How to Share Mobile Screen on Laptop: कंप्यूटर पर मोबाइल स्क्रीन देखें

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Mobile Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि कंप्यूटर/लैपटॉप पर मोबाइल स्क्रीन कैसे देखें (How to share mobile screen on laptop) इसलिए अगर आप भी अपने कंप्यूटर में अपनी मोबाइल स्क्रीन को देखना या फिर शेयर करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |

अगर आपके पास computer या laptop है तो आपके मन मे ये सवाल तो जरुर ही आता होगा की मै अपने mobile की screen को अपने computer या laptop की screen के साथ मे कैसे connect करूँ या फिर अपने mobile screen को laptop screen पर कैसे share करूँ आपने यह करने की बोहोत बार कोशिस भी की होगी मगर आपको नहीं पता होगा की यह कैसे किया जाता है तो आप नहीं कर पायें होंगे |

Join Telegram

Share mobile screen on laptop?

Article TypeMobile & Computer
Article CategoryTechnology
Article Nameकंप्यूटर पर मोबाइल स्क्रीन कैसे देखें
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

कंप्यूटर पर मोबाइल स्क्रीन कैसे देखें

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
कंप्यूटर/लैपटॉप पर मोबाइल स्क्रीन कैसे देखें

Share mobile screen on laptop:- दोस्तों मैं आज आपको इस post मे बोहोत ही आसान तरीके से बताने वाला हूँ की ‘How to share mobile screen on deaktop’ या फिर आप भी अपने mobile screen अपने laptop or desktop पर कैसे connect या फिर share कर सकते है |

आप अपने mobile screen को बोहोत ही कम समय मे और आसानी से laptop screen के साथ मे connect कर सकते है और आपके mobile screen पर जो कुछ भी दिखाई पड़ता है वो सबकुछ आप अपने laptop screen पर बिलकुल वैसे का वैसा ही देख सकते है |

इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको Step-by-Step यह बताया है की आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर मोबाइल स्क्रीन को कैसे बोहोत ही आसानी से शेयर कर सकते है या फिर देख सकते है इसलिए अगर आप भी कंप्यूटर पर मोबाइल स्क्रीन को शेयर करना चाहते है या फिर देखना चाहते है तो नीचे बताये गए सभी steps को ध्यान से पढियेगा |

Step 1. विंडोज आईकन पर क्लिक करें

सबसे पहले हम अपने laptop को open कर लेते है और फिर उसके बाद left side मे सबसे नीचे की तरफ एक windows 🪟 का icon होगा उसपर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
विंडोज के आईकन पर क्लिक करें

Step 2. डेस्कटॉप सेटिंग को खोलें

window icon पर क्लिक करने के बाद हम left side मे ही नीचे की ओर एक settings का icon होता है उसपर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
डेस्कटॉप सेटिंग को खोलें

Step 3. System ऑप्शन पर क्लिक करें

settings के icon पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक new window open हो जाती है फिर उसमे हम System ऑप्शन पर क्लिक करते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
System ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 4. Projecting to this PC पर क्लिक करें

अब फिर से new window खुल जाती है उसके बाद मे left side मे नीचे की और एक Projecting to this PC ऑप्शन होता है , अब उस ऑप्शन पर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
Projecting to this PC पर क्लिक करें

Step 5. Available everywhere पर क्लिक करें

Projecting to this PC ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मे एक Available everywhere ऑप्शन होता है उसपर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
Available everywhere पर क्लिक करें

Step 6. Available everywhere को सेलेक्ट करें

उसके बाद हमारे सामने तीन और ऑप्शन आजाते है जिसमे अगर Available everywhere ऑप्शन पहले से ही सेलेक्ट है तो उसे सेलेक्ट ही रहने देते है और अगर उसमे कोई दुसरा ऑप्शन पहले से सेलेक्ट है तो उसकी जगह पर Available everywhere ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
Available everywhere को सेलेक्ट करें

Step 7. First time only पर क्लिक करें

उसके बाद Available everywhere ऑप्शन के नीचे एक First time only ऑप्शन दिखता है अब हम First time only ऑप्शन पर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
First time only पर क्लिक करें

Step 8. First time only को सेलेक्ट करें

उसके बाद हमारे सामने दो और ऑप्शन आजाते है जिसमे अगर First time only ऑप्शन पहले से ही सेलेक्ट है तो उसे सेलेक्ट ही रहने देते है और अगर उसमे कोई दूसरा ऑप्शन पहले से सेलेक्ट है तो उसकी जगह पर First time only ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
First time only को सेलेक्ट करें

Step 9. Never ऑप्शन पर क्लिक करें

उसके बाद First time only ऑप्शन के नीचे एक Never ऑप्शन दिखता है अब हम उस Never ऑप्शन पर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
Never ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 10. Never ऑप्शन को सेलेक्ट करें

उसके बाद हमारे सामने तीन और ऑप्शन आजाते है जिसमे अगर Never ऑप्शन पहले से ही सेलेक्ट है तो उसे सेलेक्ट ही रहने देते है और अगर उसमे कोई दूसरा ऑप्शन पहले से सेलेक्ट है तो उसकी जगह पर Never ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते है|

अब इन सभी options के नीचे एक आप्शन होता है on or off का ,अगर वो पहले से ही on है तो उसे on ही रहने देते है और अगर वो off है तो हम उसे on कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
Never ऑप्शन को सेलेक्ट करें

Step 11. ‘Launch the Connect app….’ पर क्लिक करें

अब सबसे ऊपर की ओर नीले color का लिखा होता है ‘Launch the Connect app to project to this PC’ , उसपर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
‘Launch the Connect app to project to this PC’ पर क्लिक करें

Step 12. डेस्कटॉप कनेक्ट होने के लिए तैयार

अब हमारे सामने फिर से एक new window खुल जाती है जिसमे लिखा होता है की आपका computer या laptop आपके mobile के साथ wirelessly connect होने के लिए तैयार है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
डेस्कटॉप कनेक्ट होने के लिए तैयार

Step 13. अपना मोबाइल open करें

अब हम जिस भी mobile screen को अपने computer या फिर laptop के साथ connect करना चाहते है या फिर उसकी screen को share करना चाहते है ,उस mobile को अब open कर लेते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
मोबाइल open करें

Step 14. Smart View को ऑन करें

अब हम अपने mobile मे नीचे की ओर swipe करते है और देखते है की Screen Share या फिर Smart View ऑप्शन कहा पर है , और जब वह मिल जाए तो हम उसपर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
Smart View ऑन करें

Step 15. डेस्कटॉप नाम को सेलेक्ट करें

अब हम देखते है की screen share या फिर Smart View वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर उसमे हमारे computer या laptop का नाम दिखाई पड़ रहा होता है  ,अगर आपने अपने laptop के नाम को change कर रखा है तो जो आपने उसमे नाम डाला है वही नाम हमारे mobile पर दिखाई पड़ रहा होता है और हम अपने laptop के नाम पर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
डेस्कटॉप सेलेक्ट करें

Step 16. Start now ऑप्शन पर क्लिक करें

उसके बाद हमारे सामने दो और ऑप्शन आजाते है जिसमे हम Start now ऑप्शन पर क्लिक कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
Start now पर क्लिक करें

Step 17. मोबाइल स्क्रीन डेस्कटॉप से कनेक्ट होने लगेगा

हम देखते है की हमारे mobile की screen , laptop screen के साथ connect होने लगती है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
स्क्रीन कनेक्ट होने लगेगा

Step 18. मोबाइल स्क्रीन डेस्कटॉप से कनेक्ट होजायेगा

अब हम देखते है की हमारी mobile screen , laptop screen के साथ connect हो गयी है और जो कुछ भी हमारी mobile screen पर दिखाई पड़ रहा है वो सबकुछ हमारी laptop screen पर भी दिखाई पड़ने लगेगा |

मगर इसके लिए यह जरुरी है की आपका mobile और laptop जिनको आप एक-दुसरे के साथ connect कर रहे हो वो दोनों एक-दुसरे के पास मे ही होने चाहिये नहीं तो आप उन्हें नहीं connect कर पाएंगे |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
स्क्रीन कनेक्ट होजायेगा

Step 19. Smart View को ऑफ करें

अगर अब हम अपनी mobile screen को अपनी laptop screen से disconnect करना चाहते है तो Screen Share या फिर Smart View के ऑप्शन को जहाँ पर जाकर on किया था वहीँ पर जाकर Smart View के ऑप्शन को off कर देते है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
Smart View को ऑफ करें

Step 20. मोबाइल स्क्रीन डेस्कटॉप से डिसकनेक्ट होजायेगा

अब हम देखते है की Screen Share या फिर Smart View का ऑप्शन off हो चुका है और mobile screen भी laptop screen के साथ मे अब नहीं connect है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
स्क्रीन डिसकनेक्ट होजायेगा

Step 21. डेस्कटॉप मोबाइल से डिसकनेक्ट होगया

हमारे laptop screen मे जो mobile screen दिखाई पड़ रही थी वो भी अब हट जाती है और पहले की तरह हमारे laptop की screen दिखने लगती है |

share mobile screen on laptop,how to screen cast phone to laptop
डेस्कटॉप मोबाइल से डिसकनेक्ट होगया

निष्कर्ष – Share mobile screen on laptop

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह सीखा है कि कंप्यूटर/लैपटॉप पर मोबाइल स्क्रीन कैसे देखें (how to share mobile screen on laptop) इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप बोहोत ही आसानी से कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर मोबाइल स्क्रीन को शेयर करने के बारे में बोहोत कुछ समझ और सीख गए होंगे |

अगर आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर मोबाइल स्क्रीन को शेयर करने के बारे में और भी बेहतर तरीके से समझना और सीखना चाहिए है तो आप नीचे दी हुई वीडियो को भी देख सकते है जिसमे नोटपैड के बारे में बोहोत ही आसानी से सबकुछ समझाया गया है |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YouTubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Telegram@the_shubham_pal
Facebook@theshubhampal1
LinkedIn@theshubhampal1

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़ें –

Loading

5/5 - (5 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!