Youtube Channel Customise Kaise Karen | Youtube Channel को Customise कैसे करे

पोस्ट को शेयर करे!

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी Youtube Tips की एक और useful post में और यहाँ पर मै आपको यह बताने वाला हूँ की youtube channel customise kaise karen यानि की आप अपने youtube channel को custmoise कैसे कर सकते है | अगर आप एक new video creator है या फिर आपने अभी-अभी एक new youtube channel start किया है तो यह post आपके लिए बोहोत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है |

इस post में मैं आपको यह बताने वाला हूँ की आप बोहोत ही आसानी से कैसे अपने youtube channel को customise कर सकते है , इसलिए इस post को last तक पढियेगा जिससे की मै आपको जो भी बताऊ उसे आप बोहोत ही आसानी से समझ सके |

youtube channel customise kaise karen
shubhampal.co.in

दोस्तों youtube channel को customise करना का आपको बोहोत ही ज्यादा फायदा होता है और youtube channel को customise करना भी बोहोत आसान होता है तो आपको तो यह जरुर करना चाहिए | किसी भी youtube channel के customisation के अन्तर्गत बोहोत सारी चीजे आती है जैसे की कैसे अपने youtube channel की एक trailor video को अपने youtube channel में add कर सकते है |

आप featured videos , short videos और playlist को अपने youtube channel में add कर सकते है channel के logo , banner और watermark को भी add कर सकते है और इसके साथ ही आप अपने youtube channel के description या about section और अपने social media links को अपने youtube channel में add कर सकते है|

और youtube channel का customisation करने पर आपने जितनी अभी चीजे अपने youtube channel में add कर रखी है वह सभी चीजे जब भी कोई viewer और subscriber आपके youtube channel पर visit करेगा तो उसे हमेशा दिखाई पड़ेंगी |

  • यह भी पढ़ें:

यूट्यूब चैनल को customise करने पर आपका youtube channel पूरी तरह से user-friendly भी होजाता है और आपके youtube channel का layout भी mobile और desktop दोनों ही जगहों पर बोहोत ही अच्छा और attractive दिखाई पड़ता है इसलिए किसी भी youtuber के लिए अपने youtube channel को customise करना बोहोत ही जरुरी होता है |

दोस्तों आप mobile या laptop दोनों में ही अपने youtube channel को बोहोत ही आसानी से customise कर सकते है बस आपको अपने mobile में अपने chrome browser को desktop mode पर set करना पड़ेगा |

दोस्तों यह जानने के लिए की आप कैसे अपने Youtube Channel को Customise कर सकते है नीचे दी गयी Video को देखे|

निष्कर्ष –

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ की मैंने इस पूरी post में जो भी बताया है उसे पढ़  करके आप यह समझ गए होंगे कि आप बोहोत ही आसानी से कैसे अपने youtube channel को customise कर सकते है और अपने youtube channel के layout और interface को बोहोत ही ज्यादा attractive और user-friendly बना सकते है |


पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है |

यह भी पढ़ें –

youtube channel customise kaise karen

Loading

4.8/5 - (6 votes)
पोस्ट को शेयर करे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!