दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Blogging Tips की एक और useful पोस्ट में और यहाँ पर मैं आपको यह बताने वाला हूँ कि अपने WordPress Blog को Customize कैसे करें (Customize wordpress theme) इसलिए अगर आप भी यह जानना और सीखना चाहते है कि वर्डप्रेस थीम को कैसे कस्टमाईज़ किया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |
अगर आप एक Blogger है और Blogging करना अभी-अभी Start किया है और आपने WordPress पर अपना एक New Blog बनाया है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है |
इस पोस्ट में मै आपको यह बताने वाला हूँ की आप अपने किसी भी WordPress blog को बोहोत ही आसानी से कैसे customize कर सकते है जिससे कि आपको अपने नये वर्डप्रेस ब्लॉग पर google adsense का approval जल्द से जल्द मिल जाये इसलिए इस post को last तक पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |
दोस्तों अगर आपने Blogging करना अभी-अभी start किया है और आप एक new blogger है तो आपको यह पता होना बोहोत ही ज्यादा जरुरी ही कि अपने नये वर्डप्रेस ब्लॉग को कैसे customize कर कर सकते है या फिर आप अपने WordPress blog का setup कैसे कर सकते है |
दोस्तों आप जब भी वर्डप्रेस पर अपना एक नया ब्लॉग बनाते है तो आपका वह blog दिखने में बिलकुल ही simple देखाई पड़ता है क्यूंकि new blog बनाने पर आपके blog पर starting में एक बिलकुल ही normal सी दिखने वाले theme लगी होती है जिससे कि आपका blog अच्छा नहीं दिखाई देता है तो इसलिए हमे अपने किसी भी new blog को customize करना बोहोत ही ज्यादा जरुरी होता है जिससे कि हमारा blog बोहोत ही ज्यादा attractive दिखाई पड़े |
दोस्तों किसी भी blog का customization करने पर हम अपने blog को जैसा चाहे वैसा setup कर सकते है , जब भी हम अपने WordPress blog को customize करते है तो blog के customization में बोहोत सारी चीजे आती है जैसे कि आप अपने blog में किसी भी theme को add कर सकते है और blog में पहले से लगी हुयी theme को भी बोहोत ही आसानी से change कर सकते है |
आप अपने blog में Header और Footer को add कर उन्हें design करके बोहोत ही ज्यादा attractive बना सकते है और आप अपने Blog में sidebar को add करके उसमे recent post , popular post , categories और अपने social media icons को भी बोहोत ही आसानी से add कर सकते है |
Customize wordpress theme?
Article Type | Blogging |
Article Category | Technology |
Article Name | WordPress Blog को Customize कैसे करें |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
WordPress Blog को Customize कैसे करें
Generatepress theme customization:- दोस्तों इस post में मै आपको यह बताने वाला हूँ कि आप अपने new wordpress blog में Generate Press theme को add करके उसे बोहोत ही आसानी से customize कर सकते है | हम अपने blog में Generate Press theme का use इसलिए करेंगे क्यूंकि Generate Press theme पर आपको Google Adsense का approval बोहोत ही मिल जाता है |
जब आपको आपके WordPress ब्लॉग पर Google Adsense का approval मिल जाये तो आप monetisation on होने पर अपने blog से बोहोत ही आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है |
दोस्तों आप नीचे दिए गए code को Copy बटन पर click करके copy करने के बाद में अपने blog की Generate Press Theme के Costumise में जाकरके Additional CSS में paste कर सकते है जिससे की इस code के द्वारा आपके blog की design में कुछ changes आजायेंगे |
.sidebar .widget { background-color: white; } a { color: red; } .separate-containers .inside-article, .separate-containers .comments-area, .separate-containers .page-header, .one-container .container, .separate-containers .paging-navigation, .inside-page-header { background-color: var(--base-3); } .inside-header { padding: 0px 0px; } *{ font-family:'Open Sans', sans-serif; } .main-navigation a{ font-family:'Open Sans', sans-serif; font-weight: 700; } .site-logo { display: inline-block; max-width: 100%; margin-left: 60px; } .main-navigation.toggled .main-nav { flex-basis: 100%; order: 3; } .mobile-menu-control-wrapper .menu-toggle, .mobile-menu-control-wrapper .menu-toggle:hover, .mobile-menu-control-wrapper .menu-toggle:focus, .has-inline-mobile-toggle #site-navigation.toggled { } .widget-title { font-size: 25px; } body { background-color: #f0f0f0; color: black; } .inside-header { border : 0px; } .site-content { display: flex; padding: 0px; margin: 0px; } body{ background-color: #f7f8f9; } .mobile-menu-control-wrapper .menu-toggle { background-color: white; } .main-navigation.toggled .main-nav>ul { display: block; background-color: white; } .cat-links, .comments-link, .tags-links { display: none; } .entry-header .entry-title, h1 { font-size: 35px; line-height: 1.3em; color: #000; font-weight: 700; } .entry-content h2, h3, h4 { padding: 5px 5px 5px 10px; background-image: linear-gradient(to right, #1FA2FF 0%, #12D8FA 50%, #1FA2FF 100%); border-radius: 10px; color: white!important; box-shadow: rgb(23 43 99 / 30%) 0 7px 28px; } .entry-content h2 { font-size: 30px; font-weight: 600; } .entry-content h3 { font-size: 26px; font-weight: 600; } .entry-content h4 { font-size: 22px; font-weight: 600; } #rank-math-faq { background: #F0F4F8; border-radius: 5px; padding: 10px; margin-bottom: 1rem; } .rank-math-list-item { background: #fff; padding: 15px; box-shadow: 0px 0px 10px #d1d8dd, 0px 0px 40px #ffffff; margin-bottom: 1rem; border-radius: 5px; }
निष्कर्ष – Blog Customize कैसे करें
दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी post में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप यह समझ गए होंगे कि आप कैसे बोहोत ही आसानी से अपने किसी भी wordpress blog को customize करके उसे बोहोत ही ज्यादा attractive और user friendly बना सकते है |
अगर आपने अभी तक अपना blog नहीं बनाया है और आप एक blog बनाने की सोंच रहे है और अगर आप यह जानना चाहते है कि आप अपने blog के लिए hosting और domain को कैसे और कहाँ से खरीद सकते है तो आप नीचे दिए गए link पर Click करके पोस्ट को पढ़ सकते है |
FAQ – Blog Customization से सम्बंधित सवाल
Ans: WordPress Theme को Customize करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग की थीम को कस्टमाईज कर देते है तो आपका ब्लॉग देखने में बोहोत ही आकर्षक और सुन्दर दिखाई पड़ता है जिससे कि आपका ब्लॉग जो भी पढता है उसको भी ब्लॉग को पढने का एक अच्छा अनुभव प्राप्त होता है|
Ans: WordPress Blog को Customize करना इसलिए जरुरी होता है क्यूंकि आप जब भी अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को कस्टमाईज करते है तो आप अपने ब्लॉग में सबकुछ अपने अनुसार सेट कर सकते है यानि कि आप यह सबकुछ सेट कर सकते है कि आपके ब्लॉग का background color , text color , heading का साइज़ और रंग , paragraph के text का साइज़ इन सबको बोहोत ही आसानी से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को कस्टमाईज करते समय सेट कर सकते है|
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
Youtube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
@theshubhampal1 | |
Telegram | @the_shubham_pal |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़े –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |