blogging kaise kare,benefits of blogging,ब्लॉगिंग क्या है,ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें,ब्लॉगिंग कैसे करते हैं
दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Blogging Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में स्वागत है और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि आखिर ब्लॉगिंग क्या है (Blogging kya hai in hindi) और इससे पैसे कैसे कमाए यानि की मैं आपको आज ब्लॉगिंग के बारे में बोहोत कुछ बताने वाला हूँ इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा|
आपने Blogging का नाम तो आपने शायद सुना ही होगा अपने किसी दोस्त से या किसी रिश्तेदार से और अगर इन दोनों से नहीं सुना तो इन्टरनेट या Youtube पर तो जरुर सुना ही होगा , और अगर अभी भी नहीं सुना है तो कोई बात नहीं क्यूंकि मैं आज इस विडियो मे आपको Blogging के बारे मे वह सबकुछ बताने वाला हूँ जिसे आप नहीं जानते है और जानना चाहते है |
मैंने इस Post मे पूरी कोशिश की है की आपको Blogging के बारे मे जो भी जानकारी चाहिए वो सब आपको मिल सके |
Blogging kya hai in hindi?
Article Type | Blogging |
Article Category | Technology |
Article Name | ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
ब्लॉगिंग क्या होती है
Blogging kya hai:- ब्लॉगिंग एक प्रकार का ऑनलाइन काम है या फिर हम यह भी कह सकते है की ब्लॉगिंग एक प्रकार की ऑनलाइन जॉब होती है जिसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है फिर चाहे वो किसी भी उम्र का हो घर मे बैठे बैठे ही इन्टरनेट पर लिखकर पैसे कमा सकता है |
Blogging के द्वारा हमे जिस किसी चीज के बारे मे जानकारी है उसको Online लिखकर वेबसाइट के द्वारा Share करके हम उन लोगो की भी मदद भी कर सकते है जो कही बाहर न जाकर घर पर बैठे बैठ ही Internet के द्वारा online कुछ सीखना चाहते है या फिर किसी चीज के बारे मे जानना चाहते है जो आपको पता है और उन्हें नहीं |
हम कह सकते है की Blogging के द्वारा एक व्यक्ति घर बैठे बैठे ही अपनी Knowledge को बोहोत सारे लोगों के बीच Share करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकता है | आज के समय मे पूरी दुनिया मे लांखो लोग ऐसे है जो Blogging के द्वारा ही घर बैठे बैठे हजारों और लांखो रूपये कमा रहे है |
ब्लॉगिंग कैसे करते हैं
Blogging kaise kare:- अब जाहिर सी बात है आपको यह जानने की बोहोत इच्छा होगी की आखिर ये Blogging की कैसे जाती है या ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें और Blogging करके किस प्रकार हमे जो कुछ भी पता है या जिस भी चीज के बारे मे अगर थोड़ी बोहोत ही Knowledge है तो हम भी उसे इन्टरनेट पर Online Share कैसे कर सकते हैं और उसके द्वारा कैसे पैसे कमा सकते है |
Blogging मे हम किसी वेबसाइट के द्वारा उसपर अपने Blog को लिखकर Online Publish करके इन्टरनेट पर अपने Knowledge को Share करते है | Blogging करने के लिए जरुरी है की आपका खुदका अपना एक ब्लॉग होना चाहिए जिसपर ही आप अपने ब्लॉग को लिखेंगे और Content को ऑनलाइन publish करेंगे |
इसके लिए आप को एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा, आपको ब्लॉग के लिए चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि उसे आप बोहोत ही आसानी से blogger.com जाकर बना सकते है और अगर आप फिर भी अपने लिए एक वेबसाइट नहीं बना पा रहे है तो आप Youtube पर जाकर सर्च कर सकते है की ‘how to make a free website’ और विडियो को देखकर आप अपने लिए एक ब्लॉग को फ्री मे बना सकते है इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है और आज से ही आप Blogging करना Start कर सकते है |
आपको अपने ब्लॉग के लिए सबसे पहले एक केटेगरी चुन लेनी चाहिए की मुझे इस एक चीज के बारे मे अच्छी जानकारी है और मैं इसके बारे मे अपने ब्लॉग पर बोहोत कुछ लिख सकता हूँ | आप टेक्निकल चीजो के बारे मे लिखकर लोगो को टेक्नोलॉजी की जानकारी दे सकते है |
आप हेल्थ के बारे जो भी आपको पता है वो लिखकर लोगों की की मदद कर सकते है और एसी बोहोत सारी केटेगरी है जिनमे से किसी एक को चुनकर जो आपको अच्छा लगे , जिसके बारे मे आपको जानकारी हो उसके बारे मे लिखकर आप Internet पर Blogging को स्टार्ट कर सकते है और जब आप के ब्लॉग पर आने वाले लोगो की संख्या ज्यादा या बोहोत ज्यादा हो जाती है तो आप Google Ads या फिर अन्य Ads के द्वारा पैसे भी कमा सकते है |
ब्लॉगिंग करने के फायदे
Benefits of blogging:- ब्लॉगिंग करने के बोहोत सारे फायदे होते हैं , इसमें हमारा भी फायदा होता है और सामने वाले का भी जो हमारे ब्लॉग को पढता है और उस ब्लॉग को पढकर वह जानकारी प्राप्त करता है इससे उसको जो भी जानकारी चाहिए थी उसे वो जानकारी मिल जाती है और हमको अपनी Knowledge को लोगों के बीच Share करके उनकी मदद करने पर कुछ पैसे भी मिल जाते है |
Blogging से मिलने वाला पैसा बोहोत ज्यादा भी हो सकता है और कम भी तो इसके लिए आपको उदास तो बिलकुल नहीं होना चाहिये की मुझे कम पैसा मिलता है और सामने वाले को ज्यादा , आप सिर्फ अपना काम करिये जो आज कम है वही पैसा कल को ज्यादा हो जायेगा अगर आप अपने काम को अच्छी तरह से कर रहे है |
अगर आप अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से लिख रहे है और लोग उसके बारे मे अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे है तो जाहिर सी बात है की आपको तो अच्छा पैसा मिलेगा ही | Blogging करने से आपकी जानकारी भी बढती है आपको भी बोहोत सारी नयी चीजो के बारे मे जानने को मिलता है और कुछ नया सीखने का मौका मिलता है |
निष्कर्ष – Blogging kya hai
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में यह समझा है कि ब्लॉगिंग क्या है (Blogging kya hai in hindi) और इससे पैसे कैसे कमाए इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ा है तो आप ब्लॉगिंग के बारे में आसानी से बोहोत कुछ समझ गए होंगे |
अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में और भी बेहतर तरीके से समझना चाहते है तो आप नीचे दी गयी वीडियो को भी देख सकते है जिसमे ब्लॉगिंग के बारे में बोहोत ही आसान तरीके से समझाया गया है |
FAQ – ब्लॉगिंग से सम्बंधित सवाल
Ans: अगर आप एक बार ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चालू कर देते है तो इसकी कोई भी सीमा नहीं है की आप कितना पैसा कमा सकते है बल्कि आप जितनी ज्यादा मेहनात करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है और आप ब्लॉगिंग से हजारों में नहीं बल्कि महीने में लांखो रूपये भी कमा सकते है |
Ans: ब्लॉगिंग के क्षेत्र में वर्तमान समय में बोहोत सारे टॉपिक है लेकिन आपको अपना ब्लॉग उसी टॉपिक पर बनाना चाहिए जिस भी टॉपिक के बारे में आपको अच्छी-खासी जानकारी हो जिससे की आप वह जानकारी लोगो तक भी बोहोत ही आसानी से पहुंचा सके या फिर आप कुछ पोपुलर टॉपिक पर भी अपना ब्लॉग बना सकते है जैसे – Technology , Health Tips , Job & Education , Online Earning इत्यादि |
Ans: अगर आप फ्री में ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते है तो आप blogger.com पर अपना एक फ्री ब्लॉग बनाकर आज से ही बिना एक पैसा खर्च किये ब्लॉगिंग को करना शुरू कर सकते है |
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
Youtube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
@theshubhampal1 | |
Telegram | @the_shubham_pal |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़े –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |