Youtube Video Par Views Kaise Badhaye | Youtube Videos पर ज्यादा Views लाने का आसान तरीका

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Youtube Tips की एक और useful post में | यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की youtube video par views kaise badhaye यानि की आप अपनी Youtube Videos पर ज्यादा से ज्यादा कैसे ला सकते है|

अगर आपने अपना Youtube Channel अभी-अभी Start किया है या फिर आप काफी समय से Youtube पर काम कर रहे है और आप अपने Youtube Channel पर जो भी Videos Uplaod कर रहे है उनपर बिल्कुल भी Views ही नहीं आरहे है या आपकी सभी Videos पर बोहोत ही कम Views आरहे है तो यह post आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायेदेमंद होने वाली है |

क्यूंकि इस Video में मै आपको यह बताने वाला हूँ की आप कैसे अपनी Youtube Videos का SEO करके अपनी Videos पर बोहोत ही आसानी से अच्छे-खासे Views ला सकते है | इसलिए इस post को last तक पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके और सीख सके |

youtube video par views kaise badhaye
shubhampal.co.in

दोस्तों ऐसे बोहोत से Creators है जिन्होंने अपना Youtube Channel अभी-अभी Start किया है और वे सभी Youtube पर Daily Videos भी Upload कर रहे है लेकिन Daily Videos Uplaod करने पर भी उनकी Videos पर Views नहीं आरहे है और जिससे उनके Youtube Channel पर Subscribers भी नहीं बढ़ रहे है क्यूंकि आपने अपना Youtube Channel अभी-अभी Start किया है |

तो आपके Youtube Channel Channel पर बोहोत ही कम Subscriber होंगे या फिर न के बराबर Subscriber होंगे और अगर आप काफी समय से Youtube पर काम कर रहे है फिर भी आपके Subscriber बोहोत ही कम है तो जाहिर-सी बात है की अगर आपके Youtube Channel पर Subscribers कम होने से आप जब भी अपने Youtube Channel पर Videos Upload करते है तो आपकी Videos पर बोहोत ही कम Impressions आते है |

और जिससे आपकी Video बोहोत ही कम लोगो तक पहुँच पाती है और जिन लोगो तक आपकी Video पहुँच भी जाती है उनमे से भी कम-से-कम 5 से 10% लोग ही आपकी Videos को देखते होंगे |

  • यह भी पढ़ें:

हमारा Youtube Channel नया हो या फिर पुराना इससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन Youtube तो हमारी Videos को लोगो तक पहुँचा ही नहीं रहा है जिससे की हमारी Videos पर Views आसके तो अब आपको ही कुछ ऐसा करना होगा की आपकी Youtube Videos पर अच्छे-खासे Views आना Start होजाए |

इसके लिए हम अपनी Youtube Videos का SEO करते है और जब हम अपनी Youtube Videos का अच्छे से करते है तो उसके बाद हमारी Videos Youtube पर वे Videos जोकि हमारी Videos से related है उनकी Videos के साथ Suggestions में हमारी Videos भी जाने लगती है |

उसके साथ-साथ Youtube Video का अच्छे से SEO करने पर Youtube भी हमारी Videos को Recommend करने लगता है और जिससे हमारी Videos पर Suggestion के साथ-साथ ही Youtube Homepage से भी अच्छा-खासा traffic आने लगता है और जिससे आपकी Videos पर बोहोत ही आसानी से Views भी आने लगते है और अगर आपका Content अच्छा है तो आपके Subscribers भी बढ़ने लगते है |

  • यह भी पढ़ें:

तो दोस्तों आप अपनी किसी भी Youtube Video का SEO बोहोत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए आप जब भी कोई Youtube Video बनाये तो आप उससे पहले ही यह देख ले की आप जिस भी topic पर अपनी Youtube Video को बनाने जा रहे है उसे लोग Youtube पर Search कर भी रहे है या नहीं |

अगर Search कर रहे है तो बोहोत ही अच्छी बात है तो आप जिस भी Topic पर अपनी Youtube Video को बनाते हो आपको उससे Related बोहोत सारे tags और keywords को search करके अपने Mobile या फिर Laptop में कही पर भी लिखकर Save कर लेना है, और जब आप अपनी Youtube Video बन जाने के बाद में उसे Youtube पर Upload करें |

तो आपने जो भी उस Youtube Video से related बोहोत सारे tags और keywords को search करके पहले से लिखकरके रखा है उन सभी को Copy करके अपनी उस Youtube Video के Description में paste कर देना है आप जब भी इस प्रकार से अपनी Youtube Videos का SEO करोगे तो आपको इसका बोहोत ही अच्छा response देखने को मिलेगा |

  • यह भी पढ़ें:

अब सबसे जरुरी बात यह आती है की आखिर आप इन सभी tags और Keywords को search कहाँ से करेंगे तो इसके लिए मै आपको तीन आसान तरीके बताने वाला हूँ जिनका use करके आप इन tags और Keywords को search कर सकते है |

पहला सबसे आसान तरीका यह है की आप जब भी कोई Youtube Video बनाये जैसे की आपकी youtube video का topic यह है की “How To Promote Youtube Video?” तो आपको अपने chrome browser में youtube.com को open कर लेना है और youtube के search box में लिखना है की promote youtube video या youtube video promote |

बस जैसे ही आप इन दो या तीन words को आप जैसे ही लिखेंगे आपको उसी search box के नीचे जो आपने लिखा है उसी से related बोहोत सारे ऐसे questions या keywords show होने लगेंगे जिन्हें लोग ज्यादातर youtube पर search कर रहे है तो आपको उन सभी को देखकरके अलग कही पर लिख लेना है |

  • यह भी पढ़ें:

दूसरा तरीका यह है की keywordtool.io नाम की एक बोहोत ही useful website है जिसका use करके भी आप वहां से बोहोत सारे keywords को search करके copy कर सकते हो |

तीसरा सबसे आसान तरीका यह है कि आप हमारी website shubhampal.co.in पर जाकर जैसे ही आप youtube keywords” उसमे search करोगे आपके सामने एक article आजयेगा जिसमें आपको पहले से लेखे हुए Youtube से related बोहोत सारे keywords मिल जायेगे आप बस copy button पर click करके उन्हें copy करके direct ही अपनी youtube videos के description में paste करके अपनी youtube video का SEO बोहोत ही आसानी से कर सकते है |

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी post में जो भी बताया है उसे पढ़  करके आप यह समझ गए होंगे कि आप कैसे अपनी किसी भी Youtube Video का SEO करके उसपर बोहोत ही आसानी से अच्छे-खासे Views ला सकते है |

निष्कर्ष –

दोस्तों


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

Loading

5/5 - (6 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!