत सारे दूसरे लोगों तक पहुँचाने के लिए Hosting और Domain की जरुरत तो पड़ती ही है |

ज्यादातर लोग अक्सर Hosting और Domain को लेकरके बोहोत ही ज्यादा confuse रहते है कि आखिर यह Hosting और Domain होता क्या है और हम इसे कैसे और कहाँ से खरीद सकते है और हम इसका use कैसे कर सकते है या फिर Hosting और Domain का हमारी Website या Blog में क्या use होता है, तो अगर आप यह सबकुछ जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढिएगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |

Join Telegram

Web hosting & domain kya hai?

Article TypeBlogging
Article CategoryTechnology
Article Nameवेब होस्टिंग और डोमेन क्या होता है?
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

वेब होस्टिंग क्या होती है

web hosting kya hai,web hosting providers,types of web hosting,domain kya hai,domain name providers,types of domain,वेब होस्टिंग क्या है,डोमेन क्या है
वेब होस्टिंग और डोमेन क्या है

Web hosting kya hai:- दोस्तों Hosting या Web Hosting एक प्रकार का Server होता है जो कि हमारी Website या Blog को Internet पर अपनी एक अलग जगह provide कराता है जहां पर हमारी Website या Blog अपने सारे डाटा को store करती है |

जब भी कोई user हमारी Website या Blog से related कोई भी डाटा internet पर search करता है तो हमारी Website या Blog का वह डाटा जोकि Web Hosting के server में पहले से store होता है वह उस user के search करने पर उसे बोहोत ही आसानी से और बोहोत ही जल्दी प्राप्त हो जाता है |

दोस्तों हम Hosting को एक बोहोत ही आसान example से समझ सकते है दोस्तों मान लीजिये कि आपको अपनी study या फिर job करने के लिए किसी दूसरी city मे जाना है और अगर आप अपनी study या job करने लिए लिए किसी दूसरी city में गए है तो जाहिर सी बात है कि आप वहां दूसरी city में केवल एक या दो दिन तो नहीं रहेंगे आपको वहां कम से कम एक महीना या फिर एक साल तो रुकना ही पड़ेगा अब अगर आप अपनी study या job को एक ही हफ्ते मे छोड़कर घर भाग आये वो आपपर depend करता है |

लेकिन अगर आप उस दूसरी city में एक महीना या फिर एक साल के लिए रुकते है तो आपको उस city में एक room या फिर एक घर किराये पर लेना पड़ता है और आप जितने भी time के लिए उस घर room या फिर घर को किराये पर लेते है आपको उतने ही time तक का किराया या rent उस घर के owner को per month या फिर per year देना पड़ता है |

आपका एक महीना या फिर एक साल उस room या घर में complete हो जाता है तो अगर आप उस room या फिर घर मे फिर से एक और महीने या फिर एक और साल से लिए रहना चाहते है तो आपको उस room या घर के owner को फिर से उस room या घर का किराया देना पड़ेगा |

तो इसी प्रकार अगर आप अपनी website या फिर blog को internet पर publish करना चाहते है तो आपको किसी भी web hosting provider company से web hosting लेनी पड़ती है अब वो आपपर depend करता है कि आप उस web hosting provider company से web hosting कितने time के लिए लेते है |

आप web hosting को एक महीने ,एक साल या फिर आपका जितना मन करे आप उतने time के लिए web hosting ले सकते है लेकिन आप जितने भी time के लिए उस web hosting provider company से web hosting लेंगे और आपको उतने ही रुपये उस web hosting provider company को देने पड़ेंगे और जैसे ही आपकी hosting का time पूरा होजायेगा आपको फिर से hosting के लिए उस web hosting provider company को रुपये देने पड़ेंगे |

जिससे की जैसे आप एक room या घर में अपने सामान को store करके रखते है वैसे ही आप उस hosting की मदद से अपनी website या blog के डाटा जैसे कि images , videos ,audio ,pdf files को online ही hosting के web server में secure तरीके से store करके रख सके |

वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनियां

Web hosting providers:- दोस्तों present time में एसी बोहोत सी कंपनियां है जो users को hosting provide कराती है जिसमे से कुछ famous और secure कंपनियों के नाम Hostinger और GoDaddy है | यह दोनों ही company बोहोत ही अच्छी hosting services provide कराती है |

मैंने भी अपने blog जोकि एक हिंदी Blog है shubhampal.co.in के लिए Hostinger से ही 1 Year की Premium Web Hosting ले रखी है जिसका मुझे starting से अब तक बोहोत ही अच्छा response देखने को मिला है |

वेब होस्टिंग के प्रकार

Types of web hosting:- दोस्तों Hosting के भी बोहोत सारे प्रकार होते है जैसे कि Single Web Hosting , Shared Web Hosting और Cloud Web Hosting. इन तीनो ही प्रकार की Hosting के अपने अलग अलग use होते है |

  • Single Web Hosting
  • Shared Web Hosting
  • Cloud Web Hosting

1. Single Web Hosting

दोस्तों Single Web Hosting को लेने पर आप उसमे अपनी केवल एक ही website या फिर blog को host कर सकते है इसका price भी कम होता है क्यूंकि इसमें Hosting की services भी अन्य hosting की तुलना में कम होती है |

2. Shared Web Hosting

दोस्तों Shared Web Hosting को लेने पर हम उसमे अपनी एक से अधिक और पूरी की पूरी 100 website या फिर blogs को बोहोत ही आसानी से host कर सकते है बस केवल हमे सभी websites या फिर blogs के लिए domain name ख़रीदना पड़ता है | इस shared web hosting का price single web hosting की तुलना में ज्यादा होता है क्यूंकि हमे इसमें hosting की बोहोत सारी services free में मिलती है |

3. Cloud Web Hosting

दोस्तों Cloud Web Hosting को हम तब use करते है जब हमे अपनी एक एसी website को host करना होता है जिसमे हमे ऑनलाइन ही बोहोत सारा डाटा स्टोर करना पड़े और जिसपर बोहोत सारे users visit करते हो और वह भी पाने डाटा को उसी website पर upload करते हो |

तब हमे अपनी वेबसाइट के लिए बोहोत ही ज्यादा online cloud storage की जरुरत पड़ती है और तब हम cloud web hosting की मदद से अपनी वेबसाइट को बोहोत ही आसानी से host कर सकते है|

Cloud Web Hosting का प्रयोग ज्यादातर Business से related और commercial websites में किया जाता है | Cloud Web Hosting का price भी अन्य web hosting की तुलना में बोहोत ही ज्यादा होता है अब वो आपकी website पर निर्भर करता है कि आपको कैसी web hosting का use करना चाहिये single , shared या फिर cloud web hosting. ये तो बात होगई hosting की अब बात करते है की domain क्या होता है |

डोमेन क्या होता है

Domain kya hai:- दोस्तों जैसे की मेरे Blog का नाम है shubhampal.co.in तो इसमें .co.in , domain extension है और पूरा shubhampal.co.in ,domain name है | इन्टरनेट पर जितनी भी websites होती है उन सभी का एक IP Address होता है जिसे Internet Protocol Address कहा जाता है इस IP Address में बोहोत सारे numbers होते है |

क्यूंकि computer केवल numbers को ही समझता है लेकिन इन numbers को सभी users के द्वारा याद रख पाना बोहोत ही ज्यादा कठिन है इसलिए इसको आसान बनाने के लिए सभी websites को IP Address के साथ-साथ एक domain name भी दिया जाता है जिससे की computer उस website तक IP Address के मदद से और user उस website तक उसके domain name की मदद से बोहोत ही आसानी से पहुँच सके |

जैसा कि मैंने आपको hosting में अभी example देकरके यह बताया था की hosting एक किराये की घर की तरह होता है जिसका हमे per month या per year किराया देना पड़ता है उसी प्रकार domain name उस किराये वाले घर का एक address होता है क्यूंकि जहाँ आप रहते है आपको उस जगह के लिए एक address भी register करवाना पड़ता है तब तो किसी की पता चलेगा की आपका घर कहाँ है और आपतक कैसे पहुंचा जा सके|

उसी प्रकार किसी भी website या फिर blog के लिए Hosting लेने के साथ-साथ आपको उस website या blog के लिए एक domain name भी register करवाना पड़ता है और जिस प्रकार आपके घर का address दुसरे के घरों से अलग होता है जैसे कि House No.1  India , House No. 2 India उसी प्रकार कभी भी किसी भी दो websites या Blogs के domain name भी same नहीं हो सकते है |

दोस्तों किसी भी domain name को hosting से connect करने के लिए DNS (Domain Name System) का use किया जाता है क्यूंकि हर बार ज़रूरी नहीं है आपने अपनी hosting और domain name same providers से ली हो और अगर ली भी है फिर भी आपको hosting को हमेशा DNS का use करके उसके साथ domain name को connect करना पड़ता है |

डोमेन प्रदान करने वाली कंपनियां

Domain name providers:- दोस्तों present time में एसी बोहोत सी कंपनियां है जो users को hosting के साथ-साथ Domain name भी provide कराती है जिसमे से कुछ famous कंपनियों के नाम Hostinger ,GoDaddy ,Bigrock और Namecheap है | मैंने तो अपने Blog shubhampal.co.in के लिए Hosting और Domain दोनों ही Hostinger से ही ले रखा है |

अब वो आप पर निर्भर करता है कि आप same providers से अपना Hosting और Domain लेते है या फिर अलग-अलग providers से लेकिन मेरा आपको एक छोटा-सा suggestion यही है कि आप जहाँ से भी अपनी Hosting लेते है वही से ही अपना domain name ख़रीदे फिर वो चाहे Hostinger हो या GoDaddy बाकि आपका पैसा आपकी मर्जी |

डोमेन के प्रकार

Types of domain:- दोस्तों Domain के भी बोहोत सारे प्रकार होते है जैसे कि .com , .in , .net , .org , .gov.in और .co.in. इन सभी प्रकार के domains को अलग-अलग जगहों के हिसाब से अलग-अलग कामो के लिए use किया जाता है |

  • .com Domain
  • .in Domain
  • .gov.in Domain
  • .org Domain
  • .net Domain

1. डॉट COM

.com Domain:- दोस्तों जब भी आप एक commercial website बनाते है जैसे की Amazon.in या फिर आप कोई एसी website बनाते है जिससे आप india के traffic के साथ US के traffic को भी target करना चाहते है या फिर अगर आप चाहते है कि आपकी website या फिर blog पर पूरे world से users visit करें तब आप .com domain का use कर सकते है |

2. डॉट IN

.in Domain:- दोस्तों जब भी आप एक website बनाते है जिससे आप केवल india के traffic को target करना चाहते है या फिर अगर आप चाहते है कि आपकी website या फिर blog पर केवल पूरे India से users visit करें न की पूरे world से तब आप .in domain का use कर सकते है |

3. डॉट GOV डॉट IN

.gov.in Domain:- दोस्तों जब भी कोई Indian Government से related वेबसाइट बनायीं जाती है और उसका use पूरे india के users कर सकते है तो केवल एसी websites में ही .gov.in domain का use किया जाता है |

4. डॉट ORG

.org Domain:- दोस्तों जब भी कोई Organization या फिर College से related वेबसाइट बनायीं जाती है और उस वेबसाइट पर कोई भी visit कर सकता है तो एसी websites में ही .org domain का use किया जाता है|

5. डॉट NET

.net Domain:- दोस्तों जब भी कोई Networking technology companies या फिर Network से related website या फिर blog बनाये जाते है तो एसी websites और blogs में ही .net domain का use किया जाता है|

निष्कर्ष – वेब होस्टिंग और डोमेन

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी post में जो भी बताया है उसे पूरा पढ़ करके आप यह समझ गए होंगे कि वेब होस्टिंग और डोमेन क्या है (Web hosting & domain kya hai) अगर आप भी एक वेबसाइट और ब्लॉग बनाना चाहते है तो मैंने नीचे Hostinger की वेबसाइट का लिंक दे रखा है जिसपर क्लिक करके आप बोहोत ही आसानी से अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिए वेब होस्टिंग और डोमेन को खरीद सकते है |

🔗 होस्टिंगर से होस्टिंग व डोमेन अभी खरीदें: Click Here!

FAQ – होस्टिंग और डोमेन से सम्बंधित सवाल

Q: सबसे अच्छी Hosting कौन सी है?

Ans: अगर आप अभी सिर्फ यह सोंच ही रहे है कि आपको Hosting खरीदना है और इससे पहले अपने कभी-भी किसी भी प्रकार की Hosting नहीं खरीदी है तो आपके लिए 1 Year की Shared Web Hosting सबसे अच्छी Hosting है जिसका प्रयोग करके वास्तव में आपको बोहोत ही बेहतर अनुभव मिलेगा जिसे आप Hostinger से अभी खरीद सकते है|

Q: क्या Hostinger पैसे वापस करता है?

Ans: हाँ! अगर आप Hostinger से किसी भी प्रकार के Hosting Plane को खरीदते है और अगर आपको वह Plane या फिर Hostinger की service आपको अच्छी नहीं लगाती है और आप उस Hosting Plane को 30 दिनों को अंदर ही Cancel कर देते है तो Hostinger आपको Money Back कर देता है यानि की आपको आपके पैसे वापस मिल जायेंगे |

Q: मुझे Web Hosting की आवश्यकता क्यों है?

Ans: अगर आप अपनी लिए इन्टरनेट पर कोई वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनाते है और अगर आप यह चाहते है कि अपने जिस भी वेबसाइट या फिर ब्लॉग को बनाया है वह आपके अलावा अन्य दुसरे लोग भी देख सके और आप जो भी डाटा अपनी उस वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे वह सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन स्टोर हो सके तो आपको अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिए होस्टिंग की बोहोत ज्यादा आवश्यकता है|

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

4.9/5 - (15 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!