हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और HTML Language कि फायदेमंद पोस्ट में | इस पोस्ट में List Tag In HTML In Hindi यानि कि HTML लिस्ट टैग और उनके प्रकार के बारे में बोहोत ही आसान तरीके से आपकी सरल भाषा हिन्दी में दर्शाया गया है |
List In HTML In Hindi
Article Type | HTML Language |
Article Category | Computer |
Article Name | HTML List और उसके विभिन्न प्रकार |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
HTML List और उसके विभिन्न प्रकार
List in html in hindi: HTML में सामान्यतया तीन प्रकार की lists का प्रयोग किया जाता हैं।
- Ordered List
- Unordered List
- Description List (Definition List)
दोस्तों इस पोस्ट में HTML की विभिन्न प्रकार लिस्ट के बारे में उनके उदाहरण सहित बताया गया है जिसे पढ़करके आप बोहोत ही आसानी से HTML की सभी लिस्ट के बारे में आसानी से समझ सकते हैं।
1. Ordered List
Ordered list tag in html: HTML में वह list जिसमें elements को क्रमानुसार दर्शाया जाता है, ordered List कहलाती हैं। HTML में ordered List के लिए <OL> tag का प्रयोग किया जाता हैं जोकि एक container tag होता है तथा इसमें भी list को elements को define करने के लिए <li> tag का प्रयोग किया जाता है और <li> tag भी एक container tag होता है।
Example: HTML में Ordered List का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।
<ol> <li>Mango</li> <li>Banana</li> <li>Apple</li> <li>Orange</li> </ol>
2. Unordered List
Unordered list tag in html: HTML में unordered list को create करने के लिए <UL> tag का प्रयोग किया जाता है जोकि एक container tag होता है। तथा Unordered list में elements को define करने के <li> tag का प्रयोग करते हैं और यह भी एक container tag होता है। जिस list का कोई order नहीं होता वह unordered list होती है।
Example: HTML में Unordered List का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।
<ul> <li>Mango</li> <li>Banana</li> <li>Apple</li> </ul>
3. Description List
Description list html: HTML में list में दिये गये विशेष शब्दों की definition को दशनेि के लिए description list का प्रयोग किया जाता है। HTML में description list के लिए <DL> tag का प्रयोग किया जाता हैं जोकि एक container tag है तथा definition या description list में term को define करने के लिए <DT> tag तथा definition data के लिए <DD> tag का प्रयोग करते हैं और यह दोनों भी container tag है।
Example: HTML में Description List का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है।
<dl> <dt>Mango</dt> <dd>Its colour is yellow.</dd> <dt>Apple</dt> <dd>Its colour is red.</dd> <dt>Grapes</dt> <dd>Its colour is green.</dd> </dl>
निष्कर्ष – List in html in hindi
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको List Tag In HTML In Hindi यानि कि HTML लिस्ट टैग और उनके प्रकार के बारे में बताया है उन्हें आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे गए होंगे क्यूंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोहोत ही आसानी से यह समझाने का पूर्णतः प्रयास किया है कि आप कैसे HTML List Tags का उपयोग करके सभी प्रकार की लिस्ट को बना सकते है।
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़ें –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |