दोस्तों स्वागत है आपका हमारी कंप्यूटर टिप्स की एक और फायदेमंद पोस्ट में और इस पोस्ट में मैं आपको यह बताने वाला हूँ कि वायर्ड माउस और वायरलैस माउस (Wired Vs Wireless Mouse) में अंतर क्या है या आपके के लिए कौन-सा माउस प्रयोग करने के लिए सबसे अच्छा रहेगा |
अगर आप भी अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के लिए एक नया माउस खरीदने की सोंच रहे है लेकिन आपको यह समझ में नहीं आरहा है कि आखिर आपको कौन-सा माउस खरीदना चाहिए जोकि आपके लिए वास्तव में बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद सिद्ध हो तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा जिससे कि मै आपको जो भी बताऊ उसे आप अच्छी तरह से समझ सकें |
वायर्ड माउस (Wired Mouse)
Wired Mouse:– दोस्तों वायर्ड माउस या फिर आप इसे तार वाला माउस भी कह सकते है जोकि एक सामान्य-सा माउस होता है और जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को प्रयोग करने वाला लगभग प्रत्येक व्यक्ति करता है क्यूंकि जाहिर सी बात है कि ये तार वालें माउस सस्ते भी मिलते है इसलिए इन्हें कोई भी आसानी से खरीद सकता है |
अगर आपको यह लग रहा है कि Wired Mouse सिर्फ सस्ते ही मिलते है तो यह बिलकुल भी सत्य नहीं है क्यूंकि आपको तो अच्छे से पता होगा की कोई भी चीज हो उसकी कीमत उसकी मजबूती और उसकी खूबसूरती पर भी निर्भर करती है इसलिए वो आपपर निर्भर करता है कि आप कितने पैसे खर्च करके अपने वायर्ड माउस को खरीदते है |
अगर आप यह चाहते है कि आप जिस भी वायर्ड माउस को खरीदें वह एक बोहोत ही अच्छा और लम्बे समय तक टिका रहने वाला वायर्ड माउस हो तो जाहिर सी बात है की आपको एक अच्छे ब्रांड का और एक महंगा माउस ही खरीदना चाहिए |
किसी भी Wired Mouse को खरीदते समय आपको इस बात का भी अच्छे से ध्यान रखना चाहिए कि कोई जरुरी नहीं है की अगर आप एक महंगे माउस कोई पैसे खर्च करके खरीदते है तो वे हमेशा अच्छे ही निकलें कभी-कभी महंगे माउस भी जल्द बेकार होजाते है |
मगर महंगे और एक अच्छे ब्रांड के माउस को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वे ज्यादातर अच्छे ही निकलते है बस आपको किसी भी वायर्ड माउस को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जिस भी Wired Mouse को खरीद रहे है वह किसी ब्रांड का डुप्लीकेट माउस तो नहीं है |
अगर वह वायर्ड माउस डुप्लीकेट हुआ तो जल्द ही बेकार हो जायेगा और जिससे आपका नुकसान हो जायेगा क्यूंकि आपको फिर से एक नया माउस खरीदना पड़ेगा क्यूंकि अगर वायर्ड माउस किसी अच्छे ब्रांड का है तो वह बेकार होने पर दोबारा ठीक भी किये जा सकते है |
अगर आप किसी ब्रांड के डुप्लीकेट माउस का इस्तेमाल करते है तो उसके बेकार हो जाने पर वह आसानी से ठीक नहीं होते है या फिर आप यह भी समझ सकते है की डुप्लीकेट माउस बेकार होने पर दोबारा बिलकुल भी ठीक नहीं किये जा सकते है |
वायर्ड माउस की सबसे खास बात यह भी होती है की अगर आपके पास एक महंगा Wired Mouse को खरीदने के पैसे नहीं है तो आप एक अच्छे से ब्रांड के सस्ते से वायर्ड माउस को भी खरीद सकते है बस वे सस्ते वायर्ड माउस थोड़े से कमजोर होते है यानि की जमीन पर गिरने पर जल्दी टूट जाते है और उनका तार भी आसानी से टूट सकता है इसलिए आपको उनका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करने की आवश्यकता होती है |
वायर्ड माउस को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आप इस वायर्ड माउस का इस्तेमाल सही तरीके से करते है तो यह कई सालों तक बिना किसी खराबी के बिलकुल सही से कार्य करते रहते है |
वायर्ड माउस का सही तरीके से इस्तेमाल करने से मेरा मतलब यह है कि अगर आप अपने वायर्ड माउस को हमेशा जमीन पर गिरने से बचातें है और उसके तार को ज्यादा नहीं खींचते है और उसके तारों को चूहों के काटने से भी बचाते है तो आपका वायर्ड माउस बिना किसी परेशानी के लम्बे समय तक अच्छे से कार्य करता रहता है|
वायर्ड माउस को खरीदने के कुछ नुकसान भी होते है जैसा की आपको अच्छे से पता है कि Wired Mouse में एक लम्बा सा तार भी होता है और ज्यादातर जब भी कोई वायर्ड माउस बेकार होता है तो उनके तारों में ही खराबी के कारण वायर्ड माउस बेकार को जाते है |
वायर्ड माउस का इस्तेमाल करने पर कई बार तो ऐसा भी होता है कि अगर आपने कही खुली जगह पर अपने वायर्ड माउस को रख दिया है तो चूहे भी इनके तारों को आसानी से काट देते है और अगर वायर्ड माउस का तार ही कट जायेगा तो जाहिर सी बात है कि आपका पूरा माउस ही बेकार होजायेगा इसलिए आपको हमेशा इसे चूहों से सुरक्षित रखना पड़ता है |
वायरलैस माउस (Wireless Mouse)
Wireless Mouse:– वायरलैस माउस पूरी तरह से वायर्ड माउस के जैसा ही होता है बस इसमें यह छोटा-सा अंतर होता है जोकि इसके नाम से हो पता चल रहा है कि इसमें वायर्ड माउस कि तरह कोई भी तार या फिर केबल नहीं लगा होता है बल्कि इसके साथ में ही एक USB रिसीवर (USB Receiver) मिलता है जिसके माध्यम से हम इस Wireless Mouse को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के साथ में आसानी से कनेक्ट कर सकते है |
अगर आपको एक अच्छी क्वालिटी का Wireless Mouse खरीदना है तो यह वायरलैस माउस , वायर्ड माउस कि तुलना में थोड़े से महंगे आते है हालाँकि आप सस्ते वायरलैस माउस को भी खरीद सकते है मगर ऐसे वायरलैस माउस को खरीदने का क्या फायदा जो सस्ते तो है लेकिन बोहोत ही जल्द बेकार हो सकते है इसलिए आप जब भी किसी वायरलैस माउस को ख़रीदे तो यह जरुर जाँच करलें कि आप जो वायरलैस माउस खरीद रहे है वह अच्छी कंपनी और अच्छी क्वालिटी का ही होना चाहिये |
वायरलैस माउस को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें कोई भी तार या केबल न होने कि वजह से आपको तार को घर में घूम रहे चूहे से सुरक्षित रखने कि कोई जरूरत नहीं पड़ती है और केबल न होने कि वजह से आपको इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने में भी कोई भी समस्या नहीं होती है और आप इससे बोहोत ही आसानी से प्रयोग कर पाते है |
आपको तो पता ही होगा कि अगर आपका Wireless Mouse को खरीदने पर कुछ फायदा होगा तो कुछ नुकसान भी हो सकता है यानि कि अगर आप एक वायरलैस माउस खरीदते है तो जाहिर सी बात है कि यह पूरी तरह से वायरलैस है इसलिए इसमें किसी बैटरी या सेल का प्रयोग जरुर होता होगा |
दोस्तों Wireless Mouse में बैटरी या सेल का प्रयोग होने के कारण अगर आप वायरलैस माउस का इस्तेमाल रोजाना बोहोत ज्यादा करते है तो इसका बैटरी या सेट जल्द-से-जल्द ख़तम हो जाता है और आप फिर से एक नया बैटरी या सेल खरीदकर इसमें डालना होता है तो अगर हम ध्यान से समझे तो यह कोई समस्या तो नहीं है लेकिन वायरलैस माउस को खरीदने पर आपको उसकी बैटरी या सेल को खरीदने पर कुछ पैसे खर्च करने पड़ते है|
अगर आप एक गेमर है या फिर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करते है या फिर आप अपने कंप्यूटर पर कोई डाटा एंट्री का काम सकते है तो इन दोनों ही स्थितियों में आपके लिए Wireless Mouse बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होता है क्यूंकि इन दोनों ही कामो में आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप आस-पास हमेशा ही ज्यादा सामान होता है जिससे कि आपको बिना वायर वालें माउस का प्रयोग करने में कोई भी समस्या नहीं आती है |
आपको तो पता ही होगा कि जब भी कोई व्यक्ति ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करता है तो उसको वहां पर अपना माउस , कैमरा , लाइट , मोबाइल , लैपटॉप और बोहोत ही चींजे एक साथ में प्रयोग करनी होती है और हो सकता है कि आप स्ट्रीम करते समय खाने-पीने का सामान भी अपने पास में ही रखते हो क्यूंकि आपको स्ट्रीम करते समय भूख और प्यास तो जरुर लगती होगी क्यूंकि अपको ऑनलाइन स्ट्रीम के समय हमेशा ही कुछ न कुछ बोलते ही रहना पड़ता है |
दोस्तों डाटा एंट्री का काम करते समय भी आपको हो सकता है और बोहोत सारे फिजिकल डाक्यूमेंट्स को अपने पास में ही रखकर उनसे डाटा को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में एंटर करना हो तो इन कामो में आप अगर वायरलैस माउस का प्रयोग करते है तो आपको काम करने में आसानी होती है |
कौन-सा माउस खरीदें?
दोस्तों मैंने सबसे पहले अपने लिए ऑनलाइन एक Wireless Mouse ख़रीदा था लेकिन मैंने यह देखा कि मुझे माउस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ रहा है और जिसकी वजह से मेरे वायरलैस माउस के सेल जल्द-से-जल्द ख़त्म हो जाते थे और मुझे हर 10 या 15 दिनों में एक नया सेल खरीदना पड़ता था |
मुझे एसा लगा कि कुछ ज्यादा ही काम करने के कारण और वायरलैस माउस का अत्यधिक प्रयोग करने के इसके सेल के लिए कुछ ज्यादा ही पैसे खर्च करने पड़ रहे है इसलिए मैंने यह अपने लिए फिर से एक उसी ब्रांड के एक वायर्ड माउस को ऑनलाइन खरीद लिए और अब मुझे इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि मुझे इसमें बार-बार सेल डालने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है |
दोस्तों अगर सही-सही कहा जाए तो Wired Mouse और Wireless Mouse दोनों ही माउस अच्छे से काम करते है लेकिन अब आप पर यह निर्भर करता है की आप अपने लिए कौन-सा माउस खरीदते है क्यूंकि दोनों ही माउस कि कीमत में भी ज्यादा नटर नहीं होता है |
अगर आप वायर्ड माउस को ऑनलाइन खरीदने कि सोंच रहे है तो आप नीचे दिए गए माउस को खरीद सकते है क्यूंकि इस वायर्ड माउस का प्रयोग मै पिछले 6 महीने से कर रहा हूँ और इसका प्रयोग करते समय मुझे अभी तक कोई भी समस्या नहीं आई है |
अगर आप वायरलैस माउस को ऑनलाइन खरीदने कि सोंच रहे है तो आप नीचे दिए गए माउस को खरीद सकते है क्यूंकि इस वायरलैस माउस का प्रयोग भी मै पिछले 1 साल से कर रहा हूँ और इसका प्रयोग करते समय मुझे अभी तक कोई भी समस्या नहीं हुई है और अभी भी यह Wireless Mouse बोहोत ही अच्छी तरह से काम कर रहा है केवल मुझे कभी-कभी इसके लिए नये सेल को खरीदना पड़ता है क्यूंकि मै इसका ज्यादा प्रयोग करता हूँ जिसकी वजह से इसका सेल भी जल्द ही ख़त्म होजाता है|
निष्कर्ष – Wired Vs Wireless Mouse
दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से यहाँ जाना है कि आखिर वायर्ड माउस और वायरलैस माउस (wired vs wireless mouse) में अंतर क्या है और आपको कौन-सा माउस खरीदना चाहिए जोकि आपके लिए फायदेमंद हो और लम्बे समय तक बिना किसी परेशानी से सही से काम करता रहे |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़ें –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |