हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और SQL Language कि फायदेमंद पोस्ट में। इस पोस्ट में Order By Clause in SQL यानि कि SQL में Order By क्लॉज़ क्या होती है और उसके बारे में बोहोत ही आसान तरीके से आपकी सरल भाषा हिन्दी में दर्शाया गया है।
Order By Clause in DBMS
Article Type | SQL Language |
Article Category | Computer |
Article Name | SQL में Order By Clause क्या होती है |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
Order By Clause क्या है
Order by clause in sql: Database में Order by Clause का प्रयोग select command के साथ में किया जाता है। Database में table के records को किसी specific column के आधार पर ascending order या descending order में sort करके select करने के लिए हम select command के साथ में order by clause का प्रयोग करते हैं।
जब भी हम database में select command के साथ में order by clause का प्रयोग करते हैं तो by default table के records ascending order में ही select होकर आते है, अगर हम order by clause के साथ में ASC या DESC values को define नहीं करते हैं।
Database में order by clause का प्रयोग records की sorting करने तथा condition का प्रयोग records को filtration करने के लिए किया जाता है।
Syntax: SQL में Order by Clause का Syntax निम्न प्रकार होता है।
SELECT column_name(s) FROM table_name WHERE condition ORDER BY column_name(s) ASC / DESC;
Example: SQL में Order by Clause का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।
1. By Default Order by Clause Example
SELECT * FROM tbl_Student WHERE Age = 18 ORDER BY Name;
या,
SELECT * FROM tbl_Student ORDER BY Name;
2. Ascending Order by Clause Example
SELECT * FROM tbl_Student ORDER BY Name ASC;
या,
SELECT * FROM tbl_Student WHERE Age = 18 ORDER BY Name ASC;
3. Descending Order by Clause Example
SELECT * FROM tbl_Student ORDER BY Name DESC;
या,
SELECT * FROM tbl_Student WHERE Age = 18 ORDER BY Name DESC;
निष्कर्ष – Order By Clause in SQL
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Order By Clause in SQL यानि कि SQL में Order By क्लॉज़ क्या होती है और उसके बारे में बताया है उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे गए होंगे क्यूंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोहोत ही आसानी से यह समझाने का पूर्णतः प्रयास किया है कि आप कैसे SQL में Order by Clause का प्रयोग कर सकते है।
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है।
यह भी पढ़ें –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |