Promote Youtube Video Hindi | Youtube Video को कैसे Promote करें

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Youtube Tips की एक और useful post में | यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की promote youtube video hindi यानि की आप अपनी को कैसे promote कर सकते है | अगर आप एक youtuber है तो यह Video आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है|

इस पोस्ट में मै आपको यह बताने वाला हूँ की आप अपने youtube channel की किसी भी Video को कैसे बोहोत ही आसानी से Google Ads के द्वारा promote कर सकते है इसलिए इस Post को पूरा पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके और सीख सके |

promote youtube video hindi
shubhampal.co.in

दोस्तों आपने कई बार youtube पर यह देखा होगा की आप जब भी youtube पर किसी भी topic को search करते है तो ज्यादातर सबसे top पर आपके सामने एक एसी Video जरुर आई होगी जिस Video के नीचे Ad लिखा हुआ होगा या की Ads . तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की मैंने जिस भी topic को search किया है उस topic से related youtube पर बोहोत सारी Video पड़ी है लेकिन यह Ads वाली Video ही मुझे क्यूँ सबसे top पर दिखाई दे रही है |

तो दोस्तों आपके इस सवाल का एक normal-सा जवाब यह है की आपके द्वारा youtube पर किसी भी topic को search करने पर आपके सामने जो सबसे top पर Video दिखाई पड़ती है वह Video जिस भी youtuber की होती है उस youtuber से उस Video को Google Ads के द्वारा कुछ पैसे खर्च करके promote कर रखा होता है | इसलिए आप या फिर कोई भी व्यक्ति जब भी youtube पर किसी भी topic को search करेंगे तो आपको ज्यादातर वही Video top पर दिखाई देगी जिस Video को किसी ने पैसे दे करके promote कर रखा होगा |

  • यह भी पढ़ें:

दोस्तों किसी भी youtube Video को promote करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है आपने जिस भी topic पर अपनी youtube Video बनायीं है और उस Video को Google Ads के द्वारा पैसे खर्च करके youtube पर promote कर रखा है तो जब भी कोई व्यक्ति youtube पर उस topic को या फिर उस topic से related कुछ भी search करेगा तो आपकी promote की हुई Video सबसे top पर दिखाई देगी और ज्यादातर लोग उसी Video को सबसे पहले देखते है जो उन्हें सबसे top पर दिखाई देती है |

तो आप जब भी किसी Video को promote करते हो तो इससे आपकी promote की गई Videos पर अच्छे-खासे views भी आने लगते है और Videos को promote करने पर youtube भी आपकी Videos को उन्ही लोगो तक पहुँचाता है जिन्हें उस Video को देखने की सच में जरुरत होती है और वे Videos को देखते भी है और अगर आपने Video बोहोत ही अच्छी और useful बना रखी है |

तो वे लोग आपकी Video को पूरा देखते है लेकिन अगर आपकी Video और आपका content अच्छा नहीं है तो लोग आपकी Video को top पर आने की वजह से click करके open तो कर लेते है लेकिन कुछ seconds तक ही देखते है और फिर Video को close कर देते है |

  • यह भी पढ़ें:

आप हमेशा एसी Videos बनाइये जिसका content अच्छा और लोगो के लिए useful हो और उसके बाद ही आप उस Video को youtube पर promote कीजिये इससे आपकी promote की गयी Videos को लोग पूरा भी देखेंगे और अगर आपका content उन्हें अच्छा लगा तो वे लोग आपके youtube channel को भी subscribe करेंगे और इससे आपका youtube channel भी बोहोत ही तेजी से grow होगा |

दोस्तों नीचे दिए गए आसान steps को follow करके आप बोहोत ही आसानी से अपनी Youtube Video को Promote कर सकते है |

Step 1 –

दोस्तों सबसे पहले आप अपने Mobile या फिर Laptop में Chrome Browser को open कर लीजिये और वहां पर youtube.com को search कीजिये |

promote youtube video hindi
STEP 1

promote youtube video hindi

Step 2 –

youtube.com को search करने पर आपके सामने youtube open होजायेगा अब आपको right side में ऊपर की ओर आपके Youtube Channel का logo दिखाई पड़ रहा होगा उसपर click कर दीजिये और आगर वहां पर आपके Youtube Channel का logo नहीं दिखाई पढ़ रहा है तो आपको वहां पर Sign In का option दिखेगा उसपर click करके आप youtube में Sign In कर लीजिए |

promote youtube video hindi
STEP 2

Step 3 –

जैसे ही आप Sign In करने के बाद में अपने Youtube Channel के logo पर click करेंगे तो आपके सामने कुछ options open होजाएंगे जिसमे से आपको Youtube Studio option पर click कर देना है |

promote youtube video hindi
STEP 3
  • यह भी पढ़ें:

Step 4 –

Youtube Studio option पर click करते ही आपके सामने आपके Youtube Channel का Dashboard open होजायेगा जिसमे left side में आपको फिर से बोहोत सारे options दिखाई पड़ेंगे जिसमे से आपको Content option पर click कर देना है |

promote youtube video hindi
STEP 4

Step 5 –

Content option पर click करते ही आपके सामने आपके Youtube Channel की सभी Videos आजएँगी तो अब आप जिस भी video को Google Ads के द्वारा promote करना चाहते है आप उसपर जैसे ही जायेंगे आपको उस video पर 3 dots देखाई देंगे अब आप उन्ही 3 dots पर click कर दीजिये |

promote youtube video hindi
STEP 5

Step 6 –

Three dots पर click पर click करते ही फिर से आपके सामने कुछ options open हो जायेंगे जिसमे से आप Promote option पर click कर दीजिये |

promote youtube video hindi
STEP 6
  • यह भी पढ़ें:

Step 7 –

Promote option पर click करते ही आपके सामने Google Ads का Account open होजायेगा अगर अपने उसमे Login नहीं कर रखा है तो पहले आप Google Ads के Account में Login कर लीजिये और फिर Get Started बटन पर click कर दीजिये और अगर आप पहले से Google Ads के Account में Login है तो आपके सामने तुरंत Get Started बटन दिखाई पड़ेगा आप उस Get Started बटन पर click कर दीजिये |

promote youtube video hindi
STEP 7

दोस्तों अब आप अपनी Youtube Video को Promote करने के लिए Google Ads के Account में Login कर चुके है ,अब आप अपनी Youtube Video को Promote करने के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दी गयी Video को देखे 👇

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी Post में जो भी बताया है उसे पूरा पढ़ करके आप यह समझ गए होंगे कि आप कैसे अपनी किसी भी youtube Video को promote करके उसपर अच्छे-खासे views ला सकते है और अपने youtube channel को भी तेजी से grow कर सकते है |

निष्कर्ष –

दोस्तों


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

promote youtube video hindi

Loading

5/5 - (4 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!