दोस्तों यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की best apps for youtubers यानि new youtubers के लिए 5 best mobile app के बारे में , इसलिए पोस्ट को पूरा पढिएगा |
अगर आप एक New Youtube Video Creator है या फिर आपका भी एक Youtube Channel है तो मैं आपको 5 एसी Best Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनके बारे मे आपको पता होना बोहोत ही जरुरी है क्यूंकि अगर आप इन सभी applications के बारे में जान लेते है तो आपके youtube channel grow के chances बढ़ने के साथ साथ आपकी video quality भी पहले की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर हो सकत है |
दोस्तों मैं आपको जिन mobile applications के बारे में बताने वाला हूँ उनका use करके आपका future में बोहोत ही ज्यादा फायदा होने वाला है इसलिए इस post को पूरा पढियेगा |
KineMaster – Video Editor
सबसे पहली or सबसे important application जिसका नाम है Kinemaster जिसका use किसी भी विडियो को edit करने के लिए किया जाता है , kinemaster video editing के लिए best mobile application होती है और ऐसे youtube video creators जिनके पास laptop या फिर computer नहीं होता है लगभग सभी इसी kinemaster mobile application का use करके अपनी youtube videos को edit करते है क्यूंकि यह application use करने में बोहोत ही ज्यादा आसान होती है|
और इस aaplication में बोहोत ज्यादा features भी होते है जिनका उसे करके आप अपनी youtube video को बोहोत ही आसानी से और एक professional तरीके से जैसी चाहे वैसी edit करके अपनी youtube video को बोहोत ही ज्यादा attractive बना सकते है जिसको देखने के बाद उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा audience भी आपके youtube channel और आपके content की ओर बोहोत ही जल्दी attract होगी |
अगर आप best quality videos को अपने youtube channel पर upload कर रहे हो और ज्यादा से ज्यादा audience आपके youtube channel की तरफ attract हो रही है तो इससे आपके youtube channel की growth भी बोहोत ही जल्दी होती है |
download kinemaster diamond
Lexis Audio Editor
दूसरी मोबाइल best apps में से एक जिसका नाम है Lexis Audio Editor .इस मोबाइल application के नाम से ही पता चल रहा है की इसका use किसी भी youtube video की audio को या फिर youtube video के लिए record की गयी voice को edit करने के लिए किया जाता है |इस application का use करना भी बोहोत ही ज्यादा आसान होता है |
कई बार जब हम अपनी youtube video को या फिर उस विडियो के लिए voiceover कर रहे होती है तो बोहोत types की background noice या background की आवाजे भी हमारी उस video या voiceover के साथ साथ record होजाती जाती है |
ऑडियो के साथ में रिकॉर्ड हुई सभी background noices को कम करने के लिए या बिलकुल हटाने के लिए हम Lexis Audio Editor application का use करते है और इस application का use करने से हमारी विडियो की audio की quality बोहोत ही ज्यादा अच्छी होने के साथ साथ बिलकुल clear भी हो जाती है और सही तरीके से भी सुनाई पड़ती है |
Picture Editor (PixelLab)
तीसरी मोबाइल best apps में से एक जिसका नाम है Picture Editor (Pixellab) . इस मोबाइल application का use हम अपनी youtube video के Thumbnail को बनाने के लिए करते है | यह मोबाइल application भी use करने में बोहोत ही आसान होती है और इसका use करके हम अपनी youtube videos के लिए बोहोत ही ज्यादा attractive और HD Thumnails को बोहोत ही आसानी से बना सकते है और किसी भी youtube video के लिए उसका Thumbnail सबसे important होता है |
क्यूंकि अगर आपकी youtube video ज्यादा अच्छी नहीं बनी है या फिर उसकी video or audio quality ज्यादा अच्छी नहीं है तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है ,मगर उस youtube video का Thumbnail अगर आपने बोहोत ही ज्यादा अच्छा और attractive बनाया है तो इससे भी ज्यादा से ज्यादा audience आपकी youtube video की ओर attract होगी और उस attractive thumbnail की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी youtube video को देखने के लिए उसपर क्लिक करेंगे |
AZ Screen Recorder
चौथी मोबाइल best apps में से एक जिसका नाम है AZ Screen Recorder . इस mobile application के भी नाम से ही पता चल जाता है की इसका use किसी भी youtube विडियो को बनाने के लिए कई बार ऐसा होता है की हमे अपनी मोबाइल की स्क्रीन को record करने की आवश्यकता होती है तब हम अपनी मोबाइल की screen को record करने के लिए AZ Screen Recorder का use करते है |
बोहोत सारे youtube video creators ऐसे भी होते है जो tech videos या फिर gaming videos बनाते है तो उनको ज्यादातर youtube videos को बनाने के लिए अपनी मोबाइल की स्क्रीन को record करना पड़ता है तो उनके लिए यह मोबाइल application बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होती क्यूंकि इसका use करके आप किसी भी मोबाइल की screen को HD Quality में record करने के साथ साथ Internal or External Audio को भी record करके अपनी youtube videos में बोहोत ही आसानी से use कर सकते है |
YouTube Studio
पांचवी , last और सबसे ज्यादा लगभग सभी youtubers के द्वारा use की जाने वाली मोबाइल best apps में से एक जिसका नाम है YouTube Studio . इस मोबाइल application का use करके हम बोहोत ही आसानी से अपने youtube channel की किसी भी विडियो की analytics को check कर सकते है , उसके Thumnail को change कर सकते है , Description को edit कर सकते है और अपनी youtube videos के comments को भी read करके उनका reply कर सकते है |
दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी post में जो भी बताया है उसे read करके आप यह समझ गए होंगे की किस प्रकार से यह 5 Mobile Applications सभी प्रकार के youtuber के लिए बोहोत ही फायदेमंद होती और जो भी मोबाइल से अपनी youtube videos को बनाते है |
निष्कर्ष –
दोस्तों
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़ें –
best apps for youtubers
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |