Number Ko Blacklist Mein Kaise Daalte Hain: नंबर ब्लैक लिस्ट में डालें

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Mobile Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि Samsung में मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डालें (Number ko blacklist mein kaise daalte hain) इसलिए अगर आप भी अपने सैमसंग मोबाइल में मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालना चाहते है या नंबर को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकलना चाहते है (blacklist se number kaise nikale) तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा |

आप लोगों में से ऐसे बोहोत से लोग होंगे जिन्होंने अभी-अभी नया एंड्राइड मोबाइल ख़रीदा होगा या फिर कई लोग ऐसे भी होंगे जिनके पास पहले से ही एंड्राइड मोबाइल है तो अगर आप मोबाइल का प्रयोग करते है तो जाहिर सी बात है की आपको बोहोत सारे कॉल आते होंगे|

आपको जो कॉल आते है उन कॉल में से कुछ आपके रिश्तेदारों के कॉल , कुछ आपके दोस्तों के कॉल और कुछ आपके परिवार वालों के कॉल आते होंगे लेकिन कुछ कॉल आपको ऐसे अज्ञात नंबरों से भी आते होंगे जिन्हें आप जानते भी नहीं है और बोहोत से कॉल आपको कंपनियों की तरफ से भी आते होंगे |

एंड्राइड मोबाइल में कॉल को block करने और एंड्राइड मोबाइल में मोबाइल number को blacklist में डालने में कोई अन्तर तो नहीं है लेकिन आप अपने एंड्राइड मोबाइल यह बोहोत ही आसानी से सेट कर सकते है की आपके एंड्राइड मोबाइल में जो भी अज्ञात number से कॉल आयेगा वह अपनेआप block हो जायेगा और blacklist में चला जायेगा |

दोस्तों आप इसमें number को एक-एक करके भी blacklist में जोड़ सकते है और जब आप मोबाइल number को अपनेआप block करते हो तो इसमें आपको एक-एक करके नंबरों को block करना पड़ता है इसलिए number को block करना और number को blacklist में डालना दोनों एक जैसे ही है बस दोनों में थोडा बोहोत अन्तर है |

Join Telegram

मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में कैसे डालते हैं?

Article TypeMobile & Computer
Article CategoryTechnology
Article NameSamsung में मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डालें
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

Samsung में नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डालें

number ko blacklist mein kaise daalte hain,blacklist se number kaise nikale,नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डालें,नंबर ब्लैक लिस्ट में कैसे डालते हैं
Samsung में मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डालें

नंबर ब्लैक लिस्ट में कैसे डालते हैं:- दोस्तों आप में से ऐसे बोहोत से लोग होंगे जिनको यह नहीं पता है की आखिर एंड्राइड मोबाइल में किसी भी Number को कैसे blacklist में डाला जाता है तो इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है जो काम आपको नहीं आता उसे आप सीख लीजिये |

आपका जब मन करे तब आप अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी के भी Number को blacklist में डाल सकते है और आप जिस number को blacklist में डालेंगे वह अपनेआप block होजायेगा और जब उस number से आपके नम्बर पर कोई कॉल किया जायेगा तो वह कॉल आप तक नहीं पहुंचेगा और कॉल करने वाले व्यक्ति को आपका number बंद है या फिर क्षेत्र से बाहर है यह बतायेगा |

दोस्तों किसी भी एंड्राइड मोबाइल में मोबाइल Number को blacklist में डालना बोहोत ही आसान होता है और लगभग जितने भी एंड्राइड मोबाइल होते है उनमे से ज्यादातर एंड्राइड मोबाइल में Number को blacklist में डालने का तरीका एक जैसा ही होता है |

अगर आप यह सीखना चाहते है की आप अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डालें या नंबर को ब्लैक लिस्ट से कैसे निकालें (blacklist se number kaise nikale) तो आप मोबाइल Number को blacklist में डालने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते है जिनमे आपको Step-by-Step बताया गया है की आप बोहोत ही आसानी से कैसे किसी भी मोबाइल Number को blacklist में डाल सकते है |

Step 1. Contacts ऐप को open करें

दोस्तों सबसे पहले आप अपने एंड्राइड mobile में Contacts app पर क्लिक करके उसे open कर लीजिये |

blacklist me number kaise dale
Contacts ऐप को open करें

Step 2. तीन डॉट्स पर क्लिक करें

अब आप जैसे ही Contacts app पर क्लिक करके उसे open करेंगे तो आपके सामने आपके उस एंड्राइड mobile में पहले से saved contacts की एक लिस्ट open हो जाएगी और सबसे ऊपर आपको right side में तीन Dots दिखाई पड़ेंगे तो अब आप इन्हीं तीन Dots पर क्लिक कर दीजिये |

blacklist me number kaise dale
तीन डॉट्स पर क्लिक करें

Step 3. Settings को open करें

अब आप जैसे ही तीन Dots पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ options खुलकर आजायेंगे और आपको इन्हीं options में सबसे नीचे Settings का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा तो अब आप इसी Settings के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए |

blacklist me number kaise dale
Settings को open करें

Step 4. Block number पर क्लिक करें

अब आप जैसे ही Settings के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Block numbers लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा तो अब आपको अपने एंड्राइड mobile में blacklist में mobile number को डालना है तो इसलिए अब आप इसी Block numbers के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

blacklist me number kaise dale
Block number पर क्लिक करें

Step 5. Block unknown/private numbers को चालू करें

अब Block numbers के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक Block unknown/private numbers का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा तो अब आप इस ऑप्शन को चालू कर दीजिये क्यूंकि अगर आप यहाँ पर इस ऑप्शन को चालू कर देंगे तो आपके एंड्राइड mobile में जो भी Fraud या फिर Scam calls आते रहते है वह सभी अपने आप ही block हो जायेंगे और फिर उसके बाद में आपको नीचे जिस भी नंबर को blacklist में जोड़ना है उस mobile number को यहाँ पर डालना पड़ेगा|

blacklist me number kaise dale
Block unknown/private numbers को चालू करें

Step 6. मोबाइल नंबर को Add करें

अब आप अपने एंड्राइड mobile में जिस भी mobile number को अपने एंड्राइड mobile की blacklist में डालना चाहते है उस mobile number को नीचे दी गयी image के अनुसार डाले और फिर उसके बाद में प्लस (+) के निशान पर क्लिक कर दीजिये |

blacklist me number kaise dale
मोबाइल नंबर को Add करें

Step 7. मोबाइल नंबर Add होजायेगा

अब आप जैसे ही प्लस(+) के निशान पर क्लिक करेंगे तो अपने अभी जो भी mobile number डाला होगा वह तुरंत ही आपके एंड्राइड mobile की blacklist में जुड़ जायेगा और यह आपके एंड्राइड mobile में block होजायेगा और अब इसी प्रकार आप उन सभी mobile numbers को यहाँ पर एक-एक करके डालकर अपने एंड्राइड mobile की blacklist में बोहोत ही आसानी से डाल सकते है |

blacklist me number kaise dale
मोबाइल नंबर Add होजायेगा

Step 8. सभी नंबर Blacklist में जुड़ जायेंगे

अब आप यहाँ पर जितने भी mobile number डालकर अपने एंड्राइड mobile की blacklist में डालते जायेंगे वो सारे mobile number आपको यहाँ नीचे दी गयी image के अनुसार आपके एंड्राइड mobile की blacklist में जुड़ते हुए दिखेंगे |

blacklist me number kaise dale
सभी नंबर Blacklist में जुड़ जायेंगे

Step 9. मोबाइल नंबर Blacklist से निकालें

अब अगर आपने अपने एंड्राइड mobile में जिन भी mobile numbers को blacklist में डाला है और अगर आप उसे अपने एंड्राइड mobile की blacklist से बाहर निकालना चाहते है तो आपने जिन भी mobile numbers को अपने एंड्राइड mobile की blacklist में डाल रखा होगा |

उन सभी mobile numbers के सामने आपको नीचे दी गयी image के अनुसार एक minus (-) का निशान दिख रहा होगा तो अब आप जिस भी mobile number को blacklist से बाहर निकालना चाहते है उसके सामने वाले minus (-) के निशान पर आपको क्लिक कर देना है |

blacklist me number kaise dale
मोबाइल नंबर Blacklist से निकालें

Step 10. Contacts से नंबरों को Blacklist में जोड़ें

अब आप जैसे ही minus (-) के निशान पर आपको क्लिक करेंगे तो आपके एंड्राइड mobile की blacklist में पड़े हुए mobile numbers तुरंत blacklist के बाहर आजायेंगे |

अगर आप अपने contact list में से किसी भी mobile number को blacklist में डालना चाहते है तो आप नीचे दी गयी image के अनुसार Contacts ऑप्शन पर क्लिक करके बोहोत ही आसानी से अपने एंड्राइड mobile के contact list में से भी किसी भी mobile number को blacklist में डाल और निकाल सकते है |

blacklist me number kaise dale
Contacts से नंबरों को Blacklist में जोड़ें

निष्कर्ष – नंबर ब्लैक लिस्ट में कैसे डालते हैं

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह सीखा है कि Samsung में मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डालें (number ko blacklist mein kaise daalte hain) इसलिए यह मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप बोहोत ही आसानी से यह समझ गए होंगे कि मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डालते हैं या नंबर को ब्लैक लिस्ट से बाहर कैसे निकालतें है |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

5/5 - (2 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!