दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Mobile Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि WhatsApp अकाउंट कैसे डिलीट करें (Whatsapp account delete kaise kare) इसलिए अगर आप भी अपने WhatsApp अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |
अगर आप भी बोहोत सारे लोगो की तरह WhatsApp से bore हो चुके है या फिर अगर आप भी अपने पुराने WhatsApp Account को delete करके उसी पुराने WhatsApp Number से आप एक नया WhatsApp Account बनाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है |
इस post में मै आपको यह बताने वाला हूँ की आप अपने किसी भी WhatsApp Account को बोहोत ही आसानी से कैसे delete कर सकते है ,इसलिए इस post को last तक पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |
WhatsApp Account कैसे Delete करें
Article Type | Mobile & Computer |
Article Category | Technology |
Article Name | WhatsApp Account कैसे Delete करें |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
WhatsApp Account कैसे Delete करें
Whatsapp account delete kaise kare:- दोस्तों किसी भी WhatsApp अकाउंट को डिलीट करना बोहोत ही ज्यादा आसान होता है लेकिन आप जब भी किसी भी WhatsApp अकाउंट को डिलीट करते है तो उसको डिलीट करने से पहले आपको एक बार अच्छे से सोंच समझकर ही डिलीट करना चाहिए |
मैं आपको यहाँ बात बता दूँ कि अगर आप अपने किसी भी WhatsApp अकाउंट डिलीट कर देते है तो आप उस WhatsApp अकाउंट को दोबारा से कभी भी वापस प्राप्त नहीं कर सकते है उसके बाद में आपको एक नया अकाउंट ही अपने उस WhatsApp नंबर से बनाना पड़ेगा और आपको पिछले WhatsApp अकाउंट का सारा डाटा भी डिलीट हो जायेगा इसलिए आप जब भी किसी भी WhatsApp अकाउंट को डिलीट करें तो उससे पहले एक बार जरुर सोंच लीजिये |
दोस्तों अब अगर आप अपने WhatsApp अकाउंट को वास्तव में हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो नीचे दिए गए आसान steps को follow करके आप बोहोत ही आसानी से अपने WhatsApp Account को Delete कर सकते है |
Step 1. WhatsApp ऐप को खोलें
आप अपने WhatsApp Account को Delete करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile में WhatsApp को open कर लीजिये |
Step 2. तीन डॉट्स पर क्लिक करें
आप जैसे ही WhatsApp को open करेंगे आपके सामने right side में ऊपर 3 dots दिखाई पड़ेंगे अब आप उन 3 dots पर क्लिक कर दीजिये |
Step 3. WhatsApp Settings को खोलें
आप जैसे ही 3 dots पर क्लिक करेंगे आपके सामने बोहोत सारे options पड़ेंगे जिसमे से आप Settings ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 4. Account ऑप्शन पर क्लिक करें
Settings ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से कुछ options दिखाई पड़ेंगे जिसमे से अब आप Account ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 5. Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें
आप जैसे ही Account ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो फिर से कुछ options दिखाई देंगे जिसमे से आप Privacy ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 6. नंबर डालकर अकाउंट डिलीट करें
आप जैसे ही Privacy ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी Country को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा तो उसपर क्लिक करके आप अपनी country को सेलेक्ट कर लीजिये जोकि India है और उसी के नीचे आप जिस भी WhatsApp Account को delete करना चाहते है उस WhatsApp Account का WhatsApp Number डाल दीजिये |
उसके बाद में सबसे नीचे आपको एक delete का बटन दिखाई पड़ेगा तो अगर आप अपने WhatsApp Account को permanently delete करना चाहते है तो उस DELETE MY ACCOUNT बटन पर क्लिक कर दीजिये आप जैसे ही उस बटन पर क्लिक करेंगे तुरंत ही आपका WhatsApp Account permanently delete होजायेगा |
WhatsApp account delete करने से क्या होगा
WhatsApp account delete karne se kya hota hai:- दोस्तों अगर आप अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट कर देते है तो सबसे जरुरी बात तो यही होती है कि आप अपने उस WhatsApp अकाउंट को दोबारा से वापस प्राप्त नहीं कर पाएंगे बल्कि आपको अपने मोबाइल नंबर से एक दूसरा WhatsApp अकाउंट बनाना पड़ेगा |
अगर आप अपने WhatsApp अकाउंट को डिलीट कर देते है तो जाहिर से बात है कि अगर आपका WhatsApp अकाउंट डिलीट हो जायेगा तो आपके उस WhatsApp अकाउंट का सारा डाटा भी डिलीट हो जाता है इसलिए आपको अपने WhatsApp अकाउंट को सोंच समझकर ही डिलीट करना चाहिए |
WhatsApp अकाउंट को डिलीट करना तो आसान होता है लेकिन कई बार हमारी कुछ जरुरी फाइल और फोटो उस WhatsApp अकाउंट में होती है वह भी डिलीट किये गए WhatsApp अकाउंट के साथ में डिलीट होजाती है इसलिए आप जब भी अपने WhatsApp अकाउंट को डिलीट करें तो उस WhatsApp अकाउंट में उपस्थित अपनी सभी फाइल और फोटो को कही और जगह पर अपने मोबाइल में ही सेव कर लीजिये जिससे आपका कोई भी जरुरी डाटा न डिलीट हो सके |
निष्कर्ष – WhatsApp account delete कैसे करें
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह सीखा है कि WhatsApp अकाउंट कैसे डिलीट करें (whatsapp account delete kaise kare) इसलिए यह मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप बोहोत ही आसानी से यह समझ गए होंगे कि WhatsApp अकाउंट को कैसे हमेशा के लिए डिलीट किया जाता है |
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
Youtube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
@theshubhampal1 | |
Telegram | @the_shubham_pal |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़ें –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |