HTML Kya Hoti Hai | HTML क्या होती है

पोस्ट को शेयर करे!

html kya hoti hai

दोंस्तों यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की html kya hoti hai (HTML क्या होती है) और आप उसका प्रयोग कैसे कर सकते है | आपने कही-न-कहीं तो HTML का नाम तो सुना ही होगा और शायद आप HTML के बारे में थोडा बोहोत जानते भी होंगे और अगर आप HTML के बारे कुछ भी नहीं जानते है तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्यूंकि मै आपको इस post में HTML के बारे में आपको बोहोत कुछ बताने वाला हूँ | दोस्तों जाहिर सी बात है की आप भी HTML के बारे जानना और इसे सीखना चाहते है इसलिए आप इस post को पूरा पढियेगा |

html kya hoti hai
shubhampal.co.in

html kya hoti hai

HTML क्या होती है

दोस्तों HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language होता है जो की एक बोहोत ही आसान Computer Language होती है | और जिसका प्रयोग वेबसाइट की body को Develop करने के लिए किया जाता है | HTML का प्रयोग Web Development में किया जाता है | दोंस्तों अगर Simple Words में कहे तो HTML Language का प्रयोग Webpages को बनाने के लिए किया जाता है , अब एक और सवाल आता है की आखिर यह webpage क्या होता है तो मै आपको बता दू की आप इन्टरनेट पर जब भी किसी website को open करते है तो आपको उसमे बोहोत कुछ लिखा हुआ , images ,video और बोहोत कुछ दिखाई पड़ता है यह सबकुछ webpages पर ही होता है |

222 B

HTML Input

<HTML>

<HEAD>

<TITLE>Write Title Here</TITLE>

</HEAD>

<BODY>

<H1>Write Heading 1 Here</H1>

<P>Write Paragraph Here</P>

</BODY>

</HTML>

HTML Output

Write Title Here

Write Heading 1 Here

Write Paragraph Here

Webpage क्या है

एक वेबसाइट बोहोत सारे webpages से मिलकर बनी होती है इन webpage को सबसे पहले HTML Language के द्वारा Coding करके बनाया जाता है और ऐसे ही बोहोत सारे webpages को बनाकर एक साथ Connect या फिर जोड़ दिया जाता है और तब जा करके एक वेबसाइट बनती है जो दिखने में तो बोहोत Normal होती है मगर उस एक वेबसाइट के पीछे आप सोच भी नहीं सकते हो कि कितनी ज्यादा Coding की जाती है और उसे बनाने में कितना Time लगता है |

दोस्तों अगर आप भी HTML Language को सीखना चाहते है तो सबसे पहले मै आपको बता दू की यह बोहोत ही सरल Computer Language है मगर इतनी भी सरल नहीं है की आप इसे एक दिन में ही समझ जायेंगे | HTML में Tags का प्रयोग किया जाता है | इन टैग्स को लिखने लिए angal brackets का use किया जाता है पहले angal brackets को लिखा जाता है और फिर उसके अंदर हमे जिस भी टैग का प्रयोग करना है उसका नाम लिखा जाता है |

html kya hoti hai

दोस्तों यह आपको अभी यह कुछ भी शायद नहीं समझ आरहा होगा क्यूंकि पहली बार में जाहिर सी बात है की हमे कोई भी चीज आसानी से समझ में नहीं आती है मगर जब आप HTML Language का प्रयोग करने लगेंगे तो सबकुछ आपको बोहोत ही आसानी से समझ में आने लगेगा |

Software For HTML Coding

दोस्तों सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की आपको अपने Computer या फिर Laptop में HTML Language की Coding कहाँ और कैसे करनी है तो इसके लिए आप Notepad , Brackets या फिर Visual Studio Code सॉफ्टवेर का प्रयोग कर सकते है , Notepad Software तो सभी के सिस्टम में पहले से ही दिया होता है और अगर आप Advance Level पर Coding करना चाहते है तो आप इन्टनेट से Visual Studio Code Software को Download कर सकते है जो की Internet पर बिलकुल Free Available है |

तो अब आप समझ गये होंगे की HTML Language क्या होती है | दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की आप समझ गये होंगे की HTML Language क्या होती है और HTML Language की Coding करके कैसे हम एक Webpage को Create कर सकते है |

html kya hoti hai

HTML Tags Input Codes

दोस्तों यहाँ पर कुछ HTML Input Codes दिए गए है जिनका प्रयोग आप HTML Coding Practice करने के लिए कर सकते है | यह सभी Input Codes बोहोत ही आसान है इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह सभी आपको बोहोत ही आसानी से समझ में आजायेंगे और आप इनका प्रयोग करके HTML Coding की Practice अच्छे से कर पाएंगे |

HTML Heading Tags

265 B

HTML Paragraph & Center Tags

250 B

HTML Short Tags

280 B

HTML Empty Tags

231 B

HTML Table

416 B

HTML Form

604 B

HTML Short Tags

280 B

HTML Empty Tags

231 B

Unordered list

279 B

Ordered list

247 B

HTML Definition List

280 B

HTML Nested List

326 B

Insert Image in HTML

380 B

Add Hyperlinks in HTML

392 B

यह भी पढ़े –

  1. Web Development क्या होता है
  2. HTML Tags का उपयोग कैसे करें
  3. HTML में Table कैसे बनाते है
  4. HTML में List कैसे बनाते है
  5. HTML में Form कैसे बनाते है
  6. HTML Page में Image Insert कैसे करें

Loading

5/5 - (7 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!