html tags kya hai
दोंस्तों यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की html tags kya hai (HTML टैग क्या होते है) और आप उसका प्रयोग कैसे कर सकते है | आप HTML Language के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसका use website की body को develop करने के लिए किया जाता है | दोस्तों post में हम HTML Language के उन सभी important basic html tags के बारे में जानने वाले जिनका use आप हमेशा HTML Language की coding करते time करोगे इसलिए इस post को पूरा पढियेगा जिससे की मै जो भी बताऊ उसे आप बोहत ही आसानी से सीख सके |
html tags kya hai
दोस्तों हम HTML Language में बोहोत सारे tags को use करते है और एक दो बार नहीं बार –बार करते है बल्कि हम यह भी कह सकते है की HTML Language में Coding करते time हम सभी जगह tags का उसे करते है starting से लेकरके end तक |
<html>,<head>,<title> और <body> tags के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिनका use हम किसी भी webpage को बनाते समय starting में ही करते है | अब मै आपको उन सभी tags के बारे में बताता हूँ जिनके बारे में शायद आप कुछ नहीं जानते है –
HTML Heading Tags
सबसे पहले हम बात करते है heading tags के बारे में , तो इनके नाम से ही पता चल रहा है की इनका use webpage में headings को लिखने के लिए किया जाता है | दोस्तों HTML में 6 प्रकार के heading tags का use किया जाता है जिनके नाम है <h1>,<h2>,<h3>,<h4>,<h5>,<h6> , हम जब भी किसी वेबसाइट को open करते है तो हम उनमे देखते है की बोहोत सारी headings लिखी होती है और सभी headings के font size अलग अलग होते है मतलब की top heading का font size बोहोत बड़ा होता है और नीचे की headings का font size ,top वाली heading की तुलना में छोटा होता है |
html tags kya hai
इस प्रकार हम HTML की coding में font size के अनुसार ही heading tags का use करते है | जैसे की हम अगर बड़े font size वाली heading को अगर अपने webpage में लिखना है तो हम <h1> heading tag का use करते है और अगर हमे उससे छोटे font size की headings को अपने webpage में लिखना है तो <h2> heading tag , और फिर उससे भी छोटी heading के लिए <h3> heading tag और इस प्रकार हम अपने webpage में headings के font size के अनुसार ही <h1> से ले करके <h6> तक के heading टैग का प्रयोग करते है और सबसे जरुरी बात यह है की सबसे छोटी heading के लिए हम <h6> heading tag का प्रयोग करते है और फिर उससे आगे कोई भी heading tag जैसे <h7>,<h8> या फिर <h9> नहीं होता है |
तो अब आप समझ गये होंगे की HTML Language क्या होती है अब हम चलते है अपने Laptop की Screen पर और सीखते है की HTML Language की Coding कैसे की जाती है और कैसे हम बोहत ही आसानी से एक webpage को Create कर सकते है | दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की आप समझ गये होंगे की HTML Language क्या होती है और HTML की Coding करके कैसे हम एक Webpage को Create कर सकते है |
HTML Input
<HTML>
<HEAD>
<TITLE>Write Title Here</TITLE>
</HEAD>
<BODY>
<H1>Write Heading 1 Here</H1>
<H2>Write Heading 2 Here</H2>
<H3>Write Heading 3 Here</H3>
<H4>Write Heading 4 Here</H4>
<H5>Write Heading 5 Here</H5>
<H6>Write Heading 6 Here</H6>
</BODY>
</HTML>
html tags kya hai
HTML Output
Write Title Here
Write Heading 1 Here
Write Heading 2 Here
Write Heading 3 Here
Write Heading 4 Here
Write Heading 5 Here
Write Heading 6 Here
HTML Paragraph & Center Tags
अब हम बात करते है paragraph tag की जिसे हम webpage में लिखने के लिए <p> का प्रयोग करते है , जब भी हम अपनी वेबसाइट पर किसी भी article या फिर blog को post करते है तो हमे बोहोत ही ज्यादा text लिखना पड़ता है , तब हमे उस text को paragraphs में लिखने की जरुरत पड़ती है और तब हम webpage में paragraphs को लिखने के लिए <p> paragraph tag का use करते है |
html tags kya hai
जिसका प्रयोग करते पर हम जो भी लिखने है वह सबकुछ एक properly paragraph के रूप में organize हो जाता है जो की देखने में में तो अच्छा लगता ही है और अगर हमे उसमे बाद में कुछ changes भी करने पड़ते है तो हम उस specific paragraph को ढूंडकरके उसमे बोहोत ही आसानी से कुछ भी change कर सकते है इससे हमारे time की भी बजत होती है और HTML Language में coding करते समय किसी भी item को फिर वो text ,image ,video कुछ भी हो इन सभी को webpage के center में करने के लिए हम <center> tag का प्रयोग करते है |
HTML Input
<HTML>
<HEAD>
<TITLE>Write Title Here</TITLE>
</HEAD>
<BODY>
<CENTER>
<P>Write Paragraph Here</P>
</CENTER>
</BODY>
</HTML>
html tags kya hai
HTML Output
Write Title Here
Write Paragraph Here
HTML Short Tags
अब हम बात करते है हम HTML Language में use होने वाले short tags <b>,<i>,<u>,<s>,<q> की , अगर हमे webpage में किसी भी font के size bold या मोटा करने लिए हम <b> tag को , italic या तिरछा करने लिए <i> tag , और font या text में underline करने लिए हम <u> tag का use करते है | Font के बीच में एक लाइन खीचने के लिए या फिर <s> strike tag और inverted comma लगाने के लिए हम <q> tag का use करते है |
HTML Input
<HTML>
<HEAD>
<TITLE>Write Title Here</TITLE>
</HEAD>
<BODY>
<B>Write Bold Text Here</B>
<I>Write Italic Text Here</I>
<U>Write Underline Text Here</U>
<S>Write Text Cutting Here</S>
<Q>Write Inverted Comma Text Here</Q>
</BODY>
</HTML>
html tags kya hai
HTML Output
Write Title Here
Write Bold Text Here
Write Italic Text Here
Write Underline Text Here
Write Text Cutting Here
Write Inverted Comma Text Here
HTML Empty Tags
अब हम बात करते है हम HTML Language में use होने वाले empty tags <br>,<hr> की , तो किसी भी लाइन को बीच से break करने के लिए या फिर दो लाइन के बीच में space के लिए हम <br> tag और किसी भी webpage में एक पतली से horizontal line लाइन को खींचने के लिए हम <hr> tag का use करते है |
html tags kya hai
और सबसे important बात यह है की <br> और <hr> tags को empty tags इसलिए कहा जाता है क्यूंकि इनको close करने के लिए closing टैग को नहीं लिखा जाता है इनमे केवल हम opening tag का ही प्रयोग करते है | दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की आप समझ गए होंगे की HTML Language में कौन से basic tags का use किया जाता है और हम इनका use coding करते समय बोहोत ही आसानी से कैसे कर सकते है |
HTML Input
<HTML>
<HEAD>
<TITLE>Write Title Here</TITLE>
</HEAD>
<BODY>
<HR>
<P>Write Paragraph 1 Here <BR> Write Paragraph 2 Here</P>
<HR>
</BODY>
</HTML>
html tags kya hai
HTML Output
Write Title Here
Write Paragraph 1 Here
Write Paragraph 2 Here
html tags kya hai
यह भी पढ़े –
- Web Development क्या होता है
- HTML क्या होती है
- HTML में Table कैसे बनाते है
- HTML में List कैसे बनाते है
- HTML में Form कैसे बनाते है
- HTML Page में Image Insert कैसे करें
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |