दोंस्तों यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की youtube channel kaise grow kare यानि की आप अपने youtube channel को grow कैसे कर सकते है और अगर आप भी एक youtuber है , तो जाहिर सी बात है की आपका भी youtube पर एक channel होगा और अगर आपका भी youtube channel बोहोत मेहनत करने के बाद भी नहीं grow हो रहा है तो ये post आपके लिए बोहोत ही फायदेमंद होने वाली है |
हम यह भी कह सकते है की इस post को पढने के बाद मे आपका ही नहीं बल्कि आपके youtube channel को भी बोहोत ही ज्यादा फायदा होने वाला है और मै जो कुछ भी इस पूरी post मे बताने वाला हूँ उसे अगर आप follow करते है तो आप भी अपने youtube channel को बोहोत ही कम समय मे grow कर सकते है |
दोस्तों जाहिर सी बात है की आपने इस post को इसलिए ओपन किया है क्यूंकि आप भी जानना चाहते हैं की आप अपने उस youtube channel को जो बोहोत ही मेहनत करने के बाद भी grow नहीं हो रहा है, कैसे उसे आप कुछ आसान से तरीको को अपनाकर बोहोत ही आसानी से grow कर सकते है और आप भी दूसरे youtubers की तरह एक successful youtuber बन सकते है |
मैं इस post मे आपको बोहोत ही आसान 5 तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप अपने youtube channel को grow करने का एक फायदेमंद प्रयास कर सकते है |
एक ही Category की Videos बनाये
सबसे पहली और सबसे ज्यादा जरुरी बात है की आप अपने youtube channel पर जो भी videos upload करते है वो हमेशा एक ही category की होनी चाहिए जैसे की अगर आपका tech youtube channel है या फिर आपके youtube channel की category technology है तो आप हमेशा अपने youtube channel पर tech videos या technology वाली videos ही upload कीजिये |
जिससे की अगर कोई आपकी video को देखता है और उसके बाद अगर उसको वह video अच्छी लगी तो वह आपके youtube channel पर आकरके और दूसरी videos को भी देखता है तो अगर आप अपने youtube channel पर एक ही category की videos हमेशा upload करते हो तो उसको आपकी सभी videos को देखकर लगेगा की ये youtuber tech videos या फिर technology वाली videos ही upload करता है और मुझे ये videos बोहोत पसंद है, इससे वह आपके youtube channel को subscribe भी करेगा |
आपकी सभी videos को वो व्यक्ति देखेगा भी और अगर आपके youtube cahnnel पर बोहोत सारी category की videos पड़ी है और जब भी कोई आपके youtube channel को आकरके check करता है तो वह confuse हो जाता है की आखिर आपका youtube channel किस category का है और जब वो confuse हो जाता है तो वह आपके channel को subscribe किये बिना ही आपके youtube channel से किसी भी video को देखे बिना ही चला जाता है |
इसलिए इससे साफ़ पता चलता है की आपको अपने youtube channel पर हमेशा एक ही category की ही videos को upload करना चाहिये जिससे आपके subscriber भी बढ़ते है और आपके youtube channel की growth भी बोहोत ही तेजी से होती जाती है |
Video का Attractive Thumbnail बनाये
आप अपने youtube channel पर जिस भी category की videos upload करते है तो आपको उसका thumbnail भी हमेशा video से मिलता जुलता ही लगाना चाहिये | आपको अपनी youtube video के thumbnail को बोहोत ही attractive बनाना है जिससे की जब भी कोई आपकी video के thumbnail को देखे तो तुरंत उसपर click करदे और आपकी video को देखना तुरंत start करदे |
आपकी youtube video का thumbnail ही सबसे जरुरी होता है , जब भी कोई आपकी video को देखता है तो वह सबसे पहले तो उस video के thumbnail को देखता है इसलिये आपका thumbnail हमेशा ऐसा होना चाहिये जिससे की जो भी आपकी video को देखने के लिए open करने वाला है उसको thumbnail को देखकर ही सबकुछ पता चल जाये की आखिर आपकी video मे है क्या , किस चीज के बारे मे आपने अपनी video मे बताया है या फिर आपकी video किस category की है |
इसलिए आप जब भी अपने youtube cahnnel की किसी video के लिए जब भी कोई thumbnail बनाये तो वह बोहोत ही attractive और clickable thumbnail होना चाहिये जिससे की उसे देखते है कोई भी उसपर बोहोत जल्दी click कर दे | इस प्रकार आप अपनी videos के thumbnails को attractive बनाकर भी अपने youtube channel की growth बोहोत ही कम समय मे बोहोत जल्द कर सकते है |
Title हमेशा Trending होना चाहिए
आप अपने youtube channel पर जब भी कोई video upload करते है तो उससे पहले आप अपनी video का जो भी title रखना चाहते है उसे youtube मे search करके देखे और उसको search करने पर जो भी video सबसे ऊपर trending पर आती है , आप हमेशा अपनी video का title भी उसी video से मिलता जुलता रखे इससे आपकी video बोहोत ही जल्द youtube मे rank करने लगती है और आप जब भी अपनी किसी youtube video का title डाले तो वो title आपकी उस video से मिलता जुलता ही होना चाहिये |
आपको कभी भी अपनी video का fake title नहीं रखना है क्यूंकि इससे आपका youtube channel बिल्कुल भी grow नहीं करता है | अगर आप video का title अपनी video से मिलता जुलता नहीं डालते है तो जो भी आपकी video को देखने के लिए या फिर कुछ सीखने के लिए उसपर click करता है , लेकिन उसे video मे वो कुछ भी नहीं मिलता है जो की उस video के title मे लिखा था ,उससे अलग कुछ मिलता है तो वो आपकी video को देखे बिना ही चला जाता है |
इन सबसे आपके youtube channel की growth रुक सकती है | इसलिए video का title हमेशा video से मिलता-जुलता ,Trending और Real डालना चाहिये क्यूंकि इससे आपका youtube channel बोहोत ही जल्दी grow करता है |
Video के Discription में सुधार करें
आपको अपने youtube channel के description को हमेशा professional तरीके से लिखना चाहिये जिससे जो भी आपके Video के description को देखे तो उसे यह नहीं लगना चाहिये की इस youtuber ने अपनी सभी videos का description बोहोत ही गलत तरीके से लिख रखा है और कई बार तो लोग video के बारे मे जानने के लिए उस video को देखने से पहले उसके description को देखते है |
इसलिए आपको हमेशा अपनी video के description मे भी अपनी video के बारे मे थोड़ी बोहोत जानकारी दे देनी चाहिए जिससे की जब भी कोई आपकी video के description को देखे तो उसको बोहोत ही आसानी से पता चल जाये की आपने इस video मे क्या बताया है या फिर किसके बारे मे बताया है |
Videos में Tags का प्रयोग करें
सबसे ज़रूरी होता है youtube videos मे tags का प्रयोग करना | आपको हमेशा अपनी video मे उस video से मिलते जुलते बोहोत सारे tags का प्रयोग करना चाहिये जिससे की आपकी video youtube पर बोहोत ही आसानी से और बोहोत ही कम समय मे rank कर सके |
आप जब भी अपने youtube channel पर कोई भी नयी video upload करें तो हमेशा youtube पर ही उससे मिलते-जुलते tags को search करले और उसका प्रयोग हमेशा अपनी video के description मे और tags वाले स्थान पर लिखकर करना चाहिये |सबसे ज़रूरी होता है youtube videos मे tags का प्रयोग करना |
आपको हमेशा अपनी video मे उस video से मिलते जुलते बोहोत सारे tags का प्रयोग करना चाहिये जिससे की आपकी video youtube पर बोहोत ही आसानी से और बोहोत ही कम समय मे rank कर सके और आप जब भी अपने youtube channel पर कोई भी नयी video upload करें तो हमेशा youtube पर ही उससे मिलते-जुलते tags को search करले और उसका प्रयोग हमेशा अपनी video के description मे और tags वाले स्थान पर लिखकर करना चाहिये |
इस प्रकार आप अपने youtube channel की videos मे tags का प्रयोग करके उसे बोहोत ही आसानी से और बोहत ही जल्दी grow सकते है | दोस्तों उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की अपने youtube channel की grow बोहोत ही कम समय मे और बोहोत ही आसान तरीको का प्रयोग करके कैसे कर सकते है |
निष्कर्ष –
दोस्तों
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़ें –
youtube channel kaise grow kare
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |