Youtube Tips In Hindi | Youtuber बनने से पहले जान लीजिये 3 जरुरी बातें

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Youtube Tips की एक और useful post में , यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ youtube tips in hindi के बारे में यानि की आप अपने youtube channel से पैसा कैसे कमा सकते है |

अगर आप भी अपने इन्टरनेट का ज्यादा से ज्यादा डाटा Youtube Videos को देखने मे खर्च कर देते है तो यह तो एक Normal सी बात है लेकिन अगर आप youtube पर बोहोत सारे video creators की videos को देखकरके उनसे attract होकरके यह सोंच रहे है कि अगर ये लोग youtube पर videos बना रहे है तो मै भी तो बना सकता हूँ |

अगर आपका भी interest youtube videos को बनाने में आरहा है और अगर आपने भी यह decision ले लिया है कि आप भी बोहोत सारे youtubers की तरह एक Youtuber बनाना चाहते है तो यह बोहोत ही अच्छी बात है |

youtube tips in hindi
shubhampal.co.in

अब आपने तो decide कर लिया है youtuber बनने का लेकिन youtuber बनने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना बोहोत ही ज्यादा जरुरी है जिससे की आपको आगे चलकर आपके youtube career के बीच मे आने वाली उन परेशानियों को पता चल सके को आपसे पहले बोहोत सारे video creators के साथ में हो चुकी है और अभी भी होती है और i hope कम-से-कम आपको वैसी परेशानियों का सामना करना पड़े या बिलकुल ही न करना पड़े |

तो दोस्तों मै आपको 3 एसी youtube tips के बारे में बताने वाला हूँ जिनके बारें मे आपको एक youtubers बनने से पहले पता होना और जिनको जानकरके आपका बोहोत ही ज्यादा फायदा होने वाला है इसलिए इस post को पूरा पढियेगा जिससे कि मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |

Negativity फ़ैलाने वाला content नहीं बनाना

दोस्तों सबसे पहली और सबसे important बात यह है कि आपको youtube पर किसी भी प्रकार के negativity फ़ैलाने वाले content या फिर negative videos और एसी videos जो Youtube Guideline के खिलाफ हो आपको कभी भी नहीं बनानी है | Negative Videos जैसे की आपको कभी भी एसी videos नहीं बनाने है जिसमे आप किसी के बारे मे कुछ बोहोत बुरा बोल रहे हों या फिर आप किसी की बुराई करके negativity फैला रहे हो , तो आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है |

क्यूंकि youtube पर present time में ऐसे बोहोत से youtbers जो केवल कुछ views और subscribers के चक्कर में एसी videos बनाते है और ऐसे बोहोत से new creators है जो किसी के भी content को download करके उसे copy-paste कर देते है तो जो की youtube guideline के खिलाफ है और एसी negative और copy-paste वाली videos को youtube अपनेआप ही डिलीट कर देता है और कभी-कभी तो ऐसा होता है कि youtube एसी videos upload करने वाले पूरे-के-पूरे channel को ही बिना कोई warning दिए ही डिलीट कर देता है |

  • यह भी पढ़ें:

बोहोत से ऐसे new youtubers है जो idea यह लगाते है है की पहले तो मै अपना एक youtube channel बनाकरके उसपर negativity फ़ैलाने वाली या फिर copy-paste वाली बोहोत सारी videos को upload करूँगा और जब मेरे youtube channel पर अच्छे-खासे subscribers हो जायेंगे तो मै उन negative और copy-paste वाली सभी videos को अपने channel से delete करके उसपर कुछ अलग videos और अपने खुद के content को upload करने लगूंगा |

दोस्तों आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है क्यूंकि इस फालतू के idea से आपका कुछ भी फायेदा नहीं होने वाला है और अगर आप ऐसा करते भी है तो youtube आपको बिना बताये ही आपके पूरे channel को ही delete कर देगा और आपने जितनी भी इसमें महनत कर रखी होगी वह सारी महनत बर्बाद हो जाएगी |

इसलिए अगर आप सच में एक youtuber बनना चाहते है तो आपको कभी भी एसी negative और copy-paste वाली videos नहीं बल्कि खुदके द्वारा बनायीं गयी videos को youtube पर upload करना चाहिये |

अब वो आपपर depend करता है की आप पाने youtube channel पर कैसे content को upload करेंगे ,youtube पर बोहोत सारी videos की category  है उनमे से ही आप किसी एक category को select करके उस category से related content को बना करके अपने youtube channel पर upload कर सकते है |

Bore होकरके Youtube को नहीं छोड़ना

लेकिन youtube की तरफ से उनको starting में एक अच्छा response नहीं मिल रहा होता है और वे कुछ दिन तक तो videos को upload करते है और फिर हार मानकर youtube से bore होकरके वे फिर अपने youtube channel पर videos को अपलोड करना ही बंद कर देते है तो दोस्तों आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है |

ऐसा आपके साथ ही नहीं होता है बल्कि बोहत ऐसे बोहोत से youtuber है बल्कि हम यह भी कह सकते है की ज्यादातर youtubers ऐसे है जो new youtube channel start करते है और एक youtuber बनाना चाहते है लेकिन starting मे उनकी videos पर views ही नहीं आते है |

  • यह भी पढ़ें:

जिससे उनके subscriber भी नहीं बढ़ते लेकिन वे फिर भी अपने youtube channel पर work करते रहते है और videos को upload करते रहते है और एक time ऐसा आता है की उनकी videos पर अच्छे-खासे views भी आने लगते है और उनके channel पर subscribers भी बढ़ने लगते है |

इसलिए आपको हार मानकर youtube से bore नहीं होना है और उसपर videos को अपलोड करते रहना है और फिर आपके चैनल पर भी कुछ समय के बाद अच्छे-खासे views आने लगेंगे बस आपको अपने youtube channel पर views और subscribers की चिंता किये बिना लगातार और मेहनत से work करते रहना है |

घरवालों के Pressure से बचना

दोस्तों अब तीसरी और last important बात यह आती है कि आप youtube पर work करना या फिर videos बनाना start करते हो तो आपपर आपके घरवालों की तरफ से pressure आजाता है और जिनके भी घरवालों को social media या फिर youtube का कोई knowledge नहीं होता है या फिर थोडा बोहोत knowledge होता भी है फिर भी वह आपसे बोलते है कि घर मे यह सब क्या फालतू का काम कर रहा है , क्यूँ फालतू मे youtube पर अपने कीमती समय को बर्बाद कर रहा है |

Youtube तुम्हे खाने को नहीं दे जाएगा और न ही इसका कोई भी future है , कोई तो यहाँ आसपास में या फिर पूरे area में youtube पर videos नहीं बनाता है फिर तू क्यूँ ये सब फालतू की videos को बनाने में लगा रहता है |

दोस्तों मै आपको बता दूँ की जो भी creators अपना एक new youtube channel start करना चाहते है उसमे से ज्यादातर लोगो के साथ ऐसा ही होता है और पहले भी कई creators के साथ मे ऐसा हो चुका है बल्कि youtube पर तो एसी बोहोत सारी videos भी पड़ी है जिसमे youtube पर काम कर रहे creators ने खुद बताया है की मेरे घरवाले भी मुझे videos नहीं बनाने देते थे और वह मुझे बिलकुल भी नहीं support करते थे |

  • यह भी पढ़ें:

कई youtubers तो ऐसे भी है जिन्होंने यह बताया है की मै youtube पर काफी ज्यादा समय से काम कर रहा हूँ और मै अब तो youtube से अच्छा-खासा पैसा भी कमा रहा हूँ लेकिन फिर भी मेरे घरवालों को मेरा ये काम पसंद नहीं है और वो मुझे अभी भी support नहीं करते और उन्हें अब भी यह एक फालतू का काम लगता है जिसका कोई भी future नहीं है |

दोस्तों अब अगर आप एक youtuber बनाना चाहते है और youtube पर videos बनाना चाहते है तो आपके पास सिर्फ दो option बचते है जिनसे शायद आपको थोडा बोहोत फायदा हो सकता है , पहला तो option यह है की आप आपने घरवालों को समझाइए और उन youtuber की videos दिखाइए और उनकी story भी उन्हें बताइए जो youtubers पहले से youtube पर काम कर रहे है और वह सभी  आज की date मे youtube से अच्छे-खासे पैसे भी कमा रहे रहे है |

आप अपने parents को यह यकीन दिलाइये की youtube का और इन सारी videos का भी एक future है और अगर मै भी youtube पर अगर work करना start करता हूँ तो मै भी इससे पैसे कमा सकता हूँ और youtube पर मै अपना professional career भी बना सकता हूँ , और अगर आप उन्हें ऐसा कहते है तो वो आपको मना नहीं करेंगे |

  • यह भी पढ़ें:

आप कोई बुरा काम तो नहीं कर रहे हो न आप तो बस अपने parents से केवल youtube पर work करने और youtube पर एक अच्छा-सा content बनाने के लिए permission मांग रहे है तो मै उम्मीद करता हूँ की वो आपको youtube पर work करने के लिए जरुर permission दे देंगे |

आपके पास दूसरा आसान option यह है कि अगर आप youtuber बनाना चाहते है और youtube पर ही अपना career बनाना चाहते है तो आप अपने daily के सिर्फ दो या तीन घंटे youtube पर work कर सकते है जिसका शायद आपके उस work पर कोई भी effect नहीं पड़ेगा जो आपके घरवाले आपको करने के लिए कहते है या फिर जो work आप पहले से कर रहे है जैसे study ,jobया फिर business ,तो दोस्तों आप धीरे-धीरे अपने career की शुरुआत youtube पर कर सकते है |

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस post में जो भी बताया है उसे देखकरके और उसे सुन करके आप यह समझ गए होंगे कि आपको एक youtuber बनने से पहले किन-किन important बातों के बारे में पता होना बोहोत ही ज्यादा जरुरी है |

निष्कर्ष –

दोस्तों


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

youtube tips in hindi

Loading

5/5 - (5 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!