Youtube Tips For Beginners | Youtube Channel शुरू करने से पहले जान लीजिये जरुरी बातें

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Youtube Tips की एक और useful post में ,यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की youtube tips for beginners यानि की आपके लिए कुछ एसी बहतरीन Youtube Tips जिसने आपको बोहोत ही ज्यादा फायदा होगा |

अगर आप भी Youtube पर अपना एक Youtube Channel Start करना चाहते है या फिर आप भी Youtube videos बनाना चाहते है और Youtube पर work करना चाहते है तो मै आपको 5 एसी useful youtube tips के बारे में बताने वाला हूँ जिनके बारे में आपको पता होना बोहोत ही ज्यादा जरुरी है |

अगर आप इन useful tips के बारे में जान लेते है तो आपका बोहोत ही ज्यादा फायदा होने वाला है इसलिए इस post को पूरा पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |

youtube tips for beginners
shubhampal.co.in

Analysis Of Youtube and Its Algorithm

दोस्तों सबसे पहली important tip यह है कि आपको अपना youtube channel start करने से पहले youtube के बारे में analysis करनी चाहिये मतलब कि आपको youtube के बारे मे सबसे पहले यह पता होना बोहोत ही ज्यादा जरुरी है कि youtube होता क्या है , youtube कैसे काम करता है या फिर youtube का algorithm क्या है ,लोग कैसे present time मे youtube पर काम कर रहे है ,youtube पर videos कैसे अपलोड करते है , Thumbnail ,Banner ,Cards और End- screens को कैसे लगाया जाता है |

Subscribers , Watchtime और Monetization यह सबकुछ क्या होता है | क्यूंकि अगर आप एक beginner या फिर new youtube video creator है तो सबसे पहले आपको इन सभी youtube की basic चीजो के बारे मे पता होना बोहोत ही ज्यादा जरुरी होता है | आप इन सभी के बारे में बोहोत ही आसानी से जान सकते है |

क्यूंकि Youtube पर एसी बोहोत सी videos है जिनमे इन सभी basic चीजो के बारे मे जानकारी दी गयी है और आप हमारी other youtube से related videos को देखकर भी इन सभी के बारे मे बोहोत ही आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Requirement Of Content

दोस्तों Youtube की analysis करने के बाद मे अब दूसरी important बात आती है कि अगर आप youtube पर work करना चाहते है या फिर videos बनाना चाहते है तो आपको content की भी requirement होगी क्यूंकि अगर आपके पास कुछ content ही नहीं होगा तो आप videos कैसे और कौन से topic पर बनाएंगे |

इसलिए youtube video बनाने के लिए सबसे जरुरी होता है content ,तो आपको सबसे पहले यह decide कर लेना चाहिये की आप youtube पर कैसा content बनाना चाहते है या फिर कौन सी category की videos बनाना चाहते है , इस चीज मे अक्सर लोग बोहोत ही ज्यादा confuse रहते है कि मैंने अपना एक youtube channel तो बना लिए है |

  • यह भी पढ़ें:

लेकिन मै अपने चैनल पर content क्या बनाऊ , तो इस confusion को दूर करने के लिए आप youtube पर एसी बोहोत से विडियो है जिनको देख सकते है जिन videos मे बताया गया है कि आप youtube पर कैसा और कौन सा content बना करके upload कर सकते है या फिर कौन-कौन सी category की videos बना सकते है |

इसके लिए केवल आपको एक बार ही सोंचना पड़ेगा की आप अपने youtube channel पर कौन सी category की videos upload करेंगे और बाद में आप उसी category से related videos बना करके youtube पर upload करके youtube पर अच्छे से और बिना किसी confusion के बोहोत ही आसानी से work कर सकते है |

Learn Skills (Video Edition ,Thumbnail Making)

दोस्तों अब आपके यह decide करने के बाद कि आप youtube पर कैसा content या फिर कौन सी category कि videos बनाना चाहते है अब तीसरी सबसे important बात यह आती है कि आपको youtube पर सही तरीके से और एक professional तरीके से work करने के लिए कुछ skills को सीखने की भी जरुरत होती है |

जैसे कि video को edit करना , audio को edit करना , thumbnail बनाना , video का SEO करना और बोहोत सी आसान सी skills है जिनको सीखना बोहोत ही जरुरी है जिन्हें आप youtube पर ही videos और tutorials को देखकरके बोहोत ही आसानी से और बोहोत ही जल्दी सीख सकते है |

  • यह भी पढ़ें:

क्यूंकि पहले कि बात अलग थी आपने एक मोबाइल लिया विडियो को record किया और youtube पर upload कर दिया लेकिन अब technology के बढ़ने के साथ ही साथ time भी बोहोत ही ज्यादा change हो गया है क्यूंकि पहले कि तुलना मे youtubers की संख्या भी बोहोत ही ज्यादा बढ़ गयी है और हर दिन हजारों new youtube channels बनते है और लोग अपनी videos को बोहोत ही अच्छे तरीके से बनाकरके अपनी skills का use करके उसे edit करके एक professional तरीके से youtube पर upload करते है |

इसलिए बोहोत ही ज्यादा जरुरी है कि आपको भी इन सभी skills की advanced level पर नहीं मगर basic knowledge तो होनी चाहिये जिसका use करके आप अच्छे से videos को बना करके उन्हें edit करके youtube पर upload कर सके और अपने youtube channel को भी बोहोत ही आसानी से grow कर सके क्यूंकि अगर आपकी विडियो अच्छी होगी और आपका content अच्छा होगा तो आपका youtube channel भी बोहोत ही तेजी से grow करता है |

Small Money Invest (Buy Mic ,Tripod ,Green Screen)

दोस्तों अब professional skill को सीख लेने के बाद मे अब चौथी important बात आती है small money investment की ,मेरा मतलब यह है की अगर आप एक professional तरीके से विडियो को बनाकरके अपने youtube channel पर अपलोड करना चाहते है तो आपको थोडा पैसा तो खर्चा करना ही पड़ेगा जिससे की आप Mic , Tripod , Green Screen और सबसे जरुरी बात एक Mobile खरीद सके हालाँकि मोबाइल तो आपके पास होगा ही अब वो कैसा भी हो फर्क नहीं पड़ता लेकिन उसका camera सही होना चाहिये|

जिससे आप अपनी विडियो को record कर सके ,लेकिन आपको Mic ,tripod और green screen तो ख़रीदना ही पड़ेगा जिससे आप अपनी audio को better तरीके से एकदम clear रिकॉर्ड कर सके और tripod जिसमे आप अपने मोबाइल को लगाकरके विडियो रिकॉर्ड कर सके जिससे की विडियो अच्छे से रिकॉर्ड होजाए और green screen जिससे आप अपने background को change कर सके लेकिन अगर आपका background पहले से अच्छा है जहाँ भी आप अपनी youtube video को रिकॉर्ड करना चाहते है |

  • यह भी पढ़ें:

तो आपको green screen को खरीदने की कोई भी जरुरत नहीं है और यह जरुरी भी नहीं है की आपको Mic ,tripod और green screen को ख़रीदना ही है क्यूंकि ये सबकुछ आप पर depend करता है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो कोई जरुरत नहीं है यह सबकुछ खरीदने की लेकिन अगर आप अपनी video quality अच्छी करना चाहते है तो आपको थोडा बोहोत पैसा तो खर्चा करना पड़ेगा |

Youtube Channel के लिए उपयोगी सभी चीजो को आप बोहोत ही आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है |

✅ Boya By-M1 Mic Buy on AMAZON

✅ Tripod Stand For Mobile Buy on AMAZON

✅ Green Screen Background Buy on AMAZON

✅ BoAt Wired Earphones with Mic Buy on AMAZON

✅ Samsung Galaxy M32 Smartphone Buy on AMAZON

✅ Dell Inspiron 3593 10th Gen Laptop Buy on AMAZON

Always Work Part-Time on Youtube

दोस्तों पांचवी और सबसे last important बात यह है कि अगर आप youtube channel पर videos बनाना चाहते है या फिर youtube पर work करना चाहते है तो बोहोत ही अच्छी बात है ,आप reason कुछ भी हो सकता है की आपको videos बनाना अच्छा लगता है |

इसलिए आप youtube पर videos बनाना चाहते या फिर आप youtube पर work करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते तो वो सबकुछ आप पर depend करता है लेकिन आपको कभी भी youtube पर full-time work न करके हमेशा part-time work ही करना है फिर आप चाहे student हो या फिर कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता है |

लेकिन आपको youtube पर तब तक part-time काम करना है जब तक की आपको यह नहीं लगने लगता है की मै अब youtube से ही अच्छा खासा पैसा कमाने लगा हूँ और अब शायद मुझे youtube पर full-time work करके youtube पर ही अपना professional career बनाना चाहिये |

  • यह भी पढ़ें:

Youtube का कोई भी भरोसा नहीं है की कब आपका channel ही delete करदे या फिर इस digital world में बोहोत से ऐसे लोग भी है जो कभी भी किसी का channel hack कर लेते है इसलिए इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आप youtube पर work करके अपने content और अपनी videos को youtube की मदद से लोगो तक पहुंचा सकते है और इससे आप पैसे भी कमा सकते है |

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी post में जो भी बताया है उसे पूरा पढ़ करके आप यह समझ गए होंगे की आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है एक youtube channel start करने से पहले और कौन कौन सी एसी बातें थी जिन्हें आपको पता होना बोहोत ही जरुरी था |

Download KineMaster (No Watermark)

निष्कर्ष –

दोस्तों


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

youtube tips for beginners

Loading

4.9/5 - (9 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!