दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Blogging Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में स्वागत है और यहाँ पर मै आपको बोहोत ही आसानी से यह बताने वाला हूँ कि ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये (Google par website kaise banaye) यानि की आप अपनी इन्टरनेट पर एक वेबसाइट या ब्लॉग फ्री में कैसे बना सकते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |
आपने Website का नाम तो सुना ही होगा और यह भी जानते होंगे की वेबसाइट होती क्या है , आज मै इस post मे आपको यह बताने वाला हूँ की आप अपनी खुद की वेबसाइट को बोहोत ही आसानी से और वो भी बोहोत ही कम समय मे कैसे बना सकते है, बिना एक पैसा खर्च किये हुए उसे internet पर publish कैसे कर सकते है |
Google par free website kaise banaye?
Article Type | Blogging |
Article Category | Technology |
Article Name | ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं
Google par free website kaise banaye:- दोस्तों यहाँ पर मै आपको Step-by-Step आसानी से यह बताने वाला हूँ कि आप अपनी एक फ्री वेबसाइट कैसे बना सकते है तो अगर आप भी अपनी एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाना चाहते है तो नीचे बताये गए सभी Steps को फॉलो कीजिये |
Step 1. ब्राउज़र को खोलें
वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे पहले हम अपने mobile या laptop मे Chrome Browser को open कर लेते है |
Step 2. ब्राउज़र पर सर्च करें
उसके बाद Chrome Browser के search box मे blogger.com को डालकर search करते है |
Step 3. वेबसाइट क्रिएट करें
उसके बाद Blogger नाम की एक वेबसाइट हमारे सामने खुल जाती है और अब हम उसमे Create Your Blog ऑप्शन पर क्लिक करते है |
Step 4. ईमेल आईडी से लॉग इन करें
फिर से एक नयी window खुल जाती है, इसमें आपको एक Email id की जरुरत पड़ती है , आप जिस भी Email id से अपनी वेबसाइट को बनाना चाहते है उस Email id को डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद आप अपनी Email id के password को डाल दीजिये और फिर Next ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 5. Create blog ऑप्शन पर क्लिक
अब आपके सामने फिर से एक New Window खुल जाएगी , जिसमे अब हम left side मे अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए Create blog ऑप्शन पर क्लिक करते है |
Step 6. वेबसाइट का नाम डालें
अब आप जिस भी नाम से अपनी वेबसाइट को बनाना चाहते है या आप अपनी वेबसाइट का जो भी title देंना चाहते है उसको डालकर हम Next ऑप्शन पर क्लिक कर देते है |
Step 7. वेबसाइट का यूआरएल डालें
उसके बाद आप अपनी वेबसाइट का जो भी url address जैसे की url https://shubhampal.co.in/ मे shubhampal आपकी वेबसाइट का नाम है और .co.in आपकी वेबसाइट का domain name होता है |
अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए professional domain name चाहते है तो उसे भी आप Hostinger , Google Domain या GoDaddy से online ही खरीद सकते है जिसके लिए आपको हर साल उसका कुछ पैसा देना पड़ता है |
जोकी हर domain name (जैसे .com , .in , .org , .net , .xyz) का अलग अलग होता है आप जिस भी domain name को खरीदना चाहते है उसे online बोहोत ही आसानी से खरीद सकते है , आप अपनी Website के url address को डालकर SAVE ऑप्शन पर क्लिक करते है |
Step 8. वेबसाइट को देंखें
अब हमारी वेबसाइट बनकर तैयार है जिसे देखने के लिए आप left side मे नीचे की ओर View blog ऑप्शन पर क्लिक करते है |
Step 9. वेबसाइट बनकर तैयार होजाएगी
हमारी वेबसाइट पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है और internet पर publish भी हो चुकी है , हमने जो भी वेबसाइट का title दिया था , जो भी URL address दिया था , वो सबकुछ हमे अपनी वेबसाइट पर अब दिखाई पड़ रहा है |
अब आपकी ब्लॉग/वेबसाइट बिलकुल तैयार है जिसपर आप जिस भी content को publish करना चाहते हो उसे बोहोत ही आसानी से अपनी खुदकी ब्लॉग/वेबसाइट पर publish कर सकते है और अगर आपकी वेबसाइट internet पर future मे कभी बोहोत अच्छे से चलने लगती है और Google मे rank करने लगती है तो आप अपनी वेबसाइट से घर बैठे-बैठे ही बोहोत सारा पैसा भी कमा सकते है |
निष्कर्ष – वेबसाइट कैसे बनाएं
दोस्तों आज हमने यहाँ पर सीखा है कि ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये (Google par website kaise banaye) इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ा है तो आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे की आखिर आप अपनी ऑनलाइन वेबसाइट कैसे बनाये |
अगर आप और भी बेहतर तरीके से ऑनलाइन फ्री वेबसाइट को बनाना सीखना चाहते है तो आप नीचे दी गयी वीडियो को देख करके बोहोत ही आसानी से अपनी वेबसाइट को बिल्कुल फ्री में बनाना सीख सकते है |
FAQ – वेबसाइट से सम्बंधित सवाल
Ans: जी हाँ , आप गूगल के प्लेटफॉर्म Blogger.com पर अपनी वेबसाइट बना सकते है जहाँ पर आपको वेबसाइट बनाने के लिए एक भी पैसा नहीं देना पड़ता है |
Ans: यह बिल्कुल भी जरुरी नहीं होता है कि अगर आप एक ऑनलाइन वेबिस्ते बनाना चाहते है तो आपको कंप्यूटर कोडिंग की समझ होनी चाहिये क्यूंकि आज के समय में ऐसे बोहोत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप बिना किसी कोडिंग की मदद स एअप्नी वेबसाइट आसानी से बना सकते है जैसे- WordPress और Blogger.com
Ans: जी हाँ यह 100% सत्य है कि आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है , आप अपनी वेबसाइट पर गूगल एड्स लगाकर आसानी से पैसे कमा सकते है |
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
Youtube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
@theshubhampal1 | |
Telegram | @the_shubham_pal |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़े –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |