What is Table in SQL: SQL में टेबल क्या होती है

पोस्ट को शेयर करे!

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और SQL Language कि फायदेमंद पोस्ट में। इस पोस्ट में What is Table in SQL यानि कि SQL में टेबल क्या होती है तथा Database में प्रयोग होने वाली table के बारे में बोहोत ही आसान तरीके से आपकी सरल भाषा हिन्दी में दर्शाया गया है।

Join Telegram

What is Table in SQL

Article TypeSQL Language
Article CategoryComputer
Article NameSQL में Table क्या होती है?
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

SQL में Table क्या होती है

what is table in sql
SQL में Table क्या होती है?

What is Table in SQL: Table, rows ता columns का एक collection होती हैं जिसमें text, number इत्यादि प्रकार के data को आसानी से store किया जा सकता है। Database में SQL में table की rows को tuple तथा columns को fields कहा जाता है अर्थात एक table, tuples तथा fields का एक collection होती है।

RDBMS में create की जाने वाली table, consistent और उपयोग में आसान होती है तथा उसमें store किया जाने वाला data logical ही होना चाहिए जिससे की table को आसानी से manage किया जा सके। Database में table को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है जिसका वर्णन हम निम्न प्रकार से कर सकते है।

1. Schema

Schema in hindi: Database में table की design को technically schema कहा जाता हैं अर्थात table के structure को schema कहते हैं जोकि यह define करता है कि table में maximum कितनी values को store किया जा सकता है और प्रत्येक store की जाने वाली value का type क्या होगा। Database में एक अच्छी तरह से बनाया गया schema, records को व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शित करता है।

2. Record

Record in sql: Database में table की rows में जो data store किया जाता हैं उसे record कहते हैं। सबसे पहले हमे schema को create करना पड़ता है तथा उसके बाद ही हम उसमें records को store कर सकते हैं जिससे कि future में प्रयोग करने के लिए store किये गये सभी records को आसानी से access किया जा सके।

RDBMS का प्रयोग करके एक-से-अधिक databases को एकसाथ में आपस में relationship create करके आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।

निष्कर्ष – Table in SQL in Hindi

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको What is Table in SQL यानि कि SQL में टेबल क्या होती है तथा Database में प्रयोग होने वाली के बारे में बताया है उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे गए होंगे क्यूंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोहोत ही आसानी से यह समझाने का पूर्णतः प्रयास किया है कि आप कैसे Database में table, schema तथा records का प्रयोग कर सकते है।


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है।

यह भी पढ़ें –

Loading

5/5 - (3 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!