seo,youtube seo kya hai,on page seo kya hai,off page seo kya hai,search engine optimization
दोस्तों आपका हमारी Blogging Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में स्वागत है | यहाँ पर मैं आपको यह बताने वाला हूँ कि आखिर यह SEO क्या होता है (SEO kya hai in hindi) और इसका प्रयोग कैसे होता है यानि की मैं आपको आज SEO के बारे में बोहोत कुछ बताने वाला हूँ इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |
SEO या Search Engine Optimization इसका नाम तो आपने कही न कही सुना ही होगा और कुछ लोग तो ऐसे भी होंगे जो इसके बारे मे थोडा बोहोत जानते भी होंगे और बोहोत ऐसे भी होंगे जो SEO के बारे मे कुछ भी नहीं जानते है और आज पहली बार SEO का नाम सुना है | इस पोस्ट मे मै आपको SEO या Search Engine detail मे बताने वाला हूँ की SEO क्या होता है और SEO का प्रयोग youtube channel और वेबसाइट को rank करने के लिए कैसे होता है |
दोस्तों आपने इस पोस्ट को इसलिए ओपन किया है क्यूंकि आप भी जानना चाहते हैं की SEO क्या होता है और कैसे SEO इसका प्रयोग किया जाता है | मैंने इस पोस्ट मे पूरी कोशिस की है की मुझे SEO के बारे मे जो कुछ भी जानकारी है या फिर मै जितना भी जानता हूँ वो सबकुछ आपको बता सकूँ | मै इस पोस्ट मे आपको सिंपल पॉइंट्स मे SEO या Search Engine Optimization के बारे मे आपको सबकुछ बताने वाला हूँ |
SEO kya hai in hindi?
Article Type | Blogging |
Article Category | Technology |
Article Name | SEO क्या होता है और इसका प्रयोग कैसे होता है |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
seo kya hai hindi
SEO क्या है तथा इसका प्रयोग
SEO kya hai in hindi:- Search Engine Optimization जिसको हम आज के समय मे SEO के नाम से जानते है | अगर आप एक Youtuber है या एक Blogger है या फिर आपकी कोई वेबसाइट है तो आपने SEO का नाम तो जरुर सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं मै आपको बताता हूँ की SEO क्या होता है|
SEO एक ऐसा तरीका या फिर हम यह भी कह सकते है की SEO एक ऐसा टूल होता है जिसके द्वारा हम अपने किसी भी ऑनलाइन काम को बड़े बड़े ऑनलाइन प्लेट फॉर्म पर rank कराने और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक उसे पहुँचाने के लिए प्रयोग करते है |
अगर आपका youtube पर youtube channel है या फिर इन्टरनेट पर आप की कोई website है तो आपको तो SEO के बारे पता होना बोहोत ही जरुरी है क्यूंकि आपने अपना youtube channel या फिर website तो बना ली है मगर आपने यह देखा होगा की ज्यादा लोग आपकी website पर visit नहीं करते है |
अगर आपकी youtube videos पर बोहोत कम views आते है और वो भी केवल उनके जिनको अपने ही बता रखा है की भाई ये मेरा एक youtube channel है or website है और मै जब भी अपने youtube channel पर कोई भी video upload करूँ या फिर जब भी अपनी website पर कोई नया blog पोस्ट करूँ तो तुम उसे like और share कर देना |
ये सब करने पर आपको ये लगता होगा की आप मेहनत तो बोहोत करते है मगर इससे आपको कोई भी फायदा नहीं मिलता है और आप कुछ समय बाद हार मान जाते हो ,थक जाते हो , और कुछ दिन ये सब करने के बाद ही आप अपने उस online काम को बिलकुल करना ही बंद कर देते हो |
इसलिए जरूरी है की आपको SEO या Search Engine Optimization के बारे मे पता होना चाहिए जिससे आप भी अपनी website और youtube channel के content को जो भी आप बनाते हो उसे SEO की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते हो |
जब आप जो भी online content बनाते हो वो बोहोत सारे लोगो तक पहुचने लगता है तो आपको भी अच्छा लगता है और आपको लगने लगता है की मै जो काम कर रहा हूँ उससे मुझे बोहोत फायदा भी हो रहा है |
जितने ज्यादा लोग आपके online content को देखते है आपकी online earning भी उतनी ही ज्यादा बढती जाती है इसलिए जरुरी है की आपको SEO या Search Engine Optimization के बारे मे सबकुछ तो नहीं मगर थोडा बोहोत तो पता होना चाहिए जो शायद अब आपको पता चल ही गया होगा |
YouTube SEO
Youtube seo kya hai:- जाहिर सी बात है SEO के बारे मे इतना सबकुछ जानने के बाद अब आप भी यह चाहते होंगे की आपको भी यह पता चले की SEO या Search Engine Optimization का प्रयोग यूट्यूब के लिए कैसे कर सकते है और इसका प्रयोग करके हम अपने youtube channel की ranking को कैसे बोहोत ज्यादा बढ़ा सकते है वो भी बिना पैसो के | इसके लिए सबसे जरुरी है की आप जो वीडियो बनाकर अपने youtube channel पर upload करते है उनकी quality कैसे है या फिर उस वीडियो का content कैसा है |
आप जिस भी topic पर अपने youtube channel पर वीडियो upload करे उससे पहले उस topic को youtube पर search करके देख लीजिये की उस topic पर दुसरे लोगो ने कैसी videos को upload किया है या फिर उस topic पर बनी वीडियो को लोग देखने के लिए search भी कर रहे है या नहीं |
अगर कर रहे है तो अच्छा है क्यूंकि अगर आप जिस भी topic पर वीडियो बनाकर बनाकर अपने youtube channel पर upload करते है उसे लोग youtube पर search कर रहे है तो आपकी video भी youtube पर तेजी से rank करती है और वीडियो पर views भी अच्छे खासे आने लगते है |
Website SEO
Website seo in hindi:- अगर आपकी internet पर एक website है तो आपको ये जरुर जानना चाहिए की आप अपनी के लिए लिए SEO या Search Engine Optimization कैसे कर सकते है , कैसे आप अपनी website पर अच्छा खासा traffic पाकर google पर अपनी website को आसानी से rank कर कर सकते है |
हम अपनी पूरी Website को google मे rank नहीं कराते है बल्कि एक specific webpage या फिर उसकी किसी पोस्ट को rank कराने के लिए उस webpage के लिए SEO करते है | Website के लिए SEO मुख्यतः दो प्रकार से किया जाता है |
1. On Page SEO
On page seo kya hai:- On page SEO का प्रयोग हम तब करते है जब हम अपनी website पर किसी पोस्ट को publish करते है | उसका title, description ,headings ,paragraph और images कैसी होंगी और कैसे हम अपनी पोस्ट मे इन सबको लगा रहे है यह सबकुछ On page SEO मे ही आता है |
जब आप अपनी website पर नयी पोस्ट publish करते हो तब सबसे पहले आपको उसका एक title लिखना चाहिए और आप ऐसा title लिखे जो दिखने मे ज्यादा बड़ा या लम्बा न हो ,उसके बाद हम उस पोस्ट का description लिखते है जिसमे हम अपनी पोस्ट के बारे मे shortcut मे थोडा बोहोत लिखते है |
उसके बाद उसमे heading , paragraph और images को अपने अनुसार प्रयोग करते है ,आप अपनी मे पोस्ट मे उससे मिलते जुलते keywords को भी लिखे जिससे की आपकी website google पर rank हो सके और आपकी website पर अच्छा खासा traffic generate हो सके |
आप अपनी पोस्ट मे अपनी दूसरी posts के backlinks का भी प्रयोग कीजिये जिनको hyperlink भी कहते है जिससे की जब भी आपकी website google पर rank करे तो आपकी दूसरी posts पर भी visitors आ सके | इस प्रकार आप On page SEO द्वारा अपनी वेबसाइट को google पर rank कर सकते है |
2. Off Page SEO
Off page seo kya hai:- Off page SEO का प्रयोग हम तब करते है जब हम website पर अपनी पोस्ट को publish कर देते है | Off page SEO मे हम अपनी website के backlink के द्वारा किसी दूसरे online plateform से traffic को लाते है और अपनी website की ranking किसी दूसरे ऑनलाइन प्लेट फॉर्म के द्वारा बढ़ाते है |
हम अपनी वेबसाइट को rank करने के लिए बोहोत सारे popular keywords का प्रयोग करते है , हमे हमेशा कम साइज़ वाली ही images को अपनी website पर upload करना चाहिए जिससे की हमारी website loading मे ज्यादा समय न ले और उसकी ranking भी तेजी से हो सके |
हमे अपने वेबसाइट के structure को हमेशा user friendly रखना चाहिए , जिससे की आपकी वेबसाइट को जब भी कोई desktop या mobile कही पर भी खोले तो उसे को परेशानी न हो क्यूंकि कोई कोई वेबसाइट एसी भी होती है जो डेस्कटॉप पर तो सही चलती है मगर मोबाइल पर उसमे image और text सबकुछ बिगड़ जाता है|
दोस्तों यही कारण है कि हमेशा अपनी वेबसाइट के पेज को सही से डिजाईन करना चाहिए तो इस प्रकार आप Off page SEO का प्रयोग करके अपनी वेबसाइट को google पर rank कर सकते है |
निष्कर्ष – SEO kya hai
दोस्तों आज हमने यहाँ पर सीखा कि आखिर SEO क्या होता है (SEO kya hai in hindi) और इसका प्रयोग कैसे होता है इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक सही से पढ़ा है तो आप SEO के बारे में बोहोत ही आसानी से अच्छी तरह से सबकुछ समझ गए होंगे कि SEO कितने प्रकार के होते है और आप अपने ऑनलाइन कार्यों के लिए SEO का किस तरीके से सही से प्रयोग करके इससे होने वाले फायदों को प्राप्त कर सकते है |
अगर आप SEO के बारे में और भी बेहतर तरीके से समझना और सीखना चाहते है तो आप नीचे दी हुई SEO से संबधित वीडियो को देखकरके SEO के बारे में आसानी से समझ सकते है |
FAQ – Search engine optimization
Ans: SEO तीन प्रकार के होते है – On Page SEO , Off Page SEO , Technical SEO
Ans: SEO अपने Online Content को Google जैसे सर्च इंजन के लिए अनुकूल बनाकर उसको रैंक करवाने के लिए एक आसान तरीका है।
Ans: बिल्कुल भी नहीं, SEO करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी कोडिंग की जरुरत नहीं होती है ।
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
Youtube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
@theshubhampal1 | |
Telegram | @the_shubham_pal |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़े –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |