Single Boy Attitude Shayari 2 Line | No Love Attitude Shayari 2023

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों अगर आपको Boys Attitude Shayari पढना अच्छा लगता है तो यह पोस्ट आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमद होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में आप जिन भी single boy attitude shayari 2 line को आप पढने वाले है वो सबसे अलग और सबसे बहतरीन no love attitude shayari है जो मेरे द्वारा ही लिखी गयी है इसलिए आपने इन्हें पहले कभी भी और कही भी नहीं पढ़ा होगा |

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी ये Attitude Shayari थोड़ी-सी भी अच्छी लगती है तो मुझे बोहोत ही ज्यादा ख़ुशी होगी और अगर आप यह चाहते है की आप के साथ-साथ आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले भी इन Attitude Shayari को पढ़ सके तो आप इस पोस्ट को उन्हें शेयर भी कर सकते है या फिर आप इन Attitude Shayari को कॉपी करके भी उन्हें भेज सकते है | attit

Join Telegram

Boy attitude shayari in hindi

attitude shayari allu arjun

शादियों की शहनाईयों के बीच मैंने उसे देखा था ,
मै डर-सा रहा था क्यूंकि उसके पास जाना धोखा था ,
क्या करता यार बगल में पहले से एक सटा राखी थी ,
वो कुछ भी न थी यार मैंने उससे भी अच्छी पटा रखी थी |

attitude shayari allu arjun

तू मेरे अब पास हो या दूर मुझे कोई फर्क नहीं पढने वाला ,
क्यूंकि तू पहले दिल में थी अब तो मेरी यादों में भी नहीं है |

attitude shayari allu arjun

हम PUBG वाले लोग है जनाब हमको इश्क-मोहब्बत करने का Time कहाँ ,
हमारे चक्कर में कभी न पड़ना हमारी सुबह बाबू-सोना बोलकर नहीं ,
बल्कि PUBG में Chicken Dinner के साथ होती है |

No love attitude shayari

attitude shayari allu arjun

मेरे दुश्मन कब्र खोदते रह गए मुझे दफनाने के लिए ,
शायद उन्हें न पता था मेरे हजारों अपने हमेशा
लाइन में खड़े रहते है मुझे अपनाने के लिए |

attitude shayari allu arjun

वृन्दावन का मै हूँ नहीं रासलीला हमे न आती है ,
बता दिया न पसंद नहीं है तू हमे तो बार-बार क्यूँ सामने आजाती है |

attitude shayari allu arjun

हम शायर है तभी तो कुछ कह रहे है ,
तेरी मुझे कही गयी हर एक बुरी बात को सह रहे है ,
तुम अब आओ या ना आओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ,
हम तुम्हारे यहाँ ना रहने पर भी जी रहे है |

Single boy attitude shayari 2 line

attitude shayari allu arjun

रूठ जाएँगी ज़माने की सभी हस्तियाँ ,
जिस दिन मैंने चालू कर दी अपनी बचपन वाली मस्तियाँ |

attitude shayari allu arjun

जब तुम पेंसिल पकड़ना सीख रहे थे तब हम पेन से लिखा करते थे ,
Attitude कही और दिखाना मेरे बच्चे जिस Class में तुम
Timepass करने जाया करते थे वहां के हम Topper थे |

* सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें *

YoutubeThe Shubham Pal
Instagram@the__shubhampal
Twitter@the__shubhampal
Facebook@theshubhampal1
Telegram@the_shubham_pal

सभी Quotes को पूरा पढने के लिए धन्यवाद !

shubhampal.co.in

यह भी पढ़े –

Loading

5/5 - (9 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!