Alarm Kaise Lagate Hain: सैमसंग मोबाइल में अलार्म कैसे सेट करते हैं

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Mobile Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि Samsung मोबाइल में अलार्म कैसे सेट करते हैं (Mobile mein alarm kaise lagate hain) इसलिए अगर आप भी अपने सैमसंग मोबाइल में अलार्म को सेट करना चाहते है या लगाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा |

दोस्तों आप लोगों में से ऐसे बोहोत से लोग होंगे जिन्होंने अभी-अभी नया एंड्राइड मोबाइल ख़रीदा होगा या फिर कई लोग ऐसे भी होंगे जिनके पास पहले से ही एंड्राइड मोबाइल है तो अगर आप एंड्राइड मोबाइल का प्रयोग करते है तो जाहिर सी बात है की आप भी यह जानना चाहते होंगे की आप कैसे अपने एंड्राइड मोबाइल में alarm को सेट कर सकते है |

जब से एंड्राइड मोबाइल आये है तब से कोई भी अलार्म घड़ियों का प्रयोग नहीं करता है शायद ही कुछ लोग ऐसे होंगे जो अलार्म घड़ियों का प्रयोग आज के समय में कर रहे होंगे क्यूंकि अब तो आपके एंड्राइड मोबाइल में ही सारी सुविधायें उपलब्ध है बस आपको उन सुविधायों को कैसे प्रयोग करते है यह पता होना जरुरी है |

दोस्तों आप अपने एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल alarm को लगाने के लिए कर सकते है क्यूंकि एंड्राइड मोबाइल में alarm को सेट करना बोहोत ही आसान होता है और आप जितने चाहे उतने alarm को सेट कर सकते है क्यूंकि आजकल वैसे भी ज्यादातर लोगो को याद रखने की क्षमता कम होने लगी है |

आप में से कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें शायद सुबह के साथ-साथ दिन में भी अपने जरुरी कामों को याद रखने के लिए alarm लगाना पड़ता हो और यह कोई बुरी बात भी नहीं है क्यूंकि अगर हमारे पास अच्छी तकनीकी है तो हम उसका पूरा प्रयोग करना चाहिए |

Join Telegram

Alarm kaise set karte hain?

Article TypeMobile & Computer
Article CategoryTechnology
Article NameSamsung मोबाइल में अलार्म कैसे सेट करते हैं
Article LanguageHindi
Official Websiteshubhampal.co.in

Samsung मोबाइल में अलार्म कैसे सेट करते हैं

alarm kaise lagate hain,mobile mein alarm kaise lagate hain,alarm kaise set karte hain,what is snooze in alarm,अलार्म कैसे सेट करते हैं,अलार्म कैसे लगाते हैं,अलार्म कैसे लगाएं,अलार्म कैसे सेट करें
Samsung मोबाइल में अलार्म कैसे सेट करते हैं

Alarm kaise set karte hain:- दोस्तों आप में से ऐसे बोहोत से लोग होंगे जिनको यह नहीं पता है की आखिर एंड्राइड मोबाइल में Alarm को कैसे लगाया जाता है तो इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है जो काम आपको नहीं आता उसे आप सीख लीजिये |

आपका जब मन करे तब आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Alarm को सेट कर सकते है और उसके साथ-साथ आप एंड्राइड मोबाइल में alarm की रिंगटोन को भी अपने अनुसार बोहोत ही आसानी से सेट कर सकते है |

किसी भी एंड्राइड मोबाइल में Alarm को सेट करना बोहोत ही आसान होता है और लगभग जितने भी एंड्राइड मोबाइल होते है उनमे से ज्यादातर एंड्राइड मोबाइल में Alarm को सेट करने का तरीका एक जैसा ही होता है इसलिए अगर आप यह सीखना चाहते है की आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Alarm को कैसे सेट कर सकते है |

दोस्तों आप Alarm को सेट करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते है जिनमे आपको Step-by-Step बताया गया है की बोहोत ही आसानी से किसी भी Samsung mobile अलार्म कैसे सेट करते हैं |

Step 1. Clock ऐप को open करें

दोस्तों एंड्राइड mobile में alarm को लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने एंड्राइड mobile में Clock app पर क्लिक करके उसे open कर लीजिये |

alarm kaise set karte hain
Clock ऐप को open करें

Step 2. Alarm ऑप्शन पर क्लिक करें

अब आप जैसे ही Clock app पर क्लिक करके उसे open करेंगे तो आपको नीचे दी गयी image के जैसा दिखाई पड़ेगा जिसमे आपको सबसे नीचे कुछ options दिखाई पड़ेंगे तो अब आपको यहाँ पर एंड्राइड mobile में alarm को सेट करना है इसलिए अब आप यहाँ पर Alarm ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

alarm kaise set karte hain
Alarm ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 3. नया अलार्म को सेट करें

अब आप जैसे ही Alarm ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको सबसे ऊपर right side में एक प्लस(+) का निशान दिखाई पड़ेगा तो अब आप यहाँ पर एक New Alarm को set करने के लिए प्लस(+) के निशान पर क्लिक कर दीजिये |

alarm kaise set karte hain
नया अलार्म को सेट करें

Step 4. अलार्म सेटिंग्स को सेट करें

अब आप जैसे ही प्लस(+) के निशान पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दी गयी image के जैसा दिखाई पड़ेगा तो अब आपसे यहाँ पर जो भी Alarm को set करने के लिए जानकारी पूछी गयी है उसे आपको यहाँ पर एक-एक करके सही से डाल देना है |

alarm kaise set karte hain
अलार्म सेटिंग्स को सेट करें

Step 5. अलार्म के समय को सेट करें

आप सबसे पहले यहाँ पर अपने एंड्राइड mobile में alarm को लगाने के लिए time को set कर लीजिये की आपको कितने time का alarm लगाना है और time को set करने के बाद में आपको am या pm को भी सही से सेलेक्ट कर लेना है|

अगर आप सुबह के लिए अपने एंड्राइड mobile में alarm को set करना चाहते है तो आपको यहाँ पर am को सेलेक्ट कर लेना है और अगर आप सुबह का नहीं बल्कि रात के लिए alarm को set करना चाहते है तो आपको यहाँ पर pm को सेलेक्ट कर लेना है |

alarm kaise set karte hain
अलार्म के समय को सेट करें

Step 6. अलार्म के लिए दिनों को सेलेक्ट करें

अब आप जैसे ही alarm के time को set कर देंगे उसके बाद में आपको उसी के नीचे यह सेलेक्ट कर लेना है की आप कौन-कौन से दिनों के लिए alarm को सेट करना चाहते है अगर आप यह चाहते है की आप जिन भी दिनों को सेलेक्ट करें और केवल उसी दिन ही आपके एंड्राइड mobile में set किया हुआ alarm बजे तो उसके लिए आप नीचे दी हुयी image के अनुसार यहाँ पर अब दिनों को सेलेक्ट कर लेना है |

alarm kaise set karte hain
अलार्म के लिए दिनों को सेलेक्ट करें

Step 7. अलार्म के लिए text लिखें

अब alarm के लिए दिनों को सेलेक्ट करने के बाद में अगर आप यहाँ चाहते की आपके द्वारा set किया गया alarm जब बजे तो उसमे कुछ text लिखा हुआ दिखाई पड़े तो आप उसके लिए नीचे दी गयी image के अनुसार आपका जो भी मन करे आप उसे यहाँ पर अपने alarm में लिखकर लगा सकते है |

जब भी आपका यह alarm बजेगा तो आपने यहाँ पर जो भी text लिखा होगा वह आपकी mobile screen पर दिखाई पड़ेगा और उसके बाद में आपको text के नीचे तीन ऑप्शन दिख रहे होंगे जो पहले से बंद होंगे तो आपको उस तीनों options को भी क्लिक करके चालू कर देना है |

alarm kaise set karte hain
अलार्म के लिए text लिखें

Step 8. Alarm sound को सेट करें

अब alarm के लिए text को लिखने के बाद में आप जो भी alarm set कर रहे है उसके लिए एक alarm ringtone को भी set कर देना है तो alarm ringtone को set करने के लिए अब आप यहाँ Alarm sound ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

alarm kaise set karte hain
Alarm sound को सेट करें

Step 9. Ringtone को सेट करें

अब आप जैसे ही alarm ringtone को set करने के लिए अब आप यहाँ Alarm sound ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको सबसे नीचे एक Ringtone का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा तो अब आप इसी Ringtone ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

alarm kaise set karte hain
Ringtone को सेट करें

Step 10. Ringtone को सेलेक्ट करें

अब आप जैसे ही Ringtone ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बोहोत सारी alarm ringtones आजाएँगी तो अब आप इनमे से जिस भी ringtone को अपने alarm के लिए set करना चाहते है उस ringtone पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर लीजिए और फिर उसके बाद में आपको सबसे नीचे दो options और दिखाई पड़ेंगे जो बाद होंगे आपको उन दोनों options को भी चालू कर देना है और फिर उसके बाद में आपको एक स्टेप पीछे आजाना है |

alarm kaise set karte hain
Ringtone को सेलेक्ट करें

Step 11. Snooze को सेट करें

अब alarm ringtone को set कर लेने के बाद में आपको सबसे नीचे एक Snooze नाम का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा तो अब आपको इस Snooze ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

alarm kaise set karte hain
Snooze को सेट करें
Snooze क्या है (What is snooze in alarm):- दोस्तों Snooze का मतलब यह होता है की आप जब भी अपने एंड्राइड mobile में alarm को set करेंगे तो अगर आप उस alarm में Snooze ऑप्शन को चालू करते है तो आप उस Snooze ऑप्शन में जिस भी Time Interval को set करेंगे उस time के अनुसार ही आपका set किया गया alarm बार-बार तब तक बजता रहेगा जब तक की आप उस set किये गए alarm को पूरी तरीके से बंद नहीं कर देते है |

Step 12. अलार्म interval को सेट करें

अब आप जैसे ही Snooze ऑप्शन पर क्लिक करके उसे open करेंगे तो आपके सामने नीचे दी गयी image के अनुसार दिखाई पड़ेगा तो अब आप यहाँ पर अपने alarm को बार-बार बजवाने के लिए time interval को set कर सकते है आप जिस भी time interval को set करेंगे उसी time के अनुसार आपका alarm बार-बार बजेगा|

अब आप Snooze को set करने के लिए सबसे पहले Interval को set कर दीजिये और फिर उसके बाद आपको उसके नीचे Repeat को भी set कर देना है जिसका मतलब यह है की आपका alarm कितनी बार repeat होगा |

उदाहरण:– मान लीजिये की अपने सुबह के 5 बजे के alarm को set किया है और आप यहाँ पर Snooze ऑप्शन में Interval में 5 minutes को set करते है और उसके बाद में Repeat में 5 times को set करते है तो इसका मतलब यह है की आपका alarm पहले तो 5 बजने पर तुरंत बजेगा |

उसके बाद में अगर आपने उसे पूरी तरह से बंद नहीं किया है तो वह फिर से 5 minutes बाद बजेगा और इसी प्रकार जैसा की आपने Snooze ऑप्शन में 5 minutes और 5 times को सेलेक्ट किया है इसलिए आपका alarm 5 बार 5-5 minutes बाद लगातार बजेगा और फिर उसके बाद ही वह अपनेआप शांत होगा|

alarm kaise set karte hain
अलार्म interval को सेट करें

Step 13. अलार्म सेटिंग्स को सेव करें

अब Snooze को set करने के बाद में आपको फिर से एक स्टेप back आजाना है और फिर सबकुछ set करने के बाद में alarm को set करने के लिए Save ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

alarm kaise set karte hain
अलार्म सेटिंग्स को सेव करें

Step 14. अलार्म सेट होजायेगा

अब आप जैसे ही Save ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका alarm बोहोत ही आसानी से आपके एंड्राइड mobile में set होजायेगा |

alarm kaise set karte hain
अलार्म सेट होजायेगा

निष्कर्ष – Alarm kaise set karte hain

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह सीखा है कि Samsung मोबाइल में अलार्म कैसे सेट करते हैं (mobile mein alarm kaise lagate hain) इसलिए यह मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप बोहोत ही आसानी से यह समझ गए होंगे कि अपने सैमसंग मोबाइल में अलार्म को सेट कर सकते है या फिर लगा सकते है |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़े –

Loading

4/5 - (1 vote)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!