Begin Transaction in SQL: SQL में Begin ट्रांसक्शन क्या होता है

पोस्ट को शेयर करे!

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और SQL Language कि फायदेमंद पोस्ट में। इस पोस्ट में Begin Transaction in SQL यानि कि SQL में प्रयोग होने वाले begin ट्रांसक्शन के बारे में बोहोत ही आसान तरीके से आपकी सरल भाषा हिन्दी में दर्शाया गया है।

Join Telegram

Begin Transaction in SQL Server

Article TypeSQL Language
Article CategoryComputer
Article NameBegin Transaction क्या है
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

Begin Transaction क्या है

begin transaction in sql
Begin Transaction in SQL

Begin transaction in sql: Database में किसी भी transaction के दौरान प्रयोग होने वाली सभी queries को temporary save करने के लिए हम begin transaction के बाद में उन सभी queries को लिखते हैं।

Example 1: Database में begin transaction का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

begin transaction
	delete from tbl_student where email='shubham@gmail.com';

Example 2: Database में अगर हम transaction को rollback करना चाहते है तब हम begin transaction के साथ में rollback command का प्रयोग कर सकते हैं।

begin transaction
	delete from tbl_student where email='shubham@gmail.com';
rollback;

Example 3: Database में transaction के दौरान प्रयोग होने वाली queries को अगर हम permanently save करना चाहते हैं तब हम begin transaction के साथ में commit command का प्रयोग करते हैं।

begin transaction
	delete from tbl_student where email='shubham@gmail.com';
commit;

निष्कर्ष – Begin Transaction

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Begin Transaction in SQL यानि कि SQL में प्रयोग होने वाले begin ट्रांसक्शन के बारे में बताया है उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे गए होंगे क्यूंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोहोत ही आसानी से यह समझाने का पूर्णतः प्रयास किया है कि आप कैसे SQL में begin ट्रांसक्शन का प्रयोग कर सकते है।


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है

यह भी पढ़ें –

Loading

5/5 - (2 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!