Marquee Tag in HTML: Marquee टैग और उसके विभिन्न ऐट्रिब्यूट्स

पोस्ट को शेयर करे!

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और HTML Language कि फायदेमंद पोस्ट में | इस पोस्ट में Marquee Tag in HTML यानि कि Marquee टैग और उसके विभिन्न ऐट्रिब्यूट्स के बारे में बोहोत ही आसान तरीके से आपकी सरल भाषा हिन्दी में दर्शाया गया है |

Join Telegram

Marquee Tag Attributes in HTML

Article TypeHTML Language
Article CategoryComputer
Article NameMarquee Tag और उसके विभिन्न Attributes
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

Marquee Tag और उसके विभिन्न Attributes

marquee tag attributes in html
Marquee Tag Attributes in HTML

Marquee tag attributes in html: HTML में marquee tag एक container tag होता हैं जिसका प्रयोग webpage में text, image या किसी file को गति(motion) कराने के लिए प्रयोग किया जाता है। Marquee tag में विभिन्न प्रकार के attributes का प्रयोग किया जाता है।

NumberMarquee Tag Attributes
1.Direction
2.Behavior
3.Scrollamount
4.BGColor
5.Loop
6.OnMouseOver
7.OnMouseLeave
8.HSpace
9.VSpace

दोस्तों इस पोस्ट में Marquee tag के विभिन्न प्रकार एट्रिब्यूट के बारे में उनके उदाहरण सहित बताया गया है जिसे पढ़करके आप बोहोत ही आसानी से Marquee tag के सभी एट्रिब्यूट के बारे में आसानी से समझ सकते है।

1. Direction Attribute

Marquee direction in html: HTML में marquee tag में हम चार direction values दे सकते हैं जोकि left, right, up तथा down है।

Example: HTML में marquee tag में direction Attribute का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

<marquee direction="left">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee direction="right">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee direction="up">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee direction="down">shubhampal.co.in</marquee>

2. Behavior Attribute

Marquee behavior in html: HTML में marquee tag में हम तीन प्रकार के behavior का प्रयोग कर सकते हैं जोकि scroll, slide तथा alternate है।

Example: HTML में marquee tag में behavior Attribute का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

<marquee behavior="scroll">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee behavior="slide">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee behavior="alternate">shubhampal.co.in</marquee>

3. Scrollamount Attribute

Marquee scrollamount in html: HTML में marquee tag में Speed को manage करने के लिए हम scrollamount का प्रयोग करते हैं जिसकी values को numbers में define किया जाता है।

Example: HTML में marquee tag में scrollamount Attribute का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

<marquee scrollamount ="10">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee scrollamount ="20">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee scrollamount ="30">shubhampal.co.in</marquee>

4. BGColor Attribute

Bgcolor attribute in html: HTML में marquee tag में background का color देने या change करने के लिए bgcolor attribute का प्रयोग किया जाता है।

Example: HTML में marquee tag में bgcolor Attribute का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

<marquee bgcolor="red">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee bgcolor="blue">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee bgcolor="green">shubhampal.co.in</marquee>

5. Loop Attribute

Marquee loop attribute in html: HTML में marquee tag में loop का इस्तेमाल करने के लिए हम loop attribute का प्रयोग करते हैं तथा loop की value को हम numbers में ही define करते हैं।

Example: HTML में marquee tag में loop Attribute का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

<marquee loop="1">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee loop="2">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee loop="3">shubhampal.co.in</marquee>

6. OnMouseOver Attribute

Onmouseover attribute in html: HTML में जब webpage में mouse का cursor element के ऊपर आयेगा तब वह event trigger होगी जोकि हमने onmouseover में दे रखी होगी। तो हम marquee tag में onmouseover की value stop() दे देते हैं जिससे cursor element के ऊपर आने पर वह तुरन्त रुक जाता है।

Example: HTML में marquee tag में onmouseover Attribute का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

<marquee onmouseover="stop()">shubhampal.co.in</marquee>

7. OnMouseLeave Attribute

Onmouseleave attribute in html: HTML में जब webpage में mouse का cursor element के ऊपर से हटेगा तो तब वह event trigger होगी जोकि हमने onmouseleave में दे रखा होगा। तो हम marquee tag में onmouseleave की value start() दे देते है जिससे cursor element के ऊपर से जैसे हटेगा तो वह तुरन्त चलना start कर देगा।

marquee tag में onmouseleave का प्रयोग हम onmouseover attribute के साथ में करके पहले तो element की गति(motion) को onmouseover attribute के द्वारा stop कर सकते है तथा onmouseleave attribute का प्रयोग करके element की गति(motion) को start कर सकते है |

Example: HTML में marquee tag में onmouseleave Attribute का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

<marquee onmouseover="stop()" onmouseleave="start()">shubhampal.co.in</marquee>

8. HSpace Attribute

Hspace in html: HTML में marquee tag में left और right में horizontal outer space देने के लिए hspace attribute का प्रयोग किया जाता है।

Example: HTML में marquee tag में hspace Attribute का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

<marquee hspace="50">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee hspace="100">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee hspace="150">shubhampal.co.in</marquee>

9. VSpace Attribute

Vspace in html: HTML में marquee tag में top और bottom में vertically outer space देने के लिए हम vspace का प्रयोग करते हैं।

Example: HTML में marquee tag में vspace Attribute का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।

<marquee vspace="50">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee vspace="100">shubhampal.co.in</marquee>
<br>
<marquee vspace="150">shubhampal.co.in</marquee>

निष्कर्ष – Marquee tag attributes

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Marquee Tag Attributes in HTML यानि कि Marquee टैग और उसके विभिन्न ऐट्रिब्यूट्स के बारे में बताया है उन्हें आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे गए होंगे क्यूंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोहोत ही आसानी से यह समझाने का पूर्णतः प्रयास किया है कि आप कैसे HTML marquee tag के सभी attributes का प्रयोग कर सकते है।


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

Loading

Rate this post
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!