Truecaller Se Number Kaise Hataye: Truecaller से मोबाइल नंबर हटाना

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Mobile Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि Truecaller से मोबाइल नंबर कैसे हटाएं (Truecaller se number kaise hataye) इसलिए अगर आप भी अपने मोबाइल नंबर को truecaller से हमेशा के लिए हटाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा जिससे कि मैं आपको जो भी बताऊँ उसे आप बोहोत ही आसानी से सीख सकें और समझ सकें |

Join Telegram

Truecaller Se Number Kaise Hataye

Article TypeMobile & Computer
Article CategoryTechnology
Article NameTruecaller से मोबाइल नंबर कैसे हटाएं
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

Truecaller क्या होता है

Truecaller kya hai: दोस्तों आप में से ऐसे बोहोत से लोग होंगे जोकि एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते होंगे और क्यूंकि आज के समय में लगभग सभी घरों में ही एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल किया जाने लगा है और अगर आप एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते है तो जाहिर सी बात है कि आपमें से से बोहोत से लोग truecaller का भी प्रयोग जरुर करते होंगे |

दोस्तों अगर आप यह नहीं जानते है कि आखिर यह Truecaller होता क्या है? अगर मैं आपको आसान तरीके से बताऊ तो Truecaller एक एसी मोबाइल एप्लीकेशन होती है जिसका उसे करके आप किसी भी नंबर के बारे में थोड़ी बोहोत जानकरी प्राप्त कर सकते है जैसे कि वह मोबाइल नंबर जिस भी व्यक्ति का है उसका क्या नाम है या फिर वह कौन-सी कम्पनी के सिम का उसे करता है |

आज के समय में लगभग सभी के मोबाइल पर बोहोत सारे spam calls भी आते रहते है जोकि fraud calls होते है और लोगो के साथ में online scam करने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर किये जाते है और जाहिर सी बात है कि आपके मोबाइल नंबर पर भी कई बार ऐसे calls जरुर आये होंगे तो आप इन सभी spam calls को भी Truecaller से आसानी से track करके उनके बारे में जान सकते है |

अगर आप Truecaller का इस्तेमाल करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर जब भी किसी भी व्यक्ति का कॉल आता है तो आपकी स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम और उसका नंबर दिखाई पड़ने लगता है और अगर आपके मोबाइल नंबर पर कोई span calls आते है तो आपको उसमें span calls लिखा हुआ दिखाई पड़ने लगता है जिससे आपको कॉल को receive करने के पहले ही spam calls कि जानकरी आसानी से मिल जाती है और आप उस spam calls वाले नंबर्स पर रिपोर्ट भी कर सकते है |

Truecaller से मोबाइल नंबर कैसे हटाएं

truecaller se number kaise hataye
Truecaller से मोबाइल नंबर कैसे हटाएं

Truecaller se kisi ka number kaise delete kare:- दोस्तों अगर आप Truecaller के बारे में जानते है या फिर आपने Truecaller को कभी-न-कभी इस्तेमाल किया है तो आपको यह बात अच्छे से पता होगी कि अगर आपने कभी भी Truecaller का उसे किया है और अपने मोबाइल नंबर से Truecaller में अकाउंट बनाया है तो अगर आप Truecaller का इस्तेमाल करें या न करें आपका नंबर और आपने जो भी नाम डाला होगा वह Truecaller में तब तक रहते है जब तक के आप अपने आप उसे वहां से डिलीट नहीं कर देते है |

कई बार ऐसा भी होता है कि अपने अपने मोबाइल नंबर से कभी भी Truecaller पर अकाउंट नहीं बनाया होता है फिर भी आपका मोबाइल नंबर और किसी दूसरे व्यक्ति का नाम आपके मोबाइल नंबर के साथ में दिखाई दे रहा होता है | तो इस सभी प्रकार कि समस्याओ से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका यह होता है कि आप अपने Truecaller के अकाउंट को deactivate करके अपने मोबाइल नंबर को Truecaller उसे हमेशा के लिए unlist कर दीजिये |

दोस्तों अगर अआप यह चाहते है कि आपका मोबाइल नंबर Truecaller से हमेशा के लिए डिलीट हो जाये और कभी भी किसी अन्य व्यक्ति को जोकि Truecaller का इस्तेमाल कर रहा है उसे आपके मोबाइल नंबर के साथ में आपका नाम या अन्य कोई भी जानकारी न दिखाई पड़े तो यह करना बोहोत ही आसान है जिसे मैंने इस पोस्ट के माध्यम से Step-by-Step बताया है |

सभी पहले तो हम Truecaller एप्लीकेशन में जाकरके अपने मोबाइल नंबर से बने Truecaller अकाउंट को deactivate कर देंगे और ओके बाद में Truecaller कि वेबसाइट पर जाकरके अपने उसी मोबाइल नंबर को Truecaller से हमेशा के लिए unlist कर देंगे जिससे कि हमारा मोबाइल नंबर Truecaller से 24 घन्टों के अंदर में Truecaller से हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा |

Step 1. Truecaller ऐप को open करें

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में Truecaller एप्लीकेशन पर क्लिक करके उसे open कर लेना है|

Step 2. Three Dots पर क्लिक करें

Truecaller एप्लीकेशन को open करने के बाद में आपको उसमें right side में सबसे ऊपर three dots दिखाई पड़ेंगे ,अब आपको उन्ही three dots पर क्लिक कर देना है |

Step 3. Settings को open करें

आप जैसे ही three dots पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आजायेंगे, अब आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step 4. Privacy Center पर क्लिक करें

अब आप जैसे ही Settings के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से कुछ ऑप्शन आजायेंगे तो अब आपको Privacy Center के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step 5. स्क्रीन को Scroll करें

Privacy Center के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको स्क्रीन को स्क्रॉल करना है और सबसे नीचे की तरफ आजाना है |

Step 6. Deactivate पर क्लिक करें

अब आप जैसे ही स्क्रीन को स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आएंगे तो आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे तो अब आपको अकाउंट को deactivate करने के लिए Deactivate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step 7. ऑप्शन को सेलेक्ट करें

अब आप जैसे ही Deactivate के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे जिसमे आपको यह सेलेक्ट करने को कहा जायेगा कि आप क्या-क्या deactivate करना चाहते है तो आपको स्क्रीन पर दिखाई पड़ रहे तीनो ही ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद में Yes, Continue बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 8. Deactivation को continue करें

अब Yes, Continue बटन पर क्लिक करने के बाद में आपको फिर से अकाउंट के deactivation को जारी रखने के लिए Continue बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 9. Deactivation का कारण चुनें

अब आप जैसे ही Continue बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से कुछ सेलेक्ट करने के ऑप्शन आजायेंगे जिसमे आपसे यह पूछा जा रहा है कि आप अपने Truecaller अकाउंट को deactivate करने का कोई एक कारण बताईये तभी आप अपने Truecaller अकाउंट को डिलीट कर सकते है तो अब आपको दिए गए reasons या कारणों में से किसी एक कारण को सेलेक्ट कर लेना है |

Step 10. अकाउंट को Deactivate करें

आप जैसे ही Truecaller अकाउंट को डिलीट करने के लिए किसी एक कारण को सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने फिर से Continue का ऑप्शन आजायेगा तो अब आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 11. अकाउंट Deactivation कन्फर्म करें

अब आप जैसे ही Continue बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद में अब आपको Truecaller अकाउंट के deactivation को कन्फर्म करने के लिए फिर से Deactivate बटन पर क्लिक कर देना है और आप जैसे ही Deactivate बटन पर क्लिक करेंगे आपका Truecaller अकाउंट तुरंत ही deactivate कर दिया जायेगा |

Step 12. Chrome ब्राउज़र open करें

अब अपने Truecaller अकाउंट को deactivate करने के बाद में आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में Chrome ब्राउज़र पर क्लिक करके उसे open कर लेना है |

Step 13. Chrome ब्राउज़र पर सर्च करें

अब Chrome ब्राउज़र को open करने के बाद में आपको अपने मोबाइल नंबर को Truecaller से unlist करने के लिए Chrome ब्राउज़र में unlist truecaller number को सर्च करना है |

Step 14. Truecaller की वेबसाइट open करें

अब आप जैसे ही Chrome ब्राउज़र में unlist truecaller number को सर्च करेंगे तो सबसे ऊपर आपके सामने Truecaller कि वेबसाइट दिखाई पड़ेगी तो अब आपको उसी Truecaller वेबसाइट पर क्लिक करके उसे open कर लेना है |

Step 15. Cookies पर क्लिक करें

अब आप जैसे ही Truecaller वेबसाइट पर क्लिक करके उसे open करेंगे तो आपके सामने Cookies को सेलेक्ट करने के लिए कुछ ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे तो अब आपको Accept Necessary Cookies बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 16. स्क्रीन को Scroll करें

अब Accept Necessary Cookies बटन पर क्लिक करने के बाद में आपको स्क्रीन को स्क्रॉल करना है और सबसे नीचे की तरफ आजाना है |

Step 17. Unlist ऑप्शन को सेलेक्ट करें

अब आप जैसे ही स्क्रीन को स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आएंगे तो आपके सामने मोबाइल नंबर को unlist करने के लिए एक बटन दिखाई पड़ेगा तो अब आपको No, I want to unlist बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 18. अपना मोबाइल नंबर डालें

अब No, I want to unlist बटन पर क्लिक करने के बाद में अब आप अपने जिस मोबाइल नंबर को Truecaller से डिलीट करना चाहते है उस मोबाइल नंबर को country code(+91) के साथ में देना है और फिर उसके बाद में I’m not a robot के ऑप्शन पर tick कर देना है और उसके बाद में स्क्रीन को नीचे कि ओर स्क्रोल करना है |

Step 19. Unlist करने का कारण चुनें

अब मोबाइल नंबर को डालने के बाद में आपके सामने फिर से कुछ सेलेक्ट करने के ऑप्शन आजायेंगे जिसमे आपसे यह पूछा जा रहा है कि आप अपने मोबाइल नंबर को Truecaller से unlist करने का कोई एक कारण बताईये तभी आप अपने मोबाइल नंबर को Truecaller से unlist कर सकते है तो अब आपको दिए गए reasons या कारणों में से किसी एक कारण को सेलेक्ट कर लेना है और फिर उसके बाद में Unlist बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 20. मोबाइल नंबर Unlist करें

अब आप जैसे ही Unlist बटन पर क्लिक करेंगे तो आपने जिस भी मोबाइल नंबर को Truecaller से unlist करने के लिए डाला था उसी मोबाइल नंबर पर एक 6 numbers का OTP आयेगा तो अब आपको उसी OTP को देख करके डाल देना है और उसके बाद में फिर से Unlist बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 21. मोबाइल नंबर Unlist होजायेगा

अब आप जैसे ही OTP को दल करके Unlist बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज आ जायेगा जिसमे लिखा होगा कि आपका मोबाइल नंबर 24 घंटो के अंदर Truecaller से unlist कर दिया जायेगा | तो अब आपका नंबर अपने आप ही एक दिन के बाद में Truecaller से डिलीट कर दिया जायेगा |

निष्कर्ष – Truecaller se number kaise hataye

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह सीखा है कि Truecaller से मोबाइल नंबर कैसे हटाएं (Truecaller se number kaise hataye) इसलिए यह मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप बोहोत ही आसानी से यह समझ गए होंगे कि अपने मोबाइल नंबर को truecaller से हमेशा के कैसे आसानी से डिलीट कर सकते है |


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़े –

Loading

Rate this post
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!