हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और SQL Language कि फायदेमंद पोस्ट में | इस पोस्ट में Datatypes in SQL यानि कि SQL में डाटाटाइप और उनके प्रकार क्या है और उसके बारे में बोहोत ही आसान तरीके से आपकी सरल भाषा हिन्दी में दर्शाया गया है।
Datatypes in SQL in Hindi
Article Type | SQL Language |
Article Category | Computer |
Article Name | SQL में Datatypes और उनके प्रकार |
Article Language | Hindi |
Official Website | shubhampal.co.in |
Datatypes in SQL
Datatypes in SQL: Structured Query Language यानि कि SQL में हम विभिन्न प्रकार के datatypes का प्रयोग किया करते हैं।
1. Datatypes for Whole Numbers
Numeric datatype in sql: SQL में हम सभी प्रकार के numbers के लिए तीन प्रकार के datatypes का प्रयोग करते हैं।
- smallint → 2 bytes
- int→ 4 bytes
- bigint → 8 bytes
2. Datatypes for Decimal Numbers
SQL में decimal numbers के लिए मुख्यतः दो प्रकार के datatypes का प्रयोग किया जाता है- float तथा decimal .
3. Datatypes for String Values
SQL में String values को store करने के लिए दो प्रकार के data types का प्रयोग किया जाता है।
1) Char Datatype
Char datatype in sql: char() datatype में character को store करने की memory location की length fixed होती है।
2) Varchar Datatype
Varchar datatype in sql: varchar() datatype में characters को store करने की memory location की length fixed नहीं बल्कि variable होती है अर्थात् इसे कम तथा ज्यादा भी किया जा सकता है। varchar() datatype का by default size 1 होता है।
4. Datatypes for Text Values
SQL में text values को store करने के लिए मुख्यतः ‘text’ datatype का प्रयोग किया जाता है जिसमे हमें maximum length की string data values को भी store कर सकते हैं।
5. Datatypes for Multi-Language String Values
SQL में multi language वाली string values को store करने के लिए भी मुख्यतः तीन प्रकार के datatypes का प्रयोग किया जाता है- nchar(), nvarchar() तथा ntext.
6. Datatypes for Date and Datetime
SQL में data तथा time को store करने के लिए तीन प्रकार के datatypes का प्रयोग किया जाता है-
1) Date Datatype
Date datatype in sql: date datatype का प्रयोग date को store करने के लिए किया जाता है। जिसका format YYYY-MM-DD होता है।
2) Time Datatype
Time datatype in sql: time datatype का प्रयोग time को store करने के लिए किया जाता है जिसका format HH:MM:SS होता है।
3) Datetime Datatype
Datetime datatype in sql: SQL में datetime datatype का प्रयोग date और time दोनों को ही एकसाथ में store करने के लिए किया जाता है। जिसका format YY-MM-DD HH:MM:SS होता है।
7. Bit Datatype
Bit datatype in sql: SQL में Bit datatype का प्रयोग 0,1 तथा null values को store करने के लिए किया जाता है।
निष्कर्ष – Datatypes in SQL
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Datatypes in SQL यानि कि SQL में डाटाटाइप और उनके प्रकार क्या है और उसके बारे में बताया है उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ गए होंगे गए होंगे क्यूंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बोहोत ही आसानी से यह समझाने का पूर्णतः प्रयास किया है कि आप कैसे SQL में Datatypes का प्रयोग कर सकते है।
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़ें –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |