html image insert in hindi
दोंस्तों यहाँ पर मै आपको बोहोत ही आसानी से यह बताने वाला हूँ की html image insert in hindi यानि की आप कैसे HTML द्वारा वेबपेज में फोटो को लगा सकते है | इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा | आपने बोहोत सारी वेबसाइट देखी होंगी जिनको develop करते समय बोहोत सारी अलग-अलग प्रकार की image insert की जाती है और आपने यह भी देखा होगा की कई वेबसाइट में तो उनके background में भी images लगी होती है and आपने यह भी देखा होगा की वेबसाइट के सभी वेबपेज एक दुसरे से जुड़े होते है , एक webpage पर हम direct click करके हम direct दूसरे webpage पर पहुँच जाते है |
html image insert in hindi
दोस्तों इस post में मै आपको यह बताने वाला हूँ की आप किसी भी image को और background image को कैसे HTML की coding करते समय अपने program में add कर सकते है या फिर लगा सकते है और कैसे एक से ज्यादा webpages को एक साथ जोड़ सकते है या फिर लिंक कर सकते है | इस लिए इस post को पूरा पढियेगा जिससे की मै जो भी बताउ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |
html image insert in hindi
Insert Image in HTML Page
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम जब अपनी वेबसाइट के webpages को HTML का use करके develop करते है तो हमे उन webpages को attractive बनाने के लिए उसमे image insert करने की आवश्यकता पड़ती है जिससे की हमारी वेबसाइट अच्छी दिखे | दोंस्तो एक webpage में किसी भी image को HTML का use करके बोहोत ही आसानी से add किया जा सकता है |
किसी भी image को add करने के लिए हम <img> tag का प्रयोग करते है और यह एक प्रकार का empty tag भी होता है जिसे हमे close करने की कोई जरुरत नहीं होती है | Program में <img> tag को लिखने के बाद में हम उस <img> tag के अंदर उस टैग के attribute का प्रयोग करते है |
उन attributes में हम src attribute का प्रयोग करते है जिसमे हम उस image के name और उस path को भी लिख देते है जहाँ पर वह image होती है और उसके बाद में हम जिस भी format की image का प्रयोग करते है उसके extension name जैसे की .jpg , .jpeg या .png को भी लिख देते है | उसके बाद हम और भी image के attributes को use करते है जैसे alt , height , width और अगर हमे किसी भी image को अपने webpage के background में लगाना है तो हम <body> tag के अंदर background attribute का use करते है |
html image insert in hindi
HTML Input
<HTML>
<HEAD>
<TITLE>Insert Image In HTML</TITLE>
</HEAD>
<BODY>
<H3>Insert Image In HTML</H3>
<CENTER>
<IMG src=”https://shubhampal.co.in/wp-content/uploads/2023/02/Purple-Gaming-Channel-Live-Streaming-YouTube-Thumbnail.png” id=”webimg1″ HEIGHT=”180px” WIDTH=”342px”>
</CENTER>
</BODY>
</HTML>
html image insert in hindi
HTML Output
Insert Image In HTML
Add Hyperlinks in HTML Page
Webpages को एक दुसरे से लिंक करने के लिए हम <a> टैग का प्रयोग करते है सभी webpages को हम hyperlinks के द्वारा एक दुसरे से बोहोत ही आसानी से connect कर सकते है | दोस्तों यह जो भी मैंने अभी आपको बताया है यह बोहोत ही ज्यादा complicated है , उम्मीद है आपको यह समझ में आया होगा |
html image insert in hindi
HTML Input
<HTML>
<HEAD>
<TITLE>Hyperlinks In HTML</TITLE>
</HEAD>
<BODY>
<H3>Hyperlinks In HTML</H3>
1. <A HREF=”https://shubhampal.co.in/what-is-web-development-hindi/” TARGET=”_blank”>Web Development</A>
<BR>
2. <A HREF=”https://shubhampal.co.in/what-is-html-hindi/” TARGET=”_blank”>HTML</A>
<BR>
3. <A HREF=”https://shubhampal.co.in/basic-use-of-html-tags-hindi/” TARGET=”_blank”>HTML Tags</A>
<BR>
4. <A HREF=”https://shubhampal.co.in/how-to-make-html-table-hindi/” TARGET=”_blank”>HTML Table</A>
</BODY>
</HTML>
html image insert in hindi
HTML Output
Hyperlinks In HTML
1. Web Development2. HTML
3. HTML Tags
4. HTML Table
html image insert in hindi
यह भी पढ़े –
- Web Development क्या होता है?
- HTML क्या होती है?
- HTML Tags का उपयोग कैसे करें?
- HTML में Table कैसे बनाते है?
- HTML में List कैसे बनाते है?
- HTML में Form कैसे बनाते है?
html image insert in hindi
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |