Hostinger Affiliate Program में शामिल हों और आसानी से कमाएं पैसे 2023

पोस्ट को शेयर करे!

hostinger affiliate program commission,hostinger affiliate minimum payout,hostinger affiliate program login,hostinger affiliate program review,hostinger hosting plans,hostinger plans

दोंस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और Affiliate Marketing की फायदेमंद पोस्ट में जिसमे मै आपको यह बताने वाला हूँ की आप बोहोत ही आसानी से कैसे Hostinger Affiliate Program को join कर सकते है और कैसे होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Affiliate Link generate कर सकते है और साथ ही कैसे अपने होस्टिंगर एफिलिएट Account को approve करा सकते है |

दोस्तों अगर आप भी Affiliate Marketing करना चाहते है और Affiliate Marketing करके ऑनलाइन बोहोत सारे पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम बोहोत ही best affiliate program है जिसमे आप बोहोत ही आसानी से hosting को promote करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है |

Hostinger Affiliate Program क्या है?

होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम एक ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम है जिसके माध्यम से आप होस्टिंगर होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम को join करना बोहोत ही आसान होता है और होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम एक बोहोत ही बेहतरीन Affiliate Program है जिसमे आप affiliate marketing के द्वारा किसी भी hosting को sell करवाते है और जिसका आपको कुछ commission मिलता है | होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की सबसे खास बात यह है की इस Affiliate Program में आपको 60% का commission मिलता है जोकि अन्य Affiliate Programs की तुलना में बोहोत ही ज्यादा मिलता है |

दोस्तों आपको यह बात तो पता ही होगी की अगर आपके पास Hostinger का account है तभी आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के लिए apply कर सकते है और Hostinger के account के लिए आपके पास Hostinger की Hosting होनी चाहिए यानि की अगर आपने अपनी website के लिए Hostinger से Hosting और Domain खरीद रखा है तो आपके पास Hostinger का account भी होगा |

अगर आपने Hostinger से होस्टिंग नहीं खरीदी है और अगर आप होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आप hostinger hosting plans को अभी check कर सकते है क्यूंकि अगर आप Hostinger से hosting और domain को खरीदकर अपनी एक website बनाने की सोंच रहे है तो आपको यह भी पता होना चाहिए की Hosting कई प्रकार की होती है |

आप बोहोत ही आसानी से hostinger plans को check करके यह पता लगा सकते है की होस्टिंग कौन-कौन सी है और आपकी website के लिए कौन-सी होस्टिंग फायदेमंद होगी |

Join Telegram

होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल कैसे हों?

Authority NameHostinger
Affiliate Programहोस्टिंगर एफिलिएट
Article NameHostinger Affiliate Program में शामिल हों और आसानी से कमाएं पैसे?
Article TypeAffiliate Marketing
Official Websitehostinger.in

hostinger affiliate login

Hostinger Affiliate Program Join कैसे करें?

hostinger affiliate,hostinger affiliate program,hostinger hosting plans,hostinger plans,hostinger affiliate program commission,hostinger affiliate minimum payout,hostinger affiliate program login,hostinger affiliate program review
shubhampal.co.in

दोस्तों किसी भी Affiliate Program को join करना बोहोत ही आसान होता है , बस उस Affiliate Program की website open करो Sign Up करो और बस आप Join होगये लेकिन होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम को join करने का Process अन्य Affiliate Programs की तुलना में थोडा-सा अलग होता है इसमें आपको पहले होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम को join करने के लिए उसमे Sign Up करना पड़ेगा और उसके बाद में आपको Hostinger Affiliate Account का approval मिलेगा और approval मिलने के बाद ही आप उस Affiliate Program को join करके बोहोत ही आसानी से अपनी Affiliate Marketing को करना start कर सकते है |

दोस्तों अब मै आपको Step-by-Step यह बताने वाला हूँ की आप बोहोत ही आसानी से कैसे होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम को join कर सकते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

Step 1. Hostinger Affiliate Program को सर्च करें

दोस्तों सबसे पहले आप अपने Mobile या फिर Laptop में Chrome Browser को open कर लीजिये और फिर उसके बाद में आप उसमे Hostinger Affiliate Program को लिखकर सर्च कीजिये |

Step 2. Official Website को open करें

आप द्वारा होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम को लिखकर सर्च करने पर आपके सामने जो ऊपर ही एक website दिखेगी होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की आप अब उस website पर क्लिक करके उसे open कर लीजिये |

Step 3. Affiliate platform बटन पर क्लिक करें

hostinger affiliate program

होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की website open करने पर आपको एक button दिखाई देगा जिसपर लिखा होगा Access Affiliate platform अब आपको उसी button पर क्लिक करना है |

Step 4. Partner Sign Up पर क्लिक करें

Access Affiliate platform बटन पर क्लिक करने पर अब आपके सामने एक Login Page आएगा चूँकि क्यूंकि आप नये है और आप पहली बार इस होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम को Join कर रहे है इसलिए सबसे पहले आपको इसमें Sign Up करना पड़ेगा इसलिए आप Sign Up करने के लिए अब Partner Sign Up  option पर क्लिक कर दीजिये |

hostinger affiliate program join
Partner Sign Up पर क्लिक करें

Step 5. Account Detail डाल दीजिये

Partner Sign Up  option पर क्लिक करने पर अब आपको होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Sign Up करने के लिए आपको इस Partner Sign Up from को 4 Steps में Complete करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले Step 1 में आपको Account Detail भर देनी है जो भी इस Form में आपसे पूंछा गया हो|

  • Company/Name: आपको अपना नाम(Name) लिखना है |
  • Website: अगर आपकी कोई Website या Youtube Channel है तो आपको उसका Link लिखना है|
  • Address 1 or Address 2: दोनों ही Blocks में आपको अपना घर का पता (Home Address) लिखना है|
  • Country: आपको अपने देश(Country) का नाम सेलेक्ट कर लेना है जैसे – India
  • Region: आपको अपने राज्य(State) का नाम लिखना है जैसे – Uttar Pradesh , Madhya Pradesh etc.
  • Zip code: आप जिस भी area में रहते है आपको वहां का Zip Code या Pin Code लिखना है |
  • Phone: आपको अपना कोई भी एक Mobile Number लिख देना है |
  • Tax ID: आपको इसमें कुछ भी नहीं लिखना है आप इसे खाली(Blank) ही छोड़ सकते है |
  • Cookie Consent: Tick कर देना है |

यहाँ पर अपनी पूरी Account Details भरने के बाद में आप अपनी सभी भरी गयी जानकारी को दोबारा Check करके Next option पर क्लिक कर लीजिये |

Step 6. User Details डाल दीजिये

Account Detail भरने के बाद में अब Step 2 में आपको User Details भरनी है जो भी इस Form में आपसे पूंछा गया हो  |

  • First Name: अपना पहला नाम लिखना है |
  • Last Name: अपना आखिरी नाम या उपनाम(Sir name) लिखना है |
  • Title: अपना पूरा नाम(Full Name) लिखना है |
  • E-mail Address: आप जिस भी E-mail Id से इस Account को बनाना चाहते है वह E-mail Id लिखनी है |
  • Password: आपको एक मजबूत पासवर्ड(Strong Password) लिखना है
  • Confirm Password: दोबारा उसी पासवर्ड को लिखकर कन्फर्म करना है |

यहाँ पर अपनी पूरी User Details भरने के बाद में आप अपनी सभी भरी गयी जानकारी को दोबारा Check करके Next option पर क्लिक कर लीजिये |

Step 7. Questions के जवाब डाल दीजिये

User Detail भरने के बाद में अब Step 3 में आपको Additional Questions के जवाब भरने है जो भी इस Form में आपसे पूंछा गया हो  |

  • ब्लाक 1: यहाँ आपसे पूंछ रहा है की आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा Hosting को कैसे promote करने वाले है जैसे – YouTube ,Website etc.
  • ब्लाक 2: यहाँ पर आप जिस भी Website या YouTube Channel के माध्यम से होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा Hosting को promote करना चाहते है उस Website या YouTube Channel का Link डाल देना है |
  • ब्लाक 3: यहाँ पर आपसे पूंछ रहा है की आखिर आप है कौन उसको सेलेक्ट कर लेना है जैसे – Video/poscast creator
  • ब्लाक 4: यहाँ पर आपसे पूंछ रहा है की आपकी Website या Youtube Channel पर Monthly कितना traffic आता है जैसे – 100 ,1000 ,10000 etc.
  • ब्लाक 5,6,7:  आखिरी के तीनो ही blocks में आपको Yes सेलेक्ट कर लेना है |

यहाँ पर आपको सभी Additional Questions के जवाब भरने के बाद में आप अपनी सभी भरी गयी जानकारी को दोबारा Check करके Next option पर क्लिक कर लीजिये |

Step 8. Sign Up पर क्लिक करें

सभी Additional Questions के जवाब भरने के बाद में अब आखिरी Step 4 में आपको User Agreements में सभी में आपको tick करके और captcha complete करने के बाद में Sign Up option पर क्लिक कर देना है |

hostinger affiliate program
Sign Up पर क्लिक करें

तो दोस्तों इस प्रकार आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में बोहोत ही आसानी से Sign Up कर सकते है ,अब आपने होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Sign Up तो कर लिया है लेकिन आप अभी इसके Approval मिलने का इन्तजार कीजिये क्यूंकि जब आपको इसका Approval मिल जाएगा तभी आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा Hosting को promote कर सकते है |

Approval मिलने पर ही आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा Affiliate Marketing कर सकते है जब आपको इसका Approval मिल जाएगा तो आपके उसी E-mail Id पर एक Mail के द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा जिस E-mail Id से आपने होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Sign Up किया है |

Note : आप अपने होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Sign Up करने के बाद में तभी Login कर पाएंगे जब आपको होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम का Approval मिल जायेगा वरना नहीं |
Join Telegram

hostinger affiliate program

hostinger affiliate login

होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Affiliate Link कैसे बनाये?

दोस्तों जब आपको आपके Hostinger Affiliate Account पर approval मिल जाता है तो अब बात यह आती है की आप कैसे अपने उस Hostinger Affiliate Account में Affiliate Link को generate कर सकते है तो होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Affiliate Link को generate करना बोहोत ही आसान है | तो अब मै आपको Step-by-Step यह बताने वाला हूँ की आप बोहोत ही आसानी से कैसे होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Affiliate Link को generate कर सकते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

Step 1. होस्टिंगर एफिलिएट Account में login करें

सबसे पहले आपको होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की website को open करके Access Affiliate platform button पर क्लिक करके Login form में अपनी होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की E-mail Id और Password को डालकरके Login button पर क्लिक करके उसमे बोहोत ही आसानी से Login कर लेना है |

hostinger affiliate program join
Hostinger Affiliate Account में login करें

Step 2. Offers पर क्लिक करें

आप जैसे ही होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Login करेंगे आपके सामने होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम का Dashboard open हो जायेगा जिसमे आपको left side में बोहोत सारे options दिखाई पड़ेंगे ,आपको Hosting को promote करने के लिए अपना Affiliate Link Generate करने के लिए left side में Offers option पर क्लिक करना है |

Step 3. My Live Offers पर क्लिक करें

जैसे ही आप Offers option पर क्लिक करेंगे आपके सामने उसी के नीचे तीन option और आजायेंगे जिसमे से आपको अब My Live Offers option पर क्लिक करना है |

Step 4. Tracking Links पर क्लिक करें

जैसे ही आप My Live Offers option पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक या फिर कुछ offers दिखाई पड़ेंगे तो अब आपको 1st offer में Tracking Links: Basic – Tier 1 लिखा दिखाई देगा आपको उसी पर क्लिक करना है |

hostinger affiliate program

Step 5. Default URL पर क्लिक करें

hostinger affiliate login

आप जैसे ही Tracking Links: Basic – Tier 1 पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक tracking link दिखाई देगा और उसी के नीचे आपको Landing Page लिखा हुआ दिखाई देगा तो अब आपको उसी के right side में Default URL पर क्लिक करना है |

hostinger affiliate program
Default URL पर क्लिक करें

Step 6. Hostinger.in को सेलेक्ट करें

आप जैसे ही Default URL पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फिर से बोहोत सारे options दिखाई पड़ेंगे जिसमे से आपको Hostinger.in option को सेलेक्ट करना है |

Step 7. Affiliate Link को short करें

Hostinger.in option को सेलेक्ट करने के बाद में आपको जो सबसे ऊपर एक Link दिख रहा होगा उसी के right side में Generate TinyURL पर tick करना है जिससे की आपका जो Affiliate Link होगा वो short होजायेगा |

Step 8. Affiliate Link को copy करें

अब आपको उस short Affiliate Link को Copy Tracking Link पर क्लिक करके copy कर लेना है |

hostinger affiliate program
Affiliate Link को copy करें

hostinger affiliate program

तो दोस्तों आप इस प्रकार बोहोत ही आसानी से होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Hosting को promote करने के लिए affiliate link generate कर सकते है और यह वही affiliate link है जिसे आप अपने website या youtube channel पर share करके आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा Affiliate Marketing कर सकते है |

Note: आप इस Affiliate Link का use उसी जगह पर कीजिये जहाँ पर आपने Hosting से related कुछ भी जानकरी दे रखी हो जैसे ही आपने Hosting से related कोई article publish किया हो या video upload की हो |

होस्टिंगर एफिलिएट Account Approval Reject होने पर क्या करें?

दोंस्तों जब आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Sign Up करेंगे यानि की होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के Approval के लिए Apply करेंगे तो कई बार ऐसा होता है की आपको Approval नहीं मिलता है और आपके Affiliate Account को Reject कर दिया जाता है | तो अगर आपके affiliate account को reject कर दिया जाता है तो आपको Hostinger Team एक E-mail करती है और यह बताती है की आपका Affiliate Account Reject हो गया है और उस E-mail में यह reasons भी बताये जाते है की आपका Affiliate Account क्यूँ reject होगया है |

hostinger affiliate program
shubhampal.co.in

तो जब आपका Affiliate Account reject होजाता है तो आपको इसके लिए चिंता करने के कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि कुछ basic से reasons की वजह से Hostinger ज्यादातर लोगो के Affiliate Account को reject कर देता है तो इसके लिए आपको Hostinger की तरफ से जो Affiliate Account Reject होने के लिए E-mail आया है आपको उसी E-mail में फिर से Affiliate Account के Approval Request के लिए E-mail का Reply कर देंना है |

Hey Hostinger Team ,
Please Approve My Hostinger Affiliate Account.

आपको यह एक normal reply कर देना है लेकिन उससे पहले यह जरुरी है की आपकी कोई Website या फिर Youtube Channel होना जरुरी है जोकि Tech Category का हो तो अच्छा है या फिर Website या Youtube Channel पर Hosting से related articles और videos होने चाहिए |

क्यूंकि यही होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की Policy है अगर आप इस Policy का पालन करते है तो आपका होस्टिंगर एफिलिएट Account कुछ दिनों में ही बोहोत ही आसानी से Approve हो जाता है और तब आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा affiliate marketing कर सकते है |

Join Telegram

hostinger affiliate program

होस्टिंगर एफिलिएट Program Approval के लिए क्या करें?

दोस्तों होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम Approval मिलना बोहोत ही आसान होता है बस आपको थोडा-सा इन्तजार करना पड़ता है क्यूंकि कई बार लोगो को approval जल्द नहीं मिलता है और कई बार तो approval मिलता ही नहीं है | और जब आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम Approval के लिए apply करते है तो आपके account को check करके Hostinger Team आपसे खुद contact करती है इसलिए बस आपको थोडा-सा इन्तजार करना पड़ता है जब तक की आपको Hostinger Team का कोई E-mail नहीं आजाता है |

Step 1. Privacy Policy के लिए email आयेगा

जब आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम Approval के लिए apply करते है तो होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में Sign Up करने के कुछ दिनों बाद Hostinger Team आपको एक E-mail भेजती है | उस E-mail में आपसे यह पूंछा जाता है की क्या आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की Rules और Policy से agree करते है |

hostinger affiliate program
Privacy Policy के लिए email आयेगा

Step 2. Email का reply करें

आपको जब भी Hostinger Team की तरफ से यह E-mail आता है तो अगर आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की Rules और Policy से agree करते है तो आपको उसी E-mail पर नीचे दिए गए message को लिखकर reply कर देना है |

Hey Hostinger Team ,
Yes , I agree with the mentioned rules and want to proceed with my account’s approval.

hostinger affiliate program
Email का reply करें

Step 3. Account Approve होने पर email आयेगा

जब आप Hostinger Team को अपना reply send कर देंगे तो आपको कुछ समय बाद ही उनका reply आएगा की आपके Hostinger Affiliate Account को approve कर दिया है और अब आप हमारे साथ में जुड़कर होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा अपनी Affiliate Marketing को करना start कर सकते है |

hostinger affiliate program
Account Approve होने पर email आयेगा

होस्टिंगर एफिलिएट Account में Login Problem आने पर क्या करें?

दोस्तों कई बार ऐसा भी होता हो की आप जब अपने Hostinger Affiliate Account में कई दिनों तक login नहीं करते है तो आपको उस Hostinger Affiliate Account में login करने में कुछ problems आने लगती है और वो problems आपके साथ जब भी हो तो आप उसे नीचे दिए गए Steps को पढ़ करके बोहोत ही आसानी से solve कर सकते है |

Step 1. Privacy Policy की notification दिखेगी

जब आपके Hostinger Affiliate Account में Login Problem आजाती है तो आप अपने Affiliate Account में login नहीं कर पा रहे होते है और आप जब भी अपने Hostinger Affiliate Account करते है तो आपको एक privacy policy से related notification देखने को मिलती है |

hostinger affiliate program
Privacy Policy की notification दिखेगी

Step 2. Hostinger Team को email करें

दोस्तों अगर आपके साथ भी कभी ये Login Problem होती है तो आपको Hostinger Team को इस E-mail Id affiliates@hostingermedia.com पर नीचे लिखे हुए message को करके उसके साथ में उस privacy policy से related notification का Screenshoot लेकर उसीmessage के साथ में attach करकेHostinger Team को send कर देना है |

Hey Hostinger Team,
I am not able to log in to my Hostinger Affiliate account, whenever I want to log in to my account, I see written that You must agree to the privacy policy and accept cookies to use the application.

hostinger affiliate program
Hostinger Team को email करें

Step 3. Hostinger Team का email आयेगा

आप जैसे ही इस E-mail को Hostinger Team को send करेंगे उसके कुछ समय बाद ही आपको उस E-mail का reply आने के साथ-ही-साथ आपकी यह Hostinger Affiliate Account की Login problem भी बोहोत ही जल्द ठीक हो जाती है|

hostinger affiliate program
Hostinger Team का email आयेगा

hostinger affiliate login

होस्टिंगर एफिलिएट Program में Custom Coupon Code कैसे मिलेगा?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की जब आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में कई दिनों से काम कर रहे होते हो और जब आप अपने hostinger affiliate link के द्वारा ज्यादा-से-ज्यादा hosting sell करवाते है तो आपको Hostinger के custom coupon code को लेने की भी जरुरत पड़ जाती है जिससे की जब भी कोई आपके affiliate link से जब भी कोई hosting ख़रीदे तो आप उसे वह custom coupon code को दे सके जिससे की उसे भी hosting खरीदने पर कुछ discount(लगभग 5% Discount) मिल सके | तो इस custom coupon code को बोहोत ही आसानी से प्राप्त किया जा सकता है | अगर आप भी होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में अपना खुदका custom coupon code प्राप्त करना चाहते है नीचे दिए गए Steps को पूरा पढियेगा |

Step 1. Hostinger Team को email करें

आपको सबसे पहले Hostinger Team को इस E-mail Id affiliates@hostingermedia.com पर नीचे लिखे हुए message को लिख करके send कर देना है की मुझे मेरा Custom Coupon Code प्रदान कीजिये|

Hey Hostinger Team,
Can I get a custom coupon code for discount on Web Hosting Plane?

hostinger affiliate program
Hostinger Team को email करें

Step 2. Hostinger Team का email आयेगा

आप जैसे ही इस E-mail को Hostinger Team को send करेंगे उसके कुछ समय बाद ही आपको उस E-mail का reply आजायेगा और जिसमे आपको यह बताया जायेगा की आपको Custom Coupon Code मिल सकता है या नहीं और अगर मिल सकता है तो कब और कैसे मिलेगा | Hostinger Team उस message में आपको यह बताती है कि अगर आप अपने Hosting के Affiliate Link से 1 महीने में कम-से-कम 5 Web Hosting को sell करवाते है तभी आपको आपका खुदका custom coupon code मिल सकता है वरना नहीं | इसलिए अगर आप 1 महीने में कम-से-कम 5 Web Hosting को sell करवा देते है तो आपको यह custom coupon code बोहोत ही आसानी से मिल जायेगा |

hostinger affiliate program
Hostinger Team का email आयेगा

निष्कर्ष – Hostinger affiliate program review

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके आप यह समझ गए होंगे की आप बोहोत ही आसानी से कैसे Hostinger Affiliate Program को join को कर सकते है और आज से ही आप Affiliate Marketing को करना Start कर सकते है |

FAQ – होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम

Q: Hostinger Affiliate Program क्या है?

Ans: होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम एक प्रकार का Affiliate Program होता है जिसके द्वारा हम Affiliate Marketing को करके Hosting sell करवाकरके उससे कुछ % commission को प्राप्त करते है |

Q: Hostinger Affiliate Program में कितना Commission मिलता है?

Ans: होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में अन्य Affiliate Programs की तुलना में ज्यादा commission मिलता है यानि की होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में आपको 60% Commission मिलता है |

Q: Hostinger Affiliate Program में Custom Coupon Code क्या है?

Ans: Custom Coupon Code एक प्रकार का discount code होता है | आप जब भी Hostinger से कोई भी Hosting Plane खरीदते है और इस Custom Coupon Code को use करते है तो आपको Hosting खरीदने पर कुछ discount मिल जाता है |

Q: Hostinger Affiliate Program में Custom Coupon Code कब मिलता है?

Ans: जब आप होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में अपने Affiliate Link से 1 month में कम-से-कम 5 Web Hosting sell करवाते है तब आप अपने खुदके 5% Discount Custom Coupon Code के लिए Hostinger Team को E-mail कर सकते है |

Q: Hostinger Affiliate Account Approval मिलना कठिन है?

Ans: हाँ , आपको होस्टिंगर एफिलिएट Account का approval आसानी से नहीं मिलता है लेकिन होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम की जो भी privacy policy है अगर आप उनसे agree करते है तो आपको Hostinger Affiliate Account का approval जल्द मिल सकता है |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

Visit on Websiteshubhampal.co.in
Subscribe on YoutubeThe Shubham Pal
Follow on Instagram@the__shubhampal
Follow on Twitter@the__shubhampal
Follow on Facebook@theshubhampal1
Join on Telegram@the_shubham_pal

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

5/5 - (26 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!