एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi 2023

पोस्ट को शेयर करे!

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए , एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें , affiliate marketing kya hai in hindi , affiliate marketing kya hai , affiliate marketing se paise kaise kamaye , affiliate marketing in hindi , amazon affiliate commission rate

दोंस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) की फायदेमंद पोस्ट में | यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (affiliate marketing kya hai in hindi) और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की आखिर यह एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है(affiliate marketing kya hai) तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सकें|

Affiliate Marketing का नाम तो आपने सुना ही होगा , Affiliate Marketing आजकल बोहोत ही ज्यादा popular है| क्यूंकि आज के समय मे हमारे देश मे ऐसे हजारों लोग है जो Affiliate Marketing  करके हजारों और लांखो रूपये घर बैठे-बैठे ही कमा रहे है और अगर आप अभी यह भी नहीं जानते है की Affiliate Marketing होती क्या है तो कोई बात नहीं क्यूंकि मै आज आपको सबकुछ बताने वाला हूँ की Affiliate Marketing क्या होती है और Affiliate Marketing कैसे की जाती है|

दोस्तों मै जानता हूँ कि आपने इस पोस्ट को इसलिए पढने के लिए खोला है किया है क्यूंकि आप जानना चाहते हैं की Affiliate Marketing को आप भी कैसे कर सकते है | मै इस पोस्ट मे पूरी कोशिश करूँगा की आपको affiliate marketing के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सकूं | मै इस पोस्ट मे आपको सिंपल points मे Affiliate Marketing के बारे मे आपको बोहोत सारी जानकारी देने वाला हूँ|

Join Telegram

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Article TypeAffiliate Marketing
Article CategoryOnline Earning & Affiliate
Article Nameएफिलिएट मार्केटिंग क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?
Article LanguageHindi
Official WebsiteAmazon.in Associates Central

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है,एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए,affiliate marketing kya hai in hindi, affiliate marketing kya hai,affiliate marketing se paise kaise kamaye, affiliate marketing in hindi
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

Affiliate marketing kya hai in hindi:- किसी व्यक्ति या फिर किसी company के product को online बेंचकर उसके द्वारा पैसे कमाते है | Affiliate Marketing को कोई भी कर सकता है फिर चाहे वो कितनी भी age का हो क्यूंकि एक बच्चा भी Affiliate Marketing करके हजारों रूपये कमा सकता है और एक जवान या फिर बूढ़ा इन्शान भी Affiliate Marketing को करके हजारों रूपये कमा सकता है|

इसलिए Affiliate Marketing मे यह बिलकुल भी मायने नहीं रखता है की आपकी age कितनी है , आप कोई बच्चे हो या कोई और हो जैसे लड़की या लड़का , Affiliate Marketing को कोई भी कर सकता है क्यूंकि उसमे आपको घर-घर जाकर सामान नहीं बेचना होता है , Affiliate Marketing online ही की जाती है , अगर आप चाहे तो इसे offline भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपका ज्यादा से ज्यादा समय खर्च होता है|

इसलिए सभी लोग इसे online करते है और मेरी भी यही सलाह है की अगर आप कभी Affiliate Marketing को करते है तो आप भी इसे online ही करे न की offline करे | अगर आप एक Student है तो आप अपने लिए अलग कुछ समय निकाल करके Affiliate Marketing को कर सकते है | आप affiliate marketing से अगर starting मे ज्यादा पैसे नहीं कमाते है तो कोई बात नहीं लेकिन आप उससे इतने तो पैसे कमा ही सकते है जिससे आपके छोटे मोटे खर्चे पुरे हो सके|

और अगर आप आगे चलकर Affiliate Marketing को अच्छे से समझकर इसपर लगातार काम करते रहते है तो आप भी हर महीने Affiliate Marketing से हजारों ही नहीं बल्कि लांखो रूपये भी कमा सकते है वो भी घर पर बैठे-बैठे फिर आपको कही जाकर नौकरी करने की भी कोई जरुरत नहीं पढ़ती है , क्यूंकि फिर आप affiliate marketing से इतना पैसा तो जरुर कमाने लगेंगे जिससे आप अपने घर के सारे खर्चे उठा सके और अपने खर्चो को भी बोहोत ही आसानी से पूरा कर सके|

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?

Affiliate marketing kaise kare in hindi:- आपका यह भी सवाल होगा की आखिर हम मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे तो अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते है और अगर आप भी घर बैठे-बैठे ही online बोहोत सारा पैसा कमाना चाहते है तो आपको यह जरुर पता होना चाहिए की Affiliate Marketing कैसे की जाती है (affiliate marketing kaise kare) और आप Affiliate Markting को करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए(affiliate marketing se paise kaise kamaye).

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे जरुरी है की आपका Amazon पर एक Affiliate account होना चाहिए , इसके लिए आप Amazon के Affiliate program को join कर सकते है | Amazon पर Afffiliate Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon पर Account बनाना पड़ेगा , पहले आप Amazon पर अपना account बना लीजिये उसके बाद Amazon का एक Affiliate Account बना लीजिये |

जब आपका Amazon Affiliate account बन जाए तो आप अपने profile की details को पूरा कर लीजिये | अब आप जिस भी product को online बेचना चाहते है तो उसको अपने Amazon Affiliate account में search कीजिये , उसको search करने के बाद आपको उस product का एक link दिखेगा , इस link को उस product का Affiliate Link कहा जाता है | इसको आप copy करके अपने mobile या laptop मे रख लीजिये|

क्यूंकि यह वही link होता है जिसको आप दुसरो को देते हो या फिर share करते हो और जब कोई भी व्यक्ति आपके Affiliate Link पर click करके Amazon पर जाकर उस product को खरीदता है तो आपको उसके लिए कुछ कमीशन मिलता है और इस कमीशन के द्वारा ही आप Amazon Affiliate Marketing करके बोहोत सारा पैसा कमा सकते है | 

आप Amazon के किसी भी product को Affiliate Marketing करके बेंच सकते है और हर product पर आपको अलग-अलग कमीशन मिलता है , किसी product पर कम कमीशन मिलता है तो किसी पर ज्यादा , इसलिए ये आपको चुनना होता है की आप Affiliate Marketing करके online कैसे  products को बेंच रहे हो|

प्रोडक्ट के अनुसार ही आपकी Amazon से हर महीने कम या ज्यादा कमाई होती है इस प्रकार आप जितने ज्यादा product को online बेचते है तो आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलता है , और इसी तरह आप घर बैठे-बैठे ही बोहोत ही आसानी से online पैसे कमा सकते हो|

Amazon Affiliate Marketing In Hindi

Affiliate marketing in hindi:- दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया है कि affiliate marketing एक ऐसा मध्यम है जिसके द्वारा आप किसी भी अन्य ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके उसके द्वारा commission प्राप्त करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते है तो आप नीचे दी गयी वीडियो को देख सकते है जिसमे मैंने बोहोत ही आसानी से समझाया है की आखिर यह एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए तो अगर आप भी यह सीखना चाहते है तो इस वीडियो को पूरा देखिएगा|

Amazon Affiliate Commission Rate

अमेज़न एफिलिएट कमीशन रेट:- दोस्तों आप यह भी जानना चाहते होंगे की आखिर Amazon affiliate commission rate क्या होता है यानि की अगर आप Amazon affiliate program के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग को करना शुरू करते है तो आपको उसमे किसी भी प्रोडक्ट या फिर वस्तु को प्रोमोट करने पर कितना कमीशन मिलता है |

आपको यह बात अच्छे से पता होगी की Amazon पर बोहोत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध है और सभी प्रोडक्ट पर आपको अलग-अलग commission मिलता है इसलिए सभी का affiliate commission rate भी अलग-अलग ही होता है जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकते है कि ऐसे कौन से प्रोडक्ट होते है जिन्हें आप affiliate marketing के द्वारा प्रोमोट करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें|

दोस्तों मैंने यहाँ नीचे Amazon affiliate commission rate की एक पूरी लिस्ट दे रखी है जिसे देखकरके आप बोहोत ही आसानी से Amazon affiliate program में प्रोमोट किये जाने वाले सभी प्रकार के प्रोडक्ट के affiliate commission rate को पता कर सकते है|

  • Kitchen Appliances & Housewares – 9%
  • Furniture | Outdoors | DIY & Tools – 9%
  • Grocery | Pantry – 8%
  • Home | Baby – 6%
  • Automotive | Lawn & Garden | Sports – 6%
  • Televisions | Computers – 5%
  • Consumer Electronics & Accessories – 5%
  • Large Appliances | Movies | Music – 5%
  • Software | Video Games – 5%
  • Books | Office Products – 5%
  • Industrial & Scientific Products – 5%
  • Pet Products | Toys – 5%
  • Apparel & Accessories | Luggage & Bags – 5%
  • Watches | Shoes – 5%
  • Health Beauty Personal Care – 5%
  • Personal Care Appliances – 5%
  • Jewellery (Excluding silver,Gold coins) – 5%
  • Gourmet | Kindle eBooks – 5%
  • Mobile Accessories – 4%
  • Musical Instruments – 4%
  • Bicycles & Heavy Gym Equipment – 2.5%
  • Tyres & Rims – 2.5%
  • Data Storage Devices – 2%
  • Mobile Phones (Excluded some mobiles) – 1%
  • Gold & Silver Coins – 0.2%
  • All Other Categories – 5%

निष्कर्ष – Affiliate Marketing Kya Hai

दोस्तों इस पोस्ट में आपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जाना है और यह की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए इसलिए मै यह उम्मीद करता हूँ कि अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो आप यह बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (affiliate marketing kya hai in hindi) और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए और आप भी एफिलिएट मार्केटिंग को सीख करके जल्द ही एफिलिएट मार्केटिंग को करके ऑनलाइन पैसे कमाना प्रारम्भ कर देंगे |

FAQ – Affiliate Marketing In Hindi

Q: एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

Ans: अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करने की सोंच रहे है तो सबसे पहले तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ज्यादा-से-ज्यादा जानकारी को प्राप्त करके उसके बारे में सबकुछ सीख लेना चाहिए और उसके बाद में आपको एक ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़कर एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करनी चाहिए जिसमे आपको अच्छा-खासा कमीशन मिल सके जैसे – Amazon Affiliate Program , Hostinger Affiliate Program

Q: मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?

Ans: मोबाइल से भी आप बिल्कुल उसी प्रकार एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है जैसे की लोग अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में करते है क्यूंकि एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है कि आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए तो बस आपको यह पता होना चाहिए कि किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन कैसे प्रोमोट किया जाता है और प्रोडक्ट को प्रोमोट करके आप उससे कैसे ज्यादा-से-ज्यादा कमीशन प्राप्त कर सकें|

Q: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

Ans: एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना आसान भी है और कठिन भी क्यूंकि एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रोमोट करना होता है और जब भी कोई आपके माध्यम से प्रोमोट किये गए प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन मिलता है और आप इसी प्रकार एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है इसलिए यह आप पर निर्भर करता है की आपको किसी भी प्रोडक्ट की ऑनलाइन प्रोमोट करना कितने अच्छे से आता है|

Q: एफिलिएट मार्केटिंग से कब पैसा मिलता है?

Ans: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा तब मिलता है जब आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर उसके किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रोमोट करते है और जब भी वह प्रोडक्ट जिसे आपने प्रोमोट किया है कोई भी ऑनलाइन खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिलता है|

Q: एफिलिएट मार्केटिंग से सच में पैसे कमा सकते?

Ans: जी हाँ! अगर आपको नहीं पता है तो मै आपको बता दूँ की आप सच में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है , अब यह आपपर निर्भर करता है कि आप उससे कितने पैसे कमाते है क्यूंकि आप एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के 100 रूपये भी कमा सकते है और महीने के हजारो रूपये भी इसलिए अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने की सोंच रहे है तो आज से ही एफिलिएट मार्केटिंग को सीखना शुरू कर दीजिये क्यूंकि आपको भी यह पता होना चाहिये की आखिर यह एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इससे पैसे कैसे कमाए जाते है|

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

Websiteshubhampal.co.in
YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

5/5 - (14 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!