PVC Aadhar Card Order: पीवीसी आधार कार्ड को घर बैठे कैसे आर्डर करें

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Online Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की पीवीसी आधार कार्ड को आर्डर कैसे करें (pvc aadhar card order online) यानि की आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे कर सकते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा |

दोस्तों अगर आप भारत में रहते है तो जाहिर सी बात है की आपके पास आपका Aadhar Card होगा और अगर आपने अभी तक किसी कारण से अपना Aadhar Card नहीं बनवाया है तो आप जल्द-से-जल्द अपने Aadhar Card को बनवा लीजिये |

क्यूंकि आपका Aadhar Card ही वर्तमान समय में इस भारत देश में एक मुख्य पहचान पत्र है और भारत देश के लगभग सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में आपसे आपका Aadhar Card भी माँगा जाता है इसलिए इससे ही यह पता चलता है की आपका Aadhar Card एक बोहोत ही ज्यादा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है आपके पास में हमेशा ही होना चाहिए |

दोस्तों अगर आपके पास Aadhar Card है तो आपके पास वही कागज वाला Aadhar Card होगा जिसे अपने शुरुआत में बनवाया होगा और अगर आपके पास वाही कागज वाला Aadhar Card है तो आपके से ऐसा बोहोत बार हुआ होगा की कही गलती से आपका वह कागज वाला Aadhar Card फट गया होगा या फिर गीला होगया होगा |

ज्यादातर लोगो के साथ ऐसा भी होता है की जब उनका वह कागज वाला Aadhar Card बोहोत पुराना हो जाता है और उसका बोहोत ज्यादा दिनों तक प्रयोग करने पर वह मुड़ने या फिर किन्ही अन्य वजहों से बेकार होजाता है और जाहिर-सी बात है की अगर आपके पास भी वही कागज वाला Aadhar Card है तो आपके साथ भी कभी-न-कभी ऐसा जरुर हुआ होगा |

Join Telegram

पीवीसी आधार कार्ड आर्डर ऑनलाइन?

Authority NameUnique Identification Authority of India
Card NamePVC Aadhaar Card (आधार PVC कार्ड)
Online Order ChargesRs. 50/- Only
Article NamePVC Aadhar Card Order कैसे करें?
Article TypeOnline Tips
Article LanguageHindi
Official Websiteuidai.gov.in

पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है

Aadhar pvc card kya hota hai:- दोस्तों Aadhar Card के लिए आने वाली विभिन्न प्रकार की सभी समस्यायों के लिए अब भारत सरकार ने एक नए प्रकार के Aadhar Card की भी सुविधा हमे उपलब्ध करवाई है यह नया प्रकार का कार्ड एक ATM कार्ड या Debit कार्ड के जैसा दिखने वाला ही Aadhar Card होता है जिसे PVC Aadhar Card कहा जाता है |

पीवीसी आधार कार्ड भी आपके Aadhar Card की तरह ही काम करता है जोकि पॉली विनाइल क्लोराइड (Poly Vinyl Chloride) से बना हुआ होता है | PVC Aadhar Card को आर्डर करने के लिए केवल ₹50 ही ऑनलाइन खर्च करने पड़ते है जिसे आप घर में बैठे-बैठे ही ऑनलाइन आर्डर करके प्राप्त कर सकते है |

PVC Aadhar Card Order कैसे करें

pvc aadhar card,pvc aadhar card download,pvc aadhar card Apply,pvc aadhar card Status,pvc aadhar card delivery Time,pvc aadhar card Online,aadhar card pvc Order,pvc aadhar card order delivery time,Order pvc aadhar,aadhar pvc Apply,Order aadhar pvc card,aadhar card pvc status
PVC Aadhar Card Order कैसे करें?

PVC aadhar card order online apply:- दोस्तों अगर आप भी अपना एक PVC Aadhar Card बनवाना चाहते है तो उससे पहले आपको कुछ बाते पता होनी बोहोत जरुरी है जैसी की अगर आपके Aadhar Card से जो मोबाइल नंबर लिंक है वह आपके पास नहीं है तो आप बिना लिंक वाले अपने किसी अन्य दूसरे मोबाइल नंबर के माध्यम से भी अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |

आपको जब अपने PVC Aadhar Card को ऑनलाइन आर्डर करेंगे तो इसके लिए आपको ₹50 का ऑनलाइन payment करना पड़ता है जिसके लिए आप अपने डेबिट कार्ड या फिर Google Pay (UPI ID) का प्रयोग कर सकते है और इसके अलावा भी कुछ और Payment options आपको ऑनलाइन payment करते समय दिए जाते है |

अगर आप भी अपने घर में बैठे-बैठे अपना PVC Aadhar Card ऑनलाइन आर्डर करना चाहते है तो आप बोहोत ही आसानी से अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर की मदद से अपने पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |

दोस्तों आप अपने PVC Aadhar Card को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते है जिनमे आपको Step-by-Step बताया गया है की आप बोहोत ही आसानी से कैसे अपने PVC Aadhar Card को बोहोत ही आसानी से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |

Step 1. Chrome ब्राउज़र को open करें

दोस्तों PVC Aadhar Card को online order करने के लिए सबसे पहले आप अपने mobile या फिर computer में Chrome browser पर क्लिक करके उसे open कर लीजिये |

Step 2. Aadhar Card को सर्च करें

अब Chrome browser पर क्लिक करके उसे open करने के बाद में आप उसमे Aadhar Card को search कीजिये |

Step 3. Aadhar Card की वेबसाइट को खोलें

आप जैस ही Chrome browser मे Aadhar Card लिखकरके search करेंगे तो आपके सामने सबसे ऊपर Aadhar Card की Official Website दिखाई पड़ेगी तो अब आप इस Aadhar Card UIDAI की official website पर क्लिक कर दीजिये|

Step 4. अपनी भाषा को सेलेक्ट करें

आप जैसे ही Aadhar Card की Official Website पर क्लिक करके उसे open करेंगे तो आपके सामने आपकी भाषा (Language) को सेलेक्ट करने के लिए options आएंगे हालाँकि यह options हर बार नहीं आते है|

अगर आपके सामने यह options आते है तो यहाँ पर आपकी जो भी language है English या हिंदी आप उस language पर क्लिक करके अपनी language को सेलेक्ट कर लीजिये |

Step 5. My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें

आप जैसे ही language पर क्लिक करके अपनी language को सेलेक्ट करेंगे तो तुरंत अब आपके सामने Aadhar Card की आधिकारिक वेबसाइट open होजायेगी और आपको इस website में ऊपर कुछ options दिख रहे होंगे तो अब आप इन्ही options में से My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 6. Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक करें

आप जैसे ही My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे आपको कुछ और options दिखाई पड़ेगे तो अब आपको यहाँ पर अपने Aadhar Card को online order करना है इसलिए अब आप Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 7. Aadhar Card की वेबसाइट पर Login करें

अब आप जैसे ही Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अब आपको यहाँ website पर login करना पड़ेगा उसके बाद ही आप अपने PVC Aadhar Card को online order कर सकते है तो login करने के लिए आपको website में एक Login बटन दिखा रहा होगा तो अब आप उस Login बटन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
Aadhar Card की वेबसाइट पर Login करें

Step 8. आधार नंबर और Captcha डालें

आप जैसे ही Login बटन पर क्लिक करके website में login करेंगे तो अब आपके सामने एक छोटा-सा फॉर्म आजायेगा तो अब आप जिस Aadhar Card के PVC Aadhar Card को यहाँ पर online order करना चाहते है उस Aadhar Card का आधार नंबर आप यहाँ पर डाल दीजिये |

उसी के नीचे आपको एक captcha दिखाई पड़ेगा तो जैसा captcha लिखा हुआ है आप बिलकुल उसी captcha को उसके नीचे डाल दीजिये और आधार नंबर तथा Captcha को डालने के बाद में अब आप Send OTP बटन पर क्लिक कर दीजिये|

pvc aadhar card online order
आधार नंबर और Captcha डालें

Step 9. OTP नंबर डालकर Login करें

अब आप जैसे ही Send OTP बटन पर क्लिक करेंगे तो आपने यहाँ पर जिस भी Aadhar Card के नंबर को डाला है उससे जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज में आयेगा तो अब आप अपने मोबाइल में मैसेज में उस OTP को देख करके Enter OTP वाले ब्लॉक में डाल दीजिये और OTP को डालने के बाद में आप Login बटन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
OTP नंबर डालकर Login करें

Step 10. Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक करें

आप जैसे ही Login बटन पर क्लिक करेंगे तो अब आपको वेबसाइट में कुछ options दिखाई पड़ेंगे तो अब आप अपने PVC Aadhar Card को online order करने के लिए Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 11. PVC Aadhar Card का लेआउट दिखाई पड़ेगा

आप जैसे ही Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे दी गयी image के अनुसार दिखाई पड़ेगा जिसमे आपको दिख रहा होगा कि अभी आप जिस पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन आर्डर करने वाले है वह किस तरह का होगा |

उस PVC Aadhar Card में आपको सामान्य वाले Aadhar Card में तुलना में क्या-क्या अलग देखने को मिलेगा यह सबकुछ लिखा हुआ है और यह भी नीचे लिखा है की इसके लिए सिर्फ ₹50 आपको online pay करने होंगे | तो यह सबकुछ देखने और पढने के बाद में आप थोड़ा-सा scroll करके वेबसाइट में नीचे आजाइए |

pvc aadhar card online order
PVC Aadhar Card का लेआउट

Step 12. Aadhar Card की जानकारी चेक करें

आप जैसे ही scroll करके वेबसाइट में नीचे आएंगे तो यहाँ पर अपने जिस भी Aadhar Number से वेबसाइट में login किया है वह Aadhar Card जिसका भी है उसकी सभी जानकारी आपको वेबसाइट में दिखाई पड़ेगी और यहाँ से आप देख सकते है की अपने जो Aadhar Number डाला था उसी के अनुसार आपको यहाँ पर जानकारी दिख रही है ,अगर हाँ तो फिर ठीक है और अब आप अपनी जानकारी देखने के बाद में Next ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
Aadhar Card की जानकारी

Step 13. Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करें

अब आप जैसे ही Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ नीचे दी गयी image के अनुसार दिखाई पड़ेगा यहाँ पर वही बताया गया है की आप अभी जिस PVC Aadhar Card को online order कर रहे है उसके लिए आपको online ₹50 का भुगतान करना पड़ेगा |

अगर आप online ₹50 का भुगतान करके अपने PVC Aadhar Card को online order करने के लिए तैयार है तो पहले आप Confirm करने के लिए block में Tick कर दीजिये और फिर उसके बाद में अब आप ऑनलाइन payment करने के लिए Make Payment ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 14. Online Payment Methods दिखाई पड़ेंगे

अब आप ऑनलाइन payment करने के लिए जैसे ही Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ online payment करने के तरीके (Methods) दिखाई पड़ेंगे तो आप जिस भी तरीके से पीवीसी आधार कार्ड को आर्डर करने के लिए ऑनलाइन payment करना चाहते है उस method को सेलेक्ट कर सकते है |

आपको या फिर अभी जो भी online payment के तरीके दिख रहे है अगर आप उनमे से किसी भी तरीके से payment नहीं करना चाहते है और अगर आपको कुछ और ऑनलाइन payment करने के लिए तरीके चाहिए तो उसके लिए अब आप Show all options पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
Online Payment Methods

Step 15. Payment Method को सेलेक्ट करें

अब आप जैसे ही Show all options पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ और payment methods खुलकर आजायेंगे अब आप इन online payment methods में से जिस भी payment method के द्वारा payment करना चाहते है उस payment method को सेलेक्ट कर लीजिये जैसे की हमने यहाँ पर UPI payment method को सेलेक्ट किया है |

pvc aadhar card online order
Payment Method को सेलेक्ट करें

Step 16. Google Pay Payment Method को सेलेक्ट करें

अब आप जैसे ही payment method को सेलेक्ट करेंगे तो उसमे आपको फिर से payment करने के कुछ तरीके (Methods) दिखाई पड़ेंगे अब आपके पास इसमें से जो भी उपलब्ध है आप उस UPI payment method को सेलेक्ट कर लीजिये जैसे की हमने यहाँ पर Google Pay payment method को सेलेक्ट किया है|

pvc aadhar card online order
Google Pay को सेलेक्ट करें

Step 17. Payment UPI ID को verify करें

अब आप जैसे ही UPI payment method को सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने UPI ID डालने के लिए आएगा तो अब आप यहाँ पर online payment करने के लिए अपनी UPI ID को डाल दीजिये और उसके बाद में आपने अपनी जो UPI ID डाली है उसको यहाँ पर verify करने के लिए अब आप Verify बटन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
Payment UPI ID को verify करें

Step 18. ऑनलाइन पेमेंट को Proceed करें

अब आप जैसे ही अपनी UPI ID को verify करने के लिए अब आप Verify बटन पर क्लिक तो अगर अपने अपनी सही UPI ID डाली है तो आपकी UPI ID तुरंत verify हो जाएगी अब आप अपने online payment की प्रकिया को आगे बढाने के लिए अब आप Proceed ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card online order
ऑनलाइन पेमेंट को Proceed करें

Step 19. Payment Notification दिखाई पड़ेगी

अब आप जैसे ही online payment करने के लिए Proceed ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो तुरंत आपके आपके सामने एक मैसेज दिखाई पड़ेगा जिसमे आपसे अपनी payment app को open करके आपसे ₹50 की ऑनलाइन payment करने के लिए एक मैसेज लिखा होगा |

Step 20. Payment ऐप से Online Payment करें

अब आप अपने मोबाइल में जाइये और अपनी payment ऐप को open कीजिये और आप जैसे ही अपने मोबाइल में payment ऐप को open करेंगे तो आपसे ₹50 की online payment करने के लिए आरहा होगा तो अब आप ऑनलाइन payment करने के लिए Pay ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 21. Online Payment Successful होजाएगी

अब आप ऑनलाइन payment करने के लिए Pay ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो तुरंत आपकी ऑनलाइन payment successfully हो जाएगी और तुरंत आपके Aadhar Card से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आजायेगा |

उस मैसेज मे आपने जिस पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन आर्डर किया है उसका 14 digit का SRN (Service Request Number) लिखा हुआ होगा और इसी SRN की मदद से आप अपने PVC Aadhar Card के online order के status को track कर सकते है |

Step 22. Payment रसीद को डाउनलोड करें

आपके द्वारा online payment करने पर आपके सामने वेबसाइट में के नया interface दिखाई पड़ेगा जिसमे आपके द्वारा PVC Aadhar Card को online order करने की payment details और साथ में आपके PVC Aadhar Card का 14 digit का SRN (Service Request Number) लिखा हुआ होगा |

अगर आप इस रसीद (Receipt) को डाउनलोड करना चाहते है तो इसे डाउनलोड करने के लिए अब आप Download Acknowledgement ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

Step 23. Payment रसीद को open करें

अब आप जैसे ही Download Acknowledgement ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो तुरंत आपके payment की रसीद (Receipt) डाउनलोड हो जाएगी और डाउनलोड हुई रसीद (Receipt) को open करने के लिए अब आप डाउनलोड हुई PDF पर क्लिक कर दीजिये |

Step 24. Payment रसीद को चेक करें

अब आप जैसे ही रसीद (Receipt) की डाउनलोड हुई PDF पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके PVC Aadhar Card के online order की रसीद (Receipt) तुरंत open हो जाएगी जिसमे Receipt नंबर , Receipt की तारीख , SRN और online payment की Transection Id और आपका Aadhar Number लिखा हुआ होगा |

pvc aadhar card online order
Payment रसीद को चेक करें

दोस्तों अब आप बोहोत ही आसानी से यह समझ गए कि कैसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन PVC Aadhar card order कर सकते है जोकि आपको 10-15 दिनों में प्राप्त होजाता है |


PVC Aadhar Card Status Check कैसे करें

pvc aadhar card order,pvc aadhar card,pvc aadhar card download,pvc aadhar card Apply,pvc aadhar card Status,pvc aadhar card delivery Time,pvc aadhar card Online,aadhar card pvc Order,pvc aadhar card order delivery time,Order pvc aadhar,aadhar pvc Apply,Order aadhar pvc card,aadhar card pvc status
PVC Aadhar Card Status Check कैसे करें

Check PVC Aadhar Card Status:- दोस्तों आप जब अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कर देते है तो अब आप अपने PVC Aadhar Card के status को भी बोहोत ही आसानी से check कर सकते है और PVC Aadhar Card status check करके यह देख सकते है की आपका PVC Aadhar Card कब तक प्रिंट होकर तैयार हो जायेगा |

आपका PVC Aadhar Card बनकर कब तक आपके पास पहुंचेगा आप इन सभी जानकारियों को बोहोत ही आसानी से PVC Aadhar Card status check करके यह देख सकते है और आप जब अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करते है तो आपको ऑनलाइन आर्डर करने पर एक SRN नंबर मिलता है जोकि आपको ऑनलाइन payment करने पर उस ऑनलाइन payment की रसीद में लिखा होता है |

पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के बाद में आपके मोबाइल नंबर पर message में भी आजाता है और इसी SRN नंबर का प्रयोग करके आप अपना PVC Aadhar Card status check कर सकते है और अगर आप भी अपने घर में बैठे-बैठे अपना PVC Aadhar Card status check करना चाहते है तो आप बोहोत ही आसानी से अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर की मदद से अपना PVC Aadhar Card status check कर सकते है|

दोस्तों आप अपना PVC Aadhar Card status check करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते है जिनमे आपको Step-by-Step बताया गया है की आप बोहोत ही आसानी से कैसे अपने पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |

Step 1. My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें

अब अपने PVC Aadhar Card को online order कर देने के बाद में अगर आप अपने online order किये गए PVC Aadhar Card का order status check करना चाहते है तो आपको फिर से Aadhar Card की आधिकारिक वेबसाइट open कर लेना है और आपको website में ऊपर options दिख रहे होंगे तो आप इन्ही options में से My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card status check
My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 2. Check Aadhaar PVC Card Status ऑप्शन पर क्लिक करें

आप जैसे ही My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे आपको कुछ और options दिखाई पड़ेगे तो अब आपको यहाँ पर अपने PVC Aadhar Card का order status check करना है इसलिए अब आप Check Aadhaar PVC Card Status ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card status check
Check Aadhaar PVC Card Status ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 3. वेबसाइट में Login किये बिना नीचे स्क्रॉल करें

अब आप जैसे ही Check Aadhaar PVC Card Status पर क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने website का login पेज open होजायेगा लेकिन PVC Aadhar Card का order status track करने के लिए आपको अब वेबसाइट में login करने की कोई भी जरुरत नहीं है आप बिना login किये ही अपने PVC Aadhar Card का order status बोहोत ही आसानी से track कर सकते है तो अब आप यहाँ पर वेबसाइट में Login किये बिना ही नीचे scroll कर दीजिये |

pvc aadhar card status check
वेबसाइट में Login किये बिना नीचे स्क्रॉल करें

Step 4. Check Aadhaar PVC Card Order Status पर क्लिक करें

आप जैसे ही वेबसाइट में Login किये बिना ही नीचे scroll करेंगे तो अब आपको वेबसाइट में कुछ options दिखाई पड़ेंगे तो अब आप अपने PVC Aadhar Card का order status track करने के लिए Check Aadhaar PVC Card Order Status ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card status check
Check Aadhaar PVC Card Order Status पर क्लिक करें

Step 5. PVC Aadhar Card का SRN नंबर कॉपी करें

उससे पहले आपको अपने मोबाइल में आजाना है और उस मैसेज को check करना है जो आपके मोबाइल नंबर पर तब आया था जब आपने अपने PVC Aadhar Card को online order करके उसका payment किया होगा और मैसेज को open करने के बाद में आपको यहाँ से अपने PVC Aadhar Card का 14 digit का SRN (Service Request Number) देखकर copy कर लेना है |

Step 6. SRN और Captcha डालकर Submit करें

अब आप जैसे ही PVC Aadhar Card का order status track करने के लिए Check Aadhaar PVC Card Order Status ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक छोटा-सा फॉर्म open हो जायेगा जिसमे आपका जो भी 14 digit का SRN (Service Request Number) है उसे आप यहाँ Enter SRN के नीचे डाल दीजिये और उसके बाद में जो Captcha दिया गया है उस captcha को डाल दीजिये और फिर उसके बाद में अब आप Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये |

pvc aadhar card status check
SRN और Captcha डालकर Submit करें
PVC Aadhar Card Status SRN Number:- दोस्तों SRN का Full Form होता है Service Request Number जोकि एक 14 डिजिट का नंबर होता है | आप जब भी ऑनलाइन PVC Aadhar Card order करते है तब प्रत्येक व्यक्ति को एक विशेष SRN नंबर प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से आपने जो PVC Aadhar Card order online किया है उसका status बोहोत ही आसानी से track कर सकते है|

Step 7. PVC Aadhar Card का ऑर्डर Status चेक करें

अब आप जैसे ही Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो अपने जिस PVC Aadhar Card का 14 digit का SRN (Service Request Number) यहाँ पर डाला होगा उसका order status आपके सामने open हो जायेगा और आप यहाँ से देख सकते है की आपका PVC Aadhar Card कब तक आपके घर आजायेगा |

pvc aadhar card status check
PVC Aadhar Card का ऑर्डर स्टेटस चेक करें
NOTE:- दोस्तों कई बार यह PVC Aadhar Card का order status सही नहीं दिखता है इसलिए आपको इसकी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि मैंने जब अपना PVC Aadhar Card ऑनलाइन आर्डर किया था तो वह order करने के 10 दिन बाद ही मेरे घर पर पोस्ट द्वारा आगया था |

निष्कर्ष – PVC Aadhar Card Order कैसे करें

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करके और उस देख करके आप यह समझ गए होंगे की आप बोहोत ही आसानी से कैसे घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना PVC Aadhar card order कर सकते है और ऑनलाइन आर्डर करने के बाद में आपका PVC Aadhar Card आपको कुछ दिनों में ही प्राप्त होजाता है तथा आप यह भी समझ गए होंगे की कैसे आप आसानी से PVC Aadhar card status check कर सकते है |

FAQ – पीवीसी आधार कार्ड आर्डर से सम्बंधित सवाल

Q: PVC Aadhar Card क्या है?

Ans: PVC Aadhar Card ATM Card के जैसा दिखने वाला एक Aadhar Card होता है , जोकि पॉलीविनाइल क्लोराइड से बना हुआ होता है और यह भी आपके आधार कार्ड की तरह ही काम करेगा।

Q: PVC Aadhar Card बनाने के लिए कितने रूपये पड़ते है?

Ans: अगर आप अपने PVC Aadhar Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन सिर्फ ₹50 भुगतान करना पड़ता है|

Q: PVC Aadhar Card के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए?

Ans: यह जरुरी नहीं है | अगर आपके Aadhar Card से जो मोबाइल नंबर लिंक है वह आपके पास नहीं है तो आप बिना लिंक वाले अपने किसी अन्य दूसरे मोबाइल नंबर के माध्यम से भी अपना PVC Aadhar Card ऑनलाइन आर्डर कर सकते है |

Q: PVC Aadhar Card ऑनलाइन आर्डर करने के कितने दिनों बाद आयेगा?

Ans: PVC Aadhar Card ऑनलाइन order करने के 10 से 15 दिनों के बाद आपके Aadhar Card पर आपका जो भी पता (Address) पड़ा होगा उस पते पर यानि की आपके घर पर पोस्ट द्वारा आजायेगा|

Q: घर पर अपना PVC Aadhar Card कैसे बनाएं?

Ans: आप अपने घर में बैठकर PVC Aadhar Card मंगा सकते हैं, जिसके लिए आपको Aadhar Card की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा और My Aadhaar सेक्शन के Order Aadhaar PVC card आप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद में यहां से आप अपना आधार नंबर डालकर PVC Aadhar Card के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है और अब आप यह समझ गए होंगे की आप कैसे PVC Aadhar card order कर सकते है |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

5/5 - (11 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!