Kismat Sad Life Status In Hindi | Boy Life Shayari 2023

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों अगर आपको Life Quotes पढना अच्छा लगता है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमद होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में आप जिन भी kismat sad life status in hindi को आप पढने वाले है वो सबसे अलग और सबसे बहतरीन Boy life shayari है जो मेरे द्वारा ही लिखी गयी है इसलिए आपने इन्हें पहले कभी भी और कही भी नहीं पढ़ा होगा |

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी ये Life Quotes थोड़ी-सी भी अच्छी लगती है तो मुझे बोहोत ही ज्यादा ख़ुशी होगी और अगर आप यह चाहते है की आप के साथ-साथ आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले भी इन Unsatisfied Life Quotes को पढ़ सके तो आप इस पोस्ट को उन्हें शेयर भी कर सकते है या फिर आप इन Life Quotes को कॉपी करके भी उन्हें भेज सकते है |

Join Telegram

unsatisfied life quotes

Zindagi kismat life status

boy life shayari , zindagi kismat life status , kismat life status shayari , kismat sad life status in hindi

आजकल Attitude का भी अजीब-सा Trend चल रहा है ,
लोग खाना खाने से ज्यादा बात करने के लिए भी भाव खाने लगे है ,
और उनका कहना क्या है की Time के साथ सबकुछ महंगा होजाता है
तो हमारा भाव तो बढेगा ही ,
उन्हें ना पता वो खुदकी तुलना एक दो पैसे की चीज से करते है |

unsatisfied life quotes

मोबाईल ने आजकल के लोगो को अंदर से इतना ज्यादा खोखला कर दिया है ,
की लोगो को खाना खाने के बाद सरदर्द की गोलियां भी खानी पड़ रही है |

unsatisfied life quotes

unsatisfied life quotes

हमारे मम्मी-पापा हमारे लिये कितने Important है वो उनसे पूछना कभी ,
जिनके मम्मी-पापा थे कभी अब नहीं है ,
या उन्होंने कभी उनको देखा ही नहीं |

Kismat life status shayari

unsatisfied life quotes

वो रोज उसे Message किया करता था ,
वो कभी ना Reply देती थी ,
यारों वो नादान था शायद उसे न पता था ,
वो अमीर बाप की बेटी थी |

unsatisfied life quotes

unsatisfied life quotes

शुक्रिया तुम्हे दिल से ऐ मेरी माँ ,
तू ना होती तो मेरा वजूद भी ना होता |

unsatisfied life quotes

पैसों से खुशियों को नहीं तौला जा सकता है ,
हाँ मगर यह है की कुछ जरुरतों को पूरा करने के लिए ,
पैसों की भी जरुरत पड़ ही जाती है |

unsatisfied life quotes

Kismat sad life status in hindi

unsatisfied life quotes

गरीबी शौक नहीं मज़बूरी है क्यूंकि आजकल आलसी लोगो से ज्यादा
मेहनत करने वाले लोग बेरोजगार घूम रहे है ,
उसके पास वो गुलामी वाली नौकरी खरीदने का पैसा नहीं है ,
लेकिन वो इस गरीबी से खुश है कम-से-कम रोज
ईमानदारी का तो खाना खाते है ना कि बेईमानी करके |

unsatisfied life quotes

आजकल के ज़माने में इन्शान अपने माँ-बाप को तक याद नहीं करता ,
तो चार दिन वाली मोहब्बत को याद करना तो बोहोत दूर की बात रही |

unsatisfied life quotes

unsatisfied life quotes

निकले है आज हम जिन्दगी के सफ़र पर ,
अब देखते है अपने लिए ही क्या पाएंगे कुछ कर ,
या जैसे खली हाथ आये थे वैसे ही जायेंगे मर |

unsatisfied life quotes

ऐ जिन्दगी गुनाह ना किया कर उन बच्चों के साथ ,
जिन्हें तूने पैदा होने से पहले ही अनाथ बना रखा है |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

सभी Quotes को पूरा पढने के लिए धन्यवाद !

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

5/5 - (6 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!