web development kya hota hai
दोंस्तों यहाँ पर मै आपको बोहोत ही आसानी से यह बताने वाला हूँ की web development kya hota hai इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा | अगर आप एक Student हो और आप भी जानना चाहते हो की आखिर यह Web Development क्या होता है या फिर इन्टरनेट पर हमे जो भी वेबसाइट दिखाई देती है , वह कैसे बनी होती है ,कैसे काम करती है और उसे कैसे Design किया जाता है , यह सबकुछ हम Web Development में ही सीखते है |
web development kya hota hai
Web Development क्या है
Web Development में हम Main तीन Computer Languages को सीखते है जिनका नाम है HTML , CSS और JavaScript . इन तीनो Computer Languages को सीखने के बाद आप आसानी से किसी भी Normal या फिर Professional Website बना सकते है और उसे जैसे चाहे बिलकुल वैसा Design भी कर सकते है |
अगर आप भी Coding करके अपनी खुदकी वेबसाइट को बनाना चाहते है तो इन तीनो Computer Languages के बारे में पता होना जरुरी है , अगर आप इन Computer Languages के बारे में जानना चाहते है तो आपको कभी भी ऐसा सोंचकर नहीं इनके बारे में जानना है की मैं थोडा बोहोत या फिर बोहोत ज्यादा पढ़कर इनके बारे में बोहोत कुछ या फिर सबकुछ जान जाऊंगा तो आपकी यह सोंच बिलकुल ही गलत है क्यूंकि पढने और सिखने में बोहोत ही बड़ा Difference होता है और आपको इनके बारे में पढना नहीं है बल्कि सीखना है जो आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है |
दोस्तों अब हम जानेंगे की Web Development क्या होता है और हम HTML , CSS और JS , इन तीनो Computer Languages को सीखने वाले है जोकि एक दुसरे से पूरी तरह से सम्बंधित होती है | HTML के द्वारा सबसे पहले हम किसी भी वेबसाइट की Body को Design करते है , उसके बाद में हम CSS के द्वारा उसको Design करते है और फिर हम उसको JS के द्वारा एक Mind देते है जिससे वेबसाइट को यह पता चलता है की उसमे कौनसा event होने वाला है |
हमारी Body ही Web Development का एक बोहोत ही आसान Example है जिससे हम Web Development को बोहत ही आसानी से समझ सकते है | हमारे शरीर का जो हड्डियों वाला हिस्सा है जिसे Skeleton कहा जाता है उसे हम HTML कह सकते है और जो हमारे शरीर की सजावत है जैसे की हमारे हाथ पैर नाक कान या जो भी Design है उसे हम CSS कह सकते है और जो हमारा Mind या फिर दिमाग होता है उसे हम JS या Java Script कह सकते है |
web development kya hota hai
HTML क्या है
अब बात करते है की आप HTML की जिसका नाम Hyper Text Markup Language होता है जिसका प्रयोग हम सबसे पहले करते है जिससे हम वेबसाइट की Body को Develop करते है | जिसमे बोहोत सारे Tags का प्रयोग किया जाता है जो सीखने और समझने में बोहोत ही आसान होती है |
CSS क्या है
CSS के द्वारा हम उस वेबसाइट को Design करते है , CSS का पूरा नाम Cascading Style Sheet . वेबसाइट में कौन से Element का कलर कैसा होगा उसकी Height या Widht कितनी होगी यह सबकुछ हम CSS के द्वारा ही Decide करते है |
web development kya hota hai
JavaScript क्या है
JavaScript का जिसक पूरा नाम होता है Java Script जो यह Deside करता है की आपकी वेबसाइट में कौनसा एलिमेंट कब और कहा पर अपना वर्क करेगा या फिर हम यह भी कह सकते है की आपकी वेबसाइट में जो भी on the spot event run होता है जैसे किसी form के submit button पर क्लिक करने पर उस फॉर्म का सबमिट होजाना या फिर किसी ऐसे बटन पर क्लिक करना जिससे direct किसी दुसरे पेज पर बिना किसी परेशानी के enter हो जाये यह सबकुछ Java Script के द्वारा ही decide करते है या फिर हम कह सकते है की जो भी हमारे सामने खुली वेबसाइट के webpage पर live work हो रहा होता है जैसे कोई picture बार बार blink हो रही है या फिर उसका size कम –ज्यादा होरहा है यह सबकुछ Java Script पर ही निर्भर करता है |
Website कैसे काम करती है
दोस्तों जब आप web development के द्वारा किसी भी वेबसाइट को बनाये उससे पहले आपका इस बात को जानना बोहोत ही जरुरी है की आप जिस वेबसाइट को इतनी मेहनत करके बनाओगे आखिर वह काम कैसे करती है तो मे आपको बता दू की सभी वेबसाइट का एक सिंपल और सीधा सा लॉजिक होता है की जब भी कोई यूजर उस वेबसाइट किसी भी information के लिए request करता है |
तो पहले वह वेबसाइट जिससे यूजर ने information के लिए request की है यह check करती है की यूजर ने जिस information के लिए request की है वह उसके पास है या नहीं और अगर है तो वह उसे वह information और उससे सम्बंधित सारी जानकारी उसके सामने प्रदर्शित कर देती है | दोस्तों क्यूँ न हम वेबसाइट को एक ऐसे example से समझे जो हमारी daily life से related हो तो मान लीजिये की आपको लगी है भूख और आपको अपनी भूख मिटाने के लिए या फिर शुद्ध शब्दों मे कहे तो आपको अपनी भूख को शांत करने के लिए चाहिए खाना ,मगर खाना तो अभी है नहीं आपके पास ,तो आप जाओगे होटल पर जहाँ पर मिलता है खाना|
web development kya hota hai
होटल जाने पर वहां पर आपको वेटर मिलेगा आपको जो भी खाना चाहिए , उससे कहोगे की आपको वो खाना लाकरके दे फिर अगर वो जायेगा उस जगह पर जहाँ पर उस होटल का खाना बनता है और पता करेगा की आपने उससे जो भी लाने को कहा है वह वहां पर है या नहीं और अगर है तो वह तुरंत आपको लाकरके दे देगा और अगर नहीं है तो आपसे वह आकरके बोल देगा की आपको जो भी चाहिए वो अभी यह पर available नहीं है अगर और जो वहां पर available होगा उसके बारे में भी आपको बताएगा और आपको उसमे से कुछ चाहिए तो वो आपको तुरंत लाकरके दे देगा जिसे खाकरके आप अपनी भूख को शांत कर सको |
तो इस example से आपको समझ में क्या आता है की चलिए अब इस example और कंप्यूटर लैंग्वेज को mix करके इस example को आसानी से समझते है , तो आप हो एक user जिसे भूख लगी है और आपको अपनी भूख को शांत करने के लिए खाना चाहिए , यह पर खाना है information. और आप खाने को प्राप्त करने के लिए एक होटल पर गये हो और यह होटल है आपका web browser जिसपर आप किसी भी information को search करते हो , और वहां पर आपको जो वेटर मिलता है वह है आपकी वेबसाइट |
web development kya hota hai
जैसे आपको जो भी खाना चाहिए आप वेटर से जाकर मांगते हो उसी प्रकार आपको जो भी information चाहिए वो आप वेबसाइट पर जाकरके search करते हो , और वेटर जहाँ होटल का खाना बनता है या होटल का किचेन वहां जाकरके उस खाने को लाता है जो भी आप उससे मांगते हो तो यहाँ पर होटल का किचेन होता है एक server , जिस प्रकार होटल का सारा खाना किचेन में available होता है उसी प्रकार आपको जो भी information चाहिए वह सारी information पर store रहती है और आप जब भी web browser पर किसी भी information को सर्च करते हो तो वह website के throw सर्वर से आपको मिल जाती है |
सिंपल सा लॉजिक है वेबसाइट का की आप जब भी ब्राउज़र पर किसी information को सर्च करते है तो वो आपको किसी न किसी वेबसाइट की मदद से सर्वर से आपको कुछ ही सेकंडों में मिल जाती है | दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की आप समझ गये होंगे की वेबसाइट कैसे काम करती है और web development क्या होता है और Web Development के लिए HTML , CSS और Java Script आदि Computer Language किस प्रकार से काम करती है |
web development kya hota hai
यह भी पढ़े –
- HTML क्या होती है
- HTML Tags का उपयोग कैसे करें
- HTML में Table कैसे बनाते है
- HTML में List कैसे बनाते है
- HTML में Form कैसे बनाते है
- HTML Page में Image Insert कैसे करें
web development kya hota hai
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |