दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Mobile Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि लैपटॉप को सुरक्षित कैसे रखें (How to protect laptop) इसलिए अगर आप भी अपने लैपटॉप को सुरक्षित रखने के बारे में जानना और सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |
अगर आपके पास लैपटॉप है तो जाहिर सी बात है की आपको पता होना चाहिए की आप अपने Laptop की सुरक्षा कैसे कर सकते है और अगर आपको यह बात पता होगी की आप अपने लैपटॉप की सुरक्षा कैसे कर सकते है तो आप अपने लैपटॉप को हर उस चीज से सुरक्षित कर पाएंगे जो की आपके लैपटॉप को हानि पहुंचा रही है या फिर हानि पहचाने का प्रयास कर रही है |
How to protect laptop?
Article Type | Mobile & Computer |
Article Category | Technology |
Article Name | लैपटॉप को सुरक्षित कैसे रखें |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
लैपटॉप को सुरक्षित कैसे रखें
How to protect laptop:- दोस्तों आपने इस Post को इसलिए ओपन किया है क्यूंकि आप भी जानना चाहते हैं की आप अपने नए या पुराने लैपटॉप की सुरक्षा कैसे कर सकते है और मै इस Post मे आपको सिंपल तरीको के बारे बताऊंगा कि आप अपने लैपटॉप की सुरक्षा कैसे कर सकते है |
1. लैपटॉप गर्म होने से बचाए
अक्सर जब हम अपने लैपटॉप पर काम कर रहे होते है तो देखते है की हमारा लैपटॉप कुछ समय बाद या फिर काम करते समय गर्म होने लगता है , इसके बोहोत से कारण है की आपका लैपटॉप अचानक से काम करते करते ही गर्म या हीट होने लगता है | सबसे पहला कारण की जब आप अपने लैपटॉप का प्रयोग जितनी उसकी क्षमता है उससे बोहोत ज्यादा करते हो तो ज्यादा देखने को मिलता है की आपका लैपटॉप गर्म होने लगता है |
अगर आपका Laptop नार्मल है और वो सिर्फ नार्मल कामो को करने के लिए बना है और अगर आप उसपर उसकी क्षमता से ज्यादा के काम करते हो तो आपको बिना बताये बिना कोई चेतावनी दिए ही गर्म होने लगता है जो आपके लैपटॉप के लिए अच्छा नहीं है क्यूँकी इससे आपका लैपटॉप बोहोत ही जल्दी बेकार हो सकता है और या फिर आपके लैपटॉप के काम करने की स्पीड भी कम हो सकती है |
इसलिए अपने लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के लिए सबसे जरुरी बात है की अगर आपके लैपटॉप की क्षमता बड़े बड़े कामो को करने की नहीं है , अगर आपके लैपटॉप मे बड़े सॉफ्टवेयर का प्रयोग नहीं किया जा सकता या फिर वो सॉफ्टवेर आपके लैपटॉप मे सपोर्ट नहीं करते है तो आप बिलकुल भी ऐसे सॉफ्टवेयर का प्रयोग न करे |
सबसे जरुरी बात की आप अपने Laptop का प्रयोग ज्यादा समय तक न करे , मै आपसे ये नहीं कहता की Laptop का प्रयोग कम करे मगर इतना ज्यादा भी ना करे की वो गर्म होने लगे ,उसे भी अपने काम के बीच मे थोडा आराम करने दे जिससे की आपका काम भी होता रहे और आपके लैपटॉप को भी किसी भी प्रकार की कोई हानि न पहुंचे |
2. लैपटॉप की बैटरी की सुरक्षा
अगर आप भी लैपटॉप का प्रयोग अपने कामो को करने के लिए सबसे ज्यादा करते है तो आपको तो यह बात जरुर पता होना चाहिए की आप अपने लैपटॉप की बैटरी और अपने Laptop के चार्जर की सुरक्षा कैसे कर सकते है और उन्हें जल्दी न बिगड़ने से कैसे बचा सकते है वो भी बिना एक पैसा खर्च किये |
गर आप अपने लैपटॉप का प्रयोग तब करते है जब वो चार्ज हो रहा है और या फिर तब करते है जब की आपके लैपटॉप मे बैटरी बोहोत ही कम बची है या बस इतनी बची है की कुछ सेकंड्स मे आपका लैपटॉप बस Shut Down होने वाला ही है तो आज के बाद आप ऐसा तो कभी मत करना क्यूंकि अगर आप लैपटॉप को तब प्रयोग करते है जब वो चार्ज हो रहा होता है तो आपका चार्जर भी गर्म होने लगता और आपका लैपटॉप भी गर्म होने लगता है |
और आपने कभी-कभी तो यह भी देखा होगा की आपके Laptop का चार्जर बोहोत ही ज्यादा गर्म होगया हो इससे आपके लैपटॉप और उसके चार्जर दोनों को ही बोहोत नुकसान हो सकता है इसलिए ये छोटी छोटी गलतियां अब दोबारा कभी न करे ,इससे आपके लैपटॉप और चार्जर दोनों की सुरक्षा होती है |
अगर आपके Laptop मे कम बैटरी या फिर बैटरी खत्म ही होने वाली है तो अपने लैपटॉप को पहले सही से चार्ज करले और देखले की आपका लैपटॉप चार्ज होगया है तभी उसका प्रयोग करे ताकि आपके लैपटॉप की बैटरी को भी किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो सके |
3. लैपटॉप में एंटी-वायरस का प्रयोग
आजकल तो इन्टरनेट का जमाना है सभी इन्टरनेट का प्रयोग करते है और जाहिर सी बात है आप भी करते ही होंगे , आप अपने मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप मे भी इन्टरनेट का प्रयोग अपने बोहोत सारे ऑनलाइन कामों को करने के लिए जैसे की गाना सुनने के लिए , विडियो देखने के लिए , और पिक्चर देखने के लिए करते होंगे |
जब आप अपने लैपटॉप मे इन्टरनेट का प्रयोग करके ऑनलाइन अपना कोई भी काम करते है तब आपके लैपटॉप मे बोहोत तरह के वायरस इन्टरनेट के द्वारा आजाते है और आपको पता भी नहीं चलता क्युकी ये वायरस दिखाई नहीं पड़ते है और धीरे-धीरे आपके लैपटॉप को नुक्सान पहुंचाते रहते है |
इनसे बचने के लिए या तो आप एंटी वायरस को खरीदकर अपने Laptop मे डाल सकते है जो आपके लैपटॉप मे वायरस को नहीं आने देता है और जो वायरस है उनको हटाने मे भी मदद करता है या फिर आपके लैपटॉप मे पहले से ही एक वायरस स्कैनर होता है जिससे आप वायरस को स्कैन करके भी खत्म कर सकते है |
लेकिन इससे आपके Laptop के सारे वायरस सही से खत्म नहीं होते है इसलिए मेरी सलाह है की आपको अपने लैपटॉप मे कोई भी एंटी वायरस डलवा लेना चाहिए जिससे की वायरस से आपके लैपटॉप की सुरक्षा हो सके और आपका लैपटॉप हमेशा बिना किसी परेशानी के अच्छे से काम करता रहे |
4. लैपटॉप जल्दी बेकार होने से बचाए
जाहिर सी बात है की अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप लैपटॉप का प्रयोग तो करते ही होगे और आजकल तो पूरी दुनिया ही इन्टरनेट पर आगयी है तो आपका ज्यादातर समय अपने Laptop के साथ की बीतता होगा|
मगर आप जब भी अपने लैपटॉप का प्रयोग करे तो यह ध्यान रखे की आप जिस भी जगह पर लैपटॉप का प्रयोग कर रहे है वो जगह ज्यादा गर्म तो नहीं है या फिर ज्यादा ठंडी तो नहीं है क्युकी आप अगर एसी जगह पर अपना Laptop प्रयोग करते हो जोकि बोहोत गर्म है तो आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए |
बल्कि कभी भी नहीं करना चाहिए इससे आपका लैपटॉप बोहोत ही ज्यादा गर्म होने लगता है जिसकी वजह से उसकी बॉडी और उसकी बैटरी को बोहोत ज्यादा नुकसान पहुँचता है और अगर आप एसी जगह पर अपने लैपटॉप का प्रयोग करते हो जो बोहोत ज्यादा ठंडी है तो आपको एसी जगह पर भी अपने Laptop को प्रयोग नहीं करना चाहिए क्यूंकि वो बोहोत ठंडा हो सकता है और इससे भी उसको बोहत नुकसान होता है |
आपको अपने लैपटॉप के कीबोर्ड का प्रयोग भी सही से करना चाहिये उसके बटन को ज्यादा तेजी से नहीं दबाना चाहिए इससे वो बोहोत ही जल्दी ख़राब हो सकते है तो इन सिंपल तरीको का प्रयोग करके आप अपने लैपटॉप की सुरक्षा बोहत ही आसानी से कर सकते है जिससे की आपका Laptop काफी समय तक बिना रुके हुए आपके सभी कामों को हमेशा तेजी से करता रहे |
निष्कर्ष – How to protect laptop
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह सीखा है कि लैपटॉप को सुरक्षित कैसे रखें (how to protect laptop) इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप बोहोत ही आसानी से लैपटॉप कि सुरक्षा के बारे में बोहोत कुछ समझ और सीख गए होंगे |
अगर आप लैपटॉप कि सुरक्षा के बारे में और भी बेहतर तरीके से समझना और सीखना चाहिए है तो आप नीचे दी हुई वीडियो को भी देख सकते है जिसमे नोटपैड के बारे में बोहोत ही आसानी से सबकुछ समझाया गया है |
* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *
YouTube | The Shubham Pal |
@the__shubhampal | |
@the__shubhampal | |
Telegram | @the_shubham_pal |
@theshubhampal1 | |
@theshubhampal1 |
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़ें –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |