दोस्तों यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की youtube channel banner kaise banaye यानि की आप अपने youtube channel का banner कैसे बना सकते है | अगर आप एक Youtuber है या फिर आपका कोई Youtube Channel तो आप यह जानना चाहते होंगे की आप अपने Youtube Channel के लिए एक Professional और Attractive Youtube Banner को कैसे बना सकते है |
क्यूंकि जब भी कोई User आपकी Videos को देखने के लिए आपके Youtube Channel को Open करता है तो उसे सबसे पहले और सबसे ऊपर आपके Youtube Channel का Banner ही दिखाई पड़ता है इसलिये अगर आपने अपने Youtube Channel के Banner को एक Professional और Attractive तरीके से बना रखा है तो इससे आपका Channel भी दिखने में अच्छा लगता है |
जो भी New User आपके Youtube Channel पर First Time Visit करता है तो उसका आपके Youtube Channel के लिए Attraction भी बढता है जिसका Effect आपके Channel की Growth में भी बोहोत ही ज्यादा पड़ता है | हम अपने Youtube Channel के Banner को बनाने के लिए केवल एक Mobile aap का Use करेंगे जिसका नाम है PixxelLab और जिसे आप Play Store से Download कर सकते है और मैंने इस aap का Link इस Video के Description में भी दे दिया है |
youtube channel banner kaise banaye
दोस्तों मैंने इस post में यह बताने की पूरी कोशिश की है की आप बोहोत ही आसानी से अपने Youtube Channel के लिए Banner को अपने मोबाइल का Use करके बना सकते है | दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी post में जो भी बताया है उसे read करके आप यह समझ गए होंगे की आप बोहोत ही आसानी से अपने Youtube Channel के लिए एक Professional और Attractive को Banner को कैसे बना सकते है |
निष्कर्ष –
दोस्तों
पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |
यह भी पढ़ें –
youtube channel banner kaise banaye
Shubham Pal (शुभम पाल) एक Digital Creator है जिसका हिन्दी ब्लॉग shubhampal.co.in है | इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से सम्बंधित बोहत सारी चीजो के बारे में बोहोत ही सरल भाषा में सीखने को मिलता है इसके साथ-साथ हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको YouTube , Blogging , Affiliate Marketing और ऑनलाइन पैसा कमाने के बोहोत सारे तरीको के बारे में भी जानने और सीखने को मिलता है |