दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Mobile Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि कंप्यूटर/लैपटॉप में फोल्डर कैसे छुपाएं (How to hide folder in laptop) इसलिए अगर आप भी अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में फोल्डर को छुपाने के बारे में जानना और सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |
अगर आपके पास computer या laptop है तो जाहिर सी बात है की आपने उसमे बोहोत से folders और files को बनाया होगा और अगर आपने laptop मे किसी folder या file को बनाया है तो आपको उन्हें सुरक्षित रखने की भी आवश्यकता पड़ती है क्यूंकि उस folder मे कुछ भी हो सकता है जैस कि आपकी personal photos हो सकती है या फिर आपके कोई personal document हो सकते है |
अगर गलती से भी किसी अनजान व्यक्ति के पास चले गये तो इससे आपका बोहोत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है इसलिए मै आज आपको इस post मे बताने वाला हूँ की आप अपने computer या फिर laptop मे file और folder hide करके कैसे उन्हें अनजान लोगो से सुरक्षित कर सकते है |
How to hide folder in windows 10?
Article Type | Mobile & Computer |
Article Category | Technology |
Article Name | कंप्यूटर में फोल्डर कैसे छुपाएं |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
कंप्यूटर में फोल्डर कैसे छुपाएं
How to hide folder in windows 10:- दोस्तों जाहिर सी बात है की आपने इस post को इसलिए open किया है क्यूंकि आप भी जानना चाहते हैं की computer या laptop मे अपने file और folder hide कैसे करते है , मैंने इस post मे बोहोत ही आसान तरीके से सबकुछ बताने की पूरी कोशिस की है इसलिए आप post को पूरा देखिएगा तभी आप सबकुछ समझ पाएंगे |
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको Step-by-Step यह बताया है की आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में किसी भी फोल्डर या फाइल को कैसे बोहोत ही आसानी से Hide या फिर Unhide कर सकते है इसलिए अगर आप भी फोल्डर को छुपाना चाहते है या फिर छुपे हुए फोल्डर को दिखाना चाहते है तो नीचे बताये गए सभी steps को ध्यान से पढियेगा |
Step 1. This PC पर क्लिक करें
सबसे पहले आप अपने computer या laptop मे This PC आईकन पर क्लिक करते है |
Step 2. ड्राइव को open करें
उसके बाद मे आपका folder या file जिस भी drive मे है उस drive पर क्लिक करके उसे open कर लेते है |
Step 3. फोल्डर को सेलेक्ट करें
उसके बाद हमे जिस भी folder या फिर file को अपने computer या laptop मे छुपाना है उसको सेलेक्ट कर लेते है |
Step 4. View ऑप्शन पर क्लिक करें
उसके बाद मे आपको सबसे ऊपर एक View ऑप्शन दिख रहा होगा तो अब आप उसी View ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये|
Step 5. Hide Selected items पर क्लिक करें
उसके बाद आपको ऊपर ही Hide Selected items लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा तो अब आप उसी Hide Selected items ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये और फिर उसके बाद में OK पर क्लिक कर दीजिये |
Step 6. फोल्डर Hide होजायेगा
अब हम देखते है की हमने जिस भी folder या file को computer या laptop मे छुपाने के लिए सेलेक्ट किया था वो छुप गया है और अब हमे उस जगह ,जहाँ पर वह फोल्डर पहले था या फिर किसी और जगह , कहीं पर भी नहीं दिखाई पड़ रहा है |
Step 7. Hidden items में बॉक्स पर टिक करें
अब अगर हमे छुपे हुए folder या file को अपने computer या laptop मे फिर से देखना है तो हम ऊपर Hidden items ऑप्शन मे checkbox पर tick कर देते है और हम देखते है की हमारा फाइल या फोल्डर फिर से उसी जगह दिखाई पड़ने लगता है, जहाँ पर वह पहले था |
Step 8. Hidden selected items पर क्लिक करें
अब हम फिर से अपने folder या file को वापस फिर-से दिखने के लिए ऊपर Hidden selected items ऑप्शन पर क्लिक कर देते है और फिर उसके बाद OK पर क्लिक कर देते है |
Step 9. फोल्डर Unhide होजायेगा
अब हम देखते है की हमने जिस भी folder या file को अभी-अभी छुपाया था वो फिर से अब दिखने लगी है |
निष्कर्ष – How to hide folder
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह सीखा है कि कंप्यूटर/लैपटॉप में फोल्डर कैसे छुपाएं (how to hide folder in laptop) इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप बोहोत ही आसानी से यह सीख गए होंगे कि आप अपने computer या laptop मे folder या फिर किसी file को सुरक्षित रखने के लिए उसे कैसे बोहोत ही आसानी से छुपा सकते है और अपने डाटा को किसी भी अनजान व्यक्ति से सुरक्षित रख सकते है |
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
YouTube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
Telegram | @the_shubham_pal |
@theshubhampal1 | |
@theshubhampal1 |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़ें –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |