Notepad Kya Hai In Hindi: नोटपैड क्या है और इसका उपयोग कैसे करें

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Mobile Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि नोटपैड क्या है (Notepad kya hai in hindi) और इसका उपयोग कैसे करें इसलिए अगर आप भी अपने कंप्यूटर में नोटपैड के बारे में जानना और सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |

अगर आप Computer या फिर Laptop का use करते है तो आपने Notepad का नाम तो कही न कही तो या फिर आपने अपने Computer या Laptop में Notepad को बोहोत बार देखा भी होगा | मै आपको इस पोस्ट में मै आपको बोहोत ही आसान तरीके से बताने वाला हूँ कि Notepad का प्रयोग हम कैसे कर सकते है , Notepad में use होने वाले options कौन कौन से होते है और हम Notepad का use क्यों करते है |

Join Telegram

Notepad kya hai in hindi?

Article TypeMobile & Computer
Article CategoryTechnology
Article NameNotepad क्या है और इसका उपयोग कैसे करें
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

Notepad क्या होता है

notepad in hindi,notepad kya hai,नोटपैड क्या है,what is notepad in hindi,notepad kya hota hai,notepad kya hai in hindi,notepad ka shortcut key,notepad ka extension name kya hai,नोटपैड का उपयोग
Notepad क्या है और इसका उपयोग कैसे करें

Notepad kya hota hai:- दोस्तों Notepad एक Application Software होता है या फिर अगर हम Simple Language में कहे तो Notepad एक ऐसा Software होता है जो हमे बिलकुल free में पहले से ही installed मिलता है और इसका size भी कम होता है जिससे हम इसका use बोहोत आसानी से कर पाते है |

दोस्तों Notepad को हम एक Digital Copy भी कह सकते है जिसपर कुछ भी लिखने के लिए हमे पेन की नहीं बल्कि key board की जरुरत पड़ती है |

Notepad का उपयोग

नोटपैड का उपयोग:- दोस्तों हम अपने कंप्यूटर में नोटपैड का उपयोग विभिन्न प्रकार से कर सकते है क्यूंकि यह एक बिलकुल मुफ्त सॉफ्टवेयर होता है जोकि हमारे कंप्यूटर में पहले से ही उपलब्ध होता है | यहाँ पर मैंने नोटपैड के मुख्य उपयोग के बारे में बताया है जिन्हें आप ध्यान से समझिएगा |

  • Notes लिखने के लिए
  • Coding करने के लिए

1. Notes के लिए नोटपैड का उपयोग

Notepad को हम किसी भी Note को लिखने के लिए या फिर अगर हम कुछ लिखना चाहते है मगर हमारे पास उस समय copy pen तो है ही नहीं तब हम Suddenly या फिर हमारे मन में आई किसी भी बात को या फिर किसी भी important या फिर कुछ भी लिखने के लिए हम Notepad का प्रयोग करते है |

इसमें जिन भी options का use किया जाता है उसको आप बोहोत जल्दी समझ जाते है इसलिए Notepad का use करना बोहोत आसान होता है |

2. Coding के लिए नोटपैड का उपयोग

कंप्यूटर साइंस में HTML Code को लिखने के लिए भी हम Notepad का use करते है , लेकिन केवल HTML की Basic Coding करने के लिए ही Notepad का use करते है क्यूंकि Notepad ,HTML की Advance Coding को support नहीं करता है |

नोटपैड का एक और version होता है जिसे Notepad++ के नाम से जाना जाता है जिसमे हम HTML Language की Basic Coding के साथ साथ advanced level की coding भी बोहोत ही आसानी से कर सकते है |

Notepad का शॉर्टकट

Notepad ka shortcut key:- दोस्तों बोहोत से लोग ऐसे होते है जिनको यह नहीं पता होता है कि आखिर कंप्यूटर में नोटपैड होता कहाँ पर है और बोहोत से ऐसे भी लोग होते है जिनको यह तो पता होता है की कंप्यूटर में नोटपैड कहाँ पर होता है लेकिन उसतक पहुँचकर उसे खोलें में काफी समय लगता है तब इस स्थिति में हम नोटपैड का शॉर्टकट-की (notepad ka shortcut key) का उपयोग करते है |

Notepad को shortcut तरीके से खोलने के लिए हम Windows🪟 +R बटन का उपयोग करते है और अगर आप अपने कंप्यूटर में नोटपैड को शॉर्टकट-की के माध्यम से जल्द से जल्द खोलना चाहते है तो आपको इस तरीके का प्रयोग करना है जिसको मैंने यहाँ कुछ पॉइंट्स में बताया है |

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Windows🪟 +R बटन को दबाएँ जिसमे पहले तो आपको Windows🪟 बटन और उसी के साथ में बाद में आपको R बटन दबाना है |
  2. अब आपके सामने एक छोटी-सी नयी विंडो खुल जाएगी और अब आपको उसमें notepad लिखना है |
  3. अब आपको Enter बटन दबाना है आप जैसे ही Enter बटन दबायेंगे आपके कंप्यूटर में तुरंत नोटपैड खुल जायेगा |

दोस्तों अब आप बोहोत ही आसान तरीके से यह समझ गएँ होंगे कि आप कैसे अपने कंप्यूटर में नोटपैड को शॉर्टकट-की का उपयोग करके जल्द-से-जल्द खोल सकते हैं |

Notepad का एक्सटेंशन

Notepad ka extension name kya hai:- दोस्तों नोटपैड का एक्सटेंशन नाम (extension name) .txt होता है और अगर आप यह नहीं जानते है कि आखिर यह एक्सटेंशन नाम होता क्या है तो आप जब भी किसी भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में कोई भी फाइल को बनाकरके सेव करते है तब आप उसी सॉफ्टवेयर के एक्सटेंशन नाम को भी उस सेव की गयी फाइल के साथ में लिखते है |

आप जब भी अपने कंप्यूटर में नोटपैड में कोई भी फाइल को बना करके उसे सेव करेंगे तो फाइल को सेव करते समय आपको पहले तो उस फाइल का नाम लिखना पड़ेगा और उसके बाद में आपको उसी के आगे नोटपैड का एक्सटेंशन नाम .txt लिखना पड़ेगा तभी आपकी वह फाइल नोटपैड में सही तरीके से सेव हो पायेगी |

निष्कर्ष – नोटपैड क्या है

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह सीखा है कि नोटपैड क्या है (notepad kya hai in hindi) और इसका उपयोग कैसे करें इसलिए मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप बोहोत ही आसानी से नोटपैड के बारे में बोहोत कुछ समझ और सीख गए होंगे |

अगर आप नोटपैड के बारे में और भी बेहतर तरीके से समझना और सीखना चाहिए है तो आप नीचे दी हुई वीडियो को भी देख सकते है जिसमे नोटपैड के बारे में बोहोत ही आसानी से सबकुछ समझाया गया है |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YouTubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Telegram@the_shubham_pal
Facebook@theshubhampal1
LinkedIn@theshubhampal1

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़ें –

Loading

5/5 - (6 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!