Website Kya Hai: वेबसाइट क्या है और कैसे बनी होती होती है

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Blogging Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में स्वागत है और यहाँ पर मै आपको बोहोत ही आसानी से यह बताने वाला हूँ कि वेबसाइट क्या है (website kya hai in hindi) और कैसे बनी होती होती है तथा इसका उपयोग क्या होता है तो अगर आप भी वेबसाइट के बारे में बोहोत कुछ जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

वेबसाइट क्या होती है , कैसे काम करती है , कितने टाइम मे हम एक Website को बना या बनवा सकते है और कोई भी व्यक्ति वेबसाइट को क्यों बनाता है या फिर किसी अन्य व्यक्ति को पैसे देकर अपने लिए वेबसाइट को क्यों बनवाता है |

आज इस Post मे हम वेबसाइट के बारे बोहोत सारी बातों को जानेंगे और बोहोत सारी नई चीजे सीखेंगे जो इससे पहले आप वेबसाइट के बारे मे नहीं जानते थे और जाहिर सी बात है की आपने इस पोस्ट को आपने इस लिए ओपन किया है क्यूंकि आप वेबसाइट के बारे मे बोहोत कुछ जानना चाहते है |

Join Telegram

Website kya hai in hindi?

Article TypeBlogging
Article CategoryTechnology
Article Nameवेबसाइट क्या है और कैसे बनी होती होती है?
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

वेबसाइट क्या होती है

website kya hai,website kya hai in hindi,website kya hoti hai,uses of website,website kaise banate hain,वेबसाइट क्या है,वेबसाइट क्या होती है
वेबसाइट क्या है और कैसे बनी होती होती है?

Website kya hai in hindi:- Website एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो हमें किसी भी चींजों के बारे मे सभी इनफार्मेशन को , जो भी  उसके पास है सबकुछ हमे बताती है और हम जिस किसी के बारे मे कुछ भी जानना चाहते है |

चाहे वो किसी इन्शान के बारे मे हो या फिर किसी जगह के बारे मे वेबसाइट कुछ सेकंडो मे ही उसकी सारी जानकारी दे देती है | वेबसाइट एक ऐसा प्लेट फॉर्म होता है जहाँ दुनिया की कोई भी जानकारी हो हमें आसानी से बोहोत जल्दी मिल जाती है |

वेबसाइट कैसे बनी होती है

Website kaise banate hain:- Website बोहोत सारे वेबपेज का समूह होता है जिसमे हजारो ,लाखो की संख्या मे वेब पेज जुड़े होते है | अब एक और नया सवाल आता है की ये वेब पेज क्या होता है |

वेब पेज वो ऑनलाइन पेज होता है जिसपर उस वेबसाइट की सारी जानकारी हमे दिखाई देती है ,उसपर हमे कुछ लिखा हुआ , फोटो , वीडियो , ऑडियो और बोहोत कुछ दिखाई पड़ता है जब भी हम किसी वेबसाइट को इन्टरनेट पर देखते है |

इन्टरनेट पर जब भी हम किसी भी वेबसाइट को सर्च करते है और सर्च होजाने के बाद जब हम उसे खोलते है तो हमे उस वेबसाइट का होमे पेज दिखाई पड़ता है , यह वेबसाइट का वो वेब पेज होता है जोकि की हमे उसे खोलने पर सबसे पहले दिखाई पड़ता है इसलिए उसे होम पेज कहा जाता है और यह भी वेबसाइट के सभी वेब पेज की तरह एक वेब पेज ही होता है |

Website को जो भी बनाता है और उसे डिजाईन करता है वह पहले तो उस वेबसाइट के बोहोत सारे वेब पेज को बनाता है और साथ मे उसके होम पेज को भी बनाता है और वह फिर इन सभी वेब पेज को एक साथ हाइपरलिंक के द्वारा लिंक करके उसको इन्टरनेट पर पब्लिश या फिर होस्ट कर देता है |

जब भी हम किसी भी चीज को इन्टरनेट पर सर्च करते है तो अगर आपने जो भी सीर्च किया है वो उसकी वेबसाइट मे है तो वो वेबसाइट तुरंत आपके सामने दिखाई पड़ने लगती है और आप उस वेबसाइट को खोलकर आपको जो भी जानकारी चाहिए वह तुरंत प्राप्त कर लेते है |

वेबसाइट का उपयोग क्या है

Uses of website:- Website का उपयोग ज्यादातर किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए किया जाता है | आज के समय मे तो बोहोत सारी कंपनियां अपने बिज़नस को वेबसाइट के द्वारा ही ऑनलाइन कर रही है और बोहोत से ऐसे लोग है जो अपने सामान को ऑनलाइन वेबसाइट से बेंचकर ही बोहोत सारा पैसा कमा रहे है |

Students वेबसाइट का प्रयोग अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए भी कर रहे है क्युकी आपको जो कुछ भी जानना है या आपके जो भी सवाल है उन सभी सवालों के बोहोत सारे जवाब आपको इन्टरनेट पर वेबसाइट के द्वारा बोहोत आसानी से मिल जाते है |

गूगल एक सर्च इंजन है जिसमे आज के समय मे बोहोत सारी वेबसाइट उपस्थित है और लोगो को बोहोत सी ऑनलाइन सुविधाए प्रदान कर रही है जैसे की Amazon के द्वारा लोग घर बैठे बैठे ही किसी भी सामान को खरीद कर अपने घर पर ही मंगा सकते है और इसी तरह एसी बोहोत सारी वेबसाइट है |

अगर आपका कोई बिज़नस है या फिर आपको किसी भी चीज के बारे मे जानकारी है तो आप खुद भी अपनी वेबसाइट को बनाकर या बनवाकर उसको इन्टरनेट पर पब्लिश करके या फिर होस्ट करके आप बोहोत सारे पैसे भी कमा सकते है |

निष्कर्ष – वेबसाइट क्या होती है

दोस्तों आज हमने यहाँ पर जाना है कि वेबसाइट क्या है (website kya hai in hindi) और कैसे बनी होती होती है तथा इसका उपयोग क्या होता है इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ा है तो आप वेबसाइट के बारे में बोहोत कुछ समझ गए होंगे |

अगर आप वेबसाइट के बारे में और भी बेहतर तरीके से समझना चाहते है तो आप नीचे दी गयी वीडियो को देख सकते है जिसमे बोहोत ही आसानी से वेबसाइट के बारे में बोहोत कुछ बताया गया है |

FAQ – वेबसाइट से सम्बंधित सवाल

Q: क्या मैं फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकता हूँ?

Ans: जी हाँ , आप गूगल के प्लेटफॉर्म Blogger.com पर अपनी वेबसाइट बना सकते है जहाँ पर आपको वेबसाइट बनाने के लिए एक भी पैसा नहीं देना पड़ता है |

Q: क्या वेबसाइट बनाने के लिए कंप्यूटर कोडिंग की समझ होनी चाहिये?

Ans: यह बिल्कुल भी जरुरी नहीं होता है कि अगर आप एक ऑनलाइन वेबिस्ते बनाना चाहते है तो आपको कंप्यूटर कोडिंग की समझ होनी चाहिये क्यूंकि आज के समय में ऐसे बोहोत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप बिना किसी कोडिंग की मदद स एअप्नी वेबसाइट आसानी से बना सकते है जैसे- WordPress और Blogger.com

Q: क्या मै वेबसाइट से पैसे कमा सकता हूँ?

Ans: जी हाँ यह 100% सत्य है कि आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है , आप अपनी वेबसाइट पर गूगल एड्स लगाकर आसानी से पैसे कमा सकते है |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

5/5 - (5 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!