दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Online Tips की एक और फायदेमंद पोस्ट में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ कि आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Aadhar Card Kaise Download Karen) इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा जिससे आप बोहोत ही आसानी से अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकें |
अगर आप भारत देश में रहते है तो जाहिर सी बात है की आपके पास आपका आधार कार्ड होगा और अगर आपने अभी तक किसी कारण से अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आप जल्द-से-जल्द अपने आधार कार्ड को बनवा लीजिये क्यूंकि आपका आधार कार्ड ही वर्तमान समय में इस भारत देश में एक मुख्य पहचान पत्र है |
भारत देश के लगभग सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में आपसे आपका आधार कार्ड भी माँगा जाता है इसलिए इससे ही यह पता चलता है की आपका आधार कार्ड एक बोहोत ही ज्यादा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है आपके पास में हमेशा ही होना चाहिए |
कई बार किन्ही कारणों की वजह से अगर आपका आधार कार्ड आपसे कहीं पर खो जाता है या फिर गलती से या अनजाने में फट जाता है और अगर आपको तुरंत ही आधार कार्ड की जरुरत है और आपके पास समय नहीं है की आप किसी जनसुविधा केंद्र पर जाकर या फिर किसी कंप्यूटर की दुकान पर जाकर अपने नए आधार कार्ड को निकलवा सके |
दोस्तों इस स्थिति में आपको किसी भी प्रकार की को भी चिंता करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप अपनेआप घर बैठे-बैठे या फिर किसी भी स्थान से अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप की मदद से बोहोत ही आसानी से सिर्फ दो से पांच मिनट में डाउनलोड कर सकते है और फिर ऑनलाइन डाउनलोड किये गए अपने आधार कार्ड का प्रिंट निकलवाकर या फिर उसकी फोटो कॉपी करवाकर आप अपने आधार कार्ड का कही पर भी प्रयोग कर सकते है |
Aadhar card kaise download karen?
Authority Name | Unique Identification Authority of India |
Card Name | Aadhaar Card |
Article Name | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Aadhar card kaise download karen) |
Article Type | Online Tips |
Article Language | Hindi |
Official Website | uidai.gov.in |
Aadhar card download कैसे करें
Aadhar card kaise download karen:- आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड का नंबर या फिर आधार कार्ड का एनरोलमेंट नंबर और इसके साथ-साथ आपके पास आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए क्यूंकि जब आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे तो आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है जिसे आपको Verify करना पड़ेगा |
दोस्तों अगर आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर की मदद से डाउनलोड करना चाहते है तो आप आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते है जिनमे आपको Step-by-Step बताया गया है की आप बोहोत ही आसानी से कैसे अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है|
Step 1. Chrome ब्राउज़र को open करें
दोस्तों Aadhar Card को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में Chrome ब्राउज़र पर क्लिक करके उसे open कर लीजिये |
Step 2. Aadhar Card को search करें
अब Chrome ब्राउज़र पर क्लिक करके उसे open करने के बाद में आप Chrome ब्राउज़र मे Aadhar Card लिखकरके सर्च कीजिये |
Step 3. आधार कार्ड की वेबसाइट पर क्लिक करें
आप जैस ही Chrome ब्राउज़र मे Aadhar Card लिखकरके सर्च करेंगे तो आपके सामने सबसे ऊपर आधार कार्ड की Official वेबसाइट दिखाई पड़ेगी तो अब आप इस Aadhar Card Uidai की official website पर क्लिक कर दीजिये |
Step 4. अपनी भाषा को सेलेक्ट करें
आप जैसे ही आधार कार्ड की Official वेबसाइट पर क्लिक करके उसे open करेंगे तो आपके सामने आपकी भाषा (Language) को सेलेक्ट करने के लिए आयेगा हालाँकि यह options हर बार नहीं आते है लेकिन अगर आपके सामने ये options आते है तो यहाँ पर आपकी जो भी language है English या हिंदी आप उस language पर क्लिक करके अपनी language को सेलेक्ट कर लीजिये |
Step 5. My Aadhaar पर क्लिक करें
आप जैसे ही language पर क्लिक करके अपनी language को सेलेक्ट करेंगे तो तुरंत अब आपके सामने आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट open होजायेगी और आपको इस वेबसाइट में ऊपर कुछ options दिख रहे होंगे तो अब आप इन्ही options में से My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 6. Download Aadhaar पर क्लिक करें
आप जैसे ही My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे आपको कुछ और options दिखाई पड़ेगे तो अब आपको यहाँ पर अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना है इसलिए अब आप Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 7. आधार कार्ड की वेबसाइट पर Login करें
अब आप जैसे ही Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अब आपको यहाँ website पर login करना पड़ेगा उसके बाद ही आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है तो login करने के लिए आपको वेबसाइट में एक Login बटन दिख रहा होगा तो अब आप उस Login बटन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 8. आधार नंबर और Captcha डालें
आप जैसे ही Login बटन पर क्लिक करके website में login करेंगे तो अब आपके सामने एक छोटा-सा फॉर्म आजायेगा तो अब आप जिस Aadhar Card को यहाँ पर ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है उस Aadhar Card का आधार नंबर आप यहाँ पर डाल दीजिये |
उसी के नीचे आपको एक captcha दिखाई पड़ेगा तो जैसा captcha लिखा हुआ है आप बिलकुल उसी captcha को उसके नीचे डाल दीजिये और आधार नंबर तथा Captcha को डालने के बाद में अब आप Send OTP बटन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 9. OTP नंबर डालकर Login करें
अब आप जैसे ही Send OTP बटन पर क्लिक करेंगे तो आपने यहाँ पर जिस भी Aadhar Card के नंबर को डाला है उससे जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज में आयेगा तो अब आप अपने मोबाइल में मैसेज में उस OTP को देख करके Enter OTP वाले ब्लॉक में डाल दीजिये और OTP को डालने के बाद में आप Login बटन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 10. Download Aadhaar पर क्लिक करें
आप जैसे ही Login बटन पर क्लिक करेंगे तो अब आपको वेबसाइट में कुछ options दिखाई पड़ेंगे तो अब आप अपने Aadhar Card को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 11. आधार नंबर और Captcha डालें
आप जैसे ही Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर से एक छोटा-सा फॉर्म खुलकर आजायेगा अब यहाँ पर आपको आपको दिखाई पड़ रहा होगा की आपको यहाँ पर Aadhar Card को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए तीन options दिए गए है – Aadhaar Number , Enrollment ID और Virtual ID |
आपने अपने आधार कार्ड में यह देखा ही होगा की ये तीनो ही उसपर लिखे हुए होते है इसलिए अगर इन तीनो चीज में से आपके पास कोई एक भी है तो आप उसका प्रयोग करके अपने Aadhar Card को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है तो आपके पास आपके Aadhar Card का आधार नंबर तो जरुर होगा तो इसलिए अब आप यहाँ पर पहले Aadhaar Number ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये |
अब Aadhaar Number ऑप्शन को सेलेक्ट के बाद में आप उसके नीचे आपको जिस भी Aadhar Card को डाउनलोड करना है आप उसका आधार नंबर डाल दीजिये और आधार नंबर को डालने के बाद में आपको एक captcha भी दिखेगा तो उसके बाद में आप उस captcha को डाल दीजिये और फिर उसके बाद में आप Send OTP बटन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 12. मोबाइल में OTP चेक करें
अब आप जैसे ही Send OTP बटन पर क्लिक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP मैसेज में आयेगा तो अब आप अपने मोबाइल में आइये और उस OTP को देख लीजिये |
Step 13. OTP डालकर verify करें
अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उस OTP को आप यहाँ Enter OTP के नीचे डाल दीजिये और फिर उसके बाद में इस OTP को verify करने के लिए अब आप Verify & Download बटन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 14. आधार कार्ड की PDF को open करें
अब आप जैसे ही Verify & Download बटन पर क्लिक करेंगे तो तुरंत ही आपका Aadhar Card आपके मोबाइल या फिर कंप्यूटर में बोहोत ही आसानी से PDF के रूप में डाउनलोड हो जायेगा और जब आपका Aadhar Card डाउनलोड हो जाएगा|
उसके बाद में आपको वहां पर एक मैसेज भी दिखाई पड़ेगा जिसमे लिखा होगा की अपने अभी जो अपने original Aadhar Card की PDF डाउनलोड की है उसे open करने के लिए आपको उसमे एक Password डालना पड़ेगा और वह पासवर्ड क्या होगा यही इस मैसेज में आपको बताया गया है |
इस मैसेज में जो भी लिखा है मै आपको यहाँ पर बोहोत ही आसानी से समझा देता हूँ जिससे की आपको पासवर्ड डालने में कोई परेशानी न हो इसलिए मै यहाँ पर अब मैं आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही ध्यान से पढियेगा |
मान लीजिये आपने अपना या फिर जिस भी व्यक्ति का आधार कार्ड वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किया है उस व्यक्ति का नाम Shubham Pal है और उसकी जन्मतिथि (Date of Birth) 2006 है तो जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है उसका पासवर्ड SHUB2006 होगा |
यानि की आपको पहले अपने या जिसका आधार कार्ड है उसके नाम के चार अक्षर कैपिटल लैटर में लिखने है और फिर बिना स्पेस दिए उसकी जन्मतिथि (Date of Birth) लिख देनी है और आपका पासवर्ड तैयार होजायेगा जोकि बोहोत सरल है और आपके लिए यहाँ पर मै एक सरल उदाहरण (Example) भी दे देता हूँ कि आपका PDF पासवर्ड क्या हो सकता है –
अब यह समझ जाने के बाद में की अपने जिस Aadhar Card को ऑनलाइन डाउनलोड किया है उसको open करने के लिए आपको उसमे कौन-सा पासवर्ड डालना है तो अब आप उस डाउनलोड हुई Aadhar Card की PDF पर क्लिक करके उसे open कर लीजिये |
Step 15. आधार कार्ड का PDF पासवर्ड डालें
अब आप जैसे ही Aadhar Card की PDF पर क्लिक करके उसे open करेंगे तो आपको उसमे आठ अंको का पासवर्ड डालने के लिए कहेगा तो जैसा मैंने ऊपर अभी बताया है बिलकुल उसी प्रकार आप अपने आधार कार्ड का पासवर्ड बनाइये और उस पासवर्ड को यहाँ पर डाल दीजिये और उसके बाद में अब आप Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये |
Step 16. आपका आधार कार्ड खुल जायेगा
अब आप जैसे ही पासवर्ड को डाल करके Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो तुरंत की आपके सामने आपका Aadhar Card खुलकर आजायेगा जो कुछ नीचे दी गयी image के जैसा ही दिखाई पड़ेगा |
दोस्तों आप जब भी अपने इस डाउनलोड किये गए Aadhar Card की PDF को open करेंगे तो आपको हमेशा उसमे पासवर्ड डालना पड़ेगा इसलिए आप उस पासवर्ड को कही पर लिख लीजिये या फिर याद कर लीजिये जिससे की आप अपने किसी जरुरी काम के लिए या फिर किसी जरुरी स्थान पर किसी को दिखाने के लिए आप जब भी अपने Aadhar Card को open करें तो आपको कोई भी परेशानी न हो |
निष्कर्ष – आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों यह पोस्ट थोड़ी सी बड़ी थी लेकिन मै उम्मीद करता हूँ कि मैंने इस पोस्ट में जो भी बताया है उसे पढ़ करकेआप यह समझ गए होंगे की आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Aadhar card kaise download karen) और आप बोहोत ही आसानी से कैसे घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है |
FAQ – Aadhar card download से सम्बंधित सवाल
Ans: आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in है | इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार कार्ड की Original PDF को डाउनलोड कर सकते है|
Ans: भारत में आधार कार्ड का इस्तेमाल मुख्यतः प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और इसके साथ-साथ आधार कार्ड का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी दस्तावेजों को बनवाने या सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए भी किया जाता है।
Ans: जी हाँ ! अपने मोबाइल पर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को open करें। इसके बाद Download Aadhar को चुनेउसके बाद में आप अपना आधार नंबर और captcha कोड डालें और फिर इसके बाद Send OTP को चुने | OTP डालने के बाद में आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है अब आप यह समझ गए होंगे कि आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Aadhar card kaise download karen).
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़े –
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |