Youtube Tips In Hindi | New Youtubers के लिए महत्वपूर्ण बातें

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों अगर आप भी Youtube Videos बनाते है या फिर आपने अभी अभी अपना एक New Youtube Channel Start किया है तो यह post आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है क्यूंकि इस post में मै आपको तीन एसी UseFul Tips के बारे में बताने वाला हूँ |

जिनकी जरुरत आपको Youtube पर survive करने या फिर Youtube पर ज्यादा से ज्यादा समय तक टिके रहकर अच्छे से काम करने में बोहोत ही ज्यादा मदद करेंगी इसलिए इस post को पूरा पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके और सीख सके |

youtube tips in hindi
shubhampal.co.in

दोस्तों इस post में मै आपको जिन भी Tips के बारे में बताने वाला हूँ उनका आपको पता होना इसलिए जरुरी है क्यूंकि अगर आप उनके बारे में नहीं जानते है तो इससे आपके Youtube Channel का बोहोत ही ज्यादा loss हो सकता है और कभी कभी तो ऐसा भी होता है की सही जानकारी ना होने की वजह से जिन लोगो ने New Youtube Channel Start किया है |

एक सपना लेकरके आये है Youtube पर काम करने का उनका कुछ अनजाने में हुई छोटी छोटी गलतियों की वजह से Channel Dead भी होजाता है इसलिए अगर आप एक New Video Creator या है फिर आप काफी Time से Youtube पर विडियो बना रहे है फिर भी आपको Youtube के बारे में सही जानकारी का पता होना बोहोत ही जरुरी होता है |

Youtube Channel के Videos शेयर न करें

दोस्तों सबसे पहली और बोहोत ही ज्यादा Important Tip या है की आपको कभी भी अपनी Youtube Videos को किसी Other Social Media Plateform पर कभी भी Share नहीं करना है क्यूंकि ज्यादातर New Youtubers यह गलती हमेशा करते है की वह पहले एक विडियो को बना करके Youtube पर अपलोड कर देते है और जब देखते है की उस विडियो पर तो Views ही नहीं आये तो वह उसपर Views को बढाने के चक्कर में खुद ही उस विडियो का Promotion करना Start कर देते है |

वह Video के लिंक को Other Social Media Plateform जैसे की Whatsaap ,Facebook or Instagram पर Share करना start कर देते है और ऐसे अपनी विडियो पर 10 से 20 व्यूज Views ला करके बोहोत ज्यादा खुशी महसूस करते है की अब तो विडियो पर Views भी आगये लेकिन आपको यह कभी भी नहीं करना है |

  • यह भी पढ़ें:

आप जिस भी व्यक्ति को अपनी Video को शेयर करते हो कोई जरुरी तो नहीं है की उसे आपकी विडियो पसंद आये और इससे वह बस 5 से 10 सेकंड तक आपकी विडियो को देख करके Close कर देगा और अगर ऐसा उन सभी ने किया जिन्हें भी आपने अपनी विडियो शेयर की है तो इससे आपकी विडियो की Performance Youtube पर बोहोत ही ज्यादा नीचे गिर जाती है |

फिर Youtube भी आपकी विडियो को ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंचाता है इसलिए अगर आपने अभी अभी  Youtube Videos बनाना Start किया है तो आप उन विडियो को शेयर न करे और Youtube से ही उस विडियो पर Views आने दे क्यूंकि जो भी व्यक्ति Youtube पर आपकी विडियो को Search करके देखेगा तो उसे उस विडियो की और उस विडियो के Content की जरुरत होगी और इससे वह आपकी विडियो को पूरा भी देखेगा |

Sub-For-Sub ट्रिक करने की कोशिश न करें

दूसरी Important Tip यह है की कभी भी आपको Youtube पर या फिर किसी Other Online Social Media Plateform पर Sub For Sub Trick का Use कभी भी नहीं करना है , Sub For Sub Trick में होता है यह की एक Youtuber किसी दूसरे Youtuber से कहता है की तुम मेरा Youtube Channel Subscribe करो और फिर मै तुम्हारा Youtube Channel Subscribe करता हूँ |

इस प्रकार के तरीके का प्रयोग ज्यादातर New Youtubers अपने Youtube Channel पर Subscribers बढाने के लिए करते है मगर इसका कुछ भी फयदा नहीं होता है और बाद में होता यह है की दोनों ही Youtubers का Loss होता है क्यूंकि आपके Channel पर ऐसे Subscribers का क्या फायदा जिन्हें शायद आपके Youtube Channel का Content ही नहीं पसंद है तो वो आपके Youtube Channel को तो Subscribe कर लेगा |

मगर वह आपकी विडियो को कभी नहीं देखता है और बाद में यह भी होता है की वह आपके Youtube चैनल को भी Unsubscribe कर देता है | इसलिए अगर आप एक New Youtuber है तो आपको कभी भी Sub For Sub वाली trick का use नहीं करना चाहिए बल्कि वे लोग अपने आप ही आपके Youtube Channel को Subscribe करेंगे और आपकी विडियो को देखेंगे जिन्हें आपकी विडियो और आपका Content अच्छा लगेगा |

  • यह भी पढ़ें:

Channel पर लगातार Videos Upload करें

आप एक New Youtuber हो या फिर पुराने इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है मगर आपको अपने Youtube Channel पर एक time को fix करके और consistently video upload करनी चाहिए जैसे अगर आप अपने Youtube Channel पर या तो daily विडियो को अपलोड कर सकते है या फिर तीन दिन में एक बार या फिर आप weekly videos को अपलोड कर सकते है |

मगर आपको हमेशा consist रहना है और कभी ऐसा नहीं करना है की आप एक विडियो अभी अपलोड कर रहे है और दूसरी विडियो एक महीने के बाद तो इससे आपके Subscribers की connectivity भी आपके साथ कम होने लगती है और इससे आपका loss भी हो सकता है इसलिए आपको अपने youtube channel पर हमेशा consist हो करके लगातार अभी videos को अपलोड करते रहना चाहिये |

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी post में जो भी बताया है उसे देखकरके और पढ़ करके आप यह समझ गए होंगे की आप कैसे इस तीनो तरीको को अपना करके अपने Youtube Channel पर कैसे survive कर सकते है और कैसे अपने channel की growth को भी बढ़ा सकते है |

निष्कर्ष –

दोस्तों


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

youtube tips in hindi

Loading

5/5 - (4 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!