दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Online Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि आप अपनी स्कॉलरशिप कैसे चेक कर सकते है (scholarship kaise check karen) जोकि बोहोत ही आसान है इसलिए गर आप भी अपनी स्कॉलरशिप ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |
Scholarship kaise check karen?
Article Category | Education |
Article Type | Online Tips |
Article Name | ऑनलाइन स्कॉलरशिप कैसे चेक करें? |
Article Language | Hindi |
Official Website | PFMS |
ऑनलाइन स्कॉलरशिप कैसे चेक करें
Scholarship kaise check karen:- दोस्तों अगर आप Class 9 , 10 , 11 और Class 12 में पढ़ते है और अगर आपके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है और अगर आप उत्तर-प्रदेश के निवासी है तो जाहिर-सी बार है कि आपने भी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरकरके अप्लाई किया होगा और अब आप भी बोहोत से लोगो की तरह अपनी स्कॉलरशिप के आपके बैंक खाते में आने का इन्तजार कर रहे होंगे |
अब अगर आप यह घर बैठे-बैठे यह जानना चाहते है कि आखिर स्कॉलरशिप अपने बैंक अकाउंट में आई है या नहीं तो इस पोस्ट में मैं आपको बोहोत ही आसानी से Step-by-Step यह बताने वाला हूँ की आप अपने मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करे या फिर वह कब आयेगा उसका स्टेटस क्या है , स्कॉलरशिप आपके बैंक अकाउंट में आगयी या है फिर उसका स्टेटस अभी भी pending दिखा रहा है यह सबकुछ आप बोहोत ही आसानी से देख सकते है |
दोस्तों आप नीचे दिए गए Step को follow करके यह जान सकते है कि स्कॉलरशिप कैसे चेक कर सकते है (scholarship kaise check karen) इसलिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढियेगा जिससे कि मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से सीख सके और समझ सके |
Step 1. ब्राउज़र को Open करें
दोस्तों मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने mobile में Google Chrome browser को क्लिक करके open कर लीजिये |
Step 2. PFMS को सर्च करें
आप जैसे ही Google Chrome browser को क्लिक करके open करले उसके बाद में आप उसमे PFMS को लिखकरके search कीजिये |
Step 3. PFMS की वेबसाइट खोलें
आप जैसे ही Chrome browser में PFMS को लिखकरके search करेंगे तो ऊपर ही आपको PFMS जिसका पूरा नाम है Public Financial Management System उसकी आधिकारिक वेबसाइट दिखाई पड़ेगी आप उस PFMS की वेबसाइट पर क्लिक करके उसे open कर लीजिये |
Step 4. Know your Payments पर क्लिक करें
आप जिसे ही PFMS की वेबसाइट पर क्लिक करके उसे open करेंगे तो उसमे आपको कुछ options दिखाई पड़ेंगे तो यहाँ पर आपको स्कॉलरशिप को चेक करना है तो इसके लिए अब आप इन्ही options में से Know your Payments option पर क्लिक कर दीजिये |
Step 5. अपने बैंक का नाम डालें
आप जैसे ही Know your Payments option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आजायेगा और यही पर आपको अपनी वह जानकारी डालनी ही जिसका प्रयोग करके आप अपने मोबाइल से स्कॉलरशिप को चेक कर सकते है |
इसके लिए सबसे पहले आपको Bank वाले block में देख सकते है कि लिख है Enter First Few Characters Of Bank Name यानि कि आपकी उस बैंक का जो भी नाम है जिसमे आपकी स्कॉलरशिप आपने वाली है उस बैंक के नाम के प्रारंभ के कुछ words को आप इस block में type कीजिये |
Step 6. अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें
जैसे ही आपकी आपका बैंक खाता Bank Of Baroda बैंक में है तो आपको इस Bank वाले block में लिखना है BANK OF आप जैसे ही इतना लिखेंगे आपके सामने इससे सम्बंधित बोहोत सारे बैंको के नाम की लिस्ट आजायेगी|
अब आप इस लिस्ट में से अपनी बैंक के नाम पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर लीजिये और ध्यान रहे की आपको यहाँ पर direct bank का नाम नहीं डालना है बल्कि इस लिस्ट में से ही आपको अपनी बैंक के नाम को सेलेक्ट करना है |
Step 7. अपना बैंक खाता नंबर डालें
अब आप जैसे ही अपनी बैंक को सेलेक्ट कर लेते है तो उसके बाद में अब आप उसके नीचे के दोनों ही blocks ने अपनी उसी बैंक के अकाउंट नंबर को डाल दीजिये और यह भी ध्यान रहे की आप दोनों ही blocks में अपने बैंक के अकाउंट नंबर को डालने में कोई भी गलती न करें |
दोनों में ही same account number डालने के बाद में आपको उसके नीचे एक Captcha लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा अब आप जो भी Captcha में लिखा है बिलकुल वही आप उसके नीचे डाल दीजिये |
अगर आपको यह Captcha नहीं समझ आरहा है तो आप इसे refresh करके दुसरे Captcha को भी डाल सकते है और Captcha को डालने के बाद में अब आपको सबसे नीचे Send OTP on Registered Mobile No के option पर क्लिक कर देना है |
Step 8. OTP नंबर को Verify करें
आप जैसे ही Send OTP on Registered Mobile No के option पर क्लिक करेंगे तो आपके उसी बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसी पर तुरंत है OTP मेसेज में आएगा आप उस OTP को अपने message से देख करके तुरंत Enter OTP के block में डाल दीजिये और OTP को डालने के बाद में अब OTP को verify करने के लिए अब आप Verify OTP के option पर क्लिक कर दीजिये |
Step 9. अगर आपकी Scholarship नहीं आयी
अब आप जैसे ही OTP को verify करने के लिए अब आप Verify OTP के option पर क्लिक करेंगे तो अगर आपकी scholarship अभी तक आपके बैंक खाते में नहीं आई है तो आपके सामने No records Found लिख करके आजायेगा |
Step 10. अगर आपकी Scholarship आगयी
अगर आपकी scholarship आपके बैंक खाते आ गयी है तो आप जैसे ही OTP को verify करने के लिए अब आप Verify OTP के option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके बैंक अकाउंट में आई scholarship सभी जानकारी आजायेगी जिसमे आपको दिखा जायेगा की की आपके बैंक अकाउंट में scholarship कब आई है|
Step 11. स्टेटस Pending या Success दिखेगा
अगर आपके बैंक अकाउंट में scholarship नहीं आई या आगयी है इसको पूरी तरीके से सही से confirm करने के लिए आपको Status में Pending या Success लिखा दिखाई पड़ेगा यही की अगर आपकी scholarship आपके बैंक अकाउंट में जल्द ही आने वाली है तो Status Pending दिखाई पड़ रहा होगा |
अगर आपकी scholarship आपके बैंक खाते आगयी है तो scholarship status में Success लिखकर आ जायेगा यानि की अब आप अपनी बैंक जाकरके अपनी scholarship को बैंक से बाहर निकाल करके अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए खर्च कर सकते है |
निष्कर्ष – स्कॉलरशिप कैसे चेक करें
दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके और उस देख करके आप यह समझ गए होंगे की आप बोहोत ही आसानी से घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही अपनी स्कॉलरशिप कैसे चेक कर सकते है (scholarship kaise check karen).
NOTE:- आप जब भी अपना स्कॉलरशिप का फॉर्म ऑनलाइन करे या फिर कही से ऑनलाइन करवाए तो आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में अपनी जो भी जानकारी भरे वह पूर्णतः सही होनी चाहिए | अगर आपसे गलत जानकारी फॉर्म में भर जाती है तो आपकी इस एक छोटी-सी गलती की वजह से आपका स्कॉलरशिप आना cancel भी हो सकता है इसलिए आप जब भी फॉर्म ऑनलाइन करवाए तो फॉर्म में भरी गयी अपनी सभी जानकारी को अवश्य 1 से 2 बार जाँच कर लें | |
FAQ – Scholarship Check करने से सम्बंधित सवाल
Ans: मोबाइल से यूपी स्कॉलरशिप चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाए और फिर वहां Know your Payments आप्शन पर जाए और वहां पर अपने बैंक का नाम और अकाउंट का नंबर डालकरके छात्रवृत्ति स्थिति की जांच करें |
Ans: मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in है।
Ans: आप हमेशा आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर अपनी स्कॉलरशिप को चेक करते रहे और जब आपका स्कॉलरशिप आएगा तो आपको तुरंत पता चल जायेगा। स्कॉलरशिप ज्यादातर फरवरी या मार्च में महीने में आजाती है और अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो आपको यहाँ समझ आगया होगा कि ऑनलाइन स्कॉलरशिप कैसे चेक करते है (scholarship kaise check karen).
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़े –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |