Keyboard Shortcut Keys: A से Z तक सभी कीबोर्ड शॉर्टकट की

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Mobile Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और आज मै आपको यहाँ पर A से Z तक सभी कीबोर्ड शॉर्टकट की (Keyboard shortcut keys) के बारे में बताने वाला हूँ इसलिए अगर आप भी अपने कंप्यूटर में कीबोर्ड की शॉर्टकट-की के बारे में जानना और सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |

अगर आप computer या laptop का प्रयोग करते है तो जाहिर सी बात है की आप के keyboard का use भी करते है होंगे क्यूंकि उसके बिना computer या laptop दोनों को ही चलाना बोहोत ही ज्यादा मुस्किल होता है क्यूंकि keyboard होता है एक इनपुट डिवाइस और अगर हम इनपुट डिवाइस का प्रयोग नहीं करेंगे computer या laptop का प्रयोग करते समय तो इनपुट डिवाइस के प्रयोग के बिना हम computer या laptop को कुछ भी instruction ही नहीं दे पायेंगे |

अगर computer या laptop को कुछ इनपुट ही नही मिल पायेगा तो बिना किसी इनपुट के वो हमे कुछ भी आउटपुट भी नहीं दे पायेगा इसलिए computer या laptop में कीबोर्ड का use बोहोत ही ज्यादा जरुरी होता है |

Join Telegram

कंप्यूटर कीबोर्ड की शॉर्टकट की?

Article TypeMobile & Computer
Article CategoryTechnology
Article NameA से Z तक सभी कीबोर्ड शॉर्टकट की
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

कंप्यूटर कीबोर्ड की शॉर्टकट की

keyboard shortcut keys,कीबोर्ड शॉर्टकट की,कंप्यूटर की शॉर्टकट की,कंप्यूटर ऑल शॉर्टकट कीस,कंप्यूटर की शॉर्टकट की हिंदी में,कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीएफ,कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड
A से Z तक सभी कीबोर्ड शॉर्टकट की

कंप्यूटर कीबोर्ड की शॉर्टकट की:- दोस्तों मेरा ही नहीं बल्कि ज्यादातर लोगो का यही मानना है की अगर आपको keyboard shortcut keys के बारे में पता है तो आप keyboard का use , एक उस normal व्यक्ति से बोहोत ही ज्यादा तेज और अच्छा कर सकते है जिसे keyboard की shortcut keys के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है|

अगर आपको keyboard की shortcut keys की knowledge है तो आप अपने computer या laptop में कुछ भी काम करते हो जैसे coding , writing , editing इन सभी कामो को करने में आपको बोहोत ही ज्यादा मदद मिलती है और साथ ही आपका बोहोत सारा time भी बचता है |

अगर आपने एक paragraph को पहले लिखकर रखा है और आपको उस same paragraph को कही और पर भी लिखना है और अगर आप keyboard shortcut keys के बारे में नहीं जानते है तो आपको उस पैराग्राफ को फिर से लिखना पड़ेगा और जिसको लिखने में आपका टाइम भी लगेगा |

अगर आप keyboard की shortcut keys के बारे में जानते है तो आप कुछ ही सेकंडो में उस पैराग्राफ को कॉपी करके एक जगह से दूसरी जगह जहाँ आपको उसकी जरुरत है वहां पर paste कर दोगे | दोस्तों और भी ऐसे बोहोत सारे keyboard shortcut keys के example है |

कंप्यूटर ऑल शॉर्टकट कीस

कंप्यूटर कीबोर्ड की शॉर्टकट की हिंदी में:- दोस्तों यहाँ पर कंप्यूटर की सभी कीबोर्ड शॉर्टकट कीस को दर्शाया गया है तो जिसमे आपको कीबोर्ड की सभी शॉर्टकट बटनों के बारे में आसानी से बताया गया है तो अगर आप इस कंप्यूटर शॉर्टकट कीस के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप इन सभी को आसानी से और ध्यान से पढ़ सकते है |

Keys NameKeyboard Shortcut Keys Use
Ctrl+Aये दो कुंजियाँ सभी पाठ या अन्य वस्तुओं का चयन करेंगी।
Ctrl+BText बोल्ड हाइलाइट करें |
Ctrl+Cकिसी भी चयनित टेक्स्ट या अन्य ऑब्जेक्ट को कॉपी करें।
Ctrl+Dमाइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक खुले वेब पेज या ओपन फॉन्ट विंडो को बुकमार्क करें।
Ctrl+Eटेक्स्ट को बीच या मध्य में करना |
Ctrl+Fफाइंड विंडो खोलें।
Ctrl+Gएक ब्राउज़र और वर्ड प्रोसेसर में खोजें खोलें।
Ctrl+HNotepad, Microsoft Word, और WordPad में Find और Replace खोलें
Ctrl+IText को इटैलिक करें।
Ctrl+Jब्राउज़रों में डाउनलोड देखें और Microsoft Word में संरेखण को सही करें सेट करें।
Ctrl+KMicrosoft Word और कई HTML संपादकों में हाइलाइट किए गए टेक्स्ट के लिए हाइपरलिंक बनाएं।
Ctrl+Lब्राउज़र में एड्रेस बार का चयन करें या वर्ड प्रोसेसर में Text को लेफ्ट अलाइन करें।
Ctrl+Mवर्ड प्रोसेसर और अन्य प्रोग्राम में चयनित टेक्स्ट को इंडेंट करता है।
Ctrl+Nएक नया पेज या दस्तावेज़ बनाएँ।
Ctrl+Oअधिकांश प्रोग्राम में फ़ाइल खोलना।
Ctrl+Pआप जो पेज देख रहे हैं उसे प्रिंट करने के लिए एक प्रिंट विंडो खोलें।
Ctrl+Rब्राउज़र में पृष्ठ पुनः लोड करें या वर्ड प्रोसेसर में Text को दाएँ संरेखित करें।
Ctrl+Sडॉक्यूमेंट या फाइल को सेव करना।
Ctrl+Tइंटरनेट ब्राउज़र में एक नया टैब बनाएं या वर्ड प्रोसेसर में टैब समायोजित करें।
Ctrl+Uचयनित Text को रेखांकित करें।
Ctrl+VCopy किए गए किसी भी Text या अन्य ऑब्जेक्ट को पेस्ट करें।
Ctrl+Wब्राउज़र में खुला टैब बंद करें या Word में दस्तावेज़ बंद करें.
Ctrl+Xचयनित Text या अन्य ऑब्जेक्ट को काटें।
Ctrl+Yये Keys किसी भी पूर्ववत क्रिया को फिर से करेंगी।
Ctrl+Endकर्सर को लाइन के अंत के बजाय दस्तावेज़ के अंत में ले जाता है।
Ctrl+Zइन दोनों Keys को दबाने से कोई भी क्रिया पूर्ववत हो जाएगी।
Ctrl+Escविंडोज स्टार्ट मेन्यू खोलें।
Ctrl+Tabब्राउज़र या अन्य टैब्ड प्रोग्राम में खुले टैब के बीच स्विच करें।
Ctrl+Shift+Tabपीछे की ओर जाएगा (दाएं से बाएं).

कीबोर्ड शॉर्टकट कीस फोटो

कीबोर्ड शॉर्टकट कीस इन हिंदी फोटो फ्री डाउनलोड:- दोस्तों यहाँ पर कंप्यूटर शॉर्टकट कीस के हिंदी फोटो को दर्शाया गया है तो जिसमे आपको कीबोर्ड की सभी शॉर्टकट बटनों के बारे में आसानी से बताया गया है तो अगर आप इस कंप्यूटर शॉर्टकट कीस के हिंदी फोटो को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसे बोहोत ही आसानी से Download Image बटन पर क्लिक करके तुरंत डाउनलोड कर सकते है |

keyboard shortcut keys,कीबोर्ड शॉर्टकट की,कंप्यूटर की शॉर्टकट की,कंप्यूटर ऑल शॉर्टकट कीस,कंप्यूटर की शॉर्टकट की हिंदी में,कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीएफ,कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड

337 KB

कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीएफ

कंप्यूटर शॉर्टकट कीस इन हिंदी पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड:- दोस्तों यहाँ पर कंप्यूटर शॉर्टकट कीस के हिंदी पीडीऍफ़ को दर्शाया गया है तो जिसमे आपको कीबोर्ड की सभी शॉर्टकट बटनों के बारे में आसानी से बताया गया है तो अगर आप इस कंप्यूटर शॉर्टकट कीस के हिंदी पीडीऍफ़ को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसे बोहोत ही आसानी से Download PDF बटन पर क्लिक करके तुरंत डाउनलोड कर सकते है |

327 KB

निष्कर्ष – Keyboard shortcut keys

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से A से Z तक सभी कीबोर्ड शॉर्टकट की (keyboard shortcut keys) के बारे में सीखा है इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप बोहोत ही आसानी से नोटपैडन के बारे में बोहोत कुछ समझ और सीख गए होंगे |

अगर आप कीबोर्ड शॉर्टकट की के बारे में और भी बेहतर तरीके से समझना और सीखना चाहिए है तो आप नीचे दी हुई वीडियो को भी देख सकते है जिसमे नोटपैड के बारे में बोहोत ही आसानी से सबकुछ समझाया गया है |

FAQ – कीबोर्ड शॉर्टकट की

Q: superscript और subscript फॉर्मेटिंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?

Ans: M.S. Word में superscript फॉर्मेटिंग के लिए Ctrl+Shift+प्लस(+) और subscript फॉर्मेटिंग के लिए Ctrl+प्लस(+) कीबोर्ड शॉर्टकट हैं |

Q: की-बोर्ड में कितने बटन होते हैं?

Ans: की-बोर्ड में लगभग 104 बटन के आसपास होते हैं. इसके अलावा, कुछ की-बोर्डों में अतिरिक्त बटन होते हैं, जैसे Function Keys, Page Up और Page Down Key, Home और End बटन इत्यादि |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YouTubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Telegram@the_shubham_pal
Facebook@theshubhampal1
LinkedIn@theshubhampal1

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़ें –

Loading

5/5 - (10 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!